नई दिल्ली : डीएनए समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर लूथरा को रविवार को सर्वसम्मति से दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) का अध्यक्ष चुना गया. पीटीआई-भाषा के धर्मेंद्र पंत को संघ का सचिव चुना गया है. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में रविवार को हुई डीएसजीए की वार्षिक आम बैठक में लूथरा और पंत का चयन निर्विरोध हुआ जबकि पायनीयर के अमित चौधरी को कोषाध्यक्ष चुना गया.
उपाध्यक्ष के तौर पर हिंदुस्तान हिंदी के संजीव कुमार सिंह, हिंदुस्तान टाइम्स के खुर्रम हबीब, दैनिक जागरण के सचिन शंकर और लाइव इंडिया के राकेश थपलियाल का चयन किया गया. यूएनआई के चेतन शर्मा को संयुक्त सचिव का पद मिला. कार्यकारी समिति में इस बार यूएआई वार्ता के राजेश राय, देशबंधु के विजय कुमार, अमर उजाला के सौरव गुप्ता, यूएनआई के त्रिदिब बी., दैनिक जागरण के अभिषेक त्रिपाठी, सांध्य वीर अर्जुन के विजय शर्मा और विराट वैभव के योगेश शर्मा का चयन चयन हुआ.