दैनिक भास्कर, धनबाद से खबर है कि स्थानीय संपादक बसंत झा का तबादला दिल्ली के लिए कर दिया गया है. बसंत लगभग एक साल से इस पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रबंधन से मामला जम नहीं पाने के कारण उन्हें धनबाद से सीधे दिल्ली का टिकट पकड़ा दिया गया.
अमरकांत को प्रमोट करके रांची का स्थानीय संपादक बना दिया गया है. अमरकांत की गिनती स्टेट हेड के खास लोगों में की जाती है. खबर है कि अभी कुछ और लोगों पर गाज गिर सकती है.