अमर उजाला, देहरादून की मार्केटिंग टीम में एजुकेशन हेड अब्दुल्लाह खान के बारे में सूचना है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत हिंदुस्तान, कानपुर के साथ की है. देहरादून अमर उजाला से ही एक अन्य खबर के मुताबिक कमल सत्यावली ने इस्तीफा देकर इंडियन एक्सप्रेस, देहरादून के साथ जुड़ गए हैं. वे अमर उजाला में मार्केटिंग हेड गवर्नमेंट हुआ करते थे.
भंवर पुष्पेंद्र ने जयपुर में समाचार प्लस न्यूज चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे आईबीसी24 के साथ काम कर चुके हैं.
शीतल कुमार अक्षय ने इंदौर के न्यूज पोर्टल 'न्यूज ट्रेक' में कंटेंट एडीटर के रूप में कार्य शुरू किया है. वे उज्जैन में नईदुनिया अखबार में काम कर चुके हैं.
अमर उजाला गोरखपुर के पत्रकार दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने अब हिंदुस्तान कानपुर को ज्वाइन किया है.
भड़ास को आप कुछ बताना, सुनाना चाहते हैं तो देर न करें, bhadas4media@gmail.com पर मेल करें. भड़ास आपकी निजता और गोपनीयता की शर्त / इच्छा का सम्मान करता है.