लाइव इंडिया न्यूज चैनल में हड़कंप मचा हुआ है. सारे दिग्गजों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. एडिटर इन चीफ और वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, लाइव इंडिया अखबार के संपादक प्रदीप सिंह, लाइव इंडिया मैग्जीन के संपादक मुकेश कुमार और लाइव इंडिया चैनल के हेड प्रबल प्रताप सिंह ने अपना अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया है.
उपरोक्त खबर सूत्रों द्वारा दी गई सूचना पर आधारित है. हालांकि जब भड़ास ने प्रबल प्रताप सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने खुद के इस्तीफे से इनकार किया और कहा कि … ''मैंने तो इस्तीफा नहीं दिया है, जिसने दिया हो वो जाने''.
उधर, सूत्रों का कहना है कि लाइव इंडिया के मालिकों के घटिया सोच, बर्ताव और व्यवहार को लेकर संपादकों के बीच काफी समय से तनाव था. चिटफंड के कारोबार को संचालित करने वाले लाइव इंडिया के मालिक अपने धन के गुमान में इतने मदहोश रहे कि उन्होंने अपने मीडिया हाउस को अपने परिजनों के शादी ब्याह के लाइव टेलीकास्ट के लिए घटिया माध्यम बना डाला. इसी सब को लेकर हुई बहस विवाद के बाद संपादकों ने इस्तीफा दे दिया.