निवेशकों के 20 हजार करोड़ रूपए न लौटने पर सहारा समूह की बाजार में गिरी साख पर कार्टून बनाना अमूल को महंगा पड़ गया है. कार्टून में चुटकी लेने पर सहारा समूह ने गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन को कानूनी नोटिस भेजा है.
अमूल ने एक महीने पहले "बेसहारा परिवार" शीर्षक से एक कार्टून प्रकाशित किया था, जिसमें सुब्रत रॉय को जमानत दिलाने के लिए सहारा के प्रत्येक कर्मचारी से एक लाख रूपए लेने वाले विचार को कॉपी किया गया था, ताकि जमानत के लिए 5 हजार करोड़ रूपए जमा हो सके.
इसमें दिखाया गया है कि सहारा के कर्मचारी जमानत राशि के लिए भीख मांग रहे हैं. इस पर सहारा ने अमूल को मानहानि का नोटिस भेजा है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आर एस जोशी का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही उनको नोटिस मिला है. उन लोगों ने विज्ञापन एजेंसी 'दा चुना' को इसका जवाब देने को कह दिया है.