फोटो जर्नलिस्‍ट रेप केस : मुंबई की कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

Spread the love

मुंबई : शक्ति मिल में फोटो पत्रकार से सामूहिक बलात्कार के मामले में सुनवाई कर रही सत्र अदालत मामले के तीन दोषियों की सजा की घोषणा आज कर सकती है। एक अन्य सामूहिक दुष्कर्म कांड में भी दोषी ठहराये गये तीनों शख्सों पर बलात्कार के मामले में एक नयी धारा लगाई गयी है जिसमें मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान है।

विशेष सरकारी अभियोजक उज्ज्वल निकम ने कहा कि अदालत ने तीन गवाहों के बयानों की रिकॉर्डिंग पूरी की जिन्हें कल फिर से बुलाया गया था। अंतिम दलीलों पर सुनवाई गुरुवार को शुरू होगी जिसके बाद फैसला आ सकता है। अदालत ने पिछले महीने आईपीसी की धारा 376 (ई) के तहत अतिरिक्त आरोप तय किया था। बार बार बलात्कार करने के अपराध से जुड़े प्रावधान में अधिकतम सजा मृत्युदंड है।

मामले के तीनों दोषी कासिम बंगाली, विजय जाधव और मोहम्मद सलीम अंसारी एक टेलीफोन ऑपरेटर के साथ सामूहिक बलात्कार कांड में भी दोषी करार दिये जा चुके हैं। 18 वर्षीय टेलीफोन ऑपरेटर के साथ पिछले साल जुलाई में शक्ति मिल परिसर में सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस घटना के एक महीने बाद 22 अगस्त को फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई। इस बीच अदालत ने एक आरोपी को बंद कमरे में सुना, जिसने कहा था कि वह कुछ कहना चाहता है। तीनों दोषियों को टेलीफोन ऑपरेटर के साथ सामूहिक दुष्कर्म कांड में पहले ही उम्रकैद की सजा दी जा चुकी है। (एजेंसी)

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *