आउटलुक पत्रिका से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार पणिनी आनंद अब अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. वे राज्यसभा टीवी के साथ सलाहकार संपादक के रूप में जुड़ेंगे. पणिनी बीसीसी, एनबीटी, हिंदुस्तान, जनसत्ता और सहारा समेत कई संस्थानों के साथ वरिष्ठ पदों पर जुड़े रहे हैं. हालांकि इस संदर्भ में पणिनी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई.
अमर उजाला, बरेली से सेवानिवृत हो चुके वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह भंडारी ने अपनी नई पारी बरेली में ही कैनविज टाइम्स के साथ शुरू की है. वे बरेली के अलावा हल्द़वानी में भी लंबे समय तक अमर उजाला से जुड़े रहे हैं. उन्हें कैनविज में समाचार संपादक बनाया गया है.