हिंदुस्तान, धनबाद से खबर है कि राजकुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पिछले चार सालों से कार्यरत थे. राजकुमार ने अपनी नई पारी दैनिक भास्कर के साथ जमशेदपुर में शुरू की है. उन्हें यहां डीएनई बनाया गया है. राजकुमार धनबाद में हिंदुस्तान के सिटी इंचार्ज की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. आज अखबार से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार सिंह प्रभात खबर के साथ बारह सालों तक रांची और धनबाद में कार्यरत रहे हैं. इसके बाद ये पिछले आठ सालों से हिंदुस्तान से जुड़े हुए थे. चार साल रांची में काम करने के बाद इन्हें धनबाद भेज दिया गया था. इनकी गिनती झारखंड के सुलझे हुए पत्रकारों में की जाती है.
साधना, नोएडा से खबर है कि अभिषेक राठी ने इस्तीफा दे दिया है. वे सीनियर वीडियो एडिटर के पद पर कार्यरत थे तथा पिछले चार सालों से साधना को अपनी सेवाएं दे रहे थे. अभिषेक अपनी नई पारी फिल्म से जुड़े कुछ प्रोजेक्टों के साथ करने जा रहे हैं. वे इसके पहले भी कुछ चैनलों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.