मुंबई : पीटीआई के फोटो पत्रकार मानवेंद्र वशिष्ठ को एमएफआई..यस बैंक राष्ट्रीय प्रेस फोटो प्रतियोगिता, 2012 में पुरस्कार से नवाजा गया। मीडिया फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एमएफआई) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में वशिष्ठ को खेल श्रेणी में तीसरा पुरस्कार मिला। त्रिकाया के छायाकार सेंथिल कुमारन को पहला और टाइम्स ऑफ इंडिया के सुदीप्तो दास को …
Month: October 2012
कार्यक्रम प्रस्तुत करते एंकर को पेट्रोल छिड़ककर जलाया
दक्षिण अमरीका के देश बोलिविया में एक रेडियो प्रस्तोता को कुछ अज्ञात हमलावरों ने प्रोग्राम प्रस्तुत करते वक्त उन्हें आग लगा दिया. बोलिविया के दक्षिणी शहर याकुबा के रेडियो स्टेशन 'रेडियो पॉप्युलर' के प्रस्तोता फ़र्नान्डो विडाल पर चार लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. रेडियो स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि विडाल एक रेडियो शो कर रहे थे जब स्टूडियों में हमलावर घुस आए. इस हमले में विडाल के साथ स्टूडियों में तकनीक पक्ष संभालने वाला एक कर्मचारी भी घायल हुआ है. दोनों पर आग से झुलसने का इलाज किया जा रहा है.
सरकार के दबाव में जी न्यूज : नहीं किया केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस का लाइव कवरेज
‘ग्लोबल इंडिया’ के प्रसारण के लिए बीबीसी ने मिलाया ईटीवी से हाथ
केजरीवाल ने जो टेप सुनाए, उसे यहां पूरा सुनिए (रंजन भट्टाचार्या – नीरा राडिया संवाद)
जब अटल बिहारी वाजपेयी पीएम हुआ करते थे तो उनके दामाद रंजन भट्टाचार्या बड़े पावरफुल हुआ करते थे. नीरा राडिया देश की टाप लाबिस्ट हैं, जो टाटा समेत कई कंपनियों के लिए काम करती थीं, ताकि उन कंपनियों की हितों की रक्षा के लिए सरकार व नीतियों को प्रभावित किया जा सके. रंजन भट्टाचार्या से नीरा राडिया की बातचीत के दो टेप हैं, जिन्हें यहां अपलोड किया जा रहा है, साथ ही उनके बीच बातचीत का लिखित ब्योरा (ट्रांसक्रिप्ट) भी प्रकाशित किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने आज इन्हीं रंजन भट्टाचार्या का यह टेप प्रेस कांफ्रेंस में सुनाकर बताया कि किस तरह मुकेश अंबानी और उनके लोग कांग्रेस को अपनी दुकान मानते हैं और इन्हीं मुकेश अंबानी के हितों की रक्षा के लिए भाजपा शासनकाल में भी खूब पक्षधर नीतियां बनती थीं. -यशवंत, एडिटर, भड़ास4मीडिया
केजरीवाल का आज का धमाका- मुकेश अंबानी की दुकान हैं कांग्रेस और भाजपा
नई दिल्ली। नेता अरविंद केजरीवाल सही रास्ते पर जा रहे हैं और वे सच में किसी तीसरे बड़े दल को खड़ा करने का रास्ता प्रशस्त कर रहे हैं. वह दल वह पार्टी खुद अरविंद केजरीवाल की होगी जिसमें नौजवान होंगे और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध लोग होंगे. कांग्रेस और भाजपा की साझी दुकानदारी को बार-बार नंगा करके अरविंद केजरीवाल ने नए लोगों को राजनीति में आने और संसद में पहुंचकर नए सिरे से चिंतन मनन करने का रास्ता तेजी से बनाना शुरू कर दिया है. आज अरविंद केजरीवाल ने काफी बड़ा काम किया. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को रिलायंस की चेला पार्टी साबित कर दिया.
कहिए- ”दैनिक जागरण को बंद करा देगा भड़ास”
एक मित्र ने फोन किया और गिरफ्तारी व जेल जीवन के बाबत पूछने लगे. मैंने उन्हें बताया. साथ में ये भी बताया कि जागरण प्रबंधन ने नोएडा में फर्जी मुकदमा लिखाकर मेरे जेल जाने के महीने भर बाद कंटेंट एडिटर अनिल सिंह को भी गिरफ्तार करा दिया और जेल भिजवा दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि जागरण के गोरखधंधों को भड़ास लगातार उजागर करता रहा है और कर रहा है, सो दैनिक जागरण के मालिक चिढ़े हुए हैं और अपने गुर्गा टाइप मैनेजरों के जरिए जितने कुकर्म भड़ास के खिलाफ कर सकते हैं, कर रहे हैं. इनकी पूरी कोशिश थी कि मैं जेल से न निकलूं और भड़ास को बंद करा दिया जाए.
सोनिया गांधी के खिलाफ अश्लील पत्र छापने के बाद स्थानीय संपादक ने कांग्रेस से मांगी माफी
दैनिक जागरण में कुछ भी संभव है. यह एक ऐसा अखबार है जो कुछ भी कर करा सकता है. मायावती के खिलाफ बेहद घटिया और जातिसूचक हेडिंग लगाने के कारण मायावती के कोप के शिकार होने के बावजूद जागरण के गुप्ताज को अकल नहीं आई. इनके यहां अब सोनिया गांधी के खिलाफ बेहद अश्लील मैटर प्रकाशित हो गया है.
ई-संसार ने किया पहली ही किताब को रीलिज होने से पहले हिट
नई दिल्ली । तकनीक के ई-संसार ने हिन्दी भाषा के लिए चिंता की जगह संभावनाओं के द्वार खोले हैं। रेगिस्तान के दूर दराज क्षेत्र के किसी लेखक के काम और पहचान का दुनिया भर में चर्चा और स्वागत का विषय होना आश्चर्यजनक लग सकता है किन्तु आधुनिक डिजिटल-ऐज़ में इसी के जरिये किशोर चौधरी की पहली किताब 'चौराहे पर सीढ़ियाँ' रीलिज होने से पहले ही हिट हो गई है।
रिलायंस वालों ने टाइम्स आफ इंडिया से कहा- तुम लोग तो पेड न्यूज की बात करते हो बंधु
जी हां. जिंदल – जी प्रकरण के बाद कारपोरेट घरानों ने मीडिया को उसका चरित्र बताने का काम जोरशोर से शुरू कर दिया है. एक सेमिनार में टीओआई ग्रुप के सीईओ रवि धारीवाल अपने ब्रांड की महानता का बखान कर रहे थे तो अनिल अंबानी वाले रिलायंस एंटरटेनमेंट की तरफ से अमित खन्ना ने यह कहकर नहले पर दहला जड़ दिया कि जब आप लोगों से फिल्म फेस्टिवल कवर करने को कहा गया तो आप लोगों ने पेड न्यूज की बात शुरू कर दी.
आईटीवी समूह करेगा अंग्रेजी अखबार द संडे गार्जियन का विस्तार
ब्यूरो चीफ के खिलाफ राजुल माहेश्वरी और यशवंत व्यास को पत्र भेजा
पत्रकार बीपी गौतम ने चिदर्पिता प्रकरण में गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाते हुए अमर उजाला के मालिक राजुल माहेश्वरी और संपादक यशवंत व्यास को एक पत्र भेजा है. पूरा पत्र और उसके साथ अटैच एफआईआर की कापी का प्रकाशन नीचे किया जा रहा है…
यूपी पुलिस को ‘बकरा’ बना गई बंगाल की बाला
मेरठ। सहारनपुर पुलिस ने मंगलवार को वाहवाही लूटने के लिए जो कारनामा कर दिखाया वो हैरान करने वाला है। इस कारनामे के बाद यूपी पुलिस की जमकर फजीहत हुई। दरअसल एक निजी टीवी चैनल के सीरियल की एक लड़की को लापता कहकर प्रचारित किया जा रहा था। ये महज एक विज्ञापन था।
लुधियाना से लांच हुआ पंजाब की शक्ति
बिना सेट टॉप बॉक्स आज से बंद हो आपका जाएगा टीवी!
फ्रांस ने गूगल पर किया एक अरब यूरो का दावा
वरिष्ठ पत्रकार पृथ्वीस चक्रवर्ती और चित्रकार विनायक साखलकर का निधन
दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार पृथ्वीस चक्रवर्ती के निधन की खबर है. हिंदुस्तान टाइम्स में बड़े पदों पर रहे पृथ्वीस नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) के प्रेसीडेंट भी रहे हैं. उनके निधन की सूचना मिलने पर उनके परिचित और शुभचिंतक उनके घर पहुंचने लगे हैं. पृथ्वीस की उम्र काफी हो चली थी और उम्र जनित कई बीमारियां भी थीं.
शेखर जोशी को मिले श्रीलाल शुक्ल सम्मान की त्रासदी
गालिब के बाबत बहुत सारे किस्से सुनने और पढ़ने को मिलते हैं। कुछ खट्टे, कुछ मीठे। पर एक किस्सा अभी याद आ रहा है। उन दिनों वह बेरोजगार थे। काम की तलाश थी। किसी जुगाड़ से कि किसी की सिफ़ारिश से उन्हें दिल्ली में ही फ़ारसी पढ़ाने का काम मिल गया। पहुंचे वह पढा़ने के लिए। बाकायदा पालकी में सवार हो कर। स्कूल पहुंच कर वह बड़ी देर तक पालकी में बैठे रहे। यह सोच कर कि जो भी कोई स्कूल का कर्ता-धर्ता होगा आ कर उन का स्वागत करेगा। स्वागत के साथ उन्हें स्कूल परिसर में ले जाएगा। वगैरह-वगैरह।
‘सारस्वत सम्मान’ से अलंकृत हुए शायर जयगोपाल ‘अश्क’ अमृतसरी
पत्रकार सूजा की गोली मारकर हत्या, बाइक और लैपटॉप भी ले गए
…और इस तरह पूरा हुआ आजतक का ऑपरेशन धृतराष्ट्र!
मलाला यूसुफजई पर हमले के लिए बीबीसी उर्दू जिम्मेदार!
चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता में महिला ने रिपोर्टर को थप्पड़ मारा
: Reporter slapped at Press meet : Chandigarh : High drama prevailed in a Press conference organised by a lady, resident of Ludhiana, when she slapped a Punjabi newspaper correspondent on Monday afternoon in the premises of Press Club, Chandigarh. Jagjit Kaur, a resident of Ludhiana, had organised a Press conference claiming that she would provide evidence to the media about her sexual harassment by a high ranking police official of UT police. She told mediapersons that she has enough video recording against the official.
नेताओं ने सभा के दौरान दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ पर कई आरोप लगाते हुए अपशब्द कहे
यूपी के गाजीपुर जिले से खबर है कि एक नेता ने सभा के दौरान दैनिक जागरण गाजीपुर के जिला ब्यूरो चीफ पर पैसा लेकर गलत खबर छापने का आरोप लगाया और साथ ही ब्यूरो चीफ को अपशब्द भी कहे। इस नेता का कहना है कि गलत खबर से हम लोगों का लाखों का नुकसान हो रहा है। नेता ईंट भट्ठा संगठन के हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग इस अखबार का जिले भर में बहिष्कार करेंगे। नेता महोदय ने दैनिक जागरण के जिला संवाददाता को भद्दी भद्दी गालियां दी और तमाम अपशब्द भी कहे। यह कारनामा करने वाले ईंट भट्ठा संगठन के नेताओं के नाम हैं रजनीकांत राय और लल्लन सिंह। रजनीकांत संगठन के जिला अध्यक्ष हैं जबकि लल्लन सिंह महामंत्री पद पर आसीन हैं।
गाजीपुर में पुलिस के निशाने पर हैं क्षेत्रीय पत्रकार
यूपी के गाजीपुर जनपद में इन दिनों खाकी वर्दी खिसियानी बिल्ली की तर्ज पर चौथे स्तम्भ पर पंजा मारने में लगी है। कई पत्रकार अपने साथ हुए हादसों-घटनाओं की जानकारी जब थानों पर देते हैं, तो पुलिस उनसे अपराधियों सा सुलूक करने पर आमादा हो जाती है। तीन माह में यहां के तकरीबन 3-4 पत्रकारों पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चुकी है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि आजकल पुलिस का खौफ पत्रकारों पर अधिक, अपराधियों पर कम है।
30 भड़ासी चुटकुले
30-
डैड- ज्योतिषी जी, मुझे कैसे पता चल सकता है कि मेरा बेटा फ्यूचर में क्या बनेगा?
ज्योतिषी- आप उसके टेबल पर सिगरेट, बीयर, रुपये की गड्डी और बुक्स रख दें. उनमें से जो वो उठाएगा, वही बनेगा.
डैड- ओके.
दैनिक जागरण ने ये क्या छाप दिया सोनिया गांधी और उनके परिवार के लिए?
: क्या अब गुप्ताज ऐसे ही करेंगे पत्रकारिता : अखबार के खिलाफ एफआईआर होने की खबर : सोमवार 29 अक्टूबर को दैनिक जागरण, पटना में गांधी परिवार और मनमोहन सिंह पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां छपी। रोजाना के कॉलम ''पाठकनामा'' में ''सोनिया गांधी और बेवकूफ जनता'' शीर्षक से एक पाठक का पत्र छपा है। इस पत्र में राहुल को शैतान, प्रियंका को सूर्पनखा और मनमोहन को कुत्ता लिखने के साथ ही यह भी लिखा गया है कि गांधी परिवार वाले कांग्रेस नेताओं को अपनी बेटी सौंप देते हैं सहवास के लिए। भारी दबाव बनने पर पत्र पास करने से संबंधित चार पत्रकारों के हटाए जाने की खबर आ रही है। एफआईआर तक होने की खबर मिली है।
रेडियो जर्नलिस्ट की गोली मारकर हत्या
महज़ 40 साल की उम्र में कैंसर ने छीना खेल पत्रकार सिद्धार्थ मिश्र को
ओलंपिक पदकवीरों को 14 किलो सोना बांटेगा सहारा समूह
कोर्ट ने कहा – खुर्शीद के ट्रस्ट मामले में आजतक ढाई महीने में दस्तावेज पेश करे
निलंबित डिप्टी एसपी को न्याय दिलाने के लिए सक्रिय हुए आईपीएस अमिताभ ठाकुर
: पत्र लिखकर इस मामले की जांच पुलिस विभाग से अलग किसी अन्य विभाग से कराने की मांग की : विजय कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, 38 वीं वाहिनी, पीएसी, अलीगढ के निलंबित किये जाने से सम्बंधित समाचारों के सन्दर्भ में आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कुछ प्रमुख समाचारपत्रों की प्रतियां संलग्न करते हुए अपनी व्यक्तिगत हैसियत में प्रमुख सचिव गृह तथा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में यह निवेदन किया है कि उन्होंने इस समाचार के बाद विजय शर्मा से फोन पर बातचीत कर पूरे तथ्य जानने की कोशिश की जिसमें विजय ने बार-बार स्थानांतरण, वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप, आईजी कानपुर परिक्षेत्र के साथ मीटिंग के दौरान कथित अभद्रता आदि समस्त मुद्दों पर विस्तार से अवगत कराया.
डीजीपी तथा एसएसपी पर पैसे लेने का आरोप लगाने वाले डीएसपी वीके शर्मा सस्पेंड
चलो चलें , क्योंकि समय बहुत कम है और हत्यायें बेहिसाब करनी हैं… (राणा यशवंत की दो कविताएं)
राणा यशवंत आजतक न्यूज चैनल में वरिष्ठ पद पर रहे हैं. इन दिनों महुआ के ग्रुप एडिटर हैं. समय समय पर वे कविताएं, गीत, ग़ज़ल लिखा करते हैं. पेश है उनकी दो ताजी कविताएं…
भारत में चैनल शुरू करेगी यूरोपीय कंपनी आरटीएल
वो इश्क जो हमसे रुठ गया… और …आम आदमी की जेब हो गई है सफाचट… (सुनें)
चक्रव्यूह फिल्म देखने लायक है. खासकर उन लोगों के लिए जो पूछते रहते हैं कि ये नक्सलवाद क्या होता है. ऐसे लोगों को बुनियादी रूप से यह समझ में आ जाएगा नक्सली किन हालात में बनते हैं और किन हालात में जीते हैं. चक्रव्यूह बनाकर प्रकाश झा ने अपने सरोकारी सिनेमा के मिशन को आगे बढ़ाया है. हां, यह अलग बात है कि इसी मिशन के माध्यम से वह पैसे भी ठीकठाक कमा लेते हैं. और यह बिलकुल सही है. आपका जो पैशन हो, उसे आप जीते हुए, उसे मिशन के रूप में चलाते हुए, पैसे भी कमा लेते हैं तो यह बड़ी बात है.
श्रीन्यूज़ वालों, यह पत्रकारिता नहीं बल्कि चाटुकारिता संवाद लग रहा है
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के करीब एक जिला है बहराइच. यह जिला प्रदेश के तमाम शैक्षणिक और विकास पायदानों पर जितना नीचे है उतना ही पत्रकारिता को लेकर तेजतर्रार है. अब इस तेज़ी का मतलब सच्चे अर्थों वाली पत्रकारिता से ना लगा लीजियेगा. यहाँ पत्रकारिता का वही रूप अपने पूरे शबाब है जिसके लिए आजकल पत्रकारिता जानी जाती है. यहाँ के पत्रकार बनने की इच्छा रखने वाले निवेशक राजधानी का रुख जेब में पैसे रखकर करते हैं कि किसी भी उचित (दाम देकर मिलने वाली पत्रकारिता क्या उचित होगी खैर) मूल्य पर उन्हें पत्रकार बनने का लाइसेंस मिल जाए. जिसका प्रमाणपत्र माइक आईडी या अखबार की एजेंसी के रूप में मिल जाए. हाँ इसके बाद असली वाली पत्रकारिता मतलब सरकारी अधिकारियों थानों और मुख्य रूप से डीएम कुर्सी के सामने जितनी बड़ी पहचान बना ली जाए, वहां से शुरू होती है. डीएम अगर पहचान ले और पत्रकार उसे जिले का मालिक कहकर भरी मीटिंग में प्रचारित करे, यह बहराइच की पत्रकारिता की खास पहचान है.
धीरेन्द्र अस्थाना पर केन्द्रित ‘इरावती’ के अंक का मुंबई में हुआ विमोचन
मुखातिब और मणिबेन नानावटी महिला महाविद्यालय, विले पार्ले मुंबई के तत्वावधान में हुए साहित्यिक कार्यक्रम में वरिष्ठ कथाकार सूर्यबाला ने कहा कि साहित्य जीवन से और जीवन साहित्य से उर्जा प्राप्त करते हैं और दोनों एक दुसरे के पूरक हैं. हिमाचल प्रदेश से प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘इरावती’ के वरिष्ठ कथाकार धीरेन्द्र अस्थाना पर केन्द्रित अंक का विमोचन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हर्षदा राठोड़ ने कहा कि साहित्य मनुष्य को जीवन जीने की दृष्टि देता है और मनुष्यता में विश्वास पैदा करता है. डॉ. राठोड़ ने इरावती के सम्पादक श्री राजेन्द्र राजन जी को मुंबई में इरावती पत्रिका के विमोचन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने श्री धीरेन्द्र अस्थाना को भी शुभकामनाएं दीं।
वकील की हत्या के मामले में राष्ट्रीय सहारा एवं आई नेक्स्ट से जुड़े पिता-पुत्र समेत कई गिरफ्तार
जनता को मूर्ख बनाने के लिए साधना ग्रुप का एक और प्रयास…. ‘ईश्वर चैनल’
पैसा उगाहने और बनाने की मची होड़ के बीच साधना ग्रुप ने एक और चैनल लांच कर दिया है. 'ईश्वर' चैनल. यह ज्योतिष चैनल है. अभी तक आप सभी ने ज्योतिषियों को न्यूज चैनलों पर बैठकर भविष्य बांचते देखा होगा. ये ज्योतिषी खुद पैसे देकर चैनलों से टाइम स्लाट लेते हैं और जनता को उल्लू बनाकर उनसे पैसे ऐंठते हैं. धार्मिक चैनल चलाकर बाबाओं से पैसे ऐंठने का उस्ताद साधना ग्रुप अब इसी काम को और आगे बढ़ाते हुए चौबीस घंटे का ज्योतिष चैनल लांच कर चुका है, 'ईश्वर' नाम से. नाम और काम से ही जाहिर है कि यह चैनल पाखंड और अंधविश्वास फैलाकर जनता का धार्मिक भयादोहन करेगा. कुछ उसी तरह जैसे निर्मल बाबा नामक फ्राड किया करता था.
कोटेदार से अवैध धन उगाही करते तीन पत्रकार फंसे, जेल भेजे गए
प्रिंट मीडिया को अलविदा कर अब न्यूज पोर्टल संचालित करेंगे अमरपाल सिंह एवं मदन अरोड़ा
कल्पतरु एक्सप्रेस से आशुतोष प्रताप की विदाई
आगरा से प्रकाशित कल्पतरु एक्सप्रेस से खबर है कि वरिष्ठ समाचार संपादक आशुतोष प्रताप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. कुछ महीने पहले ही वे आज समाज से इस्तीफा देकर कल्पतरु एक्सप्रेस पहुंचे थे. सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन उन्हें आश्वासन दिया था कि लखनऊ एडिशन लांच होने पर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, पर प्रबंधन वादा पूरा नहीं कर पाया, इससे नाराज आशुतोष ने इस्तीफा दे दिया.
फर्स्ट एस्टेट की हैसियत हासिल कर चुका है मीडिया
पत्रकार को जान से मरवाने की धमकी देने के मामले में एसओ के खिलाफ जांच करायेंगे एसपी
दूसरी तिमाही में जागरण प्रकाशन को 335 करोड़ की आय
टाइम्स ग्रुप को पछाड़कर जी बना देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह
नोएडा में समाचार संपादक से चाकू के बल पर लूट
पत्रकार नवकांत के घर से हजारों की चोरी
खतरों से जूझने वाले 250 पत्रकारों को मानवाधिकार पुरस्कार
अब स्वामी मार्तण्डपुरी के नाम से जाने जाएंगे वरिष्ठ पत्रकार माधवकांत मिश्र
राजस्थान में शीघ्र लांच होगा ‘लोकयात्रा’ नामक पाक्षिक अखबार
राजस्थान में जल्दी ही एक नया पाक्षिक अख़बार लोकयात्रा लांच होने जा रहा है…खोजी पत्रकारिता पर आधारित यह अख़बार प्रदेश के दूरदराज इलाकों में जाकर उन ख़बरों को मुद्दा बनाएगा जो दैनिक अख़बारों से अछूती रह जाती है…यह राजनीतिक गलियारों में सतह के नीचे चल रही हलचल को उभारकर आम आवाम तक पहुंचाएगा…वहीं सामाजिक ताने-बाने की मुख्य धारा से जुड़कर समाज में जड़ बन चुकी कुरीतियों पर समाज का नए सिरे से ध्यानाकर्षित करेगा…
दलित और स्त्री विरोधी है दैनिक जागरण (चंचल-सोनम तेजाब प्रकरण)
बिहार में राजधानी पटना से सटे मनेर थाने के छितनावां गांव के दबंगों ने क्रूरता की हद पार करते हुए रविवार 21 अक्टूबर की देर रात घर में घुस कर दो दलित बहनों चंचल और सोनम को तेजाब डालकर बुरी तरह जला दिया। कारण वही सामंतवादी पुरुष ऐंठन। वही सामंतवादी सोच कि गरीब, दलित और स्त्री होकर ये सामंतवादी पुरुष के शोषण का विरोध कैसे कर सकती हैं? कैसे नहीं तैयार होगी शोषित होने को स्त्री? मीडिया में भी खबरें आयी हैं कि प्रेम और शादी से इनकार करने पर दोनों दलित बहनों पर मनचलों ने तेजाब डाला है। बात साफ है कि यह वही पुरानी सामंतवादी सोच काम कर रही है कि स्त्री और वो भी गरीब और दलित कैसे पुरुष को अस्वीकार करने की हिम्मत जुटा रही है। तेजाब की शिकार चंचल को दबंग लगातार छेड़ते रहते थे। बाजार या पढ़ने आते-जाते वे लगातार उसे परेशान कर रहे थे। दबंगों के डर से वह चुप रह परिजनों को बताने से बचती रही, लेकिन दबंगों के सामने घुटने भी नहीं टेके। वे लगातार उसे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी देते रहे। पर चंचल झुकी नहीं।
श्री न्यूज़ के न्यूज़ रुम में जूतम पैज़ार, ठुक्कम-ठुकाई
हाल ही में श्री एस 7 से श्री न्यूज़ बने चैनल में आज न्यूज़रुम ही खबर का केंद्र बन गया। आरपीएम के नाम से मशहूर एक्जीक्यूटिव एडीटर राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने अपने ख़ास-म-खास गुर्गे सैफुल्लाह उस्मान ने एक गेस्ट कोऑर्डिनेटर के साथ न्यूज़रुम में जम कर मारपीट की और उसे धमकी भी दी कि अगर जुबान खोली तो नौकरी से भी जाओगे।
डीएसपी ने लगाया आरोप- यूपी का डीजीपी भ्रष्ट है, बिना पैसे काम नहीं करता
उत्तर प्रदेश के एक डिप्टी एसपी ने यूपी के डीजीपी पर आरोप लगाया है कि वे ट्रांसफर के लिए पैसे लेते हैं. बीके शर्मा नामक डिप्टी एसपी ने मीडियावालों से बातचीत में कहा कि वह खुद पैसे नहीं दे पाया इसलिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और कुछ ही दिनों में पांच बार यहां से वहां तबादला कर दिया गया. डिप्टी एसपी बीके शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि यूपी के पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा अपने अधीनस्थ पुलिस अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल के जरिए करोड़ों अरबों रुपये बना रहे हैं.
एमजे अकबर इंडिया टुडे ग्रुप से विदा हो गए
वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टुडे ग्रुप के प्रधान संपादक एमजे अकबर के बारे में खबर आ रही है कि वे अब इस ग्रुप से हट चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि उनका कांट्रैक्ट खत्म हो गया था, इसलिए स्वतः वे अलग हो गए. एमजे अकबर दी संडे गार्जियन अखबार के कर्ताधर्ता भी हुआ करते थे जिसे पिछले दिनों उन्होंने विनोद शर्मा वाले मीडिया समूह को बेच दिया. हालांकि वे दी संडे गार्जियन के एडिटर इन चीफ बने हुए हैं.
दो टीवी चैनल और एक राष्ट्रीय अखबार मेरे खिलाफ अभियान चला रहे हैं : गडकरी
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने चेतावनी दी कि कांग्रेस द्वारा रची गयी साजिश के तहत उन्हें बदनाम कर रहे मीडिया घरानों के खिलाफ वह दीवानी और फौजदारी मामले दर्ज कराएंगे। गडकरी ने दिल्ली से वापसी के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ मीडिया समूह कांग्रेस पार्टी के दलाल के तौर पर काम कर रहे हैं। अंग्रेजी के दो टीवी चैनल और अंग्रेजी का एक राष्ट्रीय अखबार मेरे खिलाफ अभियान चला रहे हैं और कांग्रेस के हाथों में खेल रहे हैं। नागपुर लौटने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गडकरी का गर्मजोशी से स्वागत किया। गडकरी ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के अभियान में शामिल लोगों को वह सबक सिखाएंगे।
मीडियावालों, गडकरी पर पिल जाओ ताकि वाड्रा पर शांति छा जाए
वीरेंद्र कपूर का दी संडे गार्जियन अखबार में एक आर्टिकल छपा है. इसमें उस राज का खुलासा किया गया है जिसके कारण सोनिया के दामाद वाड्रा अखबारों के फ्रंट पेज से और चैनलो के प्राइम टाइम से गायब हो गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि केंद्रीय सरकार के मंत्रियों ने मीडिया हाउसों के मालिकों को समझा दिया कि अगर वाड्रा पर ड्रामा करेंगे तो बॉस को बुरा लगेगा. और, उन्हें यह समझाया गया कि गडकरी पर तूल दीजिए ताकि मुद्दा भी आप लोगों के पास बना रहे और वाड्रा भी बच जाएं…. इस उलटबांसी को समझने के लिए वीरेंद्र कपूर के लिखे को पढ़िए, जिसे नीचे दिया जा रहा है….
48 लाख करोड़ का थोरियम घोटाला (भाग तीन)
ये जानना दिलचस्प होगा कि कैसे इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया, फिर भी बरसों तक चुप्पी बनी रही. किसी को कोई खबर तक नहीं लगी. कहानी बड़ी है. थोडा पीछे चलते हैं. भारत में 1960 के दशक में जब थोरियम के निर्यात पर प्रतिबन्ध लगा तो देश के तटवर्ती भागों में पाए जाने वाली रेत जो न केवल थोरियम बल्कि कई और दुर्लभ मृदा तत्वों (rare earth metals) जैसे TITANIUM और SILLIMANITE जैसे अयस्कों से लैस थी, के पूरे प्रबंधन की जिम्मेवारी एक सरकारी उपक्रम IREL के हाथों में दे दी गयी ताकि निर्यात-प्रतिबन्ध प्रभावी तरीके से लागू रह सके और इन संवेदनशील तत्वों पर पूरी तरह से सरकारी नियंत्रण रहे.
साई प्रकाश का सरवर डाउन… खबर भारती चैनल के बंदों की काली होती दीवाली
देश भर में इस समय दशहरे, ईद और दीवाली का मौसम नहीं बल्कि घपलों और घोटालों का मौसम है। और इसी क्रम में एक और चिट फंड कंपनी के सरवर डाउन होने की घटना की पुष्टि हुई है… खबर के अनुसार एक चिट फंड कंपनी का सरवर 300 लोगों के भविष्य को डुबोने की कगार पर है। कई दिनों से मीडिया में आ रहे समाचारों के अनुसार साईं प्रकाश नामक एक चिट फंड कंपनी ने अपनी साख को बचाने के लिए, दूसरी कंपनियों की देखा-देखी स्वय भी एक मीडिया हाउस खोलने का निर्णय लिया। समूह के अंत्रगत एक चैनल की आधारशिला रखी गई। नाम है खबर भारती। आज इस चैनल का हाल ये है कि खबर लिखने तक अर्थात पूरा महीना खतम होने के बाद भी एक चपरासी तक को वेतन नहीं मिला है।
मुंबई में गोपाल शर्मा और रांची में अनुज सिन्हा की किताब लोकार्पित, देखें तस्वीर
मुंबई के जाने माने फक्कड़ और अक्खड़ पत्रकार गोपाल शर्मा के साठवें जन्म दिवस पर आयोजित एक समारोह में उनकी पुस्तक 'बंबई दर बंबई' का विमोचन किया गया। विमोचन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, वागीश सारस्वत, नंद किशोर नौटियाल, जगदंबा प्रसाद दीक्षित, आलोक भट्टाचार्य और प्रेम शुक्ल उपस्थित रहे। नीचे विमोचन समारोह की तस्वीर है जिसमें बीच में श्रीमती प्रेमा शर्मा और गोपाल शर्मा दिखाई दे रहे हैं।
ऐसे में मीडिया क्या करे, क्या तथ्यों को देना बंद कर दे? : एनके सिंह
: “मीडिया ट्रायल” कितना सही, कितना गलत : ट्रायल मुकदमे का होता है, आरोपी का होता है, वह भी जाँच के बाद. ट्रायल अदालत में होता है, वह भी तब जब कि पुलिस या ऐसी कोई अन्य राज्य शक्तियों से निष्ठ संस्था मामला वहां ले जाए या अदालत स्वयं संज्ञान ले जांच कराये. ट्रायल के बाद किसी को सजा मिलती है तो कोई छूट जाता है. बहु-स्तरीय न्याय व्यवस्था होने के कारण कई बार नीचे की अदालतों का फैसला ऊपर की अदालतें ख़ारिज ही नहीं करतीं बल्कि यह कह कर कि निचली अदालत ने कानून की व्याख्या करने में भूल की, उलट भी देती हैं. ऐसा भी होता है कि कई बार सर्वोच्च न्यायलय उच्च न्यायलय के फैसले को ना केवल उलट देता है बल्कि निचली अदालत की समझ की तारीफ भी करता है. तात्पर्य यह कि जहाँ सत्य जानने और जानने के बाद अपराधी को सज़ा दिलाने की इतनी जबरदस्त प्रक्रिया हो वहां क्या मीडिया ट्रायल हो सकता है.
राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के चुनाव में डॉ. हेतु भारद्वाज अध्यक्ष और ओमेन्द्र महासचिव बने
जयपुर। राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के रविवार को हुए प्रान्तीय अधिवेशन में नई कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए। इनमें डॉ. हेतु भारद्वाज अध्यक्ष और ओमेन्द्र महासचिव चुने गए। इसके अलावा अध्यक्ष मंडल में ऋतुराज, गोविन्द माथुर, चन्द्र प्रकाश देवल, यशवन्त व्यास, मोहन श्राोत्रिय, हरीराम मीणा, ईशमधु तलवार, डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल और डॉ. बीना शर्मा शामिल किए गए।
”पत्रकारिता करो तो अरनव जैसी, वरना न करो…”
Nadim S. Akhter : आज फिर टाइम्स नाऊ पर अरनव गोस्वामी को देखकर ये कहने को मन करता है कि पत्रकारिता करो तो अरनव जैसी, वरना न करो…आज के न्यूज आवर डिबेट में अरनव ने क्या कमाल किया है…वाह…कलेजा चाहिए इतना सब करने के लिए…सोनिया के दामाद राबर्ट वाड्रा को हरियाणा सरकार के तीन-तीन डीसी ने जमीन घपले में जो क्लीन चिट दी थी, उसे टाइम्स नाऊ के स्पेशल इन्वेस्टीगेशन ने बेनकाब कर दिया है…अरनव ने अशोक खेमका को भी डिबेट में शामिल किया…सबकी धज्जियां उड़ा दी और देश के सामने ये सवाल बहुत convincing तरीके से रखा कि आप क्या समझते हैं, हिंदी में एक पेपर जारी करके आप देश को ये बता देंगे कि राबर्ट वड्रा पाक-साफ हैं…??? क्या देश के बाकी लोग अनपढ़ हैं….मान गए अरनव भाई…कमाल है…
IIMC की हिंदी वेबसाइट का इतना बुरा हाल…
Nadim S. Akhter : क्या बुरी गत है…जो कम्यूनिकेशन यानि संवाद के धंधे में हैं…यानी इसे सीखने-सिखाने के पेशे में हैं. उनका ही संवाद बेतरतीब, अधकचरा, अधमरा, लचर, बिखरा हुआ, नाकाबिले बर्दाश्त, हास्यास्पद, शर्मनाक और चुल्लू भर पानी में डूब मरने लायक है…IIMC, जहां पत्रकारिता का पाठ पढ़ाया जाता है, कम्युनिकेशन स्किल सिखाई जाती है, इसके गुर बताए जाते हैं, उसी संस्थान की हिंदी वेबसाइट का क्या हाल है, ये आप इस रिपोर्ट में देख सकते हैं…
पेड न्यूज से आगे का सिलसिला शुरू… : ‘मैं संपादक के साथ बिजनेस हेड भी हूं तो बिजनेस हेड के नाते विज्ञापन मांगने जाऊंगा ही’
जी में पहली बार यह प्रयोग हुआ कि संपादक बिजनेस हेड भी होगा। बीइए की बैठक में जो बातें सामने आई हैं वह यह है कि मैं संपादक के साथ बिजनेस हेड भी हूं तो बिजनेस हेड के नाते विज्ञापन मांगने जाऊंगा ही। बैठक में यह सवाल उठा कि इसका मतलब कि जिस खबर को आप दिखा रहे हो उसमें दिखाए गए पार्टी से आप विज्ञापन मांगने भी चले जाएंगे। अब सवाल यह है कि क्या दोनों पद पर एक ही आदमी रह सकता है? दोनों पदों पर जी ग्रुप ने एक ही आदमी को रखा, यह एक बड़ा सवाल है। कोई संपादक खबर को लेकर निर्णय करे और वही आदमी खबर को लेकर बिजनेस का निर्णय करे तो खबर हावी होगा या बिजनेस? स्पष्ट है बिजनेस के लिए खबर हावी होगा और उस खबर से बिजनेस होगा। जी न्यूज से यही खेल चल पड़ा है और यह खेल पेड न्यूज से आगे का सिलसिला है।
टीआरपी के लिए समाचार चैनल को सर्कस बनाना भी तो बिज़नेस लाना ही है
Mayank Saxena : ज़ी न्यूज़ में बिजनेस हेड और सम्पादक के साझा पद को लेकर बवाल मचा रहे तमाम पत्रकार-वरिष्ठ पत्रकार-सेवानिवृत्त पत्रकार-वेटरन पत्रकार-स्वयंभू पत्रकार-पूर्व सम्पादक-वर्तमान 'चम्पादक' इन सब से सिर्फ एक सवाल है… कि आपको एक पद से इतनी समस्या है, जबकि सम्पादक और चम्पादक के पदों पर रहते हुए आपमें से तमाम ने ये ही काम (बिज़नेस लाना-रेवेन्यू मॉडल सोचना-पेड पत्रकारिता करना-राजनैतिक दलों के लिए लॉबीइंग करना-अपने संस्थान-मालिक को फ़ायदा दिलवाना) लगातार किए…ज़ी ने बस उसे औपचारिक मान्यता दे दी…आप ने ऐसा किया चोरी छिपे…ज़ी ने खुलेआम कर मारा…और बता दिया कि दरअसल आज का सम्पादक सिर्फ सम्पादक है ही नहीं…
आज समाज से इस्तीफा देकर संजय त्यागी नेटवर्क10 चैनल से जुड़े
संजय त्यागी ने आज समाज अखबार को नमस्ते कर नेटवर्क 10 चैनल ज्वाइन कर लिया है. वह आज समाज में कंटेंट एडिटर थे. नेटवर्क 10 में भी उन्हें बडी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें चंडीगढ रीजन का सीनियर एसोसिएट एडिटर बनाया गया है. इस रीजन में वह चंडीगढ, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर राज्यों के प्रभारी होंगे. इन पांचों राज्यों के सभी एडिटोरियल ऑपरेशन इन्हीं की देख रेख में होंगे.
Hats off to THE HINDU for this video… जरूर देखें…
हर मीडिया हाउस सामाजिक और देश हित का कोई न कोई कंपेन चलाता रहता है.. और कंपेन को आगे बढ़ाने के लिए, कंपेन के मैसेज को जनता के बीच पहुंचाने के लिए वे विज्ञापन का सहारा लेते रहते हैं.. कोई पानी बचाने का अभियान चलाता है तो कोईे हरियाली बचाने का.. कोई शेर-बाघ बचाने के लिए चिंतित रहता है तो कोई बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सक्रिय हो जाता है…..
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का साहित्यिक चेहरा…
Roshan Premyogi : २७ अक्टूबर को ताज होटल लखनऊ में श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान की पूर्व संध्या पर साहित्यकारों की पार्टी थी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समय से पहुँच गए. उन्होंने पहले मंच से भाषण दिया. फिर डिनर के दौरान एक एक टेबल पर जाकर साहित्यकारों से मुलाकात की. वह राजनीति से दूर यह बताना नहीं भूले कि मैं आम आदमी हूँ. 13 साल की सक्रिय पत्रकारिता और साहित्य लेखन में किसी मुख्यमंत्री को इस तरह लेखकों के बीच पहली बार देखा, जहाँ न राजनीति थी, न आपाधापी. प्रख्यात साहित्यकार राजेंद्र यादव का उन्होंने हालचाल पूछा. मेरा बड़ा बेटा उनसे मिलना चाहता था.
गलत सूचना एवं तथ्य प्रकाशित कर रहे हैं चंदौली के अखबार
पत्रकार गोपाल शर्मा की गालियां और जिंदगी का साठवां साल
मुंबई के गोपाल शर्मा… वरिष्ठ पत्रकार। जाने माने स्तंभ लेखक और भाषा की जबरदस्त शैली व शिल्प के कारीगर। उम्रदराज होने के बावजूद मन बिल्कुल बच्चों सा। आदत औघड़ सी और जीवन फक्कड़ सा। बहुत लिखा। जमकर लिखा। कभी किसी का सहारा नहीं लिया। फिर भी खुद कईयों का सहारा बने। संपादक से लेकर हर पद पर काम किया। कई संस्थानों में रहे। और जितनी जगहों में काम किया, उनसे ज्यादा को छोड़ दिया। छोड़ा इसलिए क्योंकि उन संस्थानों को उनने अपने योग्य माहौलवाला नहीं माना।
एसओ ने दैनिक जागरण के पत्रकार को जान से मरवाने की धमकी दी
हड़बड़ी में बड़ी गलती करने लगी हैं वेबसाइटें
हरिनारायण सिंह रांची से लांच करेंगे अपना अखबार खबर मंत्र
झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार तथा हिंदुस्तान तथा प्रभात खबर समेत कई अखबारों तथा चैनलों के संपादक रहे हरिनारायण सिंह अब कुछ सहयोगियों के साथ खुद का अखबार लांच करने की तैयारी में हैं. न्यूज11 से इस्तीफा देने के बाद सन्मार्ग पहुंचे थे, परन्तु वहां भी उनके मन मिजाज से काम नहीं होने के चलते उन्होंने विदा ले ली. अब अपने अखबार के लांचिंग की तैयारियों में जुटे हुए हैं. रांची से जल्द ही हिंदी दैनिक खबर मंत्र का प्रकाशन करने जा रहे हैं.
मीडिया पर सरकारी नियमन का इरादा नहीं : मनीष
फेसबुक पर सुपरहिट तस्वीर : पावर कट पर शिंदे और फर्जीवाड़ा पर खुर्शीद हुए प्रमोट
यह तस्वीर फेसबुक से ली गई है….
चूहामार राजनीति के दिग्गज रामअचल राजभर
राजनीति में ऐसा कम ही होता है, जब किसी शख्स के व्यवहार के दम पर उसका नया नामकरण न केवल हो ही जाए, बल्कि उसकी यह नई पहचान लोगों की जुबान पर चढ़ भी जाए। ऐसा ही अनूठा नया नामकरण हुआ बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर का। केवल अपने व्यवहार के दम पर अब तक चार बार विधायक और तीन बार प्रदेश सरकार में मंत्री का ओहदा सम्भाल चुके इस शख्स ने अपना यह नया नाम न केवल अपनाया, बल्कि उसे चरितार्थ भी करा दिया।
पत्रकार ने जब वाड्रा जमीन घोटाले का सवाल पूछा तो चुप हो गईं सोनिया गांधी
नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी आमंत्रित अतिथि बगल के एक हॉल में गपशप और अल्पाहार के लिए एकत्र हुए। इनमें सभी मंत्री भी शामिल थे लेकिन सबकी नजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर थी। पत्रकारों ने सोनिया की टिप्पणी लेने के लिए कई चाल चली, लेकिन उन्हें उनकी मुस्कुराहट के अलावा कुछ मिला तो वह कुछ मिठाइयां थी। जब उनसे पार्टी में सुधार के बारे में पूछा गया तो उम्मीद थी कि वह इस पर कुछ बोलेंगी, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा, "पहले इस एक्सरसाइज को खत्म हो जाने दीजिए"
पाक काउंसलर की चोरी और सीनाजोरी पर हड़काया सीआईडी अफसरों ने
अजमेर। 27 अक्टूबर यानि बकरीद के दिन अजमेर के एक तीन सितारा होटल में जो कुछ हुआ वह सरासर चोरी और सीनाजोरी थी। भारत में स्थित पाक दूतावास के काउंसलर अबरार हाशमी राजस्थान के सीआईडी अधिकारियों को धमका रहे थे, ‘यह कोई तरीका नहीं हुआ। वीजा के नाम पर हमारे पूर्व प्रधानमंत्री को नाश्ता करने से रोका जा रहा है। आप लोगों का व्यवहार ठीक नहीं है।’ सीआईडी टीम पाक के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष शुजात हुसैन चौधरी के साथ आए पाक नेताओं के पासपोर्ट-वीजा की जांच करना चाहती थी। इसी बात को लेकर हाशमी भड़क उठे थे।
‘घोटालेबाज’ खुर्शीद को मिला प्रमोशन, सूचना-प्रसारण मंत्रालय का कद घटा
ज़ी-जिंदल प्रकरण में उलझा टाइम्स ग्रुप भी, ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ गरियाने का मामला
अपने राजफ़ाश करने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवीन जिंदल बेशक पत्रकारों के साथ सवाल-जवाब सेशन से बचकर निकल लिए हों, टाइम्स नाउ पर अर्णब के कार्यक्रम में खूब जम कर बरसे। टाइम्स नाउ और ग्रुप के सभी अखबारों ने इस मसले को जम कर उछाला। ये वही टाइम्स ग्रुप है जिसकी कुछ ही दिनों पहले दुनिया भर में थुक्का-फ़जीहत हो चुकी है, लेकिन इस बार उसके आक्रामक होने का कारण कुछ और ही है।
आरपीआई के दबाव में बिग बॉस से बाहर किए जाएंगे असीम त्रिवेदी
उन्होंने कहा था – यह खेल कौन और कैसे अखबार करते हैं, यह सबको पता है
‘पोस्ट पेड’ और ‘प्री पेड’ के बाद मीडिया का ‘वसूली दौर’
पत्रकार से गाली-ग्लौज के मामले में विजयकांत के खिलाफ मामला दर्ज
पत्रकारों के दबाव में नोएडा सेक्टर 20 प्रभारी लाइन हाजिर
अक्सर आश्वासन देकर सामने वाले को बेवकूफ बनाने वाली नोएडा एसएसपी प्रवीण कुमार की चालाकी इस बार नहीं चली. कल एनबीटी के फोटोग्राफर से हुई बदतमीजी के मामले में एसएसपी प्रवीण कुमार ने चालाकी दिखाते हुए शनिवार शाम तक प्रभारी अरुण कुमार सिंह को हटाने का आश्वासन दिया था. उन्हें उम्मीद थी कि मामला ठण्डा हो जाने पर पत्रकार इस बात को भूल जाएंगे तथा अरुण कुमार सिंह सेक्टर 20 के प्रभारी बने रहेंगे.
दैनिक जागरण ने नहीं छापी मीडियाकर्मी से बदसलूकी की खबर
दिल्ली-एनसीआर में दैनिक जागरण की घटिया पत्रकारिता से मीडियाकर्मियों में रोष है. अखबार इस कदर कारपोरेट मानसिकता का पोषक तथा पुलिस का चाटुकार हो चुका है कि अब पुलिस के खिलाफ खबरें ही प्रकाशित नहीं कर रहा है. वो भी तब जब पुलिस की गुंडागर्दी का शिकार खुद मीडियाकर्मी बना. इस बात को लेकर पत्रकार इस अखबार के चरित्र पर थू – थू कर रहे हैं.
पत्रकारों ने डाक्टर से वसूले डेढ़ लाख, दबाव के बाद लौटाया
पंजाब के मानसा से खबर आ रही है कि जिले के तीन पत्रकारों ने एक निजी डाक्टर को उपचार के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए डेढ़ लाख वसूल लिए. डाक्टर ने जब मामला जिले के एसएसपी के पास पहुंचाया तो बदनामी के डर से बचने के लिए उक्त पत्रकारों ने डाक्टर के घर जाकर …
दिनेश शर्मा ने 4रियल न्यूज तथा राजेश मिश्रा ने चैनल वन ज्वाइन किया
दिनेश शर्मा के बारे में खबर है कि उन्होंने 4रियल न्यूज चैनल ज्वाइन किया है. उन्हें गुजरात का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. दिनेश इसके पहले आजाद न्यूज, ए2जेड न्यूज समेत कई स्थानीय न्यूज चैनलों तथा अखबारों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. दिनेश की गिनती गुजरात के जाने माने पत्रकारों में की जाती है.
सेबी ने कहा – सहारा समूह के दबाव में न आएं निवेशक
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सहारा समूह की दो कंपनियों के निवेशकों को सलाह दी है कि वे सहारा अथवा उसके एजेंटों के किसी प्रकार के दबाव में नहीं आयें। सेबी ने सहारा समूह की दो कंपनियों सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कार्प लिमिटेड (एसआईआरईसीएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कार्प लिमिटेड (एसएचआईसीएल) के निवेशकों को सलाह दी है कि उनके निवेश को समूह की दूसरी कंपनियों में लगाने के सहारा अथवा उसके एजेंटों के दबाव में नहीं आएं।
अखबार के कार्यालय से हजारों की चोरी
इजा ने अपने भाई को एक किडनी दान कर दी थी
लखनऊ के आंचल में मुहब्बत के फूल खिलाने और गलियों में फ़रिश्तों का पता ढूंढते योगेश प्रवीन
पत्रकार पर हमला कर लूटने की कोशिश
नवीन जिंदल ने जी न्यूज पर ठोंका 200 करोड़ रुपये का दावा
अंबिका सोनी ने दिया इस्तीफ़ा, अजय माकन को मिल सकता है सूचना और प्रसारण मंत्रालय
नई दिल्ली।। कैबिनेट में रविवार को होने वाले फेरबदल के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे का दौर जारी है। शुक्रवार को विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा ने इस्तीफा सौंपा तो, आज सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय और राज्य मंत्री महादेव सिंह खंडेला …
ज़ी न्यूज़ ने जिंदल को दी तीन दिन की मोहलत, कहा: आरोप वापस लो या 150 करोड़ दो
कोयले की दलाली में 'हाथ और मुंह काला करने' के आरोपों से घिरे ज़ी न्यूज़ ने अब खुद को बेदाग साबित करने के लिए कानून का सहारा लिया है। ज़ी के न्यूज़ पोर्टल zeenews.india.com ने 'जनता के नाम श्वेत पत्र' टाइप एक लंबी सी रिपोर्ट छापी है जिसमें बताया गया है कि उन्होंने जिंदल को मानहानि का नोटिस भेजा है। खास बात ये है कि इस खबर में ज़ी न्यूज़ की तरफ से किसी अधिकारी या निदेशक का बयान नहीं छापा गया है।
हिंदी आउटलुक और गीता श्री के दस साल पूरे
अमर उजाला, बरेली का अतिरिक्त प्रभार सुनील शाह को
रिटायरमेंट की उम्र से कम से कम दो साल पहले ही रिटायरमेंट ले लूंगा : उमाशंकर सिंह
Umashankar Singh : ज़िंदगी के चार दशक पूरे हो गए… स्कूल में 1972 की बजाय 1974 लिख दिया गया था इसलिए सर्टिफिकेट के हिसाब से 38 का ही हुआ हूं। लेकिन असल में 40 का हो गया हूं। वीके सिंह की तरह का कोई उम्र विवाद नहीं चाहूंगा। 🙂 रिटायरमेंट की उम्र से कम से कम दो साल पहले ही रिटायरमेंट ले लूंगा। 🙂 आप सबों ने जिन्होने यहां शुभकानाएं दीं या देने की सोची भी हो उन सबको दिल से शुक्रिया।
पूर्व डकैत रेनू यादव की सुरक्षा के लिए चिंतित अखिलेश सरकार ने गनर भेजा
Suresh Mishra : जिसकी बन्दूक की गोलियों की गड़गड़ाहट से कभी बीहड़ थर्रा उठता था, उसे आज यूपी की अखिलेश सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है… जी हाँ हम बात कर रहे हैं पूर्व दस्यु सुंदरी रेनू यादव की… कभी बीहड़ों में रेनू को खोजने वाली पुलिस अब उसकी सुरक्षा में तैनात है… आज सरकार के निर्देश पर औरैया पुलिस के एक सिपाही को रेनू यादव की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया… सिक्योरिटी मिलने पर रेनू यादव काफी खुश नजर आई …
देखिए गजब का नज़ारा… जब रावण ने हनुमान को दी लिफ्ट….
इस तस्वीर को पत्रकार Vivek Vajpayee के फेसबुक वॉल से साभार लेकर यहां प्रकाशित किया जा रहा है….
किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि इस तरह से दलाल सम्पादकों की पोल खुलेगी…
Mayank Saxena : एक सम्पादक साहब ने कहा कि सुधीर चौधरी के स्टिंग के ऑन एयर होने के बाद न्यूज़ रूम में सन्नाटा छा गया…एक पत्रकार के तौर पर लम्बे समय से काम करते आ रहे होने के बाद, मेरा अनुभव ये कहता है कि सन्नाटा इसलिए नहीं छाया था कि किसी को एक सम्पादक से इस तरह की दलाली की उम्मीद नहीं थी…क्योंकि कभी फिल्म सिटी की चाय की दुकानों पर आकर बैठिए, न्यूज़रूम के लोगों के तमाम सीनियर पत्रकारों और सम्पादकों के बारे में क्या विचार हैं, पता चल जाएंगे…
पत्रकार का लाइसेंस रद्द करने के लिए कोई नहीं है…
Prabhat Shunglu : गलत काम करने पर बार काउंसिल वकील का लाइसेंस कैंसिल करती है, मेडिकल काउंसिल डाक्टर का। पत्रकार का लाइसेंस कौन रद्द करेगा। ये तय है कि हमारे मिशन-री पोजिशन वाले पत्रकार तो नहीं करेंगे। उन्हे तो ऐसे मिशन-री पोजिशन का आनंद आने लगा है। पैंती..पैंती…पैंती…सॉरी, सॉरी..सौ करोड़, सौ करोड़, सौ करोड़….
चालीस पार का कोई पत्रकार अपने बेटे को पत्रकार नहीं बनाना चाहता
Pankaj Shukla : "40 के करीब के किसी ऐसे मौजूदा पत्रकार को जानते हैं क्या, जो अपने बच्चों को न्यूज़ मीडिया में करियर बनाने की कोशिश का समर्थक हो?" किसी पेशे की इससे ज्यादा दुर्गति और क्या होगी जिसे अपनाने वाले इसे अपने ही घर में पनपते न देखना चाहते हों..
खबरों से बौखलाई बहुगुणा सरकार ने अमर उजाला का विज्ञापन रोका
सहारा के निवेशकों ने सेबी से की शिकायत : पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा
सहारा के निवेशकों ने सेबी से शिकायत की है कि सुप्रीम कोर्ट से आदेश के बावजूद उनका पूरा पैसा नहीं लौटाया जा रहा है। इसके बदले उन्हें सहारा की दूसरी स्कीम में निवेश करने को कहा जा रहा है। निवेशकों की शिकायत है कि उनको क्यू शॉप में निवेश करने को कहा जा रहा है। हालांकि सहारा के मुताबिक सिर्फ 200 लोगों ने ही सेबी से शिकायत लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को निवेशकों का 17,400 करोड़ रुपये 3 महीने में लौटाने को कहा है।
चेक बाउंस के पुराने मामले में गोपाल कांडा को मिली जमानत
पत्रकार के घर से लाखों की चोरी
एनबीटी के फोटोग्राफर को सिपाही ने मारा थप्पड़, सस्पेंड हुआ, थाना प्रभारी को भी हटाए जाने का आदेश
बिग बॉस के घर में घुसकर 28 अक्टूबर को असीम को निकाल देंगे रामदास अठावले!
: आरपीआई नेता ने दी धमकी : सेव योर वायस के सदस्यों ने लगाई सुरक्षा की गुहार : देशद्रोह के गलत आरोपों पर जेल जा चुके कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को एक राजनैतिक दल को ओर से बिग-बास के घर से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है. आरपीआई के नेता रामदास अठावले ने धमकी दी है कि "त्रिवेदी को उस घर से 28 अक्तूबर तक निकाल दिया जाए वर्ना हम ‘‘बिग बॉस’’ के घर में घुस जाएंगे और उसे वहां से निकाल देंगे". असीम एक समाजसेवी कार्टूनिस्ट हैं जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए सारी दुनिया में जाने जाते हैं. हम सेव योर वॉयस के को-फाउंडर और कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी की अभिव्यक्ति की आजादी पर किये जा रहे इस हमले का विरोध करते हैं. साथ ही हमारी महाराष्ट्र सरकार से भी अपील करते हैं कि वह लोनावला स्थित बिग-बास के घर पर असीम की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
Jindal’s Zee TV sting is a great favour to Indian media
Naveen Jindal’s press conference in the context of the allegations that Zee TV executives attempted to negotiate a deal—tantamount to blackmail—to back off on a story which, ostensibly, could damage Jindal Power and Steel Limited (JSPL), in exchange for increased advertising has done media—and society—yeoman service.
ZEE – JINDAL STING CD… watch video
ZEE – JINDAL STING CD… watch video…. zee – jindal sting CD देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…. http://bhadas4media.com/video/viewvideo/638/media-world/zee-jindal-cd-naveen-jindal-sudhir-chaudhari-and-samir-ahluwaliya.html Naveen Jindal's reverse sting operation on Zee TV… Watch Sting, Watch CD, Watch Video… click on this Link ZEE JINDAL STING CD, SUDHIR CHAUDHARY CD, SAMIR AHLUWALIYA CD, SUDHIR CHAUDHARI STING, SUDHIR CHAUDHARY …
खोजी प्रवृत्ति ने ही बनाया मुझे रचनाकार : संजीव
: हिंदी विवि में ‘रचना-प्रकिया’ पर हुआ गंभीर विमर्श : वर्धा : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के साहित्य विद्यापीठ द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान समारोह के दौरान बतौर मुख्य वक्ता कथाकार व विश्वविद्यालय के ‘राइटर-इन-रेजीडेंस’ संजीव ने कहा कि अनुसंधान की प्रवृति ने ही मुझे रचनाकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। हबीब तनवीर सभागार में आयोजित समारोह के दौरान साहित्य विद्यापीठ के विभागाध्यक्ष प्रो.के.के. सिंह व प्रो.रामवीर सिंह मंचस्थ थे।
बंगारू लक्ष्मण मामला : तहलका के पूर्व पत्रकार के उचित क्षतिपूर्ति का आग्रह खारिज
पत्रकार अतुल पांडेय पर हमला, हालत गंभीर, तीन हिरासत में
बलिया के इन्दरपुर क्षेत्र के कुरेजी निवासी पत्रकार अतुल पांडेय को बुधवार की रात कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी. पिटाई के चलते अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें परिजनों ने तत्काल चिकित्सा के लिए बलिया के सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद डाक्टरों ने पीजीआई …
हिंदुस्तान विज्ञापन घोटाला : जज अंजना प्रकाश ने सरकारी अधिवक्ता की लापरवाही की शिकायत बार काउंसिल को भेजी
पटना : (बिहार)। पटना उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अंजना प्रकाश ने विश्व के 200 करोड़ के सनसनीखेज दैनिक हिन्दुस्तान विज्ञापन घोटाले की सुनवार्इ में सरकारी अधिवक्ता की लापरवाही से जुड़े मुंगेर के वरीय अधिवक्ता और पत्रकार काशी प्रसाद के आवेदन को बार काउनसिल के चेयरमैन के पास उचित कार्रवाई हेतु भेजने का आदेश अपने 08 अक्टूबर, 12 के आदेश में दिया है। पूरे विश्व में संभवत: यह पहली घटना है जिसमें उच्च न्यायालय ने विश्व व्यापी भ्रष्टचार के मामले में सरकारी अधिवक्ता की लापरवाही की शिकायत को काफी गंभीरतापूर्वक लिया है और समुचित काररवार्इ के लिए बार काउंसिल के चेयरमैन के पास आवेदन को भेज दिया है।
पत्रिका से इस्तीफा देकर अमर उजाला लौटे चंद्रभान यादव
ज़िंदल और ज़ी की जंग में किसकी होगी जीत?
सवालों में ज़ी न्यूज़ की साख….जी और ज़िंदल की जंग में कौन जीतेगा.. ये तो आने वाला वक्त बताएगा पर इतना तो तय है कि दाल में कुछ काला नहीं है बल्कि पूरी दाल ही काली है… एक तरफ ज़िदल ग्रुप है जिस पर कोयला घोटाले में गंभीर आरोप है…. तो दूसरी तरफ जी न्यूज है जिस पर इस घटना के पहले कभी सवाल नहीं उठे…. ज़ी ने स्टिंग आपरेशन किया तो फिर दिखाया क्यों नहीं…. ज़िंदल ने काउंटर स्टिंग आपरेशन करके दिखा दिया… पलड़ा ज़िंदल ग्रुप का हावी है….
भड़ास पर देखें नवीन जिंदल द्वारा किए गए सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया की स्टिंग की सीडी
नवीन जिंदल ने कल जिस सीडी को जारी किया और प्रेस को सौंपा वह करीब चौदह मिनट की है. इस पूरी सीडी को यहां भड़ास पर पेश किया जा रहा है. इसे देखने के लिए यहां क्लिक करें…
बिना रजिस्ट्रेशन दैनिक जागरण ने भी करोड़ों का विज्ञापन लूटा, कोर्ट में दायर परिवाद से मामला खुला
: मामला उजागर करने वालों को दी जा रही धमकी : मुजफफरपुर (बिहार) : दैनिक हिन्दुस्तान के लगभग 200 करोड़ के सरकारी विज्ञापन घोटाले की आग अभी देश में बुझी भी नहीं थीं कि अब दैनिक जागरण के सरकारी विज्ञापन फर्जीवाड़ा ने पूरी दुनिया में कारपोरेट प्रिंट मीडिया के असली चेहरा को नंगा कर दिया है। सरकारी विज्ञापन घोटालों के उजागर होने से दैनिक हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण के प्रबंधन की नींद उड़ गर्इ हैं। प्रबंधन ने पूरे देश में अपने संस्थान के आर्थिक अपराध को उजागर करने वाले देश के आरटीआर्इ के क्रांतिकारियों को सफाया करने की धमकी दे दी है। मुजफ्फरपुर और मुंगेर के गवाहों को दोनों अखबारों से जुड़े व्यक्तियों की ओर से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस बीच, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अपील की गर्इ है कि मुख्य न्यायाधीश बिहार में दैनिक जागरण और दैनिक हिन्दुस्तान के सरकारी विज्ञापन घोटालों से जुड़े पुलिस अनुसंधान की मोनिटरिंग स्वयं अपने हाथ में ले लें। सर्वोच्च न्यायालय हर माह पुलिस अनुसंधान का स्वयं मोनिटरिंग करें।
सुपरमैन का पत्रकारिता से मोहभंग!
विकीलीक्स ने फिर किया अमेरिकी रक्षा विभाग के दस्तावेजों का खुलासा
टीओआई का धमाका : गडकरी की कंपनी को फंडिंग 100 कंपनियों के मकड़जाल के जरिए हुई
नई दिल्ली। नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड से जुड़ा एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये खुलासा अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने किया है। अंग्रेजी अखबार के मुताबिक गडकरी की कंपनी पूर्ति को फंडिंग करीब 100 कंपनियों के मकड़जाल के जरिए हुई। ये इतनी चालाकी से हुआ है कि इस समझना काफी मुश्किल है। एक-एक कंपनियों के कई-कई मालिक हैं।
मासिक पत्रिका ‘क्रास फायर’ रांची से लोकार्पित
मोदी के समर्थन में रामदेव, नमो गुजरात चैनल को मुहैया कराई छह ओवी वैन
अमर उजाला से जुड़े प्रतीक सिंह, बनाए जा सकते हैं लखनऊ यूनिट के जीएम
अमर उजाला से खबर है कि प्रतीक सिंह यहां से अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने जीएम के पद पर ज्वाइन किया है. संभावना जताई जा रही है कि प्रतीक सिंह को लखनऊ यूनिट के जीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. प्रतीक ने 20 अक्टूबर को अमर उजाला ज्वाइन किया. वे पिछले …
लक्ष्मीकांत, मांगीलाल एवं अनुभव की नई पारी
सावधान! अब अवैध चैनल दिखाने पर जुर्माने के साथ सजा भी
निर्मल बाबा का कोई अलग धर्म नहीं, मुकदमे की याचिका खारिज
भास्कर दास बने सुभाष चंद्रा के एस्सेल ग्रुप के न्यूज कलस्टर के सीईओ
सुभाष चंद्रा के नेतृत्व वाला एस्सेल ग्रुप ने भास्कर दास को न्यूज़ क्लस्टर का ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है. यह समूह टीवी एवं प्रिंट मीडियो दोनों समूह में कार्यरत है. दास की नियुक्ति 22 अक्टूबर से प्रभावी हो चुकी है. दास जी न्यूज कलस्टर के भविष्य की योजनाओं तथा कंटेंट की रणनीति तैयार करेंगे …
हमें पैसे दे देंगे तो आपको आगे कोई नुकसान नहीं होगा: सुधीर चौधरी
कांग्रेस सांसद और जाने माने उद्योगपति नवीन जिंदल ने ज़ी न्यूज पर कोयला घोटाले की खबर न चलाने की एवज़ में 100 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवीन जिंदल ने ज़ी ग्रुप के दो संपादकों सुधीर चौधरी (ज़ी न्यूज़) और समीर आहलूवालिया (ज़ी बिजनेस) के साथ बातचीत का टेप जारी किया.
जिंदल ने जारी की स्टिंग ऑपरेशन की सीडी, ज़ी ने कहा: ‘डमी’ था प्रपोजल
कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया हलकों में हंगामा मचा दिया। उन्होंने ख़बरिया चैनल ज़ी न्यूज़ पर आरोप लगाया है कि उसने एक खबर रोकने के लिए उनसे 100 करोड़ रुपये की घूस मांगी थी। उन्होंने अपने आरोप के समर्थन में एक स्टिंग ऑपरेशन की सीडी भी जारी की।
सन टीवी नेटवर्क ने खरीदी हैदराबाद की आईपीएल क्रिकेट टीम
बीस बरस की सपा और प्रधानमंत्री पद की बेचैनी
अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने वाले एफएम रेडिया चैनलों को चेतावनी
यूपी न्यूज में सैलरी को लेकर बवाल, उमेश जोशी को बनाया बंधक
एसटीवी ग्रुप का यूपी न्यूज़ में माहौल खराब हो गया है। सैलरी को लेकर प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच टकराव की नौबत आ गई है। कांडा के जेल जाने के बाद से चैनल मुश्किलों में आ गया है। यूपी न्यूज के कर्मचारी उमेश जोशी से नाराज हैं तथा आरोप लगा रहे हैं कि उमेश जोशी के बरगलाने की वजह से ही पत्रकारों और तकनीकी कर्मचारियों को मैनेजमेंट बेदखल करना चाहता है। प्रबंधन यूपी न्यूज पहले ही बंद कर दिया है अब कर्मचारियों को निकालने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में प्रबंधन एवं यूपी न्यूज के कर्मचारियों के बीच टकराव की नौबत भी आई। कर्मचारियों ने उमेश जोशी को घंटों तक उनके केबिन में ही बंधक बनाए रखा तथा अपनी मांगे मनवाने के लिए दबाव देते रहे।
किसे पता था ऐसे रुलाकर कर चले जाएंगे हंसाने वाले जसपाल भट्टी
दैनिक जनवाणी से जुड़े राहुल देव एवं अमित डेविड
देहरादून से लांच होने जा रहे दैनिक जनवाणी से दो लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. दैनिक जागरण, हरिद्वार से इस्तीफा देकर राहुल देव ने दैनिक जनवाणी का दामन थाम लिया है. वे विज्ञापन विभाग में कार्यरत थे. जागरण प्रबंधन ने उन्हें बहुत रोकने की कोशिश की परन्तु सफल नहीं हो पाए. दैनिक …
कैमरे तोड़ने की धमकी पर वीरभ्रद एवं कांग्रेस ने मांगी मीडिया से माफी
जागरण ऑफिस में आने वाले खुद पानी पीयें
जाने माने कॉमेडियन जसपाल भट्टी का सड़क हादसे में निधन
रायपुर ने दी वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्रा को आंसू भरी अंतिम विदाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजनारायण मिश्र का आज यहाँ मारवाड़ी श्मशान घाट में अत्यंत गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में पत्रकारों,प्रमुख नागरिकों और समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मिश्रा का 80 वर्ष की आयु में कल दोपहर यहां चौबे कालोनी (गीतानगर) …
हर एक बात पे कहते हो तुम के तू क्या है…. आवाज जगजीत और गुलाम अली की (सुनें)
मिर्ज़ा ग़ालिब सीरियल देखते हुए ग़ालिब साहब के बारे में थोड़ा बहुत जानने और उनके रचे को सुनने का मौका मिला था. तब ग़ाजीपुर जिले में रहकर हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई कर रहा था. तब उर्दू जुबान की समझ नहीं थी, अब भी नहीं है, जितना जानने की कोशिश की, उतना खुद को उथला पाया. गंभीर शायरी के अर्थ को जानने-पहचानने का धैर्य न था. किशोर उम्र से जवानी की दहलीज पर कदम रखने के बाद जब क्रांतिकारी सोहबत और रुमानी खयालात से दो-चार हुआ तो दिल की जुबां और देश-समाज के हाल को शब्दों में, ग़ज़लों में, नज्मों में, शायरी में तलाशने लगा. इसी दौरान कई लोगों से परिचय हुआ.
मीडिया को निशाने पर लेने से खफा काटजू ने नेताओं को दौड़ाया
प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मार्कंडेय काटजू ने एक बयान जारी कर मीडिया को धमकाने वाले नेताओं की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने मीडिया को धमकाने की बढ़ रही घटनाओं का उल्लेख करते हुए नेताओं को चौथे स्तंभ का सम्मान करने की नसीहत भी दी. काटजू की तरफ से जारी किया गया बयान इस प्रकार है….
भ्रष्ट वीरभद्र भड़का- ‘मैं आपके कैमरे तोड़ दूंगा, आपके पास और कोई काम नहीं है?’
दिल्ली : भ्रष्टाचार इस देश में मुद्दा बन चुका है और भ्रष्टाचारी नेता इससे संबंधित सवाल पूछे जाने पर आपा खोने लगे हैं. सलमान खुर्शीद की धमकियों को तो सबने सुना ही होगा. अब ताजा मामला शिमला का है. पूर्व इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह ने मीडिया पर निकाला है अपना गुस्सा. उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कैमरा तोड़ने की धमकी दे दी. कुछ दिन पहले तक देश के इस्पात मंत्री रहे और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे वीरभद्र सिंह को मीडिया के सवाल पसंद नहीं हैं और सवाल पूछने पर कैमरा तोड़ने की धमकी दे रहे हैं.
सपा राज की सभी लोकलुभावन योजनाओं पर गुंडाराज-जंगलराज भारी पड़ेगा
: मिशन 2014 में रोड़ा बन सकते हैं अखिलेश के अधिकारी : सरकार पर नौकशाहों का शिकंजा : उत्तर प्रदेश में 2014 के लिए एक बार फिर ‘बिसात’ सजने लगी है। वैसे तो लोकसभा चुनाव में करीब डेढ़ वर्ष का समय बाकी है लेकिन केन्द्र की राजनीति जिस तरह पल-पल करवट बदल रही रही है, उससे इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आम चुनाव की डुगडुगी कभी भी सकती है। इसी आशंका ने विभिन्न दलों के नेताओं का चैन छीन रखा है। सांसद अपनी सीट बचाने के लिए मिलनसार दिखने लगे हैं तो जो लोग सांसद हैं तो नहीं लेकिन सांसदी का सपना जरूर पाले हैं वह भी टिकट हासिल करने के अलावा जनता जनार्दन की नब्ज टटोलनें में लगे हैं। अदने से लेकर अगड़े तक सभी नेता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि राजनीति का ‘गिरगिट’ अबकी कौन सा रंग बदलेगा।
कांग्रेस नेता रशीद मसूद के भतीजे और पूर्व विधायक इमरान मसूद पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
Dear Sir/Madam : Cheating & fraud worth crores of rupees by senior congress leader & Special member of CWC (Congress Working Committee) and MP Shri Rasheed Masood's son, Shadan Masood and nephew Imran Masood, Ex. MLA of Muzzafrabad, Saharanpur.
साधना न्यूज के ऑफिस पहुंचकर शिवपाल यादव ने लाइव शो में शिरकत की
प्रायः टीवी चैनलों के दफ्तरों से दूर रहने वाले उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव नोएडा स्थित साधना न्यूज़ के ऑफिस पहुंचे। शिवपाल सिंह ने साधना न्यूज़ के लाइव शो ‘उत्तम प्रदेश-उत्तर प्रदेश’ में आधे घण्टे तक चर्चा की। ये कार्यक्रम साधना ग्रुप के सभी चैनलों पर एक साथ प्रसारित किया गया। शिवपाल सिंह के साथ स्टूडियो में राष्ट्रीय सहारा के एडिटर इन चीफ रणविजय सिंह और मेट्रो हॉस्पिटल के चेयरमैन डा. पुरुषोत्तम लाल ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।
हिंदुस्तान, बरेली के सिटी इंचार्ज पंकज मिश्रा को हार्ट अटैक
हिंदुस्तान, बरेली से खबर है सिटी इंचार्ज पंकज मिश्रा को हार्ट अटैक हो गया. सोमवार की शाम को उनको अचानक कार्यालय में ही उनके चेस्ट पेन हुआ. इसके बाद सहयोगियों ने उन्हें सिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां चेकअप के बाद डाक्टरों ने उन्हें राममूर्ति मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां पर डा. अमरेश की देखरेख …
वरिंदर राणा समेत आठ लोग पंजाब की शक्ति से जुड़े
पंजाब से जल्द लांच होने की तैयारी में जुटे दैनिक अखबार पंजाब की शक्ति से खबर है आठ लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. ये लोग कई संस्थानों से जुड़े हुए थे. नेटवर्क10 से इस्तीफा देकर वरिंदर राणा एक बार फिर पंजाब की शक्ति से जुड़ ग हैं. उन्हें मालवा में विशेष संवाददाता बनाया गया है. वरिंदर इसके पहले भी भटिंडा चीफ के रूप में अखबार से जुड़े थे, परन्तु लेट लतीफी के चलते नेटवर्क10 चले गए थे.
रमेश सिंह ने हिंदुस्तान तथा ओपी ने सहारा समय ज्वाइन किया
जागरण के संपादक ने महिलाकर्मी को दी गेट से बाहर फेंकने की धमकी
जागरण के पत्रकार पर हमला करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
संगरूर में दैनिक जागरण के पत्रकार पर सोमवार को हमला करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक इस मामले में उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि एक दुर्घटना के कवरेज के समय एक युवक ने जागरण के पत्रकार सचिन धनजस पर …
सेबी पर भारी पड़ गया सहारा का बोझ
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अदालत के जरिये जब सहारा समूह से उसके निवेशकों का ब्योरा मांगा था तब उसे पता भी नहीं होगा कि उसके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। सहारा ने तो अपने 3 करोड़ निवेशकों के आवेदन 2 ट्रकों में भरकर सेबी के दफ्तर भेज दिए, लेकिन उनकी जांच के लिए अब सेबी को 100 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
एफएम रेडियो के कंटेंट पर भी सरकार कसेगी शिकंजा
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया फैला रहा है अफवाह: फिदेल कास्त्रो
सेविन बाल यौन शोषण मामले में बीबीसी प्रमुख जार्ज एंटविसल से पूछताछ
आईटीवी एवं जीएमआई की एडमिन एवं ट्रांसपोर्ट हेड भी बनीं सुषमा सिंह
आईटीवी से ही सूचना है कि एचआर हेड सुषमा सिंह को कुछ और नहीं जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सुषमा एचआर के अलावा एडमिन और ट्रांसपोर्ट हेड की जिम्मेदारी भी निभाएंगी. प्रबंधन ने उन्हें यह जिम्मेदारी उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए सौंपा है. इसके लिए सभी वरिष्ठों को आतंरिक मेल जारी किया गया है, जिसमें …
बुधवार से आज समाज के प्रिंट लाइन में नाग की जगह जाएगा अजय शुक्ला का नाम
आज समाज से खबर है कि आईटीवी समूह के एमडी कार्तिकेय शर्मा की घोषणा के बाद अब अखबार के प्रिंट लाइन में भी बदलाव होने वाला है. द संडे गार्जियन की शानदार लांचिंग से गदगद कार्तिकेय शर्मा ने मीटिंग करके पहले ही अजय शुक्ला को आज समाज का प्रधान संपादक घोषित कर दिया था. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अखबार के प्रिंट लाइन में भी बुधवार यानी 24 अक्टूबर से बदलाव होने जा रहा है.
पत्रकारों को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले नटवर से लाल बत्ती छिनी, पार्टी से भी निकाले गए
: पुलिस ने किया गिरफ्तार : राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष नटवर गोयल की लालबत्ती छीन गई. मीडियाकर्मियों के साथ की गई दबंगई उन्हीं पर भारी पड़ गई. मीडियाकर्मियों को बंधक बनाने तथा मारपीट करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ घंटों के ही भीतर उन्हें बर्खास्त कर दिया. गोयल को समाजवादी पार्टी से भी निकाल दिया गया है. इसके पहले पुलिस ने मीडियाकर्मियों का दबाव देखते हुए नटवर को कैसरबाग थाने में भी बिठाया था. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
अनिल गुप्ता बने कल्पतरु एक्सप्रेस, आगरा के संपादक
एनडीटीवी के मालिकान झूठ बोल रहे हैं या बाल की खाल निकालने वाले!
: कानाफूसी : बात छोटी सी है लेकिन अलग नजरिए से देखा जाए तो काफी बड़ी बात भी है ये. मुद्दा है एनडीटीवी व अन्य कई चैनलों को संचालित करने वाली कंपनी न्यू देलही टेलीविजन लिमिटेड की एजीएम का. 27 सितंबर को इस कंपनी की एजीएम दिल्ली स्थित सीरी फोर्ट आडिटोरियम में हुई. इस एजीएम में कंपनी के मालिकान और शेयर होल्डर्स शरीक हुए. कंपनी ने अपनी तरफ से एक रिपोर्ट बनाकर नेशनल स्टाक एक्सचेंज को भेजा है, जहां यह कंपनी लिस्टेड है.
पत्रकारों को बंधक बनाकर पीटने वाले यूपी के मंत्री थाने में बिठाए गए
नाम है नटवरलाल. जी हां, यही नाम है राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त उस व्यक्ति का जो इस वक्त लखनऊ के हजरतगंज थाने में बिठाया गया है. नटवरलाल कोई विधायक नहीं हैं. वह सपा के नेता हैं. और उन्हें सरकार ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में उपाध्यक्ष बना दिया है जिसका दर्जा राज्यमंत्री का होता है. ये नटवरलाल जी लखनऊ के लालबाग में एक जमीन अवैध कब्जा कर वहां मकान बनवा रहे थे. इसकी भनक लगने पर हिंदुस्तान अखबार के रिपोर्टर व फोटोग्राफर मौके पर पहुंच गए.
इन ताकतों ने तो समाज और मीडिया के पूरे चरित्र को बदल डाला
: याने जब पांच साल का बच्चा टाफी के लिए किसी का भी पैर पकड़ लेता है तो बाल गरिमा को कोई क्षति नहीं होती और जब महज पावडर के महक पर एक नहीं दर्जन भर युवतियां अपना सब कुछ न्योछावर करने की मुद्रा में एक युवक के पीछे भागती हैं तो स्त्री-गरिमा को कुछ नहीं होता… वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह का विश्लेषण....
झारखंड सरकार ने तो गरीबों की देवी दयामणि बारला को कैद कर रखा है!
: जेल में भी दूसरों के लिए चिंतित दयामणि ने अपने लोगों से कहा- मैं सुनीलम को आजीवन कारावास दिए जाने की निंदा करती हूं : देवियों को पूजने वाले इस देश की विडंबना है कि जिंदा देवियों के साथ हम अमानुषिक व्यवहार करते हैं। झारखंड के गरीबों की लड़ाई लड़ने वाली और संघर्ष का दूसरा नाम बन चुकी एक देवी के साथ सरकार और शासन क्या कर रहा है, इसकी कहानी हम आपको बताएंगे। दयामणि बारला। एक देवी। एक महिला। एक संघर्ष। एक विजन। एक बुलंद आवाज। लम्बे समय से झारखण्ड में जल-जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ने वाली संघर्षशील औरत। इनका नाम यही है- दयामणि बारला।
जी-जिंदल प्रकरण पर वरिष्ठ पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता की टिप्पणी
अंग्रेजी के वरिष्ठ पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता ने जी-जिंदल प्रकरण पर एक लेख पायनियर में लिखा है, Media, turn the mirror inwards शीर्षक से. इसमें उन्होंने मीडिया और कमाई के कई उदाहरण दिए हैं. बताया है कि एक जमाने में मुंबई में एक टैबलायड का संपादक छापने के लिए पांच हजार रुपये और न छापने के लिए दस हजार रुपये लेता था.
”नाजायज रिश्ते से उकताई गीतिका कांडा से शादी करना चाहती थी”
नई दिल्ली: पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुतबिक इस मामले की एक आरोपी अरुणा चड्ढा ने कहा है कि गीतिका गोपाल कांडा से शादी करना चाहती थी लेकिन कांडा शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था।
बांग्ला फिल्म ‘मन मोहनाय’ में फिल्म प्रोड्यूसर की भूमिका निभायेंगे पत्रकार अभिज्ञात
कोलकाताः साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ.अभिज्ञात बांग्ला फीचर फिल्म 'मन मोहनाय' में अभिनय करेंगे। इस फिल्म में वे एक फिल्म प्रोड्यूसर की भी भूमिका अदा करेंगे। प्रोडक्शन कंपनीः वारसी फिल्म्स एंड टेली फिल्म्स।
धमकाने वाले दरोगा की कोतवाली में नियुक्ति से पत्रकार नाराज
बिजनौर जिले के धामपुर से खबर है कि जनवाणी अखबार के ब्यूरो चीफ अमित शर्मा को दरोगा कुलदीप और एक सिपाही ने धमकाया. इन पुलिसवालों ने कहा कि वे लूट का मामला लगाकर जेल भिजवा देंगे. इस प्रकरण को लेकर पत्रकारों के एक दल ने डीआईजी मुरादाबाद एसपी सिंह से मुलाकात की. डीआईजी के आदेश पर दरोगा को लाइन से अटैच कर दिया गया पर सात दिन बाद ही उसे धामपुर कोतवाली में नियुक्ति दे दी गई. इससे पत्रकारों में आक्रोश है.
आजतक में प्रभु और अकबर के राज का राज
पिछले कई वर्षों से सोए पड़े, बल्कि ये कहा जाए कि आंखें मूंद कर 'महटियाए' पड़े मीडिया को जागे हुए की पहचान दिलाने के लिए आजतक के पत्रकार दीपक शर्मा वाकई बधाई के पात्र हैं। बधाई उनकी केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की जड़ खोदने वाली रिपोर्ट के लिए तो है ही, उससे कहीं ज्यादा बधाई इस बात के लिए कि वो उन चंद खुशकिस्मत रिपोर्टरों में शामिल रहे जिनकी रिपोर्ट दबायी नहीं गयी, वो भी तब जबकि कांग्रेस के पूर्व सांसद एमजे अकबर इंडिया टुडे ग्रुप के सर्वेसर्वा हैं।
शिवमूर्ति की स्वीकृति का बैंड-बाजा
चंद्रधर शर्मा गुलेरी के बाद हिंदी कहानी में सबसे कम लिख कर अगर कोई दूसरा नाम मुझे सूझता है तो वह नाम है ज्ञानरंजन का। तीसरा नाम है शिवमूर्ति और चौथा नाम है उदय प्रकाश का। ज्ञानरंजन के पास तो गुलेरी की तरह एक उपन्यास भी नहीं है। उदय प्रकाश ने तो कम लिख कर भी अंतरराष्ट्रीय छवि अर्जित कर ली है। वह हिंदी से ज़्यादा विदेशी भाषाओं में अब पाए जाते हैं। वह कई बार साफ-साफ बोल भी जाते हैं। बाज़ दफ़ा वह ठकुरसुहाती करने वालों पर प्रहार भी कर लेते हैं सो बहुतेरे उन के खिलाफ़ खड़े हुए दीखते हैं, लगभग दुश्मनी की हद तक।
खेल पत्रकार की अनजान लोगों ने की गोली मार कर हत्या
टीओआई ने खोली गड़करी की पोल : पूछा कहां से मिल रहे हैं कंपनी को पैसे?
हत्या के आरोपी देशोन्नति ग्रुप के मालिक प्रकाश पोहरे अकोला में गिरफ्तार
आरपीएफ के सिपाही ने चैनल के पत्रकार का कैमरा छीना, प्राथमिकी दर्ज
मेरठ, बरेली तथा मुरादाबाद के एडिटोरियल हेड होंगे डा. तीरविजय सिंह, पढ़ें मेल
फाइनली डा. तीरविजय सिंह के हिंदुस्तान ज्वाइन करने की आधिकारिक घोषणा हो गई है. हिंदुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर ने इसके लिए मेल भी जारी कर दिया है. हालांकि पहले जो सूचना दी गई थी, उसमें थोड़ी बदलाव की गई है. डा. तीरविजय सिंह पश्चिमी यूपी की तीन यूनिटों के सर्वेसर्वा होंगे. दो यूनिटें पुष्पेंद्र शर्मा की जिम्मेदारी में रहेंगी.
फेसबुक पर वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी की क्लास
बीबीसी ने दबाई थी अपने ऐंकर जिमी सेवाइल के बाल यौन उत्पीड़न की ख़बर
ब्रिटिश प्रसारण निगम यानी बीबीसी के बहुचर्चित जिमी सेवाइल यौन उत्पीड़न मामले में एक नया राज़ खुला है। एक नई जानकारी में पता चला है कि बीबीसी प्रबंधन ने इस मामले से जुड़ी खबरों को रद्द करा दिया था। इसके बाद एक वरिष्ठ निर्माता ने धमकी दी थी कि ऐसा करके बीबीसी अपने आपको कानूनी फंदे में फंसा रहा है।
धूमधाम से हुई द संडे गार्जियन के चंडीगढ़ एडिशन की लांचिंग
इंडिया टीवी समूह द्वारा खरीदे गए एमजे अकबर के अंग्रेजी अखबार द संडे गार्जियन के चंडीगढ़ एडिशन की लांचिंग रविवार को धूमधाम से हुई. चंडीगढ़ के होटल ताज में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राजनीति एवं मीडिया से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. सभी मेहमानों ने अखबार की लांचिंग की शुभकामना देते हुए उम्मीद जताया कि द संडे गार्जियन चंडीगढ़ में कार्तिकेय शर्मा एवं एमजे अकबर के नेतृत्व में नया मुकाम हासिल करेगा.
दुर्घटना को कवर कर रहे दैनिक जागरण के पत्रकार पर हमला
सोशल मीडिया पर पहरेदारी का सरकारी खाका तैयार
इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार अमृता चौधरी का सड़क हादसे में निधन
पंजाब की वरिष्ठ पत्रकार अमृता चौधरी का लुधियाना के पास एक सड़क हादसे में निधन हो गया। चौधरी इंडियन एक्सप्रेस की प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेन्ट थीं और रविवार रात चंडीगढ़ से वापस लौटते वक्त हाइवे पर उनकी टैक्सी की एक इनोवा कार से आमने-सामने टक्कर हो गयी थी। 40 वर्षीया अमृता चौधरी की कार रविवार …
सीएम के कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों से अभद्रता
शुक्रिया रवीश भाई.. समय देने के लिए
दाज्यू बोले:.. खुशनसीबी थी हमारी कि हमें रवीश भाई, कॉर्बेट पार्क से आगे मर्चुला में मिल गए. हमेशा की तरह वही बेबाक अंदाज़, उनके ज़मीन से जुड़े होने का व्यवहार, साथ साथ चाय पीने के दौरान उत्तराखंड के जनांदोलन, चंडी प्रसाद भट्ट, राधा बहिन से लेकर अपने सचिदानंद भारती तक की चर्चा हुई. मेरे साथ गणेश रावत, [सहारा समय] खुशाल रावत [जी न्यूज़], गोविन्द पाटनी [इटीवी], सुरेन्द्र पाल [मेरे दोस्त], सुमान्था घोष [वन्यजीव विशेषज्ञ] भी थे.
बलराज एवं सतिंदर पंजाब की शक्ति से जुड़े
चैनल के पत्रकार के विरुद्ध रंगदारी व धमकी का मामला दर्ज
पंजाब के बठिंडा से खबर आ रही है कि इलाके के एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर थाना कैनाल कालोनी ने धारा ३८४, ५०६ के तहत मामला दर्ज किया है। यह केस बलजिंदर शर्मा नामक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज हुआ है। बलजिंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि खुद को …
महिला पत्रकार कर रही थी लाइव रिपोर्टिंग, तभी भीड़ ने शुरू कर दी छेड़खानी
पेड न्यूज चलाकर मुझे बदनाम कर रहा है एक न्यूज चैनल : वीरभद्र
हिमाचल में विधान सभा चुनाव के हलचल के साथ पेड न्यूज की खबरें बाहर आने लगी हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि एक निजी न्यूज चैनल पेड खबरें चल रही हैं. उन्हें बदनाम करने के लिए पेड न्यूज चलाया जा रहा है. उन्होंने …
इंडिया न्यूज के साथ जुड़े आजाद खालिद
प्रकाश पोहरे कहिन- मैंने गोली नहीं मारी, दुर्घटना में मरा कर्मचारी
: ‘देशोन्नति’ को बदनाम करने की कोशिश है प्रकाश पोहरे पर आरोप : अग्रणी मराठी अखबार “देशोन्नति” के मुख्य संपादक प्रकाश पोहरे के बारे में गलत खबर छापकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। देशोन्नति के एक पूर्व कर्मचारी की हादसे के दौरान मौत की खबर को जिस तरह से पेश किया है, वह बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है। पिछले दिनों हुई घटना के बाद प्रकाश पोहरे के विरोधी अचानक एक साथ सक्रिय हो गए हैं और मामले को तूल देने में लगे हुए हैं। कई जगहों पर प्रकाशित खबरों में ‘देशोन्नति’ का पक्ष जानने की कोशिश किए बिना ही एकतरफा खबर छाप दी गई।
आज समाज के ग्रुप एडिटर बने अजय शुक्ला
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग में अंधेरगर्दी : अनाम से वेबसाइट को दे दिया 15 लाख का विज्ञापन
उक्त जुमला जनसंपर्क संचालनालय मध्य प्रदेश पर इन दिनों खूब फबता है, सरकार का पैसा हो और उसकी निगरानी करने के लिए ऐसे अधिकारी को नियुक्त कर दिया जाता है जो निष्पक्ष और इमानदार व चरित्रवान हो तो सरकार की बल्ले बल्ले होती है, यदि वही अधिकारी लूटने पर आ जाए तो परिणाम वही होता है जो इस मामले में सामने आया है. संचालनालय बड़े से बड़े प्रकाशन समूह को भी पच्चीस पचास हजार का विज्ञापन देने में आनाकानी करता है पर अधिकारियों की काली करतूत का एक नायाब नमूना देखिए, एक ऐसी वेबसाइट को 15 लाख रूपये का विज्ञापन दे दिया जिसका नामो निशान न के बराबर है. न सिर्फ 15 लाख का विज्ञापन दे दिया बल्कि 40 दिन के अंदर एकमुश्त रकम भी अदा कर दी.
दिल्ली में जागरण वाले फिर से लांच करेंगे नई दुनिया!
: कानाफूसी : चर्चा बहुत तेज है कि दिल्ली में जागरण वाले फिर से नई दुनिया बसाएंगे. जानकारों का कहना है कि आलोक मेहता दिल्ली के मार्केट का नई दुनिया के बहाने नेशनल दुनिया में इस्तेमाल कर रहे हैं. यह सबको पता होगा कि नई दुनिया को दिल्ली में लांच आलोक मेहता ने कराया. बाद में जब नई दुनिया के मालिकों ने अखबार को जागरण के हवाले कर दिया और दिल्ली एडिशन बंद कर दिया तो आलोक मेहता ने रातोंरात नेशनल दुनिया नाम से अखबार लांच कर दिया और मार्केट में फैला दिया कि नई दुनिया का बस नाम थोड़ा सा बदला है, बाकी सब वही है.
राज्यसभा टीवी पर प्रसारित किया गया था ‘इनोसेंस आफ मुस्लिम्स’ के दृश्य
विवादित फिल्म 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' के कई दृश्यों का प्रसारण भारत में राज्यसभा टीवी पर किया गया था. इस चैनल को लांच हुए बहुत दिन नहीं हुए हैं. चैनल का प्रबंधन एक तरह से सरकार के लोगों के हाथों में है. गंभीर माने जाने वाले इस चैनल में जब एक कार्यक्रम का हिस्सा बनाकर विवादित फिल्म इनोसेंस आफ मुस्लिम्स के कई दृश्यों को दिखाया जाने लगा तो देश के कई हिस्सों से राज्यसभा टीवी के मैनेजमेंट व शीर्ष अधिकारियों के पास फोन आने लगे.
हिंदी न्यूज-व्यूज पोर्टलों के संपादकों ने संगठन बनाने की ओर कदम बढ़ाया
सन् 2006 में मैं कंप्यूटर, कहते हैं आग और पहिया के बाद इसी ने मानव सभ्यता को बदलने में सबसे उल्लेखनीय भूमिका निभाई है, की संगति में आया। हिंदी में सर्च के दौरान मशहूर ब्लॉगर रवि रतलामी के ब्लॉग पर पहुंच गया और खेल-खेल में अपना ब्लॉग भी बना लिया। (अभी थोड़ी देर पहले ब्लॉगर डॉट कॉम पर अपने प्रोफाइल की पड़ताल की तो पता चला नवम्बर 2006 में हितचिन्तक डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम बना लिया था। यानी, नेट पर सक्रिय रूप से काम करते हुए मुझे 6 वर्ष हो गए) हालांकि हितचिन्तक पर सक्रियता में तेजी आई मई 2007 से। तब से लेकर मई 2009 तक जमकर ब्लॉगिंग किया।
कुमार अभिमन्यु को प्रमोशन देकर आरई बनाया गया, प्रिंट लाइन में जाने लगा नाम
हिंदुस्तान, बरेली से खबर है कि डिप्टी आरई के रूप में अखबार की जिम्मेदारी संभाल रहे कुमार अभिमन्यु को प्रमोट करके आरई बना दिया गया है. ज्वाइनिंग के दो महीने के भीतर ही कुमार अभिमन्यु प्रबंधन को अपने कार्य प्रणाली से प्रभावित करने में सफल रहे हैं. उनका नाम अब हिंदुस्तान की प्रिंट लाइन …
मनीष सिंह ने पी7 न्यूज ज्वाइन किया, शंभू चौधरी का तबादला
4 रियल न्यूज से खबर है कि मनीष कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. मनीष ने अपनी नई पारी पी7 न्यूज के साथ की है. उन्हें यहां भी प्रोड्यूसर बनाया गया है. वे आउटपुट में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. मनीष ने अपने करियर की शुरुआत इलाहाबाद में सिटी न्यूज चैनल के साथ की थी. इसके बाद वे दिल्ली में सुदर्शन न्यूज से जुड़ गए. इसके बाद हमार टीवी, ए2जेड तथा सीवीबी न्यूज होते हुए 4रियल न्यूज पहुंचे थे. मनीष की गिनती सुलझे तथा तेजतर्रार टीवी पत्रकारों में की जाती है.
काटजू ने पीसीआई के अध्यक्ष पद की गरिमा गिराई, इस्तीफा दें
22 अक्टूबर को भी नहीं लांच हो सका पंजाब की शक्ति, अब 1 नवम्बर की तारीख तय
अपने मीडिया ढांचे में बदलाव करेगा गृह मंत्रालय
उड़ीसा के वरिष्ठ पत्रकार पूर्ण चंद्र मिश्रा का निधन
नेहा बाथम, नितिन सिंगला और लालमणि की नई पारी
न्यूज़24 से नेहा बाथम ने इस्तीफा देकर आजतक चैनल के साथ नई पारी शुरू कर दी है. वे न्यूज़24 में काफी समय से थीं. नेहा से पहले सईद अंसारी और अंजना कश्यप न्यूज24 छोड़कर आजतक ज्वाइन कर चुके हैं.
ठकुर-सुहाती कहने वाले मौज उड़ाते, खरे समीक्षक नहीं मंच पर जाने पाते
: डा॰ लक्ष्मीशंकर मिश्र निशंक की याद में (जन्मतिथि २१ अक्टूबर १९१८ – निर्वाण तिथि ३० दिसम्बर २०११) : कभी दरबारी रही कविता सत्ता को चुनौती भी दे सकती है, पहले कभी सोचा नहीं जाता था। पर ऐसा समय भी आया जब कविता में सत्ता को चुनौती देना कवियों का प्रिय शगल बन गया। दिनकर, धर्मवीर भारती, नरेश मेहता, श्रीकांत वर्मा जैसे तमाम कवि हैं जिन्होंने पौराणिक कथाओं को कविता में गूंथ कर सत्ता से सीधा मुठभेड़ किया तो कबीर, राम प्रसाद बिस्मिल, फ़ैज़, दुष्यंत कुमार और अदम गोंडवी जैसे कवि भी हैं जो सीधे-सीध सत्ता को कठघरे में खडा़ करते हैं और ऐसे सवाल करते हैं कि मुहावरा बन जाते हैं और किसी भी सत्ता के पास कोई उत्तर होता नहीं।
राणा यशवंत की कविता : ऐसी खबरों के लिये माफ कीजिए, अभी दिल्ली से खबर बाकी है
राणा यशवंत आजतक चैनल में वरिष्ठ पद पर रहे हैं. आजकल वे महुआ समूह में संपादक हैं. राणा यशवंत जर्नलिज्म के साथ ब्लागिंग और कविताई में भी अच्छी खासी दखल रखते हैं. समय-समय पर वे कविताएं लिखते रहते हैं. बीती रात उन्होंने एक कविता अपने फेसबुक वॉल पर डाली. लीजिए, आप भी पढ़िए…
टीवी9 महाराष्ट्र का प्रसारण हिंदी में नहीं होगा
महाराष्ट्र से हिंदी पत्रकारों लिए बुरी खबर आ रही है. अब टीवी9 महाराष्ट्र का प्रसारण हिंदी में नहीं होगा. अब टीवी9 की भाषा बदलकर उसे मराठी में कर दिया जाएगा ..और कुछ न्यूज़ बुलेटिन तो मराठी में दिखने भी शुरू हो गए हैं. टीवी9 मैनेजमेंट के इस फैसले से कई सालों से महाराष्ट्र में हिंदी पत्रकारिता में सिक्का जमाए पत्रकारों को बेचैन करके रख दिया है. उनके पास आजीविका की सकंट आ गई है.
टेलीग्राफ, कोलकाता ने छापी बिहार-यूपी के कामगारों के खिलाफ़ अभद्र टिप्पणी, लोगों ने फूंकी प्रतियां
जमशेदपुर में फर्जी पत्रकार की धुनाई
कपूरथला के पत्रकार खोसला व बावा को पंजाब सरकार ने दिया स्टेट अवार्ड
दोस्त की गाड़ी का चालान कटा तो रिपोर्टर को एसआई पर गुस्सा आया (सुनें)
उत्तराखंड का मामला है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक अखबार के क्राइम रिपोर्टर को एक एसआई पर चालान काटने को लेकर गुस्सा आ गया. एसआई का जुर्म ये था कि उसने रिपोर्टर के दोस्त का चालान काट दिया था. इसके बाद रिपोर्टर का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया. रिपोर्टर ने एसआई को फोन पर तू-तू-रे-बे से बात करनी शुरू कर दी.
इंटरव्यू : हमारा पूरा देश चंद अंबानियों में बंटा हुआ है : निदा फाजली
मुक्तदा हसन यानी निदा फाजली आज किसी तआर्रूफ के मोहताज नहीं हैं। देहली में पैदाइश और ग्वालियर में परवरिश पाने वाले निदा फाजली ने समाज की कड़वी हकीकतों को बेहद करीब से देखा और भोगा है इसलिए सब कुछ उनकी जुबां से किसी नज्म की तरह फूट पड़ता है। पिछले दिनों एक मुशायरे के सिलसिले में निदा फाजली भिलाई आए थे। मुशायरा रात 11 बजे शुरू होना था लिहाजा सुपला काफी हाउस में शाम तक मिलने वालों के साथ बैठने के अलावा भी उनके पास काफी वक्त था। ऐसे में उन्होंने पूरे इत्मिनान से बातचीत की। निदा फाजली की जाकिर हुसैन से हुई यह बातचीत सवाल-जवाब की शक्ल में, बगैर काट-छांट के:
क्या आजतक वाले माचिस भी बेचने लगे!
: कानाफूसी : फेसबुक पर राहुल पांडेय नामक एक जर्नलिस्ट ने अपने प्रोफाइल पर एक तस्वीर अपलोड की है. तस्वीर आजतक छाप माचिस की है. माचिस पैकेट के कवर पर आजतक का लोगो है, फिर नीचे लिखा है- 'सबसे तेज माचिस'. इसे देखकर हर कोई यही सोच रहा है कि क्या आजतक चैनल चलाने वालों ने आजतक छाप माचिस भी बेचने लगे हैं? वैसे देश को आजकल माचिसों की जरूरत भी बहुत है क्योंकि जितनी भारी संख्या में इस देश के कोने-कोने में छोटे बड़े घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी कुंडली जमाए बैठे हैं, उन्हें फूंकने के लिए पर्याप्त संख्या में माचिसों तीलियों की जरूरत है.
मुंबई में एनएमटीवी का प्रसारण बंद
वकील और पत्रकार विनोद गंगवाल ने मुंबई से सूचना दी है कि नवी मुम्बई में चलने वाले चैनल एमएनटीवी का प्रसारण आज रोक दिया गया है. इस चैनल को अवैध बताते हुए विनोद गंगवाल ने कई जगहों पर शिकायत की थी. गंगवाल के मुताबिक दो दिन पहले डेन नेटवर्क लिमिटेड व सहयोगी कंपनियों के संचालको को कोर्ट में जमानत के लिये आना पड़ा था. आज डेन कम्पनी के संचालकों ने खुद पुलिस आयुक्त को पत्र लिख कर यह बताया कि नवी मुम्बई में चलने वाला एनएमटीवी अवैध है एवं इस चैनल को रवि सुबईया फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर चला रहे हैं.
अहमदाबाद के ढाई सौ गैर पंजीकृत प्रेसों पर चुनाव आयोग की सील
अहमदाबाद । चुनाव आयोग ने गुजरात में आचार संहिता का कोड़ा अहमदाबाद के प्रेस मालिकों पर भी चला दिया है। निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर आयोग की टीमों ने जिले के करीब ढाई सौ गैर पंजीकृत प्रेसों पर सील ठोंक दी। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम विजय नेहरा के आदेश पर चुनाव आयोग की टीमों ने शनिवार को अहमदाबाद के तकरीबन ढाई सौ प्रेस सील कर दिए। प्रेस मालिकों ने डीएम दफ्तर पहुंचकर गुहार लगाई, लेकिन प्रशासन ने सील हटाने से इन्कार कर दिया।
कोई नहीं, जो टीवी-अखबार में विज्ञापन के अनुपात को नियंत्रित कर सके
नईदुनिया पहुंचे लोकेंद्र, बसंत एवं अनिल ने प्रदेश टुडे ज्वाइन किया
पत्रिका, ग्वालियर से खबर है कि लोकेंद्र सिंह राजपूत ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे. लोकेंद्र ने अपनी नई पारी जागरण समूह के अखबार नईदुनिया के साथ ग्वालियर में ही शुरू की है. उन्हें यहां पर सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. तेज तर्रार पत्रकारों में गिने जाने वाले लोकेंद्र पत्रिका को ग्वालियर के अलावा भोपाल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लोकेंद्र ने करियर की शुरुआत ग्वालियर में स्वदेश अखबार से की थी. इसके बाद वे दैनिक भास्कर चले गए थे.
सुधीर चौधरी और जी न्यूज पर लगे आरोपों की जांच एनबीएस करेगी
सुधीर चौधरी के मामले में इलेक्ट्रानिक मीडिया को सांप क्यों सूंघ गया?
जल्दी से ZEE NEWS ट्यून कीजिए…zee के EDITOR AND BUSINESS HEAD सुधीर चौधरी पहली बार टीवी के पर्दे पर, अपने ही चैनल पर आकर पब्लिक को सफाई दे रहे हैं… खुद को पाक साफ बता रहे हैं… सुधीर चौधरी के इस कदम का स्वागत होना चाहिए… कम से कम उन्होंने जनता के बीच आकर अपनी सफाई तो दी…ये कदम उन्होंने तब उठाया, जब BEA (broadcast editors association) ने मामले की जांच के लिए राहुल कंवल, एनके सिंह और दिबांग जैसे पत्रकारों की एक कमिटी बना दी और शुरुआती जांच के बाद सुधीर को BEA के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया… सुधीर ने इसका कड़ा विरोध किया और आरोप लगाया कि उन्हें सफाई का मौका नहीं दिया गया और इस संदर्भ में BEA के PRESIDENT शाजी जमां को चिट्ठी भी लिखी… सुधीर पर आरोप है कि कोयला घोटाले की खबरें zee news पर रोकने के लिए उन्होंने कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल से 100 करोड़ रुपये की 'डील' करनी चाही… ये डील ZEE चैनल पर विज्ञापन के रूप में देने की बात कही जा रही है…
रोहतक में दैनिक भास्कर का एक और विकेट गिरा
न्यूज एक्सप्रेस से चंदन प्रताप सिंह का इस्तीफा
सांसद विजय दर्डा की सूझबूझ से पकड़ा गया कुख्यात ठग
विजय दर्डा को ठगने वाला कइयों को लगा चुका है चूना
रिजनल से हटाए गए वाईएन झा, अजय कृष्ण एवं भूपेंद्र का तबादला
इस्राइली राजनयिक पर हमले का मामला : पत्रकार काजमी को मिली जमानत
इस्राइली राजनयिक की कार पर हमले के मामले में गिरफ्तार पत्रकार सैयद मोहम्मद काजमी को उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को जमानत दे दी। वह छह मार्च से जेल में बंद थे। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर के नेतृत्व वाली पीठ ने उसे जमानत प्रदान करते हुए निर्देश दिया कि वह अपना पासपोर्ट संबंधित अधिकारियों को जमा करा दे। काजमी के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट से सहारा समूह को नहीं मिली मोहलत
सहारा समूह की कंपनियों को उच्चतम न्यायालय ने अतिरिक्त समय देने से आज इनकार कर दिया। इसके साथ ही अदालत ने पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को इस बात की अनुमति दे दी कि अगर ये कंपनियां तकरीबन तीन करोड़ निवेशकों से जुटाई गई 24,000 करोड़ रुपये के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं देतीं हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
विवादों में फंसा काशी पत्रकार संघ का चुनाव, मामला रजिस्ट्रार के पास
पंकज चौधरी ने हेडलाइंस टुडे तथा नीरज मेहरा व प्रदीप ने डीजी न्यूज ज्वाइन किया
नकली सीमेंट के मामले में पंजाब शक्ति के एमडी राजेश शर्मा को राहत
पश्चिम बंगाल के कर्मचारी दस दिन और अखबारों के कर्मी चार दिन तक फरमाएंगे आराम
पश्चिम बंगाल में इस साल दुर्गापूजा के मौके पर ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार भी दस दिनों की छुट्टी पर रहेगी. हाल के वर्षों में यह पहला मौका है जब एक साथ इतनी लंबी सरकारी छुट्टी हुई हो. 20 से 29 अक्तूबर तक सरकार के तमाम दफ्तर बंद रहेंगे. पहले इसके बीच में एक दिन 26 अक्तूबर को कामकाजी दिवस था और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस दिन भी छुट्टी का ऐलान कर दिया, जिस ऐलान से सरकारी कर्मचारी बहुत खुश हैं. लेकिन बाकी लोग इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. इसके अलावा यह सवाल भी उठ रहा है कि अगर त्यौहार के इस मौसम में कोई बड़ा हादसा हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
सुधीर चौधरी की तरह ए. राजा भी यही कह रहा था कि पहले आप जांच करा लो
: जी़ संकट बनाम मीडिया की विश्वसनीयता : जी न्यूज चैनल पर नवीन जिंदल की कंपनी ने 100 करोड़ रुपए मांगने का अरोप लगाया है। कंपनी ने इस बाबत एफआईआर भी दर्ज कराया है। आठ दिन बाद बीइए ने एक आपात बैठक बुलाकर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो दो हफ्तों में रिपोर्ट देगी। जी न्यूज चैनल और जिंदल की कंपनी में छिड़े विवाद को दो तरह से देखा जा सकता है। एक, यह न्यूज चैनल की बाबत पहला ‘पेड न्यूज’ का उदाहरण माना जा सकता है।
पूर्व सीएम कामत के नाम पर लोकमत समाचार के मालिक विजय दर्डा से ठगे 34 लाख रुपये
पणजी। खुद को गोवा का पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत बताकर एक ठग ने कांग्रेस सांसद विजय दर्डा से 34 लाख रुपये ठग लिए। बाद में उसने कामत को भी फोन कर रुपये मांगे। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजय दर्डा की शिकायत पर पुणे पुलिस ने इस मामले में 18 अक्टूबर को मामला दर्ज किया। अपनी शिकायत में दर्डा ने कहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कामत बताकर उन्हें फोन किया और उनसे 34 लाख रुपये मांगे। उस व्यक्ति ने कहा कि ये रुपये जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक गोपाल कांडा की मदद के लिए चाहिए, जो अपने एयरलाइंस की पूर्व कर्मचारी गीतिका शर्मा की आत्महत्या के मामले में जेल में हैं।
डिजिटलाइजेशन के बाद भी ऑपरेटरों को कैरेज फीस देंगे समाचार चैनल
लुईस की याचिका पर टीवी टुडे, अरुण पुरी, एमजे अकबर समेत 14 को हाई कोर्ट से नोटिस जारी
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद की मानहानि याचिका पर शुक्रवार को टीवी टुडे नेटवर्क तथा 13 अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। टीवी टुडे समूह के समाचार चैनल आज तक और हेडलाइंस टुडे ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में लुईस द्वारा संचालित डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर विकलांगों को सहायता उपकरण देने के लिए आवंटित राशि में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद लुईस ने उन पर एक करोड़ रुपये के मानहानि का दावा ठोका।
मीडिया सवाल पूछने का हक खो चुका है, अब मेरे वकील देंगे जवाब : खुर्शीद
दैनिक जागरण, फिरोजाबाद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिए गए ब्यूरो चीफ शैलेन्द्र गुप्ता ”शैली”
दैनिक जागरण फिरोजाबाद के ब्यूरो चीफ शैलेन्द्र गुप्ता ''शैली'' की विदाई किसी भी क्षण संभव है. बताया जा रहा है कि जागरण आगरा के सम्पादकीय प्रभारी आनंद शर्मा की वक्र दृष्टि इन पर बनी हुई है. इन्हें किनारे करने के उद्देश्य से पहले तो इन्हें आगरा बुलाने का मौखिक फरमान सम्पादकीय प्रभारी द्वारा सुना दिया गया किन्तु जब शैली ने इसकी शिकायत जागरण के निदेशकगड़ों से की तो इन्हें आगरा बुलाने का फरमान तो वापस ले लिया गया किन्तु इससे खिसियाये सम्पादकीय प्रभारी ने आगरा से अपना एक बन्दा फिरोजाबाद ब्यूरो में सेकेंड इंचार्ज की हैसियत से भेज दिया.
सरोज अवस्थी को लेकर कानाफूसी, दैनिक जागरण कानपुर जाने की चर्चा
कुछ समय पहले दैनिक जागरण राँची से किनारे किये गये सीजीएम सरोज अवस्थी को दैनिक जागरण कानपुर का सीजीएम बनाया जा सकते है, ऐसी चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक रांची से किनारे किये जाने के बाद इन्होंने जागरण समूह में अपनी सेवाओं और संबंधों की दुहाई देकर गुप्ताज के दर पर दस्तक दी थी जिसके बाद दरियादिली दिखाते हुए जागरण के मालिकों ने अब इन्हें कानपुर यूनिट में ज्वाइन कराने पर अपनी सहमति दे दी है.
A film that explores the reality of reality shows
Twenty talented singers and dancers after many auditions from different parts of India are selected for the biggest music reality show of India, “Music Meri Jaan”. Yasser, Swaraj, Nilima, Monica, Aparajita, Rocky, Ramprasad, Sugandha, Shaukat, Maria, Ali, Maggi, Safeena, Thapa, George, Ratnam, Sukhbeer, Anushka, Pari and Robin…. with dreams and aspirations to win the 1 crore cash reward and get instant fame and success, each youngster has stars in his/her eyes and pre conceived notions of the big world of Reality Shows! But little do they know that in Mumbai awaits not just exhilarating excitement, but backbreaking rehearsals, and a whole lot of adjustments, uncertainties, jealousies, lobbying, pressure and above all Chamanlal !
दैनिक जागरण ने एरियर का पैसा बोनस-एक्सग्रेसिया में दिखाया
: नंबर वन अखबार के मैनेजरों की करतूत : दुर्गापूजा में बोनस के नाम पर ठेंगा : दैनिक जागरण की हर यूनिट में बोनस के नाम पर इस बार ठेंगा दिखा दिया गया है। नंबर वन अखबार दैनिक जागरण के मालिकों की यह करतूत है और इसमें दिमाग लगाने वाले उनके पालतू मैनेजर हैं जो सीरिंज लेकर खून खींचने को तो तैयार रहते हैं लेकिन इन्हें सरकारी नियम कायदे की भी परवाह नहीं।
सरकारी सेवकों को आलोचना का अधिकार मिले : आईपीएस अमिताभ ठाकुर
: सरकारी सेवा नियमावलियों में बदलाव के लिए प्रत्यावेदन : मुझ अमिताभ ठाकुर, आईपीएस, यूपी कैडर, ने अपनी व्यक्तिगत हैसियत से सचिव, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार को एक प्रत्यावेदन दे कर विभिन्न सेवाओं की आचरण नियमावलियों में कुछ संशोधन किये जाने का निवेदन किया है. मैंने ये सुझाव वर्तमान में कई अधिकारियों की व्हिसलब्लोवर कार्यों की पृष्ठभूमि में दिये हैं
सिटिजन केन बनाम सिटिजन्स जैन : कहानी पूरी फिल्मी है
जिस तरह आज दुनिया भर में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मुग़ल रुपर्ट मर्डोक़ को जाना जाता है, उसी तरह इस सदी की शुरुआत में अमेरिकी मीडिया किंग विलियम रैंडॉल्फ हर्स्ट की तूती बोलती थी। 1863 में जन्मे हर्स्ट ने महज़ 24 साल की उम्र में अपने पिता से 'द सन फ्रांसिस्को एक्ज़ामिनर' नाम के अखबार का कार्यभार संभाला था। बाद के दिनों में उसने न्यूयॉर्क के अख़बार 'द न्यूयॉर्क जर्नल' का भी अधिग्रहण कर लिया और उसने अपने प्रतिद्वंदी अखबारों से सर्कुलेशन को लेकर बेहद निचले स्तर की लड़ाई लड़ी थी। उसने अमेरिका के लगभग सभी प्रमुख शहरों में करीब 30 अखबारों और पत्रिकाओं का एक प्रकाशन समूह खड़ा किया जो उन दिनों दुनिया में सबसे विशाल था।
सुल्तानपुर की पत्रकारिता में दलाली, चाटुकारिता और अपराध का तड़का
तीसरी तिमाही में डीबी कार्प को 48.6 करोड़ का मुनाफा
संजय श्रीवास्तव, श्वेता, आनंद एवं पन्ना लाल नेशन टुडे पहुंचे
125 लोगों को सदस्य बनाएंगे तो मान्यता प्राप्त पत्रकार बना दिए जाएंगे
: वेब मीडिया के वेश्यालय : हिंदी में न्यूज पोर्टल शुरू करने का काम अपने आप में बेहद जोखिम भरा है. शुरुआती खर्चों की बात दीगर है, अगर आप किसी बड़े अखबार के न्यूज पोर्टल के सापेक्ष अपने पोर्टल को स्थापित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपना घर-बार बेचना पड़ेगा या खुलेआम भीख मांगने की नौबत आन पड़ेगी. निश्चित तौर पर तमाम आर्थिक अभाव के बावजूद हिंदी के न्यूज पोर्टलों ने अब तक सम्मान और साहस के साथ काम किया है. बहुत कुछ जो कभी बाजार से जुडी जरूरतों की वजह से चैनलों और अखबारों की सुर्खियाँ नहीं बनता, वेब मीडिया ने उसे जम कर छापा है, लेकिन अब वक्त बदल रहा है. वेब के उन्नत स्वरुप को देखते हुए तमाम किस्म के बनिए, दलाल और अपराधी इस माध्यम में भी घुस आये हैं, जो वेब मीडिया को तो बदनाम कर ही रहे हैं समूची पत्रकारिता को शर्मसार कर रहे हैं. इनकी वजह से वेब उस बाजार में तब्दील हो गया है जहां सब कुछ ख़रीदा और बेचा जा सकता है.
‘नमो’ और ‘जया’ हैं, तो ‘रागा’ और ‘पीचिद्दी’ भी आ सकते हैं
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार और भाषणों के प्रसारण के लिए केबल टीवी चैनल ‘नमो’ की शुरुआत हेतु कमर कस रहे हैं। ‘नमो’, श्री मोदी के नाम का संक्षिप्त रूप (नरेन्द्र का ‘न’ और मोदी का ‘मो’) तो है ही, इसके अलावा इसका गुजराती में एक और अर्थ है, ‘नीचे झुकना’, जिसने काफी हलचल पैदा कर दी है। गुजरात की कांग्रेस इकाई महसूस करती है कि चैनल चुनाव आयोग की आचार संहिता का स्पष्ट तौर पर उल्लघंन है और वोट बैंक को लुभाने की तिकड़मबाज़ी, पार्टी के एक प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा।
मधुबनी प्रकरण में हिंदुस्तान की भूमिका पर सवाल, लड़की के पिता ने भेजा नोटिस
मधुबनी की घटना के पीछे के खेल को लेकर लिखने से बच रहा था लेकिन जिस तरीके से आज राज्य के प्रतिष्ठित अखबार हिन्दुस्तान ने अपने सम्पादकीय में बड़ी-बड़ी बातें लिखी हैं, उसे औरों को नसीहत देने से पहले अपने किए पर भी सोचना चाहिए. इस पूरे प्रकरण में हिन्दुस्तान अखबार की भूमिका को लेकर शुरू से ही सवाल खड़े हो रहे थे और अब तो प्रीति के पिता ने तो हिन्दुस्तान के रिपोर्टिंग पर सवाल खड़े करते हुए मालकिन शोभना भरतिया से लेकर स्थानीय पत्रकार तक को कानूनी नोटिस भेजा है.
डिमोशन : पटना के आरई रहे हरीश पाठक को गोरखपुर में एनई बनाया गया
राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार तथा पटना यूनिट के संपादक रहे हरीश पाठक के बारे में खबर है कि उन्हें गोरखपुर भेज दिया गया है. हरीश को डिमोट करके गोरखपुर भेजा गया है. वे स्थानीय संपादक मनोज तिवारी को रिपोर्ट करेंगे तथा समाचार संपादक की भूमिका निभाएंगे. गौरतलब है कि हरीश पाठक पटना में अखबार के स्थानीय संपादक हुआ करते थे.
डा. तीरविजय सिंह का अमर उजाला से इस्तीफा, हिंदुस्तान में वेस्ट यूपी के हेड बने
अमर उजाला को बड़ा झटका लगा है. बरेली के संपादक डा. तीरविजय सिंह के बारे में सूचना है कि उन्होंने इरस्तीफा दे दिया है. हालांकि प्रबंधन ने अगली व्यवस्था होने तक उन्हें रूकने को कहा है. डा. सिंह ने हिंदुस्तान ज्वाइन कर लिया है. उन्हें पश्चिमी यूपी का स्टेट हेड बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि हिंदुस्तान प्रबंधन लम्बे समय से तीरविजय सिंह को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में था, परन्तु बात नहीं बन पा रही थी.
हाई कोर्ट ने आजतक चैनल से मांगे खुर्शीद के ट्रस्ट से जुड़े कागजात
अस्सी साल पुराना न्यूजवीक होगा बंद, डिजिटल एडिशन के लांचिंग की घोषणा
महुआ के पूर्व संपादक अंशुमान त्रिपाठी की मां को ब्रेन-स्ट्रोक, हालत नाजुक
गाजियाबाद : महुआ न्यूज के संपादक रहे पत्रकार अंशुमान त्रिपाठी की मां को आज जबर्दस्त मस्तिष्क आघात हो गया। दोपहर बाद ढाई बजे के करीब हुई इस घटना के बाद उन्हें आनन-फानन एक निजी नर्सिंग हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है। घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में श्री त्रिपाठी के परिजन और मित्र जुट गये।
खुर्शीद के गांव में पत्रकार और आईएसी कार्यकर्ताओं पर पथराव
केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के गुस्से का असर अब इंडिया अगेंस्ट करप्शन(आईएसी) के कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर दिखने लगा है। फर्रुखाबाद से ख़बर मिली है कि डॉक्टर जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर लगे आरोपों से गुस्साए खुर्शीद समर्थकों ने सर्वेक्षण करके लौट रहे आईएसी कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार से धक्का-मुक्की की और पथराव भी किया।
बीईए से निकाले जाने के फैसले पर सुधीर चौधरी ने जताई आपत्ति, शाजी जमां को लिखा पत्र
Mr. Shazi Zaman, President, Broadcast Editor’s Association (BEA), New Delhi… Sub: Your letter (via email) today informing me of my removal from the membership of the BEA is a premeditated and prejudicial pronouncement by Ethics Committee in violation of natural justice causing prejudice to me… Dear Shazi, Respectfully, I write this letter to you in anguish and pain at the disregard the BEA and the Ethics Committee (Committee) has shown for justice and fairness to fellow Editors in adjudicating on a canard sought to be spread by Naveen Jindal, MP.
‘दी न्यू यार्कर’ जिसे पैसे लेकर पढ़ा रहा, वो भड़ास पर फ्री में पढ़ें
अमेरिका की मशहूर मैग्जीन दी न्यू यार्कर में टाइम्स आफ इंडिया के मालिकों जैन बंधुओं के बारे में नौ पेज की स्टोरी छपी है. इस स्टोरी के जरिए जैन बंधुओं का असली चेहरा सामने आया है. वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर तक ने इस स्टोरी पर अपनी लंबी प्रतिक्रिया दी है, जिसे आप भड़ास पर ही …
सुधीर चौधरी को ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन ने अपने यहां से भगाया
टीवी संपादकों की संस्था ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन उर्फ बीईए ने एक बड़ा फैसला लिया है. जी-जिंदल ब्लैकमेलिंग प्रकरण में फंसे जी न्यूज के एडिटर सुधीर चौधरी को इस संस्था से हटा दिया गया है. उनकी प्राइमरी मेंबरशिप रिमूव कर दी गई है. यह फैसला तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के बाद बीईए की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने लिया. जांच कमेटी में एनके सिंह, दिबांग और राहुल कंवल हैं. सुधीर चौधरी बीईए के ट्रेजरार, बोले तो, कोषाध्यक्ष हुआ करते थे. बीईए में नए ट्रेजरार की नियुक्ति के बारे में फैसला इसकी अगली मीटिंग में लिया जाएगा. इस बारे में बीईए ने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है, जो इस प्रकार है……..
”डॉन, रंगदारी के हजार रुपये भड़ास के एकाउंट में जमा करा दिया है… ”
बड़ा आसान होता है मीडिया प्रबंधन का चिंटू बनकर और उनसे पैसे लेकर मीडिया की पीआर वेबसाइट का संचालन करना. कुछ तो इस काम में इतने सिद्धहस्त हैं कि वे अंग्रेजी से लेकर हिंदी तक में मीडिया पीआर वेबसाइट चला रहे हैं और मीडिया मालिकों व उनके दलाल संपादकों के इंटरव्यू छाप छाप कर नंबर बढ़ाए जा रहे हैं. लेकिन भड़ास शुरू से आम मीडियाकर्मियों और आम जनता का पक्ष लेकर न सिर्फ चला बल्कि उनके प्रति प्रतिबद्ध भी रहा. ऐसा हम लोगों ने करके दिखाया भी है, एक नहीं कई बार. भड़ास पर भ्रष्ट मीडिया मालिकों, भ्रष्ट संपादकों और भ्रष्ट मीडिया प्रबंधन की पोल खोली गई, उनकी धज्जिया उड़ाई गई.
धनंजय ‘नई दुनिया’, पूजा ‘तहलका’ और अनूप वाजपेयी व अजय शुक्ला ‘नेटवर्क10’ से जुड़े
दैनिक भास्कर, दिल्ली की लोकल टीम के रिपोर्टर धनंजय ने दिल्ली में ही नई दुनिया अखबार के नेशनल ब्यूरो के साथ नई पारी शुरू की है. वे नई दुनिया में हेल्थ बीट देखेंगे. दैनिक भास्कर, दिल्ली की रसरंग टीम में कार्यरत रहीं पूजा सिंह के बारे में सूचना है कि वे तहलका मैग्जीन से जुड़ गई हैं.
खबरों से खफा उपेंद्र राय ने अमर उजाला को भिजवाया लीगल नोटिस
ये वो उपेंद्र राय नहीं है, जो सहारा मीडिया के हेड हैं. ये उपेंद्र राय बिजनेसमैन हैं. इन उपेंद्र राय की तरफ से वकील विजय प्रताप सिंह ने अमर उजाला के संपादक, प्रकाशक और मालिक को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस अमर उजाला में छपी कुछ खबरों से खफा होकर भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि झूठी खबरों को छापकर उपेंद्र राय की सामाजिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठा को धूमिल किया गया है. नोटिस की एक प्रति प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भी भेजा है. नोटिस इस प्रकार है….
विश्वतारा दूसरे ने संभाली दैनिक भास्कर, सतना की कमान
सतना। विंध्य की पत्रकारिता में तकरीबन दो दशक से भी ज्यादा अर्से से सक्रिय रहे वरिष्ठ पत्रकार विश्वतारा दूसरे ने दैनिक भास्कर के सतना संस्करण की कमान संभाल ली है। भास्कर के शीर्ष प्रबंधन ने उन्हें इनप्रिंट लाइन में समाचार संपादक का जिम्मा सौंपा है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वद्यालय भोपाल से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म श्री दूसरे इससे पहले प्रदेश टुडे के जबलपुर संस्करण के स्थानीय संपादक थे।
टीओआई के जैन बंधुओं के बारे में ‘दी न्यू यार्कर’ में छपी स्टोरी पढ़ने के लिए डालर देने होंगे
टाइम्स आफ इंडिया के मालिकों समीर जैन और विनीत जैन के बारे में अमेरिका की एक मशहूर पत्रिका दी न्यू यार्कर में नौ पन्नों की एक स्टोरी प्रकाशित हुई है. Why India’s newspaper industry is thriving शीर्षक से प्रकाशित इस स्टोरी के बारे में मशहूर पत्रकार कुलदीप नैय्यर ने अपनी लंबी आलेखनुमा टिप्पणी लिखी है, जिससे मूल स्टोरी को पढ़ने के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ जाती है. लेकिन जब मूल स्टोरी पढ़ने नेट पर जाते हैं तो दी न्यू यार्कर की वेबसाइट पर सिर्फ आपको सारांश पढ़ने को मिलता है, मैग्जीन का कवर देखने को मिलता है, लेकिन ज्योंही रीड फुल टेक्स्ट पर क्लिक करते हैं तो यह वेबसाइट आपसे डिजिटल सब्सक्रिप्शन के लिए डालर में पेमेंट मांगने लगती है.
अपडेट : चिटफंडिया न्यूज चैनल ‘खबर भारती’ दिक्कतों का शिकार, रास्ते पर लाने की कोशिशें जारी
चिटफंड का धंधा करने वाले साई प्रकाश समूह की मीडिया कंपनी साई प्रकाश टेलीकम्युकनिकेशन के बैनर तले ग्यारह महीने पहले लांच किए गए खबर भारती न्यूज चैनल का प्रसारण अचानक बंद होने की सूचना है. इस ग्रुप का चिटफंड का धंधा जिन राज्यों- राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में है, उन्हीं राज्यों की खबरें दिखाने के लिए 17 नवम्बर 2011 को इस चैनल को लांच किया गया. मकसद था इन राज्यों में प्रशासन और मीडिया को इस चैनल के जरिए मैनेज करना. लेकिन कुप्रबंधन के कारण 11 महीने बाद बंद ही यह चैनल 16 अक्टूबर 2012 को अचानक बंद हो गया. हालांकि बाद में जानकारी मिली है कि चैनल को फिर से आन एयर कर दिया गया और दिक्कतों को दूर कर लिया गया है.
सलमान खुर्शीद की पीसी में दीपक चौरसिया की चुप्पी क्यों?
केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने खुर्शीद को अपने ही ट्रस्ट की एक से बढ़कर एक गड़बडिय़ों से घेर रखा था लेकिन देश के ख्यात पत्रकार एबीपी न्यूज के दीपक चौरसिया चुप क्यों थे? कानून मंत्री फंसे हुए थे और एक-एक सवाल पर वे गुस्सा कर रहे थे। भले ही स्टींग ऑपरेशन आज तक चैनल का था लेकिन केन्द्रीय मंत्री के ऊपर लगे गड़बडिय़ों के आरोप पर दीपक को सवाल करने थे।
वरिष्ठ पत्रकार माधवकांत मिश्र बनेंगे संन्यासी, 29 अक्टूबर को लेंगे दीक्षा
मीडिया में करीब 45 सालों से सक्रिया भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार माधवकांत मिश्र ने विधिवत रूप से सन्यास के पथ पर चलने का निर्णय लिया है। 29 अक्टूबर को विधिवत सन्यास दीक्षा लेंगे। जानकारों का मानना है कि मिश्र जी को संत समाज कोई बहुत बड़ा पद देने वाला है। उन्होंने एक मेल जारी कर मीडिया जगत को अपने निर्णय से अवगत कराया।
अमेरिकी पत्रिका ने दिखाया टाइम्स ग्रुप के बेशर्म मालिकों को आइना
: जाने माने मीडिया समीक्षक केन ऑलेट्टा ने अमेरिकी पत्रिका न्यूयॉर्कर के 8 अक्टूबर के अंक में टाइम्स ग्रुप के मालिकों के बारे में नौ पन्नों का आलेख लिखा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे टाइम्स ऑफ इंडिया और टाइम्स नाउ के मालिक देश का नंबर वन मीडिया हाउस अपनी जेब में रखने के बावजूद अपने पाठकों से धोखा कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने इसपर बेबाक टिप्पणी की है। जरा पढ़िये :
धर.. धर.. धर चोट्टा के.. कानून मंत्री के जइसा धमकाता है रे…
समकालीन कार्टूनिस्टों में बिहार के पवन का कोई जोड़ नहीं है. जो बात उनके कार्टून एक वाक्य में बोल देते हैं, उसी को कहने के लिए लोग लंबे लंबे लेख और भाषण लिखते देते रहते हैं. कार्टून ने सलमान खान धमकी प्रकरण पर एक ऐसा कार्टून बनाया है जिसे देख पढ़ कर आप हंसे बिना नहीं रह सकते हैं. और, सही कहा जाए तो यही असली जवाब है सलमान खुर्शीद को, जिनका मुखौटा उतर चुका है. पवन का एक और कार्टून यूपी की हालत पर है… दोनों पेश हैं..
हमारी मय्यत पर तुम जो आना तो चार आंसू बहा के जाना… (सुनें)
चंदन दास द्वारा गाई गईं दो खूबसूरत ग़ज़लें… कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी… (निदा फाजली) और सितम ही करना, जफा ही करना… (दाग देहलवी) नीचे एक ही एमपी थ्री में अपलोड है.
फर्जी खबर छापने में सजा पाए पंजाब केसरी के मालिक विजय चोपड़ा को पचास हजार में जमानत
जालंधर से प्रकाशित दैनिक सवेरा अख़बार में छपी खबर के अनुसार हिन्द समाचार ग्रुप के मालिक विजय चोपड़ा को 50 हज़ार रुपये पर जमानत मिल गई है. बीते माह पंजाब के गुरदासपुर की एक कोर्ट ने फर्जी खबर के एक मामले में पंजाब केसरी ग्रुप के मालिक विजय चोपड़ा को सजा सुना दी थी. सजा सुनाए जाने की खबर भी भी दैनिक सवेरा ने प्रकाशित किया था. बाकी किसी भी अख़बार ने इस मामले को तवज्जो नहीं दी.
करोड़ों के पीडीएस घोटाले की जांच कर रहे आईपीएस एमएस चौहान लापता
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले के तिप्पी नामक जगह से एक आईपीएस अधिकारी के लापता होने की खबर है. विशेष जांच शाखा के पुलिस अधीक्षक एमएस चौहान मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे तिप्पी के पास उस वक्त अचानक लापता हो गए जब वो ईटानगर से तवांग जा रहे थे. एमएस चौहान को अरुणाचल प्रदेश में वर्ष 2008 में हुए करोड़ों रुपये के पीडीएस घोटाले के मामले में गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किया था.
कुरुक्षेत्र में दी ट्रिब्यून के पत्रकार शेखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कुरुक्षेत्र के एसपी राकेश आर्य और पत्रकारों में छतीस का आंकड़ा जगजाहिर है. जब वे करनाल में रहे तो वहां भी पत्रकारों से सींग भिड़ाये रहे और पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए. अब कुरुक्षेत्र में भी एसपी साहिब और पत्रकारों के बीच महाभारत हो रही है. बिहार के एक नवयुवक कौशल (उम्र पन्द्रह साल) की शिकायत पर ट्रिब्यून के कुरुक्षेत्र में नियुक्त युवा पत्रकार शेखर सिंह के खिलाफ मामूली से कागज के टुकड़े पर लिखी दरखास्त पर ही आईपीसी की दफा 377 /506 /511 के तहत मामला दर्ज कर शेखर की गिरफ़्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी गई है.
सुलतानपुर में चैनल के संवाददाता को दरोगा ने पीटा, आक्रोशित पत्रकारों ने कोतवाली घेरा
: कार्यवाही के नाम पर अधिकारियों ने पत्रकारों को पकड़ाया झुनझुना : सुलतानपुर। बुधवार को थाना कोतवाली नगर के गभडि़या चौकी क्षेत्र में दरोगा ने एक समाचार चैनल के संवाददाता को कवरेज के दौरान मारापीटा। उसका कैमरा, मोबाइल छीनते हुए उसकी मोटरसाईकिल को सीज कर चालान कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही कई पत्रकार संगठनों के पत्रकार कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गये। अपने को फंसता देख पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिसको लेकर पत्रकारों में रोष है।
राकेश पाठक ग्वालियर से निकालेंगे प्रदेश टुडे, दैनिक जागरण बठिंडा से सतिंदर ने नाता तोड़ा
नईदुनिया, ग्वालियर से बेदखल की गई टीम को नया काम मिलने जा रहा है। नईदुनिया के पूर्व संपादक राकेश पाठक अब शाम के अखबार में नजर आएंगे। प्रदेश टुडे प्रबंधन के साथ उनकी बात फाइनल हो गई है। वे ग्वालियर में प्रदेश टुडे लांच कराएंगे। ग्वालियर की कमान भोपाल के पास ही रहेगी। राकेश पाठक प्रदेश टुडे ग्वालियर में छपवाएंगे। राकेश पाठक ने नईदुनिया से हटी टीम के लोगों को जोडऩे का काम शुरू कर दिया है।
सलमान का राजहठ बनाम ‘‘आज तक’’ का बालहठ
केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का पत्रकार सम्मेलन आजकल विवाद