अब आप सीएम हैं, आयकर अधिकारी की मानसिकता से बाहर आइए

अरविन्द 'हलफनामा स्कैम' को डायवर्ट करने के लिए लोग अब अन्य मुख्यमंत्रियों के निवास की बात कर करके अरविन्द को क्लीन चिट देना चाहते हैं. 'आन्तरिक लोकपाल' मानो नए-नए रूपों में प्रकट हो रहा है. ऐसे आदेशपालों से साफ़ कहिये की शाखामृग की तरह इधर-उधर उछलने से नहीं काम चलेगा. यहाँ सवाल बंगले की भव्यता का नहीं बल्कि हलफनामे के उल्लंघन का है जो कानूनन भी दंडनीय है. कार्य की प्रकृति के अनुसार इमारतों में रहना कोई बुरी बात नहीं है. महात्मा गांधी दिल्ली के बिरला हाउस में रुकते थे. शायद वो दिल्ली की उस समय सबसे भव्य इमारत रही होगी. निधन भी उनका वहीं हुआ. तो क्या इससे गांधी की सादगी पर कभी सवाल पैदा हुआ? सवाल सादगी या भव्यता का नहीं बल्कि झूठ और धोखाधड़ी का है. गलत हलफनामा देकर लोगों को गुमराह करने का है.

अधिकतम सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी ‘आप’, अरविंद नहीं लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आम आदमी पार्टी' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह खुद लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे बल्कि पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे। अपनी राष्ट्रीय रणनीति को सामने रखते हुए 'आप' ने शनिवार को कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में ज्यादातक राज्यों की अधिकतम सीटों पर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। उम्मीदवारों की पहली सूची अगले 10-15 दिन में जारी कर दी जाएगी।

मनमोहन बोले : तीसरी बार पीएम पद की दौड़ में नहीं

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अपने दूसरे कार्यकाल में तीसरी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। यूपीए-2 में पीएम की ये दूसरी कांफ्रेंस है। प्रधानमंत्री आज दिन में 11 बजे नेशनल मीडिया सेंटर पहुंचे। प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले देशवासियों को नए साल की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनावों से लेकर भ्रष्टाचार पर चर्चा की।

रफ्तार न्यूज ने दो महीने तक रखने के बाद बिना पैसे दिए निकाल दिया

रफ्तार न्यूज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को अच्छी सेलरी का वादा करके रखा जाता है और महीना पूरा होने के पहले ही नया टारगेट दे दिया जाता है. टारगेट भी किसी न्यूज का नहीं बल्कि पैसे का, जाइए मार्केट से पैसा लाइए और सेलरी लीजिए. चैनल इसी तरह पत्रकारों को रिक्रूट करके दो-तीन महीने तक काम चलाता है फिर निकालकर नया रिक्रूटमेंट कर लेता है और गोरखधंधा चलता रहता है.

कोलकाता गैंगरेप पीड़िता ने आत्महत्या नहीं की, उसे जिंदा जलाया

कोलकाता: कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की कथित आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता के परिजनों ने बुधवार को कहा कि उनकी बेटी ने आत्मदाह नहीं किया बल्कि बलात्कारियों ने उसे जिंदा जला दिया। पीड़िता की मां ने बुधवार को कहा कि उनकी बेटी ने मृत्यु पूर्व पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसे जिंदा जलाया गया है।

जस्टिस गांगुली पर सरकार आज ले सकती है फैसला

लॉ इंटर्न के साथ यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गांगुली के भविष्य पर सरकार आज फैसला कर सकती है। आज कैबिनेट की बैठक में गांगुली को हटाने के लिए राष्ट्रपति के पास अर्जी भेजने का प्रस्ताव रखा जा सकता है।

मिस्र में गिरफ्तार पत्रकारों की हिरासत अवधि बढ़ी

काहिरा प्रशासन ने मुस्लिम ब्रदरहुड से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पत्रकारों की हिरासत अवधि बढ़ा दी है। मिस्र के न्यायिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों पत्रकारों को दो सप्ताह के लिए हिरासत में रखे जाने का आदेश दिया गया है। इनकी हिरासत अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।

पत्रकारों के लिए भारत बना दूसरा सबसे असुरक्षित देश

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली संस्था इंटरनेशनल न्यूज सेफ्टी इंस्टीट्यूट द्वारा लंदन में एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में दुनिया में पत्रकारों के लिए खतरनाक देशों की सूची जारी की गई है. जिसमें भारत को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया गया है. इस सूची में पहला स्थान सीरिया का है.

आइपीएस अफसर द्वारा जस्टिस गांगुली को हटाने की मांग

यूपी कैडर आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आज भारत के राष्ट्रपति को मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 23 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जस्टिस एके गांगुली को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से हटाए जाने हेतु निवेदन किया है.

किसान भूख से हार गया और मध्यवर्ग माइक्रोवेव से

‘एक डूबते जहाज की अन्तर्कथा’ मध्यवर्गीय विडम्बनाओं का उपन्यास है। जैसे प्रेमचंद के कफन व गोदान कोई आशा नहीं जगाते, वैसा ही कुछ इस उपन्यास में भी है। कोशिश है कि यह समाज का आईना बने और परिवर्तन की गहरी चाह पैदा करे। इसमें मध्यवर्ग पर लिखते हुए पूरे समाज पर बातचीत की गई है। औपन्यासिक प्रविधि में सीधे संवाद करने की कोशिश की गई है। डूबता जहाज मध्यवर्ग का रूपक है जो भूमंडलीकरण के सागर में गोते लगा रहा है। यह नव उदारवाद की फौज बन गया है।

हिन्दुस्तान बदायूं में चल रहा ‘पेड न्यूज’ का खेल

अखबारी दुनिया में भले ही पेड न्यूज को लेकर तमाम बयानबाजी की जाती हो लेकिन सच्चाई यह है कि अखबारों की कथनी और करनी में बड़ा अन्तर होता है। हिन्दुस्तान बदायूं में तो जमकर पेड न्यूज का खेल चल रहा है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस समय सपा सांसद हर अखबार पर जमकर पैसे की बरसात कर रहे हैं लेकिन हिन्दुस्तान पर उनकी कुछ ज्यादा ही मेहरबानी है।

संतोष भारतीय जैसे दलालों ने लोकपाल के लिए भी सरकार से डील कर ली है : दीपक शर्मा

Deepak Sharma : लोकपाल की भी दलाली. अगर सार्वजनिक तौर पर बोलें तो कांग्रेस ने लोकपाल कार्ड जनहित में खेला है. अगर राजनैतिक तौर पर बोलें तो कांग्रेस ने लोकपाल का कार्ड अन्ना को रिझाने के लिए खेला है. और अगर सच बोलें तो कांग्रेस ने लोकपाल का कार्ड केजरीवाल के पर कतरने के लिए खेला है.

बिहार की दामिनियों की इन समाजसेवियों को याद तक नहीं आती

दोस्तों, दिल्ली में “दामिनी” के साथ हुई घटना को अब एक साल बीत गया है। इस एक साल के अंदर देश और प्रदेश में परिस्थितियां बहुत बदली हैं। देश में रेप रोकने का सख्त कानून बन चुका है। दिल्ली में दामिनी के साथ जो कुछ हुआ था, उसके बाद से अबतक 4 और घटनायें हो चुकी हैं। एक तो अभी हाल ही में नयी दिल्ली स्टेशन के पास में हुआ है। देश की कामर्शियल राजधानी मुंबई में एक महिला पत्रकार के साथ गैंगरेप हुआ।

भोपाल में वीकली अखबार के पत्रकार की गला रेतकर हत्या

भोपाल। बागसेवनिया इलाके में तड़के कार में एक पत्रकार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच में उनकी हत्या गला रेतकर होना बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई दिनेश जोशी के मुताबिक टीला जमालपुरा में रहने वाले रतन जायसवाल सीमेंट का कारोबार करते थे। साथ ही वह जनसंपर्क लाइफ नाम से एक सप्ताहिक अखबार भी निकालते थे।

अब अन्धेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के

नये मीडिया के सन्दर्भ में एक कहानी बार-बार दोहराने योग्य हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक गांव का सातवीं पास व्यक्ति काफी परेशान था मनरेगा की बे-इमानी को लेकर. उसे काम भी नहीं मिलता था और अधिकारियों से लांछित भी होना पड़ता था. उसे किसी ने फेसबुक के बारे में बताया. वो कस्बे के कैफे में गया और फिर नियमित जाने लगा. सीखा उसने फेसबुक और अपने गांव के भ्रष्टाचार की बात लिखने लगा. कुछ समय में ही उसकी मेहनत सफल हुई. बातें जिलाधिकारी तक पहुंचीं. उस व्यक्ति को बुलाया गया और न केवल उसे अच्छा काम दिया गया बल्कि सम्मानित भी किया गया अभिव्यक्ति के इस नए माध्यम का इतने खबसूरत ढंग से उपयोग को लेकर. 

क्षत्रपों की राजनीति को नापेगी आप

अरविंद केजरीवाल ने सपना दिखाया, लोगों ने उन पर यकीन करते हुए अपना समर्थन दिया। अब एक बार फिर से बारी अरविंद केजरीवाल की है। जनता की उम्मीदों पर अगर वे खरे उतरते हैं, तो इससे न सिर्फ लोगों की सोच बदलेगी, बल्कि पूरी राजनीतिक व्यवस्था ही बदल जाएगी. 

लोकमत समूह कर रहा कर्मचारियों का उत्पीड़न, जानिए सच्चाई

सन 1971 में नागपुर से शुरू हुआ मराठी दैनिक लोकमत आज 13 स्थानों से प्रकाशित हो रहा है. मराठी के 13 संस्करणों के अलावा हिंदी दैनिक लोकमत समाचार सात स्थानों से तथा अंग्रेजी दैनिक लोकमत टाइम्स तीन स्थानों से प्रकाशित हो रहा है. कुल 23 संस्करणों के साथ लोकमत समूह ने आज समाचार पत्र उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लिया है. लोकमत की इस भारी प्रगति में निर्‍संदेह कर्मचारियों का अभूतपूर्व योगदान है. 

साहित्य कहीं बचा है तो वह लघुपत्रिकाओं में ही है

पटना । ’भूमंडलीकरण के दौर में लघुपत्रिकाओं की भूमिका’ विषय पर प्रगतिशील लेखक संघ की पटना इकाई द्वारा डा. रानी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। संचालन राजकिशोर राजन ने किया।

लोकपाल के असली जनक तो केजरीवाल हैं

लोकपाल विधेयक जिस हड़बड़ी में कानून बनने जा रहा है, वह अटपटा है, क्योंकि इसके कई मुद्दे ऐसे हैं, जिन पर संसद में ही नहीं, संसद के बाहर भी जमकर बहस होनी चाहिए। देश की सारी अक्ल का ठेका संसद ने ले रखा हो, ऐसा नहीं है। संसद ने यों अब तक काफी संतुलित और प्रामाणिक कानून बनाए हैं, लेकिन आपात्काल और राजीव-काल के ऐसे उदाहरण भी हैं, जबकि उसने अनेक हास्यास्पद और घोर आपत्तिजनक विधेयक पारित किए हैं। 

पटेल सेक्युलर नहीं साम्प्रदायिक थे

आज के कुछ कांग्रेसी नेता सरदार पटेल को सेक्युलर साबित कर रहे हैं जो कि एकदम गलत है, अगर इतिहास देखें तो इस बात का सबूत मिलता है कि पटेल सेक्युलर नही थे. गांधी जी की हत्या के बाद संघ पर प्रतिबंध लगाने से पटेल सेक्युलर नहीं हो गये. केन्द्रिय मंत्रिमंडल और देश के अधिकतर लोगों ने संघ पर पाबंदी लगने की मांग की थी. उस समय पटेल पर ये भी इल्जाम था कि उन्होंने गांधी जी को समुचित सुरक्षा प्रदान नहीं की थी. पटेल ने संघ पर लगी पाबंदी को कुछ दिनों बाद हटा भी लिया था.

पत्रकार राजेन्द्र राजपूत आत्महत्या मामला : पत्नी ने कहा, दिल्ली से लड़ूंगी लड़ाई

भोपाल में मंत्रालय की चौथी मंजिल पर सचिव के दफ्तर के सामने जहर खाकर आत्महत्या करने वाले राजेन्द्र राजपूत के परिवार का मध्य प्रदेश सरकार से भरोसा भरोसा उठ गया है. राजपूत की पत्नी रचना ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पति को न्याय दिलाने के लिए वह दिल्ली जाकर बड़े नेताओं से मिलकर न्याय की गुहार करेंगी.

भारतीय मीडिया से मुकाबला करने अब पाक सेना लाएगी अपना चैनल!

पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने सुझाव दिया है देश में भारतीय मीडिया के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पाक सेना को अपना टीवी चैनल शुरू करना चाहिए. सूत्रों के अनुसार अधिकारी ने पाक सेना की प्रतिष्ठित ग्रीन बुक के लिए लिखे जाने वाले रणनीतिक पत्रों में ये सिफारिश की है.

समरथ को नहीं दोष गोसाईं …जी नहीं रामायण बदल गयी है

Deepak Sharma : आजतक में मुझे तकरीबन १२ साल काम करते हो गये हैं. इन १२ सालों में मैंने आजतक में काम करने वाली किसी महिला सहयोगी के साथ कभी चाय तक नही पी है.ये इत्तेफाक नही अपनी मजबूरी का एक उसूल रहा है. इस उसूल का मतलब ये नही कि मै दफ्तर में महिलाओं से बात ही नही करता …बिलकुल करता हूँ पर पूरे सम्मान के साथ …शायद इसीलिए इन १२ सालों में किसी महिला सहियोगी के साथ झगडा तो दूर तल्ख़ लव्जों में भी बात नही हुई. 

महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया

भोपाल : आपने यह तो सुना होगा कि किसी ने 3 या 4 बच्चों को एक साथ जन्म दिया लेकिन कभी सुना है कि किसी महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया। मेडिकल की दुनिया को हैरान करने वाली एक ऐसी ही खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के सतना जिले की 28 वर्षीय महिला ने रविवार देर रात को एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया लेकिन उनमें से कोई भी जीवित नहीं बचा।

बदलाव की बयार से भागने का मतलब

ढूंढ़ों….ढूंढ़ों….अरविंद केजरीवाल की जाति….पता कर ली है? कल ही एक मित्र आए थे, बोले, "अरविंद केजरीवाल सवर्ण है, पक्का व्यापारी……बनिया है. कुछ देर पहले ही एक मित्र का एसएमएस आया है," दूसरों की तरह यह भी व्यक्ति से पहले जाति ही ढूंढते हैं, लेकिन खुद उसी के शिकार हैं.   भाजपा को आप चाहते ही …

75 हजार के स्टेंट के फोर्टिस एस्कॉट्स ने वसूले ने 1 लाख 27 हजार

हृदय रोगियों के इलाज के नाम पर स्टेंट (धमनियों में इंप्लांट किया जाने वाला स्टेनलेस स्टील का खास ट्यूब) का काला कारोबार देश में धड़ल्ले से चल रहा है। जरूरी न होने के बावजूद हृदय रोगियों की धमनियों में बेहद मंहगे स्टेंट स्थापित कर करोड़ो की काली कमाई की जा रही है। इस पर कोई सरकारी अंकुश न होने की वजह से एक ओर जहां मरीज और उनके परिजन जबरदस्त लूट के शिकार हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर नामी-गिरामी चिकित्सक और उनकी सेवाएं लेने वाले बड़े-बड़े कॉरपोरेट अस्पताल मालामाल हो रहे हैं। यही वजह है कि देश में स्टेंट का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। इस बात का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि भारत में एक साल में कम से कम 600 करोड़ रुपये के स्टेंट्स की खपत हो रही है और इसका कारोबार 25 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ बढ़ता जा रहा है। कम समय में बहुत पैसा कमा लेने का जरिया बन गया है स्टेंट। इसके चक्कर में दर्जनों प्रख्यात चिकित्सक या तो जेल की हवा खा चुके हैं या फिर बड़े-बड़े अस्पताल की नौकरियां गवां चुके हैं।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर सीएम से मिले महाराष्ट्र के पत्रकार

पत्रकार हमला विरोधी कृती समिति के निमंत्रक एस.एम. देशमुख के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नागपुर में राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात करके राज्य में शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की अपील की. मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करते देशमुख ने कहा कि राज्य में 2013 में दो पत्रकारों की हत्याएं हुईं, एक महिला पत्रकार के साथ बलात्कार किया गया, तीन मीडिया हाउसेस पर हमले किये गये और 68 पत्रकारों के उपर हमले किये गए. महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं है. महाराष्ट्र ने विचार, वृत्तपत्र, स्वातंत्र्य के लिए हमेशा ही अपना योगदान दिया है लेकिन आज इस स्वातंत्र्यका ही गला दबाने की कोशिश की जा रही है. इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून की महाराष्ट्र मे सख्त जरूरत है.

यूएनआई के तीन और पत्रकारों को खानी पड़ सकती है जेल की हवा

दलित अत्‍याचार मामले में संयुक्‍त संपादक सहित दो पत्रकारों और एक क्‍लर्क को जेल भेजे जाने का मामला सामने आया ही था कि यूएनआई के तीन और पत्रकारों को भी जेल भेजे जाने की गहरी आशंका संबंधी चर्चा ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है। ये मामला 'महिला उत्‍पीड़न' का है और इसमें पहले से ही जेल की हवा खा रहे पत्रकार भी शामिल हैं। 

दिल्ली में उपराज्यपाल ने की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

दिल्ली में कांग्रेस ने जहां केजरीवाल की सारी शर्ते मान ली हैं वहीं दूसरी तरफ इतने दिनों से राजनीतिक गतिरोध को देखते हुए उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है. राज्यपाल ने सबसे बड़े दल भाजपा तथा आप और कांग्रेस से विचार विमर्श करने के बाद राष्ट्रपति को सौंपी अपनी रिपोर्ट में राष्ट्रपति शासन का विकल्प सुझाया है. राज्यपाल के इस कदम से दिल्ली में सरकार बनाने के कदम को झटका लग सकता है.

विज्ञान वाली टीचर की कहानी और वो लाख की चूड़ियां

कुछ लोग हमेशा याद आते हैं : इस वक्त जब मैं ब्लॉग के लिए नई पोस्ट तैयार कर रहा हूं तो मेरे मन में कई लोगों की यादें ताजा हो रही हैं। उनमें से कुछ बहुत कमाल के इंसान हैं और उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन लोगों को याद कर ईश्वर के प्रति …

खबरें अभी तक से दिनेश कुमार की छुट्टी, अमृतांशु मिश्र जनसेवा मेल से जुड़े

खबर है कि चैनल खबरें अभी तक ने पलवल से संवाददाता को निकाल दिया है. दिनेश पलवल में चैनल की लांचिंग के साथ से ही जुड़े हुए थे. उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के चैनल से निकाल दिया गया. पलवल में दीपावली के बाद से ही चैनल पेमेंट ना होने की वजह से बंद पड़ा था. दिनेश कुमार पर चैनल चलवाने और विज्ञापन लाने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें 13 दिसम्बर को नौकरी से निकाल दिया गया.

लॉ इंटर्न को जबरन अपने कमरे में रोक रहे थे जस्टिस गांगुली

जस्टिस गांगुली की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. गांगुली पर आरोप लगाने वाली लॉ इंटर्न ने उन सुप्रीम कोर्ट की कमेटी को बताया है कि उन्होंने उसके साथ होटल के कमरे में अश्लील हरकते की. पीड़िता का यह बयान सालीसिटर इंदिरा जयसिंह के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस में छपा है. इंदिरी जयसिंह ने अपने लेख में लिखा है पीड़िता ने कमेटी के सामने ये कहा था कि गांगुली ने उस पर होटल में उनके साथ रात में अकेले रुकने और शराब पीने के लिए दबाव बनाया था.

महिलाओं अगर जिंदा रहना है तो घर छोड़ो!

शंभूनाथ शुक्ल : 16 दिसंबर को निर्भया कांड की बरसी के तौर पर याद करते हुए हम बड़े भावुक होकर सब लोग बता रहे हैं कि महिलाएं घर के बाहर कितनी असुरक्षित हैं मानों घर के भीतर तो वे सौ फीसद सुरक्षित हैं। दो दिन पहले से न्यूज चैनल वालों ने इसके लिए विशेष आयोजन करने की योजना बना रखी थी। कुछ महिला पत्रकार गईं और किसी खास बस अड्डे में खड़ी होकर वहां से गुजर रहे बाइक वालों से लिफ्ट मांगी और इसके बाद इस बातचीत को हिडेन कैमरे से लाक कर न्यूज चैनल पर चलवा दी और टीआरपी लूट ली। नतीजा क्या निकला? हर आदमी डर गया कि भई अकेली दुकेली कोई लड़की दिखे और लिफ्ट मांगे तो गाड़ी मत रोकियो पता नहीं वह अपने हिडन कैमरे से आपकी बातचीत को रिकार्ड कर ले और फिर बाइट चलवा दे कि देखो यह पुरुष कितना घटिया है हर लड़की को लिफ्ट देता है। 

कितना कुछ बदला है 16 दिसम्बर से आज तक?

दिल्ली रेप कांड को आज एक साल पूरा हो गया। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिरकर इस एक साल में देश की महिलाओं की स्थिति में क्या बदलाव आये। क्या महिलाएं देश में सुरक्षित हो गयी हैं। क्या महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों का ग्राफ नीचे आया है। क्या महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के लिये बने कानून अपराधियों पर नकेल कस पा रहे हैं। क्या पुलिस, प्रशासन और सरकार महिला अपराधों के प्रति पहले से ज्यादा संवेदनशील और संजीदा हुई है। क्या समाज का नजरिया बदला है? क्या महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत हुई हैं? क्या महिलाओं ने रेप जैसे मामलों में चुप होकर घर बैठ जाने की बजाय इनके विरूद्व आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है? क्या देश भर में रेप के मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने की दर में बढ़ोतरी हुई है? 

जो सिंहासन पर बैठेगा वो काली लंगोटी जरूर पहनेगा

काले धन के बारे में जो ताज़ा आंकड़े ‘ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी’ नामक संस्था ने जाहिर किए हैं, यदि वे प्रामाणिक हैं तो हमारी सरकार के लिए इससे बढ़कर शर्म की बात क्या हो सकती है। उसके अनुसार 2011 में लगभग 5 लाख करोड़ रुपए का काला धन स्विस बैंकों में भारतीय लोगों ने जमा किया है। 2010 के मुकाबले यह राशि सवाई हो गई है जबकि भारत का सालाना बजट सिर्फ 13 लाख करोड़ का होता है। 

नवदुनिया को बरबाद करने में जुटा है मैनेजमेंट

भोपाल : जागरण समूह द्वारा खरीद लिए जाने के बाद नईदुनिया के भोपाल स्थित अखबार नवदुनिया को मैनेजमेंट ही बरबाद करने में जुट गया है. यहां पर अखबार खुद को भास्कर समझने लगा है और इसी रुआब में मैनेजमेंट ने दाम बढ़ा दिये हैं. वहीं मुख्यालय में कुछ स्वार्थी तत्वों के बैठ जाने से अखबार दिनो दिन खात्मे की ओर जा रहा है.

सरकारे तो आती जाती हैं, देश की असली सेवा कम्युनिटी सर्विस है

Deepak Sharma : अजय अवस्थी भारतीय मूल के कंप्यूटर इंजिनियर है जो अमेरिका में सैटलाईट फोन के बेस स्टेशन बनाने वालों में से एक है. वो वाशिंगटन डीसी के पास बाल्टिमोर में रहते है. हर शनिवार को अजय बाल्टिमोर के पास सीनियर सिटीजन होम जाते है जहां वो अनाथ वृद्ध नागरिकों को घर का बनाया खाना परोसते हैं. हर हफ्ते के एक दिन वो इस होम को समर्पित करते हैं. अमेरिका में आर्थिक रूप से संपन्न ऐसे अवस्थियों की गिनती लाखों में है जो अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा समाज के सबसे कमज़ोर वर्ग में बाँट देते है. इसे कम्युनिटी सर्विस कहते हैं और अमेरिका में कम्युनिटी सर्विस का रिवाज़ बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा है. ऐसे लोगों की समाज में इज्ज़त व्यापारियों और जन प्रतिनिधियों से भी ज्यादा है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव और महिलाएं

राजस्थान में चौदहवीं विधानसभा चुनावों में एक तरफ महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई तो दूसरी तरफ 28 महिलाएं चुनकर विधानसभा में पहुंची हैं। इस बार कुल 168 महिलाओं ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थीं। स्वतंत्र भारत में 1952 से वर्ष 2013 तक राजस्थान विधानसभा के चौदह बार हुए चुनाव में अब तक कुल 882 महिलाओं ने चुनाव लड़ा। इनमें से 174 यानी लगभग बीस प्रतिशत महिलाएं विधानसभा पहंची हैं।

साई रेड्डी की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने दिया धरना

जगदलपुल : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के हाथों पत्रकार साई रेड्डी की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने विशाल धरना दिया. घटना के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों ने साई रेड्डी के परिजनों को 20 लाख रूपये देने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा संवेदनशील क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा तथा कल्याण के लिए ठोस योजना बनाये जाने की मांग की.

भड़ासी कानाफूसी हुई सच, सिद्धार्थ वरदराजन इंडिया टुडे पहुंचे

सिद्धार्थ वरदराजन के बारे में भड़ास पर हुई कानाफूसी आखिरकार सच साबित हुई. सिद्धार्थ वरदराजन ने इंडिया टुडे ग्रुप ज्वाइन कर लिया है. वरदराजन को इंडिया टुडे ग्रुप का एडिटोरियल डायरेक्टर बनाया गया है. सिद्धार्थ इसके पहले द हिंदू के एडिटर थे जहां पर कस्तूरी एडं संस फेमिली के एडिटोरियल में हस्तक्षेप के चलते इस्तीफा दे दिया था.

लुटेरे हिंदू बनाम कमेरे हिंदू!

शंभूनाथ शुक्ल : अच्छा हुआ ब्राह्मण समाज में भस्म करने की क्षमता कभी नहीं रही वर्ना सभ्यता कब की समाप्त हो चुकी होती। वे आपको श्राप के जरिए भस्म कर देने की नौटंकी भर करते हैं। अब देखिए तमाम ब्राह्मण जाति के मूर्धन्य संपादकों और उन उप संपादकों तथा अदने से रिपोर्टरों ने भी मुझे भस्म कर देने और मेरे घर के सामने आमरण अनशन की धमकी दी है जो उस वक्त कभी मेरे चेंबर तक में घुसने की हिम्मत नहीं करते थे जब मैं संपादक था। आज अचानक उन्हें लगने लगा कि मैं जो लिखता हूं सब कूड़ा है और मेरे अंदर एक सफल पत्रकार बनने की क्षमता कभी नहीं रही। अगर मैं कूड़ा लिखता हूं तो भैया फेसबुक में पढ़कर आप विचलित क्यों हो जाते हो? आखिर आप सब तथाकथित ब्लू ब्लड वाले कुलीन ब्राह्मणों का ही कहना है कि यह तो निठल्ले लोगों का शगल है। फिर क्यों बेचैन हो जाते हो? मुझे अपने किसी संस्कार के लिए आप जैसे मूढ़मति के लोगों की जरूरत नहीं है।

आज कुछ मर्यादावादी लोग वशिष्ठ के भी गुरू हो गये हैं

Sanjay Tiwari : योग वशिष्ठ में वर्णन आता है. राम जी ने गुरू वशिष्ठ से कहा – मुझे पता है. मैं देव हूं. लेकिन फिर भी मेरे मन में स्त्री के उरोज (स्तन) जंघा, कटि जैसे अंगों को लेकर आकर्षण है.

पत्रकार से बदसलूकी करने वाले हुड्डा ने फिर दी मीडिया को नसीहत

पानीपत । एक दिन पहले पत्रकारों को हड़काने के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों को सच लिखने की सलाह दे डाली है। यही नहीं उन्होंने तो दुख जताकर यहां तक कह दिया है कि मीडिया अपने लक्ष्य से दूर होता जा रहा है और खोजी पत्रकारिता दूर होती जा रही है। हुड्डा का यह बयान किसी प्रेस कांफ्रेंस या प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नहीं आया है, बल्कि पत्रकारों के एक संगठन के सम्मेलन के दौरान बयां किया गया है। यह सम्मेलन पानीपत में हुआ। जिसमें हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

भदोही में पत्रकार को लूटे जाने के सात माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

आपराधिक वारदातों के बोझ से हांफती भदोही पुलिस ने अपराध और अपराधियों के सामने हाथ खड़ा कर दिया है। किसी भी संगीन अपराध का सहजता से मुकदमा दर्ज कर फजीहत नहीं करवाना चाहती। अपराधों में कमी लाने का उसने एक तरीका खोज निकाला है, न मुकदमा दर्ज होगा और न ही अपराध बढ़ेगा। 

पत्रकारों से बदसलूकी के मामले पर हरियाणा में राजनीति गरमाई

अम्बाला में मीडियाकर्मियों से बदसलूकी का मामला अब गरमाता जा रहा है. मुख्यमंत्री के द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी के मामले पर इनेलो पार्टी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का पुतला फूंका. इनेलो ने हुड्डा से पत्रकारों से माफी मांगने की मांग की है.

जनभावनाओं को नहीं समझ पाई कांग्रेस

राजस्थान विधानसभा के लिए पड़े रिकॉर्ड मतदान इसका संकेत था कि इस बार प्रदेश के चुनाव परिणामों में कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है। ऐसा हुआ भी। भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और 162 सीटों पर कब्जा किया। वसुंधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ। दूसरी बार वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री का ताज पहना। अपने पिछले मुख्यमंत्री कार्यकाल में वसुंधरा राजे काफी लोकप्रिय हुईं थी। इसीलिए जनता ने एक अच्छे राजनीतिज्ञ को सत्ता में लाने की चाह में उन्हें फिर से चुना।

‘टीम अन्ना’ और ‘आप’ को कुमार विश्वास ने बना दिया कौरव-पांडव सेना

लगता है टीम आप भी अब अन्ना एंड कंपनी को सस्ते में छोड़ देने के मूड में नहीं है. पिछले काफी दिनों से टीम अन्ना के सदस्य आप के सदस्यों पर राजनीति करने और आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं. टीम अन्ना के सरकारी लोकपाल पर सहमति जता देने पर अब आम आदमी पार्टी ने भी अन्ना और उनकी टीम को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है.

पत्रकार के पोल खोल के बाद सीएम ने की अपने सचिव की विदाई

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चर्चित सचिव आलोक कुमार को हटा दिया है. उन पर खनन के मामलों में गड़बड़ी के आरोप लगे थे. इससे पहले वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का भी सारा काम देख रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन के सामने ही वीक एंड टाइम्स के संपादक संजय शर्मा ने इस योजना में धांधलियों के सारे सबूत भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे दिए थे जिसके बाद आलोक कुमार और संजय शर्मा में तीखी झड़प हुई थी और बाद में सभी पत्रकारों ने खुल कर संजय का साथ दिया था. मामला इतना बिगड़ गया था कि स्वास्थ्य मंत्री के गनर तक अंदर भाग कर आ गए थे. 

यह हिम्मत किसी शेर बिरादरी की महिला ही दिखा सकती है

शंभूनाथ शुक्ल : शत-शत नमन! आज दोपहर नोएडा फिल्म सिटी जाने के लिए जो टैक्सी मिली उसे एक महिला चला रही थीं। ऐसा पहली दफे हुआ। मैने पूछा कि टैक्सी चलाने का कैरियर उन्होंने क्यों ऑप्ट किया? उनका जवाब था कि कैरियर भी और मजबूरी भी। मुझे गाड़ी चलानी आती थी इसलिए पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घर की गाड़ी चलाने की ख्वाहिश ने टैक्सी चलवाना शुरू करवा दिया। महिला बेहद सौम्य लेकिन अदम्य साहस की धनी दिखीं। 

पंजाब केसरी के खिलाफ अखबार विक्रेता हड़ताल पर, रिपोर्टर बेचेंगे अखबार

जम्मू में अखबार विक्रेताओं की यूनियन ने पंजाब केसरी के खिलाफ रविवार को हड़ताल की घोषणा कर दी है. अखबार विक्रेता काफी समय से पंजाब केसरी के प्रबंधन से कमीशन बढ़ाये जाने की मांग कर रहे थे. जम्मू सरकुलेशन हेड अमित चोपड़ा से वेंडर एसोसिएशन की वार्ता असफल होने के बाद यूनियन ने कल रविवार को पंजाब केसरी के वितरण के बहिष्कार का फैसला किया है.

छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस ने बांटे पत्रकारों को पैसे, एक्सप्रेस के पत्रकार का खुलासा

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बेशक कांग्रेस सत्ता बनाने में नाकाम रही हो लेकिन सत्ता हासिल करने के लिए उसने कोई कमी नहीं छोड़ी थी। वैसे यह नई बात तो नहीं है पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान पत्रकारों की खरीद फरोख्त की। राजधानी रायपुर के 100 पत्रकारों और छायाकारों की सूची तय की गई, जिनके लिए 5 हजार से 50 हजार रूपए तय किए गए। यह राशि नकद राशि पार्टी इलेक्शन फंड के नाम पर थी, जो कुल मिलाकर 20 लाख रूपए बनती है। इंडियन एक्सप्रेस ने 14 दिसम्बर के अंक में यह खुलासा किया है। एक्सप्रेस के पत्रकार आशुतोष भारद्वाज ने कांग्रेस के इस खेल का भंडाफोड़ किया है। भारद्वाज को भी यह राशि ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया और जब उन्होंने विरोध जताया तो कांग्रेस पार्टी को माफी तक मांगनी पड़ी।

मैं उस जगह भी इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ हूं जिनका नाम आप लेना भूल गए हैं

Samar Anarya : जी हाँ, मैं इजिप्ट में इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ़ हूँ, तुर्की में खिलाफ़ हूँ, मोरक्को में खिलाफ़ हूँ, अल्जीरिया में खिलाफ़ हूँ, फिलिस्तीन में खिलाफ़ हूँ , सीरिया में खिलाफ़ हूँ. मैं हर उस जगह भी इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ हूं जिनका नाम आप लेना भूल गए हैं जैसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान. पर साहब यह मेरी दिक्कत नहीं है कि आप को इस्लाम और इस्लामिक कट्टरपंथियों में फर्क करने की सलाहियत नहीं आई. इन सारे मुल्कों की अवाम, इस्लामिक अवाम, भी इन कट्टरपंथियों के खिलाफ है. बाकी अगर आपका इस्लाम अब्दुल कादिर मुल्ला और सय्यद क़ुतुब तक जाकर ही खड़ा हो जाता है तो मुझे आपसे हमदर्दी भी जरुर है. 

फिल्म देखने के बाद बरबस उस चैनल की वो मैडम याद आती रहीं

Vikas Mishra : 2003 की बात है। मैं दैनिक जागरण मेरठ का सिटी चीफ हुआ करता था। एक बड़े चैनल की एक मैडम जी (निश्चित रूप से असाइनमेंट डेस्क पर रही होंगी) को कहीं से मेरा नंबर मिला। वो हर तीसरे दिन फोन करके मुझसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खबरें लिया करती थीं। कोई भी बड़ी खबर होती थी मेरठ से मुरादाबाद के बीच तो वो मुझसे पूछ लेती थीं। दस में नौ बार उनका काम बन भी जाता था। कई बार मौके पर मैंने उनके चैनल के लिए बड़े अधिकारियों के फोनो भी चलवाए। एक बार तो मेरा फोनो भी उन्होंने चलवाने की कोशिश की, लेकिन होल्ड ज्यादा करवा दिया, मैंने फोन काट दिया। 

वीके सिंह की जगह मोदी होते तो अन्ना गोपाल राय को इंडिया से बाहर भेज देते

Om Thanvi : ये अण्णा को क्या हुआ? गोपाल राय को गांव छोड़ने को कह दिया? झुंझलाहट असीम थी तो राय को सभा से विदा होने को कह सकते थे। गांव कोई रियासत तो नहीं होता। वीके सिंह ने अण्णा के सामने आप पार्टी पर हमला बोला। गोपाल राय तीव्र बचाव करने लगे। न जनरल को अण्णा के मंच पर इतना बड़बोला होना चाहिए था; न गोपाल राय को इतना नाजुकमिजाज। … पर वीके सिंह 'आप' के खिलाफ बोलें और अण्णा सुनते रहें, बल्कि जनरल की उग्र तरफदारी भी करें, तो कल इसके मायने क्या ये नहीं निकाले जाएंगे कि बीच में नरेंद्र मोदी की छाया में भी बैठ आए वीके सिंह अब अण्णा के नए सलाहकार और प्रवक्ता हो चले हैं?

जो औकात भूल रहे हैं, उनको डाक्टर केजरीवाल नीचे की तरफ इंजेक्शन लगा रहे हैं

Deepak Sharma : ATTN CHIDAMBARAMS & JAITLEYS हर एक फ्रेंड के लिए ये कोर्स ज़रूरी होता है मित्रों ये देश ना टूटने जा रहा है ना लुटने जा रहा है. केजरीवाल ना प्रधानमंत्री बनने जा रहे और ना ही राहुल गाँधी को जनता इटली भगाने जा रही है. ना कश्मीर भारत से अलग होने जा रहा है ना असाम में किसी समुदाय को बहुमत मिलने जा रहा है. घबराए मत कुछ दिन के लिए बीमार देश एंटी बायोटेक के सेवन में है. जी हाँ बीमार का इलाज़ हो रहा है. जो अपनी हैसियत और औकात भूल रहे हैं ..जो बे अंदाज़ हो रहे हैं …उनको डाक्टर केजरीवाल नीचे की तरफ इंजेक्शन लगा रहे है. 

अब या तो सरकार बन जाएगी या फिर ‘समर्थन लिमिटेड कम्पनी’ का शटर गिर जाएगा

Prem Prakash : चलिए, दिल्ली से अच्छे संकेत मिल रहे हैं.अरविन्द केजरीवाल ने पिछले कुछ दिनों से बहुतों के पेट में सरकार बनाने के लिए जो दर्द उठा है, उसके लिए कुनैन जैसी एक गोली भेजी है. १० दिन का समय लेकर उन्होंने बिना शर्त समर्थन देने और दिलाने वाले राजनीति के व्यावसायिक घरानों से इस बिना शर्त समर्थन का मतलब पूछकर उनको सकते में डाल दिया है. 'आप' ने पूछा है कि बिना शर्त समर्थन का मतलब क्या है..?क्या कांग्रेस 'आप' के मुद्दों का समर्थन करती है..?यही सवाल चिट्ठी के जरिये बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा गया है.अब ये लोग लिख के बताएँगे कि हाँ या ना. घुटे हुए लोगों को उनके फील्ड में जाकर कुछ सिखाना हो तो ऐसे सवाल ईजाद करने पड़ते हैं भाई.चलिए अब या तो सरकार बन जाएगी या फिर 'समर्थन लिमिटेड कम्पनी' का शटर गिर जाएगा…

मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल को सरकार बना लेनी चाहिए

Dilnawaz Pasha : कल अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल से मिल रहे हैं. मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल को सरकार बना लेनी चाहिए.

समाचार प्लस के बाद अब भास्कर न्यूज है अतुल अग्रवाल का पड़ाव

Atul Agrawaal : 'समाचार प्लस' के बाद अब 'भास्कर न्यूज़' है मेरा पड़ाव. जैसे ही मैनें फेसबुक पर अपडेट किया, संबंधित लोगों ने अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं देना शुरू किया. कई सारे फोन कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज ऐसे भी आए जिसमें 'समाचार प्लस' की बुराई करके अपने नंबर बढ़ाने का खेल खेला गया. 

अमिताभ श्रीवास्तव, प्रणय यादव, शिवेन्द्र कुमार, सुकेश रंजन समेत कई इंडिया टीवी से जुड़े

लोकसभा चुनावों की तैयारियों के चलते इंडिया टीवी काफी संख्या में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आजतक से पिछले हफ्ते इस्तीफा देने वाले अमिताभ श्रीवास्तव ने बतौर सीनियर एक्सिक्यूटिव एडिटर ज्वाइन किया है. अमिताभ श्रीवास्तव आजतक की शुरूआत के साथ ही इस ग्रुप से जुड़े थे. कमर वहीद नकवी के आने के बाद से ही ये माना जा रहा था कि चैनल में आजतक से काफी लोग आ सकते हैं.

जादूगोड़ा प्रशासन द्वारा पीड़ित पत्रकार ने की खुद के नार्को टेस्ट की मांग

प्रिय यशवंत जी, अब जादूगोड़ा में अवैध चिटफंड संचालक कमल सिंह के एजेंटो द्वारा निवेशकों को परेशान करने के लिए झूठा मुकदमा किया जा रहा है, इस प्रकार के झूठे मुकदमो मे एजेंट अपनी पत्नी तक को शामिल कर रहे हैं और लोगों से कहते फिर रहे हैं कि औरत का केस टाइट होता है। अब पैर पकड़वाकर माफी मंगवाऊंगा साले को, पेपर में नाम छापने का बहुत शौक है ना.

अरविन्द उज्जवल पहुंचे भास्कर, भुनेश्वर हिन्दुस्तान से जुड़े

पटना से प्रकाशित ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ का साथ छोड़ ‘दैनिक भास्कर’ जाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दैनिक हिन्दुस्तान के साथ 1996 से ही जुड़े विधि संवाददाता सह पटना हाइकोर्ट के स्थायी सलाहकार एवं वरीय अधिवक्ता अरविंद उज्जवल ने भी हिन्दुस्तान को गुडबॉय कह अपनी नई पारी दैनिक भास्कर के साथ शुरु की है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी हिन्दुस्तान से 16 लोग इस्तीफा देकर भास्कर का दामन थाम चुके हैं. 

कांग्रेस भी पार्टी है, धर्मशाला या अनाथालय तो नहीं है!!

रघुवीर सहाय की कविता की तर्ज पर कहा जाय तो चढ़ो चढ़ो जल्दी चढ़ो … भाजपा और कांग्रेस दोनों आप पार्टी को सूली पर चढ़ाने को बेताब हैं। कांग्रेस की बगैर शर्त समर्थन की पेशकश भी ऐसी ही कोशिश है। कि देखो समर्थन के बावजूद आप वाले आँख चुरा रहे हैं, कि वे सरकार बनाने से डरते हैं, कि वे झूठे वादों को कभी पूरा नहीं कर सकते। आप की मुश्किल शायद यह है कि कांग्रेस इतनी भली हुई कबसे? उसका भरोसा क्या? कौन जाने मौका देखकर कब सरे राह पीठ से उतार कर चलती बने! … 

जब वो शख्स मुझे गाली दे रहा था, तो तुमने क्या किया?

Vikas Mishra : फरवरी 2005 की बात है। चैनल-7 (अब आईबीएन 7) की शुरुआत होनी थी, हम सब की ट्रेनिंग चल रही थी सूरजकुंड के एक होटल में। एक सेशन में देश की जानी मानी वरिष्ठ पत्रकार मधु त्रेहन आई थीं। उन्होंने बताया कि एक बहुत बड़े नेता के खिलाफ उनके पास स्टोरी आई थी। स्टोरी धमाकेदार थी। स्टोरी देने वाले से उन्होंने पूछा- हू वांट टू प्लांट दिस स्टोरी। यानी कौन चाहता है कि ये स्टोरी छपे, उसका इसमें स्वार्थ क्या है। वो घटना मन में बस गई।

अपनी वैचारिकी से पलटी मारना सीखना हो तो साहित्य भूषण वीरेंद्र यादव से सीखें

नौ-दस महीने में ही अपनी वैचारिकी से पलटी मारना किसी को सीखना हो तो वह लखनऊ के साहित्य भूषण वीरेंद्र यादव से सीखे। इसी बरस बीते मार्च में लखनऊ सोसाइटी ने लखनऊ लिटरेचर फ़ेस्टिवल आयोजित किया था। तब उनको उस कार्यक्रम में बुलाया गया था कि नहीं यह बात तो आयोजक और वह ही जानें। पर तब वीरेंद्र यादव ने हिंदुस्तान अखबार में साहित्य का फ़ेस्टिवल हो जाना शीर्षक से रुदन में लबालब एक टिप्पणी लिखी थी।

केजरीवाल ने समर्थन लेने के लिए रखी ये 18 शर्तें (पढ़ें चिठ्ठी)

कांग्रेस द्वारा केजरीवाल को बिना शर्त समर्थन देने के प्रस्ताव का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों के सामने समर्थन लेने के लिए 18 शर्तें रखीं हैं और कहा है कि अगर इन 18 शर्तों पर कांग्रेस या भाजपा सहमत हैं तो आम आदमी पार्टी सरकार बनाने को तैयार है. अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को चिठ्ठी लिखकर अपनी शर्तें उनके सामने रखी हैं.

महिला पत्रकार से छेड़खानी पड़ी भारी, पहुंच गए हवालात

एक महिला पत्रकार को छेड़ना दो बदमाशों को भारी पड़ गया. न्यूज चैनल की पत्रकार को अकेला देखकर बदमाशों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला पत्रकार ने बहादुरी दिखाते हुए शोर मचाया जिससे आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए. इसी बीच महिला पत्रकार ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे. इस दौरान मौजूद भीड़ ने एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. 

हनीमून पर पत्नी के साथ बलात्कार कर डाला, जलती सिगरेट से दागा

शादी के बाद पति के साथ हसीन जिन्दगी के सपने तब चूर-2 हो गए जब उसके अपने ही पति ने उसके साथ हनीमून पर ही बलात्कार किया. एक नवविवाहिता ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति ने बैंकाक और थाइलैंड में हनीमून के दौरान उसके साथ बलात्कार किया.

राडिया टेप कांड में सीबीआई ने की बरखा दत्त से पूछताछ

सीबीआई ने कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया की टेप की गई बातचीत की जांच के सिलसिले में हाल ही वरिष्ठ पत्रकार बरखादत्त से पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि रिकार्ड का गई बातचीत में बरखादत्त की भी आवाज पाई गई है जिसके लिए एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. बरखा दत्त एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर हैं.

फर्जी कॉलेज संचालक से पत्रकारों ने वसूले 15 हजार

कोसीकलां। तथाकथित पत्रकारों की अवैध धनवूसली के कारनामे जनपद में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका एक और ताजा मामला मथुरा के कस्बा कोसीकलां में सामने आया है जहां फर्जी कॉलेज की खबर उजागर ना होने देने के नाम पर 15 हजार की वसूली कर ली गई लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद कॉलेज संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है और सुविधा शुल्क के रूप में दी गई राशि को वसूलने के प्रयास में जुटे हुये हैं।

सपा विधायक की गुंडई से तंग अधिकारी ने की इस्तीफे की पेशकश

देवरिया । सपा के एक विधायक की धमकी से उत्तर प्रदेश सरकार का एक कर्मचारी ने नौकरी से त्याग पत्र देने का निर्णय लिया है। कर्मचारी का कहना है कि सपा के विधायक ने जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए वह नौकरी नहीं करना चाहता क्योंकि यदि जिन्दगी रहेगी तो बहुत नौकरी नसीब होगी। 

मजीठिया मामले में 7 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मियों के लिए गठित मजीठिया वेज बोर्ड मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जनवरी की तिथि तय की गई है. 12 दिसम्बर को मामले की सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगली तिथि की घोषणा की.

कांग्रेस का ‘आप’ को बिना शर्त समर्थन, राज्यपाल को भेजी चिठ्ठी

आज दिल्ली में सरकार गठन करने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा करके गेंद आप के पाले में डाल दी है. इस सम्बन्ध में पार्टी की तरफ से दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग को आधिकारिक रूप से चिठ्ठी भेज दी गई है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है.

सिंगरौली में पुलिस फायरिंग में एक की मौत, कर्फ्यू लागू

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर हिंसा भड़क उठी जिसमें पुलिस की फायरिंग से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हिंसा में करीब 16 लोग घायल हुए हैं. हालात को काबू में लाने के लिए कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है.

‘दामिनी’ को एक युवा साहित्यकार की श्रद्धांजलि

महोदय, मेरा नाम आशीष सिंह 'मनमौजी' है. मैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का निवासी हूँ. साहित्य मैं रूचि होने के कारण कविताएं लिखता हूँ. पिछले वर्ष २९ दिसम्बर २०१२ को देश जिस शोक में डूबा था, उस दामिनी के बाद ना जाने आज भी कितनी दामिनी काण्ड हो रहे हैं. मैंने उस घटना को …

सवाल पूछने पर भड़के भूपेन्द्र हुड्डा ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हाल ही सम्पन्न सरकारी नौकरियों में भर्ती में उनके रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाये जाने के सवालों पर मीडिया पर भड़क गये. मीडिया के सवालों से नाराज मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की. इस मामले में पुलिस और प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री का जमकर साथ दिया.

राजीव बेओत्रा बने स्टार स्पोर्टस के सेल्स हेड

स्टार ग्रुप से खबर है कि राजीव बेओत्रा ने स्टार इंडिया ज्वाइन कर लिया है. उन्हें प्रबंधन ने स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के सेल्स हेड बनाये गये हैं. राजीव इसके पहले एचटी मीडिया से जुड़े हुए थे जहां उनके पास सर्कुलेशन और रेवेन्यू के नेशनल हेड की जिम्मेवारी थी.

लखनऊ पीटीआई के ब्यूरो चीफ रहे एएम खान को राज्यमंत्री का दर्जा

लखनऊ में पत्रकार एएम खान को सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा देकर लालबत्ती से नवाजा है. खबर है कि पीटीआई लखनऊ के पूर्व ब्यूरो चीफ एएम खान को उत्तर प्रदेश सरकार ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. इस विभाग के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है.

पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बिना ही चलते बने शिबू सोरेन

मिहिजाम। महुलबना में फुटबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में आए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सर्वेसर्वा शिबू सोरेन पत्रकारों से बिना बात किये ही चले गये जबकि पत्रकार ने तो पूरी सवालों की फेहरिस्त तैयार की थी. पत्रकार चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणामों को देखते हुए जेएमएम की भावी रणनीति के बारे में जानना चाहते थे पर सोरेन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. समापन समारोह में शिबू सोरेन मंच से ही लोगों को सम्बोधित कर चलते बने.

रायपुर की पत्रकार तिकड़ी के बीजेपी प्रेम की चर्चा जोरों पर

छत्तीसगढ़ की राजधानी के तीन पत्रकारों की तिकड़ी की चर्चा जोरों पर है. तिकड़ी में आईबीसी न्यूज के धनवेंद्र जायसवाल, बंसल न्यूज के आशीष तिवारी और तीसरे सदस्य हैं राकेश पांडेय. कहा जा रहा है कि यह तीनों पत्रकार बीजेपी कार्यालय से लेकर मंत्रालय तक साथ-साथ नजर आते हैं. इनकी जुगलबंदी के पीछे क्या कहानी है यह तो वह ही जाने. लेकिन बाकी रायपुर पत्रकारजगत में यह चर्चा आम है कि यदि बीजेपी इस चुनाव में हार जाती तो यह बेचारे उपवास ही रख लेते. 

समलैंगिकता पर इतनी हायतौबा क्यों?

उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिकता पर विपरीत फैसला क्या दिया, चारों तरफ अफरातफरी सी मच गयी. बड़े बड़े मुद्दों को ताक पर रखकर मीडिया और सोशल मीडिया इसी तरफ मुड़ गयी. एक तरफ धर्माचार्य और पुरातनपंथी इस निर्णय का स्वागत करने में जुट गए, वहीं दूसरी ओर अपने को विकसित और आधुनिक सोच का मानने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट की डटकर आलोचना करने लगे हैं. भाजपा ने इस मुद्दे पर अपना रूख अभी तक साफ नहीं किया है, परन्तु कांग्रेस पार्टी की हाई कमांड सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय को निशाने पर लेने से परहेज नहीं किया है. परन्तु मूल प्रश्न इन सभी बिंदुओं से हटकर है. 

कार्यक्रम तो शांति से हो गया मगर बिरयानी पर हंगामा हो गया

दिमाग में एक आइडिया आया जिसे मित्रों ने भी पसंद किया। आइडिया यह था कि किसी मंत्री को बुलाया जाए और उससे भाषण न कराया जाय बल्कि जनता उससे सवाल पूछे। अब आवश्यकता थी फाइनेन्सर की, जो समारोह और खाने का भी प्रबंध कर सके। इस बारे में परवेज हाशमी और उनके साथियों से बात की आइडिया उन्हें भी पसंद आया और प्रबंध की जिम्मेदारी भी ले ली। जामिया का अंसारी आडिटोरियम बुक करा लिया और केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह से बात की। उन्हें बता दिया गया कि भाषण नहीं होगा बल्कि श्रोताओं के सवालों का जवाब देना होगा। श्री सिंह सहर्ष तैयार हो गए। समारोह शाम में था पांच बजते-बजते हाल भर गया। आगंतुकों को बताया गया कि आज भाषण नहीं होगा, श्रोताओं के सवालों का जवाब दिया जाएगा। इसके लिए श्रोताओं में पर्ची बांट कर कहा गया कि अपना सवाल लिख कर दे दें। थोड़ी देर में हिंदी उर्दू और अंग्रेजी में लगभग 150 सवाल आ गए।

तहलका पर एक और कालिख, कोयला घोटाले में आरोपी कम्पनी से सम्बन्ध

नई दिल्ली । तरूण तेजपाल के बाद तहलका के मुंह पर एक और कालिख पुत गई है। पहले तेजपाल के चलते बदनामी झेल रही इस मैग्जीन के बारे में एक और नया खुलासा हुआ है। इस मैग्जीन में उन दो कंपनियों की हिस्सेदारी रही है, जिनका संबंध नवीन जिंदल की उस कंपनी से है, जिसका नाम कोयला घोटाले की एफआईआर में शामिल है। रोजाना कोई न कोई खुलासा करने वाले और पत्रकारिता में नए आयाम स्थापित कर चुके इंडियन एक्सप्रेस न्यूज पेपर ने 13 दिसम्बर के अंक में यह विशेष खबर प्रकाशित की है। इन दोनों कंपनियों ने तेजपाल की कंपनी अनंत मीडिया में 28 करोड़ 35 लाख रूपए का निवेश किया।

फर्जी स्टिंग के चक्कर में चैनल वन के मालिक जा सकते हैं जेल

देश के प्रमुख न्यूज चैनलों के बीच अपनी जगह बनाने की होड़ में लगे 'चैनल वन' न्यूज ने एक स्टिंग आपरेशन को इस कदर प्रसारित किया कि एक आईएएस को जेल जाना पड़ा लेकिन जब स्टिंग के बारे में गहराई से पता चला तो चैनल के मालिक और संपादक जगह-जगह सफाई देते फिर रहे हैं।

‘यूएनआई’ के संयुक्त संपादक समेत दो पत्रकारों व क्लर्क को एससी/एसटी एक्ट में जेल

आदरणीय यशवंत जी, यह समाचार 'न्‍यूज एजेंसी यूएनआई' से संबंधित है। संभवतया यह देश का पहला मामाला होगा जब एससी/एसटी एक्ट के तहत देश के चोटी के पत्रकारों को हिरासत में लेने का आदेश दिल्‍ली की पटियाला हाउस अदालत ने दिया। 

समूह संपादक बन गए तो क्या हुआ, इतना कृतघ्न नहीं होना चाहिए

यह कहानी एक समूह संपादक जी के बारे में हैं। वह हिंदी पत्रकारिता में खुद को एक आइकन मानते हैं। उनके हर संपादकीय वर्तमान की घटनाओं से शुरू होते हैं और खत्म होते-होते इतिहास की गहराईयों में गोते लगाने लगते हैं। क्या करें? परास्नातक इतिहास से जो किया था, इसलिए आदत से मजबूर हैं। सभी को जबरन इतिहास की घुट्टी पिलाते रहते हैं, चाहे पाठक को जरूरत है या नहीं। वह जितने बड़े संपादक हैं उतने बड़े कृतघ्न भी हैं। लोगों के अहसान या संबंधों को अपने लाभ-हानि के अनुसार याद रखना व भुलाना उनका हुनर रहा है। जोड़-तोड़ उनके व्यक्तित्व का हिस्सा है। दूसरों को टंगड़ी मारकर अपना कैरियर बनाना, जैसे सिद्धांतों में प्रयोगात्मक रूप से सिद्धहस्त रहे हैं।

कोई इतना असंवेदनशील या कोई कौम इतनी ‘मुर्दा’ कैसे हो सकती है!

Dilnawaz Pasha : कितनी अजीब बात है कि राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्रों में लिखा होता है, "बेग़ुनाह मुसलिम नौजवानों को रिहा किया जाएगा." पहले ये तो बताओ कि जो बेग़ुनाह हैं उन्हें गिरफ़्तार करने की तुम्हारी मजबूरियाँ क्या हैं? जिन्होंने ग़लत गिरफ़्तारियों को अंजाम दिया उनके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाइयाँ की गईं? 

Workers of ‘Daikin plant’, Neemrana are on strike for last 53 days

846 workers of Daikin plant in Neemrana, Rajasthan are on strike for last 53 days asserting their right to form union and demanding the reinstatement of 125 fellow workers who have been terminated by the management for being part of the process of union formation. Daikin Air-conditioning India Pvt. Ltd., a100% Japanese owned enterprise, is a part of Daikin Industries Ltd,  world’s no. 1 Air-conditioner manufacturing company with 60 production base units and 182 consolidated subsidiaries worldwide.

एक वो नवाब साहब थे, एक ये नवाब साब हैं

Nadim S. Akhter : जो लोग ज्ञान झाड़ रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल वाली आम आदमी पार्टी सरकार नहीं चला पाएगी, ये लोग डर गए हैं, सो सरकार नहीं बना रहे, अरविंद की सीमा यहीं तक है, आगे वे फेल हैं, वगैरह-वगैरह, वे अपने ज्ञान-बुक की तावीज बनाकर गले में डाल लें. जादू-टोना से बच जाएंगे.

चीन सरकार की विदेशी पत्रकारों को बाहर निकालने की तैयारी

चीन के सरकारी अधिकारियों ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए चीन में व्यापार संबंधी खबरों को कवर करने वाली एजेंसी ब्लूमबर्ग और अखबार न्यूयार्क टाइम्स के लगभग दो दर्जन पत्रकारों का वीजा रोक रखा है. ये पत्रकार अभी चीन में ही रह रहे हैं. चीन के इस कदम से ये चर्चा तेज हो गई है कि चीन विदेशी पत्रकारों को देश से बाहर करने की योजना बना रहा है.

अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी फर्जीवाड़े में गिरफ्तार

अमेरिका में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तैनात भारत की उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबराडगे को फर्जी दस्तवेज पर एक भारतीय नागरिक को काम पर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. देवयानी पर अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि देवयानी ने अपने घर में एक घरेलू नौकर के वीजा आवेदन के लिए अमेरिकी विदेश विभाग के सम्मुख नकली दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत किए थे.

आज राज्यसभा में पेश होगा लोकपाल बिल, कांग्रेस और भाजपा दोनो सहमत

आखिर अब लगने लगा है कि शायद अब लोकपाल बिल पास हो जाये. आम आदमी पार्टी की सफलता से डरी सहमी भाजपा और कांग्रेस पहली बार लोकपाल पर सहमत नजर आ रही हैं. आज राज्यसभा में सरकार लोकपाल बिल पेश करेगी. अगर सब ठीक रहा तो इस बार लोकसभा बिल पास कर दिया जायेगा.

कशिश न्यूज के चैनल हेड रविन्द्र भारती को लीगल नोटिस

यशवंत जी, मेरा नाम राज वर्मा है और मैं कशिश न्यूज रांची में वर्ष 2011 से में शेखपुरा जिले में स्ट्रिंगर के रूप में कार्यरत हूं. 2013 के सितम्बर माह में कशिश न्यूज़ में कार्यरत इनपुट इंचार्ज राकेश सिन्हा ने मुझे फोन किया और कहा कि आप कशिश न्यूज छोड़ दें अब वहां से दूसरा लड़का काम करेगा. मेरा खुद भी कशिश न्यूज में काम करने का मन नहीं था क्यूंकि वहां पैसे के नाम पर कुछ दिया नहीं जाता था. चैनल की तरफ से महीने में बमुश्किल हजार या दो हजार रूपये मिलते थे.

न्यूज एक्सप्रेस के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ बने विनोद कापड़ी

अंततः विनोद कापड़ी ने सांई प्रसाद ग्रुप ज्वाइन कर लिया है. उन्हें सांई प्रसाद मीडिया ग्रुप का सीईओ और एडिटर-इन-चीफ बनाया गया है. इस संबंध में सांई प्रसाद ग्रुप द्वारा इंटर्नल मेल जारी कर दिया गया है.

अमर उजाला वाराणसी से एक साथ पांच इस्तीफे, गोरखपुर से भी एक

अमर उजाला वाराणसी में हाहाकार मचा हुआ है. संस्थान से एक साथ पांच लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. कुछ और लोग भी जाने की तैयारी में हैं. खबर है कि छोड़कर जाने वाले सभी लोग हिन्दुस्तान पटना में गये हैं. अमर उजाला को बड़ा झटका सीनियर कर्मी और काम्पैक्ट के इंचार्ज हेमन्त श्रीवास्तव के जाने से लगा है.

उज्जवल कुमार का दैनिक भास्कर से इस्तीफा, हिन्दुस्तान पहुंचे

दैनिक भास्कर जमशेदपुर में सीनियर सब एडिटर के पद पर काम कर रहे उज्जवल कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हिन्दुस्तान पटना के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत की है. उन्हें यहां सीनियर सब एडिटर की जिम्मेवारी मिली है. उज्जवल कुमार पिछले पांच महीने पहले ही भास्कर में आए थे. 

दैनिक हिन्दुस्तान के कारनामे के कारण शर्मिंदा हुई बिहार सरकार

पटना से प्रकाशित दैनिक हिन्दुस्तान के एक कारनामे के कारण बिहार सरकार को बिहार विधान परिषद में शर्मिंदगी उठानी पड़ी। हालत यह हो गयी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन में खेद व्यक्त करना पड़ा और यहां तक कहना पड़ा कि आजकल आउटसोर्सिंग का जमाना है। लेकिन फ़िर भी जो भूल हुई है वह बहुत गंभीर है और सरकार इस पूरे मामले की जांच करवायेगी। दरअसल यह पूरा मामला बिहार सरकार के सूचना एवं प्रकाशन विभाग और दैनिक हिन्दुस्तान के संयुक्त प्रयास से बिहार के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रकाशित एक विशेष पत्रिका से जुड़ा है। इस मामले को मंगलवार को परिषद में भाजपा के विधान पार्षद हरेन्द्र प्रताप पांडेय ने उठाया।

श्री न्यूज छोड़ इंडिया न्यूज पहुंचे अजीत त्रिपाठी

श्री न्यूज में प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रहे अजीत त्रिपाठी ने इंडिया न्यूज के साथ जुड़कर अपनी नई पारी शरू की है. यहां भी उन्हें प्रोड्यूसर बनाया गया है. अजीत त्रिपाठी ने सात महीने पहले ही श्री न्यूज से जुड़े थे. अजीत इसके पहले समाचार प्लस और न्यूज 24 में प्रोड्यूसर के पद पर काम कर चुके हैं. वे यूएनआई से भी जुड़े रहे हैं.

महेश भट्ट जैसे लोग भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर धब्बे की तरह हैं

महेश भट्ट जैसे लोग भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर ऐसे धब्बे की तरह हैं जिनको अगर कोई और देश होता तो ज़रा बर्दाश्त नहीं करता। ताजा मामला संजय दत्त का है जिनकी हिमायत में महेश उतरे है. पहली बात तो जघन्य अपराध करने के बाद भी नेता-अभिनेता अपनी पहुंच के बल पर जल्द ही आजाद हो जाते हैं या भारतीय कानून की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं. ऐसा नहीं होता तो देशद्रोह जैसे आरोप के बाद भी संजय दत्त सजायाफ्ता होने के बाद समय-समय पर तफरीह के लिए जेल से बाहर नहीं आ पाते। सलमान पर चिंकारा हिरन के शिकार मामले की सुनवाई कब से चल रही है लेकिन फैसला नहीं आ पा रहा है अब तो उन्होंने मामले की पुनः सुनवाई की अर्जी भी लगा दी है.

ये अन्ना हजारे को क्या हो गया है? कुछ करते क्यों नहीं, उन्हें समझाओ भाई

Nadim S. Akhter : जरा पता लगाइए कि अन्ना हजारे कब अनशन तोड़ रहे हैं. उनके आसपास की मंडली उन्हें क्या सलाह दे रही है. अन्ना भी बुरी तरह एक्सपोज हुए हैं. आम आदमी पार्टी की जीत के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कह रहे थे कि यहां लोकतंत्र कहां है??

पीके तिवारी समेत महुआ के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

मुंबई : भोजपुरी टीवी चैनल महुआ के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने महुआ चैनल के अधिकारियों पर गेम शो के बनी करोड़पति की मेजबानी के दौरान उन्हें और चैनल पर आए दूसरे फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों के साथ 1.75 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

महिला एंकर ने की फांसी लगाकर जान देने की कोशिश

झारखंड के एक लोकल न्यूज चैनल 'न्यूज लाइन' की एक महिला एंकर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना कल शाम की है. संयोगवश घर वालों ने देख लिया और तुरंत उसे फंदे से उतारकर बेहोशी की हालत में धनबाद के केन्द्रीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने तत्काल इलाज कर उसे मौत के मुंह से बचा लिया. युवती फिलहाल आईसीयू में भर्ती है.

कुमार विश्वास के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतरेंगे गिन्नीज ऋषि!

22 गिन्नीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर गिन्नीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने वाले निरंकारी कालोनी दिल्ली के निवासी 72 वर्षीय गिन्नीज ऋषि ने घोषणा की है कि 2014 में आने वाले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ वो अपना नामांकन भरेंगे।

ब्लैकमेलिंग करने वाले पत्रकारों के नाम सार्वजनिक किए जाने की मांग

देहरादून : 'जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखण्ड' ने पुलिस महानिदेशक को राजधानी क्षेत्र में कथित रूप से कार्यरत कई कथित पत्रकारों द्वारा ब्लैकमेलिंग के मामले में ज्ञापन दिया. जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह रावत ने कहा कि इस तरह की चर्चाएं न केवल पत्रकारिता के पेशे के लिये बल्कि पूरे समाज और देश के लिये घातक हैं. अगर समाज के पथ प्रदर्शक ही पथभ्रष्ट हो जांय तो समाज कहां जायेगा, इसकी कल्पना की जा सकती है.

झारखंड में पत्रकारों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

गढ़वा : थाना परिसर में घटना को कवर करने गये मीडिया कर्मियों की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में पत्रकार चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, लव कुमार, अभिमन्यु, प्रताप आदि को गंभीर चोटें आईं. घटना से गुस्साए पत्रकार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. एसडीपीओ हीरालाल रवि ने पत्रकारों के साथ वार्ता कर मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन बात बनी नहीं.

अमर उजाला, दैनिक जागरण से दो-दो विकेट गिरे, सभी पहुंचे न्यायसेतु

अमर उजाला हिमांचल को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि हिमांचल के सबसे बड़े जिले कांगड़ा के प्रभारी शशि भूषण पुरोहित ने अमर उजाला का साथ छोड़ दिया है वहीं अमर उजाला चंडीगढ़ से पंजाब डेस्क इंचार्ज देवेन्द्र गुलारिया ने भी संस्थान को अलविदा कह दिया है.

सेबी को सरकारी गुंडा कहने पर सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को लताड़ा

बाजार नियामक सेबी को 'सरकारी गुंडा' बताने वाले सहारा के विज्ञापन पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सहारा को चेतावनी दी है. कोर्ट ने बुधवार को कहा कि बाजार नियामक सेबी एक सरकारी निकाय है और केवल अपना काम कर रहा है. अदालत ने सहारा समूह से उन समाचार पत्रों में माफीनामा छापने को कहा है जिनमें ये विज्ञापन छापे गए थे.

धारा 377 आईपीसी पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर विचार

Amitabh Thakur : आज अप्राकृतिक सेक्स से सम्बंधित धारा 377 आईपीसी के विषय में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय पर दिन भर काफी शोर-शराबा होता रहा. कई लोग जिनकी व्यक्तिगत अलग प्रकार की व्यक्तिगत पसंद है द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की काफी खुली निंदा की गयी है. 

वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कोछड़ का निधन

वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कोछड़ का आज सुबह देहान्त हो गया. वे 70 वर्ष के थे. श्री कोछड़ पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. सुभाष कोछड़ सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए थे. वे सामाजिक संस्था सती लक्ष्मी देवी समिति से पिछले बीस वर्षों से जुड़े हुए थे.

हिन्दुस्तान, कानपुर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई का नोटिस

हिन्दुस्तान प्रबंधन कानपुर द्वारा निकाले गए चारों पीड़ित कर्मियों संजय दूबे, पारस नाथ शाह, नवान कुमार एवं अंजनी प्रसाद  के मामले की सुनवाई में लेबर कमिश्नर द्वारा बार-बार बुलाये जाने के बावजूद प्रबंधन की तरफ से किसी के ना आने से लेबर कमिश्नर ने सख्त नाराजगी जताई है. लेबर कमिश्नर ने कर्मचारियों की अपील पर हिन्दुस्तान प्रबंधन को अपना पक्ष रखने के लिए 6 दिसम्बर उपस्थित रहने को कहा था. लेबर कमिश्नर के द्वारा नोटिस भेजने के बाद भी प्रबंधन की तरफ से कोई नहीं आया.

मोती बी.ए. न्यू मीडिया सम्मान से सम्मानित होंगे डॉ. सौरभ मालवीय

आगामी 21 दिसंबर 2013 को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला पंचायत सभागार में नया मीडिया एवं ग्रामीण पत्रकारिता विषयक संगोष्ठी का आयोजन नया मीडिया मंच द्वारा किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम में नया मीडिया के विस्तार एवं ग्रामीण अंचलों में इसकी जरुरत पर तमाम राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों का वक्तव्य होना है. 

दसवीं ‘विकास संवाद मीडिया लेखन फैलोशिप’ के लिए आवेदन आमंत्रित

भोपाल। वर्ष 2014 के लिए दसवीं विकास संवाद मीडिया लेखन फैलोशिप की घोषणा कर दी गई है। इस साल प्रदेश के चार पत्रकारों को सामाजिक मुद्दों पर लेखन के लिए फैलोशिप दी जाएगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2014 है।

जनसंदेश टाइम्स से हरेप्रकाश उपाध्याय ने दिया इस्तीफा

जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ से खबर है कि प्रधान संपादक के करीबी और जनसंदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हरेप्रकाश उपाध्याय संस्थान से अलग हो गये हैं. खबर आ रही है कि हरे प्रकाश ने सुभाष राय से मतभेद के चलते संस्थान से इस्तीफा दे दिया है. कुछ ऐसी भी सूचना आ रही है कि प्रबंधन ने उन्हें हटाया है. सुभाष राय ने जनसंदेश से जुड़े सभी कर्मचारियों को संदेश भेज कर सूचित किया है कि अब सभी लेख और सूचनाएं हरेप्रकाश के बजाय सीधे उनके मेल पर भेजी जाय.

तरुण तेजपाल 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए

पणजी : तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को गोवा जिला न्यायालय ने आज 12 दिेनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. तेजपाल की चार दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही थी. तेजपाल पर उनकी महिला सहकर्मी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें 30 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से तेजपाल को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था.

बुंदेली भाषा को हिंदी साहित्य में उचित स्थान दिलाने की कोशिशें तेज

बुंदेली भाषा अति प्राचीन है लेकिन उसे हिंदी साहित्य के इतिहास में वह मुकाम नहीं मिल पाया जिसकी वह हकदार है। अब उसे वाजिब स्थान दिलाने की पुरजोर कोशिश शुरू हो गई है। हिंदी के चिंतकों न बुंदेली की गहरी जड़ें खोजने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसी माह तीन और चार दिसंबर को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में देश के हिंदीचिंतकों और दिशा निर्धारकों का संगम हुआ। 

टीवी पत्रकार पर हमले के मामले में मानवाधिकार आयोग ने भेजा एसएसपी को नोटिस

लखनऊ स्थित टीवी पत्रकार मोहसिन हैदर के साथ लखनऊ पुलिस के कर्मचारियों द्वारा किये गए आपराधिक हमले की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा की गयी शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान ले लिया है.

सुधाकर शर्मा, प्रमोद मिश्रा, शोएब और केके सक्सेना के बारे में सूचनाएं

बदायूं से खबर है कि तहसील बिसौली में अमर उजाला से हटाए गए सुधाकर शर्मा को जागरण में प्रभारी बनाया गया है. वहीं बिसौली में ही जागरण देख रहे प्रमोद मिश्रा अमर उजाला पहुंच गए हैं.

जितेन्द्र ज्योति ने हिन्दुस्तान छोड़ा, भास्कर से जुड़े

हिन्दुस्तान पटना से खबर है कि जितेन्द्र ज्योति ने हिन्दुस्तान का दामन छोड़कर दैनिक भास्कर के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें जल्दी ही हिन्दुस्तान नोएडा से हिन्दुस्तान पटना के भागलपुर ब्यूरो में भेजा गया था लेकिन कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी. 

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक सम्बन्धों को गैर कानूनी माना

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाइकोर्ट के उस फैसले को गैरकानूनी करार दिया है जिसमें समलैंगिकों के सहमति से बनाये गए यौन सम्बन्धों को सही माना गया था. जस्टिस जीएस सिंघवी और जस्टिस जेएस मुखोपाध्याय की पीठ ने हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ योगगुरू रामदेव, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य के द्वारा दायर याचिका पर ये फैसला दिया.

पुतिन ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी बंद की

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को भंग कर दिया है. आरआईए रूस की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी थी और इसके जिम्मे रूस की सभी सरकारी नीतियों और जनजीवन की हलचलों को कवर करना तथा देश की छवि को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुधारने की जिम्मेदारी थी. पुतिन का ये कदम रूसी मीडिया पर उनके नियंत्रण बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है.

सोनभद्र पुलिस द्वारा प्रताड़ित पत्रकार ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

सोनभद्र से निकलने वाले साप्ताहिक समाचार पत्र कूटचक्र के सम्पादक महेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर अनपरा के थानाध्यक्ष द्वारा वहां के एक पत्रकार के साथ मिलकर उन्हें प्रताड़ित करने की शिकायत की है। महेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि वे पिछले कई दिनों से सोनभद्र के एक पत्रकार सुल्तान शहरयार की कथित जालसाजियों के खिलाफ कूटचक्र में लिखते रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदौरिया के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश

भोपाल। आर्थिक अपराध ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदौरिया के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया है। उनके खिलाफ डाक शुल्क में छूट पाने के लिए एक पत्रिका का रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल करके शासन को करीब दो लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में केस दर्ज किया गया था. बीस साल पहले शलभ भदौरिया और विष्णु विद्रोही ने म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ का पंजीयन कराया था जिसमें डाक शुल्क देने से बचने के लिए उन्होंने दूसरी पत्रिका के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल किया था. बाद में शिकायत मिलने पर जांच की गई जिसमें ब्यूरों ने आरोपों को सही पाया था.

आकाशवाणी की मुफ्त एसएमएस समाचार सेवा लांच

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आल इंडिया रेडियो की मुफ्त एसएमएस सेवा लांच कर दी है. इस सेवा के तहत पंजीकृत मतदाताओं को उनके मोबाइल पर खबरों की सुर्खियां निःशुल्क प्रदान की जाएंगी. आल इंडिया रेडियों का संचालन सरकार की प्रसारण इकाई प्रसार भारती द्वारा किया जाता है.

हाई कोर्ट चीफ जस्टिस की टिप्पणी से व्यथित छात्र ने उन्हें भेजा खुला पत्र

इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच के चीफ जस्टिस धनञ्जय यशवंत चंद्रचूड तथा एक अन्य जज की टिप्पणियों से व्यथित कक्षा बारह के छात्र आदित्य ठाकुर ने उन्हें एक खुला पत्र भेज कर अपना ऐतराज़ जताया है.

पत्रकारिता और राजनीति में फिर से आम आदमी

पत्रकारिता में आम आदमी के जिक्र करने के पूर्व मैं साहित्य से बात आरम्भ करता हूं. साहित्य का ही एक हिस्सा पत्रकारिता है इसीलिए पत्रकारिता की एक परिभाषा यह भी दी जाती है कि पत्रकारिता जल्दी में लिखा गया साहित्य है. साहित्य में जो संवेदनशीलता और जीवन-मूल्यों की बात होती है, वही पत्रकारिता में भी होती है. 

अशोक बाजपेयी के हुलफुल्लेपन के अंतर्राष्ट्रीय दुष्परिणाम

मुझे लोक या आंचलिक भाषाओं का मरजीवड़ा कहलाए जाने की कोई पछाँही बीमारी नहीं है किन्तु कभी-कभी कथित बोली-बानियों के कुछ शब्द कतिपय सन्दर्भविशेषों में बहुत कारगर हो उठते हैं. हमारे बुंदेलखंड में अतिरिक्त या मूर्ख उत्साहीलालों के लिए ‘हुलफुल्ला’ विशेषण चलता है और शायद उसी अर्थ में ‘हुड़ुकलुल्लू’ को भी हिंदी में कई, विशेषतः युवा, लेखकों ने अंगीकार किया है. इधर एक ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण हादसा पेश आया है कि यह दोनों शब्द बहुत याद आ रहे हैं.

चौबे से छब्बे बनने के चक्कर में कहीं दुबेजी बनकर न रह जाए ‘आप’

‘आप’ पार्टी ने जो चमत्कार दिल्ली में किया है, वह अन्य प्रांतों में पहले भी हो चुका है। आंध्र में 1983 में ‘तेलुगु देशम’ और असम में ‘अगप’ ने 1985 में इतनी सीटें और वोट प्राप्त कर लिए थे कि अनुपात की दृष्टि से देखा जाए तो वे ‘आप’ से भी आगे निकल गई थीं। इन दोनों पार्टियों के पास ऐसे सुनिश्चित और उत्तेजनात्मक मुद्दे थे कि उनके कारण उनकी विजय होनी ही थी। लेकिन ‘आप’ बिना किसी खास मुद्दे के ही इतनी सीटें और वोट ले आई। इसका मूल कारण था, जनता की थकान। 

रामविलास पासवान वाली स्थिति ना हो जाए अरविंद केजरीवाल की

दिल्ली में सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से महज सात पायदान दूर रहे आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा न तो किसी को समर्थन देने और न किसी से समर्थन लेने का अडिग फैसला और दिल्ली की जनता को एक बार फिर मध्यावधि चुनाव की ओर धकेलने की उनकी मंशा उन्हीं पर भारी पड़ सकती है। अरविंद चाहते तो वह बिना शर्त कांग्रेस या बीजेपी के समर्थन से सरकार बना सकते थे पर उन्होंने ऐसा न करने का फैसला लेकर दिल्ली को मध्यावधि चुनाव की ओर धकेल शायद अपने और अपनी पार्टी के पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है। 

देवरिया में न्यू मीडिया संगोष्ठी में पांच लोग होंगे सम्मानित

आगामी 21 दिसंबर को देवरिया स्थित जिला पंचायत सभागार में नया मीडिया एवं ग्रामीण पत्रकारिता विषयक संगोष्ठी का आयोजन नया मीडिया मंच द्वारा किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम में नया मीडिया के विस्तार एवं ग्रामीण अंचलों में इसकी जरुरत पर तमाम राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों का वक्तव्य होना है. उक्त आयोजन में दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्वं संपादक श्री शंभूनाथ शुक्ल, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकांत सिंह, संपादक श्री पंकज चतुर्वेदी, वरिष्ठ स्तंभकार एवं टीवी पत्रकार श्री उमेश चतुर्वेदी सहित संपादक श्री पंकज झा, श्री यशवंत सिंह, श्रीमती अलका सिंह(रेडियो पत्रकार) श्री संजीव सिन्हा, श्री लतांत प्रसून, श्री आशुतोष कुमार सिंह, आदि वक्ता उपस्थित रहेंगे. 

‘आप’ ना तो हाशिये की आवाज है और ना अपने मौजूदा स्वरुप में बन सकती है

ये सही बात है कि 'आप' ने दिल्ली में कांग्रेस-बीजेपी के खिलाफ एक नया मोर्चा खोला है और यथास्थितिवाद के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश का बड़ा फायदा उसको जरूर मिला है. लेकिन जैसा कि कुछ विद्वान् लोग कह रहे हैं, क्या उसके खाते में जो तथाकथित जनअसंतोष की लहर है उसको एक सही राजनीतिक दिशा दे दी जाये तो भारतीय राजनीति का मौजूदा स्वरुप बदलने में और फासीवादी शक्तियों के उभार को रोकने में मदद मिल जायेगी? 

हिन्दुस्तान में सागर मिश्रा, कृष्ण कुमार का म्युचुअल ट्रांसफर

हिन्दुस्तान में दो लोगों का आपस में म्युचुअल ट्रांसफर किया गया है. नई दिल्ली से सब एडिटर सागर मिश्रा वाराणसी चले गये हैं उनकी जगह लेने के लिए वाराणसी में काम कर रहे कृष्ण कुमार को नई दिल्ली भेजा गया है. सागर मिश्रा ने ही प्रबंधन से वाराणसी जाने की इच्छा जताई थी.

तेजपाल की सजा तहलका को भी मिलनी चाहिए

तहलका के समूचे प्रकरण पर जब आप उनमें काम कर रहे पत्रकारों के नज़रिए से देखते हैं तो आपको दो तरह की अतियों का सामना एक साथ करना होता है. दोनों अतियां विरोधाभाषी और अतार्किक ही दिखेंगी आपको. एक विचार यह कि सभी ‘सरोकारी’ पत्रकारों को कंपनी छोड़ देना था तो दूसरा ये कि तेजपाल के अपराध की सज़ा संस्थान को क्यूं मिले? पहली बात का जबाब यही है कि आपको किसी व्यक्ति के (चाहे वह बॉस ही क्यूं न हो) अपराध की सज़ा खुद को देने की ज़रूरत नहीं है. जब तक महीने का तनख्वाह आपके खाते में आती रहे तब तक बने रहिये नौकरी पर. 

नामवर जी के लिए अच्छा यही है कि संन्यास ले लें

दूसरी परम्परा के उद्घोषक, प्रतिगामी विचारपोषकों के विरुद्ध देश के कोने-कोने तक पहुंच प्रगतिशीलता का परचम फहराने वाले डॉ. नामवर सिंह अब क्या ‘शव साधक’ बन गए हैं. आनंद मोहन व पप्पू यादव जो हिंदी क्षेत्र ही नहीं, संपूर्ण देश में सामाजिक सद्भाव के शत्रु, रक्तपात, अपराध और दबंगई के पर्याय माने जाते हैं को महिमामंडित करने वालों की कतार में नामवर जी का पुरोहित बन जाना, आश्चर्य से ज्यादा पीड़ादायक है.

Bhartia is a daredevil economic offender : Sharma tells Supreme Court

New Delhi : The Respondent No.02, Mantoo Sharma, in his counter-affidavit to the Supreme Court of India in the Special Leave Petition (Criminal) No. 1603/2013, has told the court that the principal accused in the Munger Kotwali P.S Case No.445/2011, Shobhana Bhartia, Chairperson of M/S The Hindustan Times Limited, New Delhi, is a daredevil economic offender in the media world. In the support of his assertion, Mr.Sharma has annexed the enquiry-report of the Munger District Magistrate, Mr.Kuldeep Narayan that was sent to the Patna High Court. 

मासिक पत्रिका ‘सुजाता’ का प्रकाशन मेरठ से प्रारंभ

देश की महिला मासिक पत्रिकाओं के बीच एक नाम और जुड़ गया है-सुजाता। लंबे समय से पत्रकारिता में जुड़ी रहीं ऋचा जोशी ने मेरठ से हिंदी मासिक 'सुजाता' का प्रकाशन प्रारंभ किया है। 'अपनी सी कहे-अपनी सी लगे' स्‍लोगन के साथ महिलाओं की ये पत्रिका बाजार में पंहुच रही है और इसे आंशिक तौर पर www.sujataonline.com पर भी पढ़ा-देखा जा सकता है। दस रुपये मूल्‍य की ये पत्रिका छपाई और कागज की गुणवत्‍ता के साथ स्‍तरीय रचनाओं से सबको आकर्षित करती है।

न्यूज रूम में ही पत्रकार ने भाजपा की जीत का जश्न मना डाला

बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी में एक पत्रकार हैं ऋषभ कुमार सक्सेना, संघी हैं तो भाजपाई तो होंगे ही. चलिए यहां तक तो ठीक है लेकिन जनाब ने बिजनेस स्टैंडर्ड के संपादकीय कक्ष में ही भाजपा की जीत का जश्न मना डाला. जैसे ही भाजपा की जीत की खबर आने लगी पत्रकार महोदय सबको जा-जाकर बधाई देने लगे और पूरे स्टाफ में सबको जबरन मिठाई बांटी.

Office of Press Registrar has flouted the orders of C.I.C in illegal publication

New Delhi : The Respondent No.02, Mantoo Sharma, in his Counter-Affidavit to the Supreme Court of India in the Special Leave Petition(Criminal) No.1603 of 2013, has told the court that the office of the Press Registrar, the Government of India, New Delhi, has arbitrarily flouted the orders of the Central Information Commission (New Delhi) in …

जनमित्र सम्मान से नवाजे गए वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्रता दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में जनसंदेश टाइम्स, वाराणसी के उप समाचार संपादक विजय विनीत को जनमित्र अवार्ड से नवाजा गया. यह सम्मान पत्रकारिता के माध्यम से प्रदेश के अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने और मानवाधिकार उल्लंघन रोकने के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय प्रयास के लिए दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश की नामचीन हस्तियां उपस्थित थीं.

देश में क्या करेंगे, पहले बंगाल में ही भाजपा से मुकाबला कर लें कामरेड

हाल के विधानसभा चुनावों में माकपा के लिए बुरी खबर है कि बंगाल, केरल और असम के बाहर बाकी भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए राजस्थान विधानसभा में उसके जो तीन विधायक थे, वे अब नहीं हैं। तीनों सीटें माकपा ने भाजपा से हारकर गंवा दी हैं। हालांकि माकपा को शर्म आयेगी नहीं।

अलीगढ में पत्रकारों को संगठित करने की मुहिम तेज

खबरों को खोजने, कुछ अलग लिखने और सबसे पहले ब्रेकिंग न्यूज़ बनाने के चक्कर में अलग-थलग चल रहे अलीगढ़ में पत्रकारों ने अब संगठित होने का प्रयास शुरू कर दिया है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही अलीगढ़ में भी पत्रकारों का मजबूत संगठन होगा. इसी प्रयासों की शुरुआत सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों ने बैठक करके की. तस्वीर महल स्थित पार्क में हुई बैठक में पत्रकारो ने प्रतिस्पार्धात्मक समय में पत्रकारों के बीच बढ़ रही दूरियों को कम करने पर कारगर कदम उठाने की बात कही.

पत्रकार जासी जोसेफ को एआईसीजे ने किया सम्मानित

मुम्बई : भारतीय कैथोलिक पत्रकार संघ (एआईसीजे) ने रविवार 8 दिसंबर को अपनी स्वर्ण जयन्ती मनाई. इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष जानेट लारेंस डिसूजा ने वरिष्ठ कैथोलिक पत्रकार जासी जोसेफ को गोल्डेन जुबली पुरस्कार से सम्मानित किया. डिसूजा ने कहा कि जोसेफ ने एक निर्भीक कैथोलिक पत्रकार के रूप में खोजी पत्रकारिता द्वारा नीति परिवर्तन, व्यवस्था सुधार और सरकारी प्रशासन को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.

एनडीटीवी पर प्रतिबंधित दवा की दुकान सजाकर बैठा है फर्जी डॉक्टर मुनीर खान

पिछले महीने एनडीटीवी ने एक डॉक्टर मुनीर खान की चमत्कारिक दवा के बारे में खबर चलाई थी. जिसमें बताया गया था कि ये गलत दवा है तथा इसे मार्केट में रोकने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस समय एनडीटीवी खुद ही उसी दवा को अपने चैनल पर ही प्रमोशनल फीचर में चला रहा है. ताज्जुब हो रहा है कि कैसे कोई चैनल जिस दवा के गलत होने की खबर चलाई थी उसी के विज्ञापन को अपने ही चैनल पर चला रहा है.

नई दुनिया ने मंत्री जी को हारा और जीता दोनों दिखा दिया

नई दुनिया इंदौर ने ऐसी गलती की है कि क्या कहें. अक्सर पहले पेज पर सही होता है पर नई दुनिया ने पहले पेज पर गलत खबर लगाई है और अंदर के पन्ने पर सही खबर लगाई है. इस बार मध्य प्रदेश के चुनाव में कई मंत्री चुनाव हारे हैं. अब ये खबर बड़ी थी तो अखबार ने हारने वाले मंत्रियों की सूची उनके नाम और विधान सभा क्षेत्र सहित पहले पेज पर प्रकाशित की. इसमें जैतपुर से जयसिंह मरावी को हारा हुआ बताया गया है जबकि मरावी चुनाव जीते हैं.

दिल्ली की राजनीति में हुए इस ऐतिहासिक बदलाव के हम सब साक्षी हैं

अरविन्द केजरीवाल की रामलीला मैदान में जनता के सामने लोकपाल बिल को पास करने की मुराद तो पूरी नहीं हो सकी पर इस व्यक्ति ने दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा बदलाव जरुर किया है, कांग्रेस की चूलें हिला कर रख दी है। 15 साल के सशक्त शासन को जड़ों से उखाड़ कर फेंक दिया है। बेशक केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार नहीं बना सकी पर उसने चुनाव में अपनी भूमिका के दर्शन उन सभी दलों को करा दिए जो अब से पहले केजरीवाल को बच्चा बता रहे थे। इससे साफ़ जाहिर हो जाता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी केजरीवाल राजनैतिक दलों को चुनौती देने वाले हैं। 

प्रभुदत्त दूबे बने खबर भारती के बयूरो हेड, एसपी यादव दबंग दुनिया से जुड़े

खबर भारती भोपाल से खबर है कि सीनियर रिपोर्टर प्रभुदत्त दूबे को प्रबंधन ने मध्य प्रदेश का बयूरो हेड बना दिया है. प्रभुदत्त अब तक ये जिम्मेदारी सम्भाल रहे अनूप सक्सेना की जगह लेंगे. बताया जा रहा है कि सीनियर रिपोर्टर प्रभुदत्त दुबे को चुनाव में अच्छा काम करने का ईनाम मिला है. चुनाव में प्रभुदत्त दुबे ने अपने आपको प्रबंधन के सामने साबित किया और बदले में प्रबंधन ने बढ़ाकर और प्रमोशन देकर चैनल का नया बयूरो हेड बनाया है.

वो मदारी कौन, जो खेल रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल?

देहरादून । उत्तराखण्ड सचिवालय में तैनात जेपी जोशी प्रकरण में आखिर वो मदारी कौन थे, जो पर्दे के पीछे से ब्लैकमेलिंग का खेल खेल रहे थे। भले ही पुलिस ने इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हो, लेकिन इस प्रकरण का मास्टर माइण्ड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं कांग्रेस की महिला नेत्री रितु कण्डियाल की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध नजर आ रही है। वहीं इस खेल के कुछ कथित पत्रकारों का भी घिनौना चेहरा इस प्रकरण में सामने आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। 

ज्योतिषी जी के अखबार में छपती है चोरी की खबर

वाराणसी। महोदय शहर के मानिंद ज्योतिषी है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर की भविष्यवाणियां करते रहते हैं। कितनी बारिश होगी, कैसी ठंड पड़ेगी से लेकर कौन सी फिल्म हिट होगी, सब कुछ इनके भविष्यवाणी के दायरे में है। इनका विज्ञापन आपकी समस्याओं के हल की गांरटी देता है। ज्योतिष में हाथ आजमाते-आजमाते इन दिनों 'भारत एकता टाइम्स' नाम से अखबार निकाल निकाल रहे हैं। लेकिन हाथ देखकर भाग्य बांचने का दावा करने वाले महोदय का अखबार चोरी की खबर लगाने लगा और महोदय को पता ही नहीं चला। 

केजरीवाल भी कच्चे खिलाड़ी नहीं हैं, कुछ और सोचिए किरण जी

एक कहावत सुनी है आपने. बेगानी शादी में, अब्दुल्ला दीवाना. किरण बेदी कुछ उसी तरह का काम कर रही हैं. पहले तो लाख मान-मनौव्वल पर वह -राजनीति नहीं करने- की अपनी जिद पर अड़ी रहीं. शुचिता वाली सोच.

सुब्रत राय को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस

सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा दिन ब दिन सहारा पर कसता ही जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने 2जी केस में दखल देने के लिए सहारा के कर्ताधर्ता सुब्रत राय पर अवमानना नोटिस जारी कर दिया. नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने उनसे पूछा है कि उनके खिलाफ अवमानना का केस क्यूं ना चले. कोर्ट ने चार सप्ताह में इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है.

अजीत खरे को रामेश्वरम हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार

झांसी से दिया जाने वाला 'रामेश्वरम हिन्दी पुरस्कार-2013', हिन्दुस्तान के पत्रकार अजीत खरे को दिया जायेगा. रामेश्वर संस्थान झांसी के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2013 के लिए निर्णायक समिति ने हिन्दुस्तान, लखनऊ के विशेष संवाददाता अजीत खरे को चयनित किया गया है. श्री खरे को यह पुरस्कार 17 दिसम्बर 2013 को राजकीय संग्रहालय सभागार, झांसी में दोपहर 2:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा.

आप के टिकट पर एक और पत्रकार राखी विरला भी जीती

आम आदमी पार्टी  के टिकट पर इस बार कई पत्रकार चुनाव जीते हैं. पड़पड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया ने जहां जीते हैं वहीं एक और पत्रकार ने मंगोलपुरी सीट से जीत दर्ज की है. पत्रकार राखी विरला ने मंगोलपुरी विधानसभा सीट से आप के टिकट पर चुनाव लड़कर शीला दीक्षित सरकार में मंत्री राजकुमार चौहान को पराजित किया. उन्होंने चौहान पर दस हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की.

Mantoo Sharma submits to Court ‘List of Important Dates’ in Govt. Advt Scam

New Delhi : The Respondent No. 02, Mantoo Sharma, in his counter-affidavit in the Supreme Court of India, has also submitted the 'List of Important Dates' in connection with the Special Leave Petition(Criminal) No.1603 of 2013 in the world famous Rs.200 crore Dainik Hindustan Govt. Advertisement Scam of Bihar. The S.L.P. (Criminal) No.1603 of 2013 has been filed by the Chairperson of M/S The Hindustan Times Limited,New Delhi.And the Supreme Court of India will hear the case on December 16, 2013 next.

मृदुल त्यागी ने नई दुनिया से नाता तोड़ा, पत्रिका से राजकुमार कंसोरिया का इस्तीफा

नई दुनिया इंदौर से खबर है कि समाचार संपादक मृदुल त्यागी ने नई दुनिया से नाता तोड़ लिया है. वे पिछले जून में आई नेक्स्ट मेरठ से नई दुनिया में आए थे. खबर है कि उन्होंने हिन्दुस्तान आगरा के साथ अपनी नई पारी शुरू की है.

दिल्ली में कांग्रेस आक्रोश की लहर में डूब गई

कांग्रेस की हथेली से दिल्ली इस तरह फिसल जाएगी यह अप्रत्याशित और चौकाने वाली बात है। इसका विश्लेषण राजनीतिक विशेषकों ने पहले कभी नहीं   किया था। यह चौकाने वाली बात इसलिए है कि मुख्यमंत्री रूप में शीला दीक्षित का यहां विवादस्पद नहीं रही है। दिल्ली के नवनिर्माण का जो सशक्त अभियान चलाया था, वह अलग से रेखांकित करने लायक है। कांग्रेस ने अन्य राज्यों में चाहे जैसी भी भूमिका निभायी हो, जनता की आशाओं आकांक्षाओं को भले ही पूरा नहीं किया हो लेकिन शीला दीक्षित के साथ वह अध्याय नहीं खुलता है। 

Shobhana Bhartia has done manipulation, fraud: Mantoo Sharma tells Court

New Delhi : The Respondent No.02, Mantoo Sharma, in his Counter-Affidavit , to the Supreme Court of India, has accused the Chairperson of M/S The Hindustan Times Limited(New Delhi) of cunningly declaring the Munger and Bhagalpur publications/editions of Dainik Hindustan 'Registered ones',fraudulently printing the Registration Number -RNI No.44348/1986 (that is allocated to the Patna publication/edition of Dainik Hindustan by the Press Registrar, New Delhi) on the Print-lines of the publications/editions of Muner and Bhagalpur, publishing the government advertisements of the Union and the state governments and receiving the payment against the published government advertisements from the government treasury illegally, amounting to Rs.200 crore from August,03,2001 to June 30,2011( a period of nine years and eleven months approximately).

पत्रकारिता का यह फार्मेट रहे ना रहे पर पत्रकारिता रहेगी : शैलेश

कल्पतरु एक्सप्रेस द्वारा हर महीने आयोजित होने वाले मीडिया विमर्श की दसवीं शृंखला में शनिवार को श्रोताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज नेशन टीवी चैनल के सीईओ शैलेश ने कहा कि भले ही कल को पत्रकारिता का यह फार्मेट न रहे पर पत्रकारिता रहेगी, खबरों की जरूरत हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा कि आज कंटेंट डिलिवरी के लेबल पर बड़े बदलाव हो रहे हैं, आगे न्यूज रहेगी, पेपर नहीं रहेगा। टीवी चैनल रहेंगे पर टीवी सेट नहीं होगा। उसके लिए हमें अपने ड्राइंग रूम में बैठकर खबरों पर निगाह दौड़ाने की जरुरत नहीं रहेगी। इस सब की जगह मोबाइल, टेबलेट लेते जाएंगे।

मीडिया से अदृश्य ग्रामीण भारत के सरोकार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत गांव में बसता है। देश की उन्नति के लिए गांव की उन्नति आवश्यक है। आजादी के दौरान महात्मा गांधी ने अपनी पत्रकारिता के जरिए भी ग्रामीण चेतना को जगाने का काम किया था, जिसके लिए उन्होंने यंग इंडिया, हरिजन, स्वराज जैसे समाचार पत्रों में भी ग्रामीण भारत की वकालत की थी। ग्रामीण भारत की अहमियत को समझते हुए ही आजाद भारत के प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। फौज मे जवान और खेत में किसान की वकालत की। कृषि क्षेत्र में कई क्रान्तिकारी शुरूआतें कीं और फैसले लिए। लेकिन, यही भारत जैसे-जैसे अपनी उम्र के पड़ावों को पार करता गया वैसे–वैसे धुंधला होता गया। 

आइए इस जीत का स्वागत करें, ‘आप’ ने एक रास्ता दिखाया है

Shambhunath Shukla : यह जीत उन नवयुवकों की है जो चाहते थे कि राजनीति अब बुड्ढों-ठुड्ढों के हाथ से आजाद हो. यह जीत उनकी है जो चाहते थे कि राजनीति अब मंदिर-मस्जिद की न हो और यह जीत उनकी भी है जो चाहते थे कि अब जाति के नाम पर राजनीति न हो. आइए इस जीत का स्वागत करें. आप ने एक रास्ता दिखाया है.

नक्षत्र न्यूज के चैनल हेड परिवेश वात्स्यायन ने दिया इस्तीफा, कर्मचारी स्ट्राइक पर

रांची स्थित झारखंड-बिहार के रीजनल न्यूज चैनल नक्षत्र न्यूज से चैनल हेड परिवेश वात्सायन ने इस्तीफा दे दिया है. परिवेश काफी दिनों से प्रबंधन से नाराज चल रहे थे. इस नाराजगी की वजह प्रबंधन द्वारा चैनल की दुर्दशा पर ध्यान ना देना बताया जा रहा है.

मध्यप्रदेश की जनता के भाग्य में शायद विपक्षहीन सरकार लिखी है

मध्यप्रदेश की १४वीं विधानसभा का परिदृश्य लगभग साफ़ हो गया है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. यह स्पष्ट हो चला है कि भाजपा ने मध्यप्रदेश को अपना अभेद्य गढ़ बना लिया है. तमाम विधानसभा उपचुनावों के बाद नगरीय निकायों में हुई भारी पराजय और अब विधानसभा चुनाव में मिल करारी शिकस्त मध्यप्रदेश में कांग्रेस की क्षमताओं का आकलन करवाने हेतु पर्याप्त है. 

जागरण हल्द्वानी से अखिलेश, सुशील, नाजिम का इस्तीफा, विनय, राहुल की इंट्री

जागरण हल्द्वानी से लगातार लोगों का जाना जारी है. सब एडिटर कमलेश पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. कमलेश ने हिन्दुस्तान गोरखपुर में बतौर सीनियर सब एडिटर अपनी नई पारी शुरू की है. हल्द्वानी से ही सुशील कुमार ने जागरण छोड़कर कैनविज टाइम्स बरेली में बतौर सब एडिटर ज्वाइन किया है. नाजिम निकरानी ने भी कल शाम को जागरण हल्द्वानी से इस्तीफा दे दिया है. जागरण हल्द्वानी में हालात बहुत खराब हैं और जल्द ही कई और लोगों के छोड़कर जाने की खबर है.

पत्रकार मनीष सिसोदिया बने पड़पड़गंज सीट से विधायक

नई दिल्ली : पत्रकार से नेता बने मनीष सिसोदिया नई दिल्ली की पड़पड़गंज विधान सभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. मनीष आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में थे. मनीष सिसोदिया कई वर्षों तक जी न्यूज में काम कर चुके हैं. मनीष अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ चले आंदोलन के प्रमुख चेहरा थे. आम आदमी पार्टी के गठन में भी मनीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

नेताजी ने करवटें बदलते गुजारी कत्ल की रात

राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए शनिवार की रात कत्ल की रात रही। चुनाव नतीजों के एक दिन पहले की रात को कत्ल की रात क्यों कहते हैं, यह तो पता नहीं परंतु इतना पता जरूर है कि राजस्थान विधानसभा के फिलहाल 199 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक बनने का सपना देख रहे 2087 उम्मीदवारों को शनिवार की रात शायद ही नींद आई हो। करवटें बदलते पूरी रात उन्होंने अपने को फूल मालाओं से लदा, भीड़ से घिरा और मुंह लड्डुओं भरा देखते गुजार दी। 2087 में तो जीतना सिर्फ 199 को ही है परंतु सपने देखने में क्या है, उसके पैसे थोड़े ही लगते हैं। पैसे तो जहां लगने थे 1 दिसंबर तक लग चुके। और बहुत अच्छे से लगे।

अतीक जैसों को उम्मीदवार बनाकर सपा भाजपा का रास्ता आसान कर रही है

Anand Pradhan : समाजवादी पार्टी में अतीक अहमद की वापसी और लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया जाना बताता है कि सपा उत्तर प्रदेश की जनता के जनादेश का अनादर करने पर तुल गयी है। वह देश के बदले हुए मूड को समझने में भी नाकाम हो गयी है। कहाँ है, अखिलेश यादव जिन्होंने विधानसभा चुनावों से पहले डीपी यादव को पार्टी में आने से रोक दिया था? दूसरे, अतीक अहमद जैसों को उम्मीदवार बनाकर सपा भाजपा का रास्ता आसान कर रही है क्योंकि अतीक जैसे उम्मीदवारों को सामने करके भाजपा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए इस्तेमाल करेगी।

मुझे संतुष्टि है कि अच्छे लोगों ने मेरी सच्चाई को झुकने नहीं दिया : अमृता सोलंकी

Amrita Solanki : मैने आज तक बहुत से अधिकारियों को सेल्यूट किया पर आज मै अपने पूरे मन से पूरे सम्मान से सेल्यूट करती हूं मेरे मलावर थाने के उन सभी आरक्षकों का जिन्होंने बिना किसी भय के बिना किसी दबाव के मेरे सच में साथ देते हुए बयान दिए!

दुष्कर्म मामला और जजों की दुविधा

सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली के बचाव में कैसे-कैसे लोग क्या-क्या बोल रहे हैं? खुद गांगुली कह रहे हैं कि उनकी तुलना तेजपाल से न की जाए। क्यों न की जाए? क्या इसलिए कि तेजपाल पत्रकार है और आप न्यायाधीश हैं? क्या पत्रकार की कोई इज्जत नहीं होती? क्या मान-हानि सिर्फ जजों की ही होती है? अत्याचार या अपराध कोई भी करे, खबर सभी की ली जानी चाहिए। और जो अपने आपको औरों से ज्यादा महत्वपूर्ण समझें, उसकी खबर तो और भी ज्यादा ली जानी चाहिए। भारतीय न्यायशास्त्रों में इसका जोरदार समर्थन हुआ है। यदि महामात्य और उसका भृत्य एक ही तरह का अपराध करें तो महामात्य की सजा उससे कई गुना कठोर होती है।

आगरा कल्पतरु में एक साथ कई इस्तीफे

आगरा कल्पतरु एक्स्प्रेस से खबर है कि संस्थान से छह पत्रकारों ने इस्तीफे दे दिए गए हैं. जिसमें तरुण, शोएब, धर्मेन्द्र पाराशर व सिटी इंचार्ज दिनेश भदोरिया शामिल हैं. इन लोगों ने प्रधान संपादक को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंपा है. अभी इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है और ये लोग काम पर आ रहे हैं. चर्चा ये भी है कि इस्तीफा प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए दिया गया है.

गुवाहाटी की महिला पत्रकार ने लगाए तेजपाल और शोमा पर आरोप

तहलका की महिला पत्रकार के द्वारा तेजपाल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद अब तहलका की एक पूर्व पत्रकार ने शोमा चौधरी और तेजपाल पर उसकी शिकायत पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है. पीड़िता उद्दीपना गोस्वामी तहलका से 2000 से जुड़ी थी और अब स्वतंत्र पत्रकार हैं.

पुष्कर और अजमेर शरीफ में जल स्वच्छता अभियान चलाएंगे : जलजोगिनी

नई दिल्ली : आस्था केंद्रों के सरोवरों की स्वच्छता का अभियान छेड़ने वाली स्वंयसेवी संस्था जलजोगिनी अब राजस्थान के पुष्कर और अजमेर शरीफ में जल स्वच्छता के लिए अभियान चलाएगी। जलजोगिनी के कामकाज के दायरे में दिल्ली और एनसीआर को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। जलजोगिनी के कामकाज का लेखाजोखा पेश करने और भावी दिशानिर्देश तय करने के लिए आयोजित सेमिनार में यह जानकारी जलजोगिनी के संस्थापक सचिव आलोक कुमार ने यह जानकारी दी। जलजोगिनी झारखंड के देवघर में शिवगंगा की स्वच्छता के लिए प्रभावी अभियान छेड़ चुकी है।

नेतृत्व का अभाव कांग्रेस को भारी पड़ेगा

‘एग्जिट पोल हमेशा ‘एक्जेक्ट पोल' नहीं होते, लेकिन वे जनमत सर्वेक्षणों के नतीजों की तरह अनाप-शनाप भी नहीं होते। यदि उनका नतीजा यह है कि अभी हुए पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस चार राज्यों में हार रही है तो लोगों के लिए यह समझना जरूरी है कि वह क्यों हार रही है और इस हार के परिणाम क्या होंगे? इसका असर लोकसभा के आगामी चुनावों पर क्या होगा?

IFWJ condemns killing of journalist Sai Reddy

Indian Federation of Working Journalist (IFWJ) has condemned the gruesome killing on Friday of Sai Reddy, an indomitable journalist of Chhattisgarh. He was a fighter and was unsparing in his reports be it the Police administration or deviant groups of Naxals. He was arrested by the Police in 2008 and the IFWJ had organized a big Dharna and demonstration for his immediate release, which was led by its President K Vikram Rao. 

22 साल में 44 बार तबादले की मार खाकर भी खेमका शेर बने हुए हैं

हरियाणा सरकार बैठे-बिठाए अपने सिर मुसीबत मोल ले रही है। उसने अपने बहुचर्चित अफसर अशोक खेमका को एक आरोप-पत्र थमा दिया है। यह आरोप-पत्र उनके घर पर रात को साढ़े आठ बजे थमाया गया। वे खुद घर पर नहीं थे। उनके 16-17 साल के बेटे को मजबूर किया गया कि वह आरोप-पत्र ले और रसीद पर दस्तखत करे। इस घटना ने उनके घर में तनाव पैदा कर दिया, जिसकी खेमका ने निंदा की है और उसे आतंकित करने वाली कार्रवाई कहा है। उनकी 73 वर्षीय रुग्ण मां पर इस घटना का बुरा असर पड़ा है।

कुछ मुस्लिम बुद्धिजीवियों के चलते वह प्रोग्राम बाबरी मस्जिद की भांति ही ध्वस्त हो गया

बाबरी मस्जिद ध्वंस के बाद हम कुछ पत्रकारों ने सोचा कि मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक सममेलन बुला कर साम्प्रदायिकता का मुकाबला करने के लिए कोई रणनीति तय की जाए। नवभारत टाइम्स से हबीब अख्तर और टाइम्स आफ इंडिया से जुबैर रिजवी कुछ उर्दू एवं हिंदी के पत्रकार और जेएनयू के प्रो. इमतियाज अहमद व एक अन्य प्रो. मिल कर बैठे और मुस्लिम इंटेलीजेंसिया मीट बुलाने का फैसला किया गया और स्थान जे. एन. यू. का सिटी सेंटर तय किया गया। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया, जेएनयू और अलीगढ़ मुस्लिम विवि के बहुत सारे प्रोफेसर, शबाना आजमी और फारूक शेख आदि फिल्मी हस्तियां और सैयद शहाबुद्दीन आदि अनेक नेता शामिल हुए। 

लोकमत ने 61 मीडियाकर्मियों को झूठे, फर्जी और आधारहीन आरोप लगा नौकरी से हटा दिया, हम सब चुप रहे

संवेदनाओं से रीत रहे इस समाज में अभी भी अखबारों और पूरे मीडिया जगत से समाज की यह अपेक्षा बची है कि वह कम से कम उनके दुख, तकलीफों, शोषण और अन्याय-अत्याचार को आवाज दे सकता है. कुछ हद तक यह काम हो भी रहा है, मगर समाज की आवाज बनने का दंभ भरने वाले पत्रकार और संवाद-जगत के मसीहा बने फिरते लोग ही सर्वाधिक अन्याय-अत्याचार और शोषण का शिकार बने हुए हैं. 

पूर्वांचल विवि में स्क्रिप्टिंग, सम्पादन एवं फिल्म निर्माण विषयक कार्यशाला शुरू

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा संकाय भवन के कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को विज्ञान संचार, स्क्रिप्टिंग, कैमरा, सम्पादन एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण विषयक कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रख्यात विज्ञान फिल्मकार एम रहमान ने कहा कि वैज्ञानिक सोच को लेकर निर्मित की जा रही फिल्में आज स्वस्थ समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि आम आदमी के मुद्दों को ध्यान में रख कर डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण करें। विश्व में इन दिनों बड़े पैमाने पर छोटी बड़ी विज्ञान विषयों पर फिल्म निर्माण का कार्य हो रहा है। इसके लिए नई पीढ़ी के लोगों को आगे आना चाहिए।

तेजपाल की रिमांड 4 दिन बढ़ी, मजिस्ट्रेट के सामने शोमा का बयान दर्ज

अपनी महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोपी तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की पुलिस रिमांड कोर्ट ने आज चार दिन के लिए और बढ़ा दी है. तेजपाल पिछले छह दिनों से पुलिस रिमांड पर हैं. आज उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो रही थी इसलिए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड बढ़ाये जाने की मांग की थी.

सीबीसीआईडी ने शुरू की पत्रकार राकेश शर्मा हत्याकांड की जांच

इटावा के पत्रकार राकेश शर्मा की हत्या की जांच सीबीसीआईडी ने शुरू कर दी है. राकेश शर्मा की 23 अगस्त को इटावा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राकेश के परिजनों ने घटना की सीबीसीआईडी जांच की मांग की थी. पिछले पखवाड़े शासन ने राकेश की हत्या की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी थी. जांच एजेंसी के अधिकारी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को इटावा आए थे. हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया था.

सीबीसीआईडी ने शुरू की पत्रकार राकेश शर्मा हत्याकांड की जांच

इटावा के पत्रकार राकेश शर्मा की हत्या की जांच सीबीसीआईडी ने शुरू कर दी है. राकेश शर्मा की 23 अगस्त को इटावा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राकेश के परिजनों ने घटना की सीबीसीआईडी जांच की मांग की थी. पिछले पखवाड़े शासन ने राकेश की हत्या की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी थी. जांच एजेंसी के अधिकारी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को इटावा आए थे. हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया था.

जागरण मोदी के मोहपाश में कैद हो चुका है

एक जागरुक पाठक होने के नाते यह बात पिछले एक महीने से खटक रही है कि अख़बारी दुनिया में भी राजनीति का रंग इस क़दर छाया है कि देश का सबसे बड़ा अख़बार कहा जाने वाला दैनिक जागरण भी इस मोह से बच नहीं सका. पिछले एक महीने के ही अख़बार उठा कर देखे जाएं तो यह यकीन हो जाएगा कि नरेन्द्र मोदी को पहले पेज पर छापने में दैनिक जागरण ने कितनी दिलचस्पी दिखाई है जबकि अमर उजाला ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए समाज से पूरी तरह ताल्लुक़ रखने वाली खबरों को ही प्रमुखता दी है. 

पत्रिका ने किया संदीप माथुर, मंगेश कौशिक का तबादला

राजस्थान पत्रिका प्रबंधन ने श्रीगंगानगर (राजस्थान) संस्करण के संपादकीय प्रभारी श्री संदीप माथुर व चुनाव डेस्क प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री मंगेश कौशिक का स्थानांतरण कर दिया गया है। माथुर का ट्रांसफर अहमदाबाद और कौशिक का तबादला कलकत्ता किया गया है।

सीबीआई ने टेप कांड में नीरा राडिया से की पूछताछ

चर्चित राडिया टेप कांड में उद्योगपतियों व सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य के साथ टेप की गई टेलीफोन बातचीत की जांच के सिलसिले में कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से सीबीआई ने पूछताछ की है. सीबीआई के सूत्रों राडिया के साथ पूछताछ किए जाने की पुष्टि की है. जबकि राडिया ने इस बारे में भेजे गए मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया.

सीबीआई ने टेप कांड में नीरा राडिया से की पूछताछ

चर्चित राडिया टेप कांड में उद्योगपतियों व सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य के साथ टेप की गई टेलीफोन बातचीत की जांच के सिलसिले में कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से सीबीआई ने पूछताछ की है. सीबीआई के सूत्रों राडिया के साथ पूछताछ किए जाने की पुष्टि की है. जबकि राडिया ने इस बारे में भेजे गए मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया.

शिल्पा चित्रांश, संदीप तोमर ने आई नेक्स्ट छोड़ा, राजा और कुशल खरे पर लटकी तलवार

दैनिक जागरण का बच्चा अखबार आई नेक्स्ट अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। आई नेक्स्ट मेरठ के वर्तमान हालात देखकर तो लगता है कि संस्थान ने अपने हाईपेड पुराने लोगों से हाथ झाड़कर नए सस्ते और टिकाऊ कर्मचारी लाने का प्लान तैयार बनाया है।

महिला पत्रकार से छेड़छाड़ में रिटायर्ड एमडी धराये

जयपुर के एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल में कार्यरत महिला पत्रकार से छेड़छाड़ एवं अभद्रता के आरोप में जयपुर स्थित सीकर डेयरी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर रणजीत सिंह गोदारा के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पुलिस से शिकायत की थी आरोपी ने उसे डेयरी की बड़ी खबर देने के बहाने उसे घर बुलाकर उसके साथ अभद्रता की. महिला पत्रकार ने बताया है कि वह आरोपी से फेसबुक के जरिए परिचित है.

अब वाहनों पर फर्जी प्रेस लिखने वालों की खैर नहीं

अलीगढ़/हाथरस। सावधान! अब उन लोगों की आफत आने वाली है, जिन लोगों ने अपने अपने वाहनों पर फर्जी तरीके से प्रेस शब्द का प्रयोग कर रखा है। जनपद के पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिये हैं कि प्रेस लिखे वाहनों की चेकिंग की जाये. उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील की है कि मीडियाकर्मी अपने साथ अपना आईडी कार्ड रखें और पुलिस की चेकिंग कार्यवाही में सहयोग करें। 

मोदी के साथ आज वही लोग खड़े हैं, जो ब्राह्मण विरोधी हैं

संजीव भट्ट से लेकर प्रदीप शर्मा और राहुल शर्मा से लेकर आरबी श्रीकुमार तक मोदी राज में गुजरात के जितने अफसरों को निशाना बनाया जा रहा है, सभी के सभी ब्राह्मण जाति से आते हैं। इसी तरह हिरेन पंड्या से लेकर संजय जोशी और नितिन गडकरी तक भाजपा के जितने भी नेताओं को मोदी ने टारगेट पर लिया सभी ब्राह्मण हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या नरेंद्र मोदी ब्राह्मण विरोधी हैं?

तेजपाल और जस्टिस गांगुली पर एक ही तरह के आरोप के बावजूद कार्रवाई अलग-अलग क्यों

तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एके गांगुली पर एक ही तरह के आरोप हैं। भारतीय दंड संहिता में भी देश के सभी नागरिकों के लिए एक ही कानून है, तो फिर क्यों दोनों ही मामलों में अलग-अलग कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। एक तरफ जहां तेजपाल मामले में सरकार से लेकर मीडिया तक मुखर है, तो एके गांगुली के खिलाफ बोलने की हिम्मत कोई भी नहीं कर रहा है। क्या एके गांगुली के कानूनी कद को देखते हुए मीडिया चुप है या फिर तेजपाल मामले में भाजपा की अतिसक्रियता के चलते मीडिया मुखर है। आखिर क्या है पूरा सच?

बाजार ने सिर्फ अखबार के पेज और डिजाइन ही बल्कि खबरों का समाजशास्त्र भी बदला है

अखबारों के अर्थशास्त्र के साथ खबरों का समाजशास्त्र भी बदलने लगा है। अब पाठक यह भी पूछने लगा है कि हमारी खबरें छपती हैं कि नहीं? डॉ अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर पटना के दारोगाराय पथ में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। वहां भास्कर की बुकिंग के लिए कुछ मार्केटिंग वाले भी मौजूद थे। भास्कर के एक सदस्य ने एक व्यक्ति के सामने बुकिंग के आग्रह के साथ बुकिंग रसीद भी बढ़ा दी। उस व्यक्ति ने तुरंत पूछ लिया कि इसमें दलितों की खबर छपती है या नहीं? ऐेसे किसी प्रश्न की अपेक्षा उस व्यक्ति को नहीं थी। वह इतना ही कह पाया कि अखबार में दलितों की खबर भी छपेगी। 

भारत रत्न के खिलाफ दायर पीआईएल खारिज

विधि छात्रा तनया ठाकुर और कक्षा बारह के छात्र आदित्य ठाकुर द्वारा डॉ सीएनआर राव को भारत रत्न दिए जाने के फैसले के खिलाफ दायर पीआईएल को इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच ने खारिज कर दिया.

प्रेस का मुंह बंद करने पर उतारूं हैं नक्सली

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाले नक्सली अब पत्रकारों पर हमला कर मौत के घाट उतार रहे हैं. छत्तीसगढ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने वरिष्ठ पत्रकार साई रेड्डी की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है. नक्सलियों ने कुछ समय पहले एक पत्रकार नेमीचंद जैन की भी हत्या की थी. दंतेवाड़ा जिले के पत्रकार नेमीनंद जैन की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद उस समय नक्सलियों ने जैन के परिवार और मीडिया से मांफी मांगी थी.

‘दैनिक जागरण’ का कमाल, स्थानांतरित अधिकारी हुए बहाल

‘दैनिक भाष्कर’ के पटना से प्रकाशित होने की आहट के बाद पटना से प्रकाशित होने वाले तमाम हिन्दी अखबारों में प्रतिस्पर्धा की होड़ और समाचारों पर पैनी नजर रखने के दावे किए जा रहे हैं। यह पैनी नजर कैसी है इसका उदाहरण दिखा पटना से प्रकाशित ‘दैनिक जागरण’ के शुक्रवार को प्रकाशित अंक के 11वें नंबर पृष्ठ पर। ‘नक्सलियों का नेटवर्क तोड़ेगी पुलिस’ शीर्षक समाचार में इस अखबार ने एक ऐसे आईपीएस अधिकारी को मगध रेंज का डीआईजी और उन्हें लगातार घटनास्थल पर कैंप करने की बात लिखी है जिस अधिकारी का छह माह पूर्व ही तबादला हो चुका है। 

जनसंदेश टाइम्स और पीएफ विभाग मिलकर पचा रहे दो साल से पीएफ

मैं 8 माह तक जनसंदेश टाइम्स गोरखपुर में कार्यरत था और मै परमानेंट कर्मचारियों में से एक हूँ. बड़े आश्चर्य का विषय है कि सरकारी पीएफ विभाग इस बात को जानते हुए कि आज तक गोरखपुर जनसंदेश टाइम्स के कर्मचारियों का एक भी रुपया खाते में नहीं जमा हुआ, कोई भी क़ानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रहा. 

सरकार-नवाबों पर भारी पड़ रहे वजीरे आला आजम

समाजवादी सरकार में फिर हचचल है। मुस्लिम सियासत में पैठ बनाने को आतुर आजम साहब फिर नाराज हो गये हैं। उनका निशाना हमेशा सधा रहता है, अबकी बार भी ऐसा ही है। एक तरफ तो उन्होंने अपने गृह जनपद रामपुर में नवाब खानदान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी तरफ लखनऊ में उनके निशाने पर अहमद हसन (अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री) जैसे कुछ साथी, तमाम नौकरशाह, कुछ अधीनस्थ कर्मचारी और मीडिया चढ़ा रहता है। वह किसी को नहीं छोड़ते, यहां तक कि मुलायम को भी मौका पड़ने पर वह अपने तेवर दिखा देते हैं। फिर भी वह सरकार की ‘नाक के बाल’ बने हुए हैं तो यह उनकी काबलियत ही है। भले ही सपा महासचिव राम गोपाल यादव, सांसद नरेश अग्रवाल, अहमद बुखारी जैसे तमाम नेताओं को आजम मंजूर नहीं हो, लेकिन वह मुलायम की चाहत हैं तो कोई मुंह नहीं खोलता है।

मोदी बिल्ली हैं, सपा उस कबूतर की तरह गलती ना करे

तमाम अन्य नेताओं की तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बार-बार, सयम बेसमय दोहराते रहते हैं कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी कोई फैक्टर नहीं हैं। टेलीविजन पर जो पेश किया जा रहा है, यथार्थ उससे अलग हैं। एक जिम्मेदार नेता होने के कारण अखिलेश की बात को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। अच्छा होता सीएम साहब अपने दावे के समर्थन में इस बात का भी खुलासा कर देते कि उनके पास ऐसी कौन सी रिपोर्ट आई है जिसके आधार पर वह राज्य में मोदी फैक्टर को नकार रहे हैं। 

माखनलाल पत्रकारिता विवि में बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर आयोजन

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 दिसंबर 2013 को डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि का आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के परिसर में किया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्य पुष्पेंद्र पाल सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। सभा की शुरूआत डा. बाबा साहेब अम्बेडकर के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। 

पत्रकारों को भीख मांगते देख मुझे तो शर्म आने लगी

रोहतक । रोहतक के सो काल्ड पत्रकारों का शर्मनाक चेहरा एक बार फिर सामने आ गया। सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने थोड़ा सा क्या पुचकारा, बस फिर क्या था मिमयाने लगे। एक के बाद एक डिमांड सामने आने लगी। कोई प्लाटों में आरक्षण मांग रहा था तो कोई कुछ और। डिमांड अपने लिए नहीं बल्कि पूरी पत्रकार बिरादरी के नाम पर की जा रही थी। यह ड्रामा पूरे 15 मिनट तक चला। इस सारे ड्रामे का गवाह मैं खुद बना और यह सारा ड्रामा वीडियो कैमरे पर भी कैद करवाया ताकि भविष्य में कभी कोई क्रांतिकारी बनने का दम न भर सके।

नक्सलियों ने पत्रकार की धारदार हथियार से हत्या की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में पत्रकार साई रेड्डी की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. वे रायपुर से प्रकाशित देशबंधु अखबार से जुड़े हुए थे. जिले के उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इस घटना में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई है. इसके पहले भी साई रेड्डी पर नक्सलियों ने हमला किया था.

तेजपाल ने फिर कहा, दोनों के बीच सब कुछ सहमति से हुआ

तरुण तेजपाल ने गोवा पुलिस के साथ जांच में फिर कहा कि उनके और आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार के बीच जो कुछ हुआ वह आपसी सहमति से हुआ था. गोवा पुलिस के एक जांच अधिकारी ने ये बातें कही. पुलिस उपाधीक्षक सैमी टावारेस की देखरेख में जांच अधिकारी सुनीता सावंत के नेतृत्व वाली गोवा पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम तेजपाल के बयान ले रही है.

प्रेस फोटोग्राफर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग का आरोप

डेराबस्सी : पंजाब में एक छात्रा ने प्रेस फोटोग्राफर के खिलाफ पुलिस में छेड़छाड़ व मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता नर्सिंग की छात्रा है. उसने जालंधर से प्रकाशित होने वाले हिंदी दैनिक अखबार के स्थानीय फोटोग्राफर मेजर अली पर ये आरोप लगाए हैं. पीड़िता पहले भी मेजर अली के खिलाफ उसे परेशान करने और छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से कर चुकी है.

राहुल सौमित्र इंडिया न्यूज़ से जुड़े, सुधीर सिंह का ट्रांसफर सहारा देहरादून

राहुल सौमित्र ने इंडिया न्यूज़ के साथ नई पारी शुरू की है. उन्होंने यहां बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर ज्वाइन किया है. राहुल इसके पहले समाचार प्लस, सहारा समय और डीएनए में काम कर चुके हैं. वो दिल्ली में कुछ सांसदों के यहां पीए भी रह चुके हैं.

फाइलों में सिमटा डीएलए, गाजियाबाद दफ्तर में लगा ताला

छह साल पहले धमाकेदार एंट्री करने वाले डीएलए के गाजियाबाद कार्यालय में आखिर तीन दिसम्बर को ताला लग गया. जुलाई में इंदु शेखावत, रोहित शर्मा व सरकुलेशन की टीम को निकालने से सरकुलेशन पर बुरा असर पड़ा था. जुलाई 2013 को इंदु शेखावत, रोहित शर्मा, व सरकुलेशन की टीम को निकाल दिया गया था. उसके बाद डीएलए के सरकुलेशन पर बुरा असर पड़ा था. नोएडा में मई में कार्यालय बंद कर दिया गया था. 

वरिष्ठ पत्रकार पीवी विवेकानन्द का निधन

वरिष्ठ पत्रकार पीवी विवेकानन्द का मंगलवार को कालीकट के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया. वे 61 वर्ष के थे. उनका जन्म पालघाट, केरल में हुआ था. उन्होंने 35 वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कलम से अंतर्राष्ट्रीय सम्मान हासिल किया था. वे शारजाह के दैनिक न्यूज पेपर गल्फ टुडे के कार्यकारी सम्पादक तथा सम्पादकीय सलाहकार रहे थे.

मीडिया को नगद नारायण का प्रसाद दिया श्रीजयराम संस्था अध्यक्ष ने

कुरुक्षेत्र : औरों को नसीहत, खुद मियां फजीहत। धर्म, नैतिकता का पाठ पढ़ाने और लोभ, मोह से दूर रहने का संदेश देने वाले धर्माचार्य भी नगद नारायण को ही काम निकलाने का जरिया मान बैठे हैं। मामला नगर की एक प्रमुख धार्मिक संस्था जयराम विद्यापीठ के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी के संस्था के कुलपति ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी का है। ब्रह्मचारी ने ब्रह्मसरोवर तट पर स्थित अपने आश्रम का स्थापना दिवस मनाने के साथ अपने गुरुदेव स्व. देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया था। इस अवसर पर एक आईएएस के अलावा नगर के गणमान्य लोग एवं मीडिया कर्मी भी आमंत्रित किए गए।

बिहार में भास्कर के आने से कई अखबारों की हालत खराब

बिहार में धमाकेदार लांचिंग की तैयारी कर रहे दैनिक भास्कर ने बिहार के सभी स्थापित अखबारों के प्रबंधन का होश उड़ा दिया है। पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में तोड़-फोड़ का सिलसिला जारी है। यहां से दैनिक जागरण के सुजीत पप्पू, अजीतकुमार, शमशाद प्रभात खबर से कुणाल और कुमार गौरव जबकि हिंदुस्तान से संतोष कुमार, शशिकांत द्विवेदी, नलिनी रंजन, रुपेश समेत दर्जनभर लोग भास्कर के संपर्क में हैं। इनमें से कई लोग अपने संस्थान से छुट्टी पर चल रहे हैं तो कई दिल्ली दौरे पर हैं।

आईआईएमसी के छात्रों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को ज्ञापन सौंपा

दिनांक 3 दिसंबर मंगलवार को भारतीय जनसंचार संस्थान का छियालीसवां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. इस मौके पर सत्र 2012-13 के छात्रों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव विमल जुल्का ने उपाधि प्रदान की. 

हिन्दू के पूर्व सीईओ अरुण अनंत एचटी मीडिया से जुड़े

द हिन्दू के पूर्व सीईओ अरुण अनंत एचटी मीडिया से जुड़ गए हैं. एचटी मीडिया के सीईओ राजीव वर्मा ने आफिस में सहयोगियों को मेल भेजकर ये सूचना दी है. शीघ्र ही उनके पद और काम की घोषणा कर दी जायेगी. अनंत एचटी मीडिया में बिनय रॉय चौधरी को रिपोर्ट करेंगे. वे एचटी की मार्केटिंग टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

हिन्दुस्तान, आरा से राकेश सिंह पहुंचे भास्कर, कई कतार में

बिहार के सबसे लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान से उसके संवाददाताओं के मोहभंग होने का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी पटना में दर्जन भर वरिष्ठ संवाददाताओं के अखबार छोड़ने के बाद लगी आग की लपटें अब जिला मुख्यालयों तक पहुंच गई हैं। हिन्दुस्तान आरा के सुपर स्टिंगर राकेश कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर का दामन थाम लिया है। वहीं एक अन्य ने आज से दफ्तर नहीं आने की सूचना दी है। 

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पीटीआई भवन पर कब्जा करने की तैयारी

भोपाल। देश के प्रीमियम समाचार अभिकरण 'प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया' के भोपाल कार्यालय के भवन पर अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस का मुख्यालय इस पर कब्जा करना चाहता है। पुलिस हेडक्वाटर के गेट नं. 3 से सटे 'मोती बंगला' में पीटीआई का ऑफिस है, जो पीडब्ल्यूडी ने 1956 में प्रदेश बनने के साथ ही इसे किराए पर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार किराया अद्यतन है। 

सहाराकर्मी सहारा के खिलाफ 9 दिसंबर को जंतर-मंतर पर करेंगे आमरण अनशन

मित्रों आप लोगों को सहारा के द्वारा किये गए और वर्तमान में भी किये जा रहे कुकृत्यों के बारे में भली भांति पता होगा. सहारा के लिए कोई भी नियम कानून का कोई मतलब नहीं है देश के सारे नियम कानून सहारा अपनी जेब में रखता है, इसीलिए कोई भी गलत कार्य करने में इसको कोई भी संकोच नहीं होता है। सहारा अपने आप को देश का सबसे बड़ा परिवार मानता है और सहारा श्री सुब्रत राय अपने आप को इस परिवार का अभिभावक होने पर गर्व महसूस करते हैं। लेकिन आज उसी अभिभावक के आदेश पर कर्मचारियों से जबर्दस्ती इस्तीफा लिखवाया जा रहा है, जो लोग इस्तीफा नहीं दे रहे है या तो उनके साथ मारपीट करके इस्तीफा लिया जा रहा है या तो टर्मिनेट किया जा रहा है।

दो महीने से दर-दर भटक रहे वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गांधी, नहीं हो रही सुनवाई

भदोही। संतरविदासनगर भदोही के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गांधी पुलिस प्रशासन व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की ज्यादतियों का शिकार हो न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सच्चाई को सामने लाने का खामियाजा गांधी समेत उनका कुनबा भुगत रहा है। बाहुबली विधायक के हाथों की कठपुतली बने मुख्यमंत्री से लेकर गृह सचिव, डीजीपी, आईजी व पुलिस अधीक्षक समेत आला हुक्मरान तक को सच्चाई न तो दिखाई पड़ती है और न सुनाई पड़ती है और जब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व उच्च न्यायालय इलाहाबाद नोटिस भेजकर जवाब मांग रहा है तो प्रशासनिक व पुलिस महकमा धृतराष्ट्र की भूमिका में है।

अरविन्द केजरीवाल का विरोध आखिर क्यों?

देश में भ्रष्टाचार, चमचागीरी, सत्ताई दलाली, चारणभाटी अब कुछ लोगों के लिए रोजी रोटी बन चुकी है और यह सत्य है कि कोई भी सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन रोजी रोटी पर लात पड़े तो वह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आज घूसखोरी, कमीशन कुछ लोगों के लिए रोजगार बन चुका है। थाने, सरकारी दफ्तर और अन्यत्र सभी जगह भ्रष्टाचार के कीड़े भर चुके हैं। आजादी पश्चात ब्रिटिश इंडिया के लोकसेवक आजाद इंडिया में लोकसेवक बनते हैं और अंग्रेजी व्यवस्था इंडियन व्यवस्था के नाम से आज भी उसी तेवर में चलती ही आ रही हैं।

अब शोमा चौधरी को गोवा पुलिस ने किया तलब

महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न में तरुण तेजपाल की गिरफ्तारी के बाद गोवा पुलिस ने इस प्रकरण में जांच के लिए तहलका की पूर्व मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी को नोटिस भेजा है. शोमा ने कुछ दिन पहले ही तहलका से इस्तीफा दे दिया था.

मैगजीन ‘वी द पावर’ के नाम पर हो रहा प्लाट बिकवाने और ठगी का धंधा

एक राशिद नसीम हैं जो 'वी द पावर' के चेयरमैन हैं. इन्होंने अपने लाभ के लिए मैगजीन की शुरुआत की. इसके सम्पादक संजय श्रीवास्तव हैं जो राशिद के लिए जमीन बिकवाने और नेताओं को मैनेज करवाने और उसके काले कारनामों पर पट्टी डालने का काम करते हैं. संजय श्रीवास्तव के गुरू प्रभात रंजन दीन रहे हैं. संजय ने प्रभात रंजन से पत्रकारिता सीखी है लेकिन जब संजय कैनविज टाइम्स में थे तो अपने गुरू और उस संस्थान में नौकरी देने वाले प्रभात रंजन दीन को ही हटाने के लिए लाबिंग कर दिये. कैनविज के चेयरमैन को जब जाकर हकीकत पता चली तो उन्होंने संजय को नौकरी से निकाला.

कर्जदार गन्ना किसान को हवालात में बंद करने का आईपीएफ ने किया विरोध

गुन्नौर । ऑल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आईपीएफ) ने गन्ना किसान राजेन्द्र सिंह यादव को कर्ज वसूली के लिए आज गिरफ्तार कर गुन्नौर तहसील हवालात में बंद किये जाने पर विरोध जताया व तहसीलदार गुन्नौर को ज्ञापन देकर तत्काल किसान को रिहा करने की मांग की. इस बाबत एक पत्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेज कर पार्टी ने प्रदेश में कर्जदार किसानों से तत्काल कर्ज वसूली बंद करने व किसानों का उत्पीडन रोकने की मांग की है.

निरीक्षण के दौरान बार-बार क्यूं चढ़ा प्रमुख सचिव का पारा

इलाहाबाद। सूबे की सरकार से कराए जा रहे विकास योजनाओं की जमीनी सच्चाई देखने आए उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव सूर्यप्रताप सिंह ने अफसरों से सवाल किया-आप लोग आखिर करते क्या हैं? विकास योजनाओं में बीस फीसदी भी कार्य नहीं दिख रहा है। प्रमुख सचिव का सवाल सुन अफसर निरूत्तर होकर बगल झांकने को मजबूर हुए। ठंड के मौसम में भी बीडीओ साहब पसीने से तर बतर थे। अधूरे दस्तावेज और विकास योजनाओं में बदइंतजामी देख प्रमुख सचिव का पारा कई बार हाई हुआ। कई कर्मचारियों के गैर हाजिर रहने पर प्रमुख सचिव का अगला सवाल था-यह तो मालूम था कि आज निरीक्षण है, फिर भी लोग ड्यूटी से नदारद क्यों है? जवाब में बीडीओ चुप लगाए रहे। नौ से ज्यादा कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश हो गया। 

हिन्दुस्तान, पटना में प्रमोशन, कई ब्यूरो इंचार्ज बने स्टाफ रिपोर्टर

हिंदुस्तान, पटना ने अब भास्कर से निपटने की पूरी तैयारी की है. मंगलवार को कई ब्यूरो इंचार्ज स्टाफ रिपोर्टर में प्रमोट किये गए. इन्हें अच्छी सेलरी दी जायेगी. इन ब्यूरो में संजय क्रांति, सुनील तिवारी, राजेश, और शैलेश भी हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग हिन्दुस्तान से भास्कर में ना जायें.

भास्कर ने अमर उजाला की खबर चुराकर छाप दी

भास्कर वालों की शेम-शेम. भास्कर वालों ने अमर उजाला की खबर को चुराकर अपने यहां नई खबर बना दिया. भास्कर ने मध्य प्रदेश में एक कुत्ते की वफादारी की कहानी छापी है जिसमें भास्कर ने दिखाया है कि कैसे एक कुत्ते ने अपनी जान देकर अपनी मालकिन की रक्षा की. ये खबर भास्कर वालों ने अमर उजाला मेरठ से चुराकर छापी है और इसे नई खबर बनाने के लिए भास्कर ने इसे ग्वालियर की घटना बना दिया है. 

एक ऐसा गांव जहां आज भी लोग आने-जाने और शादी करने से घबराते हैं

सीहोर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के आष्‍टा विकासखंड के पगारियाचोर गांव में कुछ साल पहले एड्स से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई थी. लेकिन सालों बीतने के बाद, आज भी लोग इस गांव में आने-जाने और शादी करने से घबराते हैं. मध्यप्रदेश में एड्स एवं एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या एक चिंतनीय पहलू तो है ही, साथ ही प्रदेश में एड्स पीड़ित परिवारों की उपेक्षा भी चिंता का सबब बन चुका है.

मन्ना डे, राजेन्द्र यादव, बिज्जी, ओम प्रकाश वाल्मीकि और परमानन्द श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि

कोलकाता : पश्चिम बंग हिन्दीभाषी समाज के तत्वावधान में कोलकाता के राजस्थान सूचना केंद्र में शनिवार को प्रसिद्ध गायक मन्ना डे, साहित्यकार और हंस पत्रिका के संपादक राजेन्द्र यादव, हिंदी दलित साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रसिद्ध ओमप्रकाश वाल्मीकि, हिंदी और राजस्थानी लेखक विजयदान देथा और कवि एवं आलोचक परमानंद श्रीवास्तव के निधन पर संगीत समीक्षक मीना बनर्जी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. 

मनीष भारतीय हिन्दुस्तान में स्टाफर बने, मयंक व्यास समेत तीन ने दिव्य भास्कर छोड़ा

हिन्दुस्तान, मोतिहारी से खबर है कि माडेम प्रभारी मनीष भारतीय को प्रबंधन ने सुपर स्ट्रिंगर से स्टाफर बना दिया है. यहां अखबार के प्रसारण व वर्क प्रेशर को देखते हुए लंबे समय से एक स्टाफर की जरुरत थी. इस बात की भी चर्चा है कि भास्कर का रुख देखते हुए हिन्दुस्तान प्रबंधन ने यह कदम उठाया है. करीब एक दशक पहले उन्होंने होम ब्लाक से करियर की शुरुआत 'हिन्दुस्तान' से ही की थी.

डॉ महर उद्दीन खां का इश्कजादे और शहजादे पर आल्हा

राजनीति में आजकल एक साहेब हैं जिनके इश्क के चर्चे चारों ओर हैं और दूसरे युवराज हैं ही जिन्हें आजकल शहजादे के नाम से खूब जाना जा रहा है. इन दोनों राजनीति के साहेबजादों पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ महर उद्दीन खां ने एक लघु आल्हा लिखा है. आप लोग भी पढ़िए और रस लीजिए.

कभी इंटर्न हुआ करती थीं, देखते ही देखते एंकर और प्रोड्यूसर बन गईं

मीडिया जगत में तहलका के तरुण तेजपाल ने तहलका मचा दिया है. उन पर अपनी बेटी की उम्र की एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. ये पीड़ित लड़की तेजपाल की मैगजीन तहलका में काम करती है. पुलिस के पास मामले के पहुंचने से पहले तेजपाल ने गजब की तेजी दिखाई. आरोप स्वीकारा और खुद को 6 महीने के लिए संपादक पद से हटने की सजा दी. ऐसे में सवाल है कि खुद अपराधी ही अपने अपराध की सजा देने लगे तो फिर कानून की कोई ज़रूरत ही नहीं है. कानून सबके लिए एक जैसा होना चाहिए चाहे वो आसाराम हो या फिर तरूण तेजपाल.

जनसेवा मेल के सम्पादक के खिलाफ मानहानि का केस हारा जागरण

झांसी से प्रकाशित होने वाले हिन्दी दैनिक जनसेवा मेल के सम्पादक एवं मालिक सुधीर सिंह गौर के खिलाफ जागरण के झांसी के सम्पादक यशोवर्धन गुप्त द्वारा दायर मानहानि के मुकदमें को न्यायालय ने निरस्त कर दिया है. जागरण के झांसी सम्पादक ने सुधीर गौर के खिलाफ जनसेवा मेल में उनके बारे में एक गलत खबर को बढ़ा चढ़ाकर चलाने के लिए पर मान हानि का मुकदमा किया था.

जनसेवा मेल, उरई के स्थानीय सम्पादक मुकेश उदैनिया को मातृ शोक

झांसी से प्रकाशित होने वाले हिन्दी समाचार पत्र दैनिक, जनसेवा मेल के उरई के स्थानीय सम्पादक मुकेश उदैनिया की माता जी उषा उदैनिया का लम्बी बीमारी के बाद कानपुर के एक निजी नर्सिंग होम मे देहांत हो गया. वे 72 वर्ष की थीं.

उत्तर प्रदेश की मीडिया में भी कई तरुण तेजपाल है

तहलका की बदौलत पूरे देश में तहलका मचाने वाले तरुण तेजपाल को भले ही मीडिया और बीजेपी की मिलीभगत से उजागर किया गया हो लेकिन असल में यह उतना बड़ा मामला नहीं जितना बड़ा बताया/बनाया जा रहा है। दरअसल आप खुद ही अंदाज़ा लगाइये कि किसी लड़की के साथ वह महज सेकेंडो भर में क्या कर लेगा। वो भी लिफ्ट के अंदर अपनी ही बेटी की हमउम्र के साथ। शर्मसार तेजपाल नहीं बल्कि मुद्दा है। वाकया गोवा का है, सरकार बीजेपी की तो सब जल्दी-जल्दी हो रहा है, लेकिन उन तेजपालों का क्या होगा जो आज भी बड़ी सफाई से स्वच्छन्द टहल रहे हैं।

सहारा के पत्रकार के खिलाफ अवर निरीक्षक ने की वसूली की शिकायत (पढ़ें पत्र)

मैं भड़ास का नियमित पाठक हूं। अगर आप इस पत्र को प्रकाशित करते हैं तो ऐसे गोरखधंधे करने वाले पत्रकार का चेहरा सामने आयेगा जैसे पटना में पत्रकार टीटीओ बनकर वसूली करता था। मेरे द्वारा भेजे गये पत्र का अंश-

जब पता चला कि लड़का मेरा भतीजा है तो लोग अपने स्कोर सेटल करने लगे

जीवन में काफी कुछ महत्वपूर्ण अनायास ही होता रहा है इसी क्रम में जेल यात्रा भी अनायास ही हो गई वह भी ऐसे अपराध में जो मैंने किया ही नहीं था। किशोरावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक छात्र, किसान मजदूर, अध्यापक, पत्रकार और जनांदोलनों में सक्रिय भागीदारी करता रहा और अनेक बार गिरफ्तारी भी दी कई बार जेल यात्रा भी की मगर जो यह जेल यात्रा हुई इसके अपने ही अनुभव रहे। 

तहलका उस संक्रमण काल से गुजर रहा है जिससे कभी प्रभात खबर गुजरा था

तहलका पत्रिका के विरोधियों के लिए बीता हफ्ता काफी अच्छा रहा. अपने संस्थान में काम करने वाली एक युवा महिला पत्रकार पर यौन हमले की घटना के प्रकाश में आने के बाद तरुण तेजपाल और तहलका के भविष्य को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है. एक तरफ़ जहां भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता अचानक ‘नारीवादी’ बनकर अपने खिलाफ हुए स्टिंग ऑपरेशनों का बदला तहलका और तरुण तेजपाल पर हमला करके ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पत्रकार मधु त्रेहान ने तहलका को बंद करने की मांग करते हुए एक नई बहस छेड़ दी. हालांकि इस बहस को चलाने वाले लोग, मीडियाकर्मी और संस्थान खुद कितने दूध के धुले हैं, वह एक अलग बहस का विषय है.

मेराज फैजाबादी का जाना आजादी के बाद गरीब हुई उर्दू को और बेसहारा कर गया

आज के दौर में जहां मुशायरे मज़हबी रंग अख्तियार कर चुके हैं, और हालात यहां तक खराब हो चुके हैं कि अगर आप किसी अपने गैर मुस्लिम दोस्त के साथ मुशायरे में चले जायें तो अगली सुबह आप उससे शर्म के मारे आंख नहीं मिला सकेंगे. कुछ वैसी ही बल्कि इससे भी खस्ता हालत कवि सम्मेलनों की हो गई है वहां भी सुबह होते-होते लगता है कि लगता है कि भारत में हिंदुत्व का परचम लहराया जा चुका है और बाकी लोग अपनी जान बचाते इधर-उधर भागे फिर रहे हैं। 

दबंग की नई एचआर कर रहीं रिपोर्टरों के साथ दबंगई

इंदौर का प्रतिष्ठित अखबार जब भोपाल लांच हुआ तब रिपोर्टर या अन्य कर्मचारियों को ज्वाइन करवाते समय कम सेलरी पर इस आश्वासन के साथ रखा गया था कि अखबार के छ: माह पूरे होने के साथ ही मांगी गई सेलरी प्रदान की जाएगी अथवा सेलरी काम देखने के हिसाब से बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा काम अच्छा हुआ तो इसके लिए अतिरिक्त पेंमेंट भी दिया जाएगा। लेकिन डेढ़ साल होने के बाद भी सेलरी बढ़ाने की बात तो दूर ना ही बोनस मिला न ही अवकाश। 

वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी लोकनाथ पंडा का निधन

वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी एवं समाजसेवी लोकनाथ पंडा का शनिवार की रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से संबलपुर, उड़ीसा में निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे. रविवार को संबलपुर के कमली बाजार स्थित स्वर्गद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

कैसे बचेंगे सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे भ्रष्ट शासन से

‘ये जो पब्लिक है ये सब जानती है पब्लिक है!’ रोटी फ़िल्म में किशोर कुमार द्वारा गाया गया यह गीत तो हम सभी को याद ही है। पर इसका महत्त्व शायद हम भूल चुकें हैं. पब्लिक सब जानती तो है, पर एक बोतल शराब और चंद रुपयों के लिए अपने ज़मीर, अपनी आत्मा, अपनी सत्ता को दांव पर लगा देती है। यही पब्लिक है जो एक चोर एक महाचोर के फेर में चोर को महाचोर बना देती है। अब कैसे कहें कि ये पब्लिक सब जानती है। 

यौन शोषण रोकने में कितना कारगर है विशाखा दिशानिर्देश

तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल का मसला अब लगभग अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है। मीडिया के भारी दबाव व जनचेतना के चलते अब यह मामला कानून और कोर्ट की दहलीज पर पहुच चुका है। जहां समयानुसार व विधिसम्मत कार्यवाही होना लाजमी है।

हिंदुस्तान, पटना में हताशा और निराशा का माहौल

दैनिक भाष्कर के लांच होने के पहले ही बिहार के अग्रणी अखबार में हताशा और निराशा का माहौल व्याप्त हो गया है। हिंदुस्तान के सिटी डेस्क से 5 पत्रकार तो चले ही गए अभी और भी प्रमुख पत्रकारों के जाने के संकेत मिले हैं। इसकी वजह वेतन में कमी तो थी ही लेकिन प्रमुख वजह सिटी इंचार्ज कमलेश के अशिष्ट एवं तानाशाही व्यवहार से क्षुब्ध होना भी बताया जा रहा है। इसके अलावा समाचार संपादक प्रमोद मिश्र से भी उनके कई पत्रकार सहकर्मी नाखुश हैं। शशि शेखर के साथ बैठक में उन्होंने आश्वस्त किया था कि हिंदुस्तान पटना से किसी भी पत्रकार या अन्य सहकर्मियों को जाने नहीं देंगे लेकिन वे इस मामले में असफल सिद्ध हुए। 

तरुण, तहलका और पत्रकारिता की त्रासदी का युग

वर्ष 2001 में तरुण तेजपाल ने तहलका डॉट कॉम के जरिये भाजपा के नेता बंगारू लक्ष्मण को रिश्वत लेते कैमरे में कैद कर के तहलका मचा दिया था. उसके बाद मैच फिक्सिंग करते खिलाड़ियों और बुकियों को बेनक़ाब करना हो या गुजरात दंगों में अपने स्टिंग ऑपरेशन "कलंक" के जरिये माया कोडनानी और बाबू बजरंगी की संलिप्तता दिखाकर उनको सलाखों के पीछे भिजवाना, ऐसे कई खुलासों ने तहलका और तरुण तेजपाल को पत्रकारिता जगत में एक पहचान दिला दी, तहलका की खोजी पत्रकारिता लगातार जारी रही. तहलका अपनी खोजी पत्रकारिता के लिए जाना माना नाम बन गया.

‘द हिन्दू’ में यौन उत्पीड़न रोकथाम के लिए नीति जारी

तरुण तेजपाल मामले का असर मीडिया संस्थानों पर दिखने लगा है. देश के प्रमुख समाचार पत्र हिन्दू ने अपने यहां यौन उत्पीड़न की घटनाओं से निपटने के लिए आंतरिक शिकायत समिति का गठन शुरू कर दिया है. तेजपाल प्रकरण के आने के बाद ये बात सामने आई थी कि लगभग सभी मीडिया संस्थानों में यौन उत्पीड़न की जांच के लिए कोई कमेटी नहीं है. इस मुद्दे पर मीडिया की खूब आलोचना हो रही थी.

एसपी ग्रामीण, वाराणसी ने आरटीआई में गलत सूचना दी, आयोग में शिकायत

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा 10 से 15 अक्टूबर 2013 के बीच एसएसपी वाराणसी द्वारा पुलिसकर्मियों के किये गए स्थानान्तरण से सम्बन्ध में आरटीआई में सूचना मांगे जाने पर पर जन सूचना अधिकारी (पीआईओ) एसपी ग्रामीण, वाराणसी ने पूर्णतया गलत सूचना प्रदान की है.

मजीठिया पर अंतिम सुनवाई 10 दिसम्बर को

सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मियों के लिए गठित मजीठिया वेज बोर्ड मामले की अंतिम सुनवाई के लिए दस दिसम्बर की तिथि तय की है. 27 नवम्बर को अखबार प्रबंधकों के द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए दस दिसम्बर का समय दिया.

सीओ सिटी ने हिन्दुस्तान के फोटोग्राफर के साथ अभद्रता की

उन्नाव में सीओ सिटी नेहा सिंह ने हिन्दुस्तान के फोटोग्राफर के साथ जमकर बदसलूकी की. पत्रकार की बाइक की चाभी निकाल ली और औकात में रहकर पत्रकारिता करने की धमकी भी दी.

अजीत अंजुम मिशन तहलका में नए-नए टारगेट चुन रहे हैं

हिंदी समाचार और विज्ञापन चैनल न्यूज़ 24 के प्रबन्ध संपादक अजीत अंजुम अपने फ़ेसबुक वाल पर तरह-तरह की अपनी तस्वीरें ही आमतौर पर लगाते हैं और बहुत कम ही ऐसा ही होता है जब वे समकालीन मुद्दों या मीडिया से जुड़े मामलों पर टिप्पणी करते हैं. इधर कई दिनों से वे अगर ऐसा कुछ कर या लिख रहे हों तो मुझे पता नहीं क्योंकि अभी मैं उनके मित्रों की सूची में नहीं हूं और उनकी वाल नहीं देख सकता हूं. पिछली बार जब उन्होंने कुछ दिनों के लिए अपना प्रोफाइल डिऐक्टिवेट किया था तो मैंने अनजाने में सूची से उनका नाम हटा दिया था. मुझे तब लगा था कि उन्होंने फ़ेसबुक छोड़ दिया है. 

बिपाशा के चक्कर में पत्रकारों की हुई दुर्गति

हरियाणा के यमुनानगर में पत्रकारों ने पत्रकारिता का जनाजा निकाल दिया. खराब दौर से गुजर रही एक्ट्रेस बिपाशा बसु का यहां के पत्रकारों ने कितना तो इंतजार किया और जब मोहतरमा आईं तो उन्होंने पत्रकारों की परवाह ही नहीं की. ऊपर से आयोजकों ने पत्रकारों को जो सुनाया, वो तो सच में दर्दे डिस्को था. 

एबीपी न्यूज़ को उसकी रिपोर्टर ने ही शर्मसार कर दिया

तरूण तेजपाल को जब गोवा सेशन कोर्ट ने बेल को लेकर राहत नहीं दी तो गोवा क्राइम डिपार्टमेंट के सामने रिपोर्टिंग कर रहीं एबीपी न्यूज़ की रिपोर्टर रोहिणी स्वामी ने बिना सोचे समझे ब्रेकिंग न्यूज चलवा दी कि तरुण तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि जांच अधिकारी अदालत से बाहर भी नहीं निकली थीं.

वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी के निवास पर हमला

नीमच, मध्य प्रदेश। वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी के निवास व सांध्य दैनिक मालवा आज तक के कार्यालय पर 8-10 अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. इन लोगों ने पत्थरों की बारिश कर सेठी के निवास पर लगे सभी शीशे चकनाचूर कर दिए व सेठी के निवास के समीप खड़ी नाकोड़ा कार ड्राइविंग स्कूल की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. 

लोकमत समूह ने 61 कर्मचारियों को निकाला, प्रबंधन का यूनियन पर कब्जा

लोकमत समाचारपत्र समूह ने नागपुर, अकोला और गोवा के अपने 61 कर्मचारियों को हटा दिया है. 21 नवंबर को आननफानन में हुई इस कार्रवाई में किसी को अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया गया. इसमें 10 पत्रकार हैं. बाकी पेजीनेशन तथा छपाई विभाग के कर्मचारी हैं. इतना ही नहीं, लोकमत प्रबंधन ने पिछले 17 सालों से चल रहे मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठम लोकमत श्रमिक संघटना पर भी अवैध कब्जा कर लिया है. लोकमत प्रबंधन की मांग है कि संगठन कोर्ट में जारी रीक्लासीफिकेशन, ठेका कर्मचारियों को परमानेंट करने का मामला बिना शर्त वापस ले. साथ ही संगठन ठेका कर्मचारियों से अपना नाता तोड़ ले, उनका साथ न दे और नागपुर के बाहर संघटना की शाखा न खोले. 

कांग्रेस परस्त तेजपाल और पीड़िता का दक्षिणपंथी कनेक्शन

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की विश्वसनीयता इन दिनों संदेह के घेरे में है. खोजी पत्रकारिता को नया आयाम देने वाले तरुण तेजपाल जहां यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे हुए हैं वहीं दीपक चौरसिया तथा अनुरंजन झा आम आदमी पार्टी के कथित फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन को लेकर सवालों के दायरे में हैं. तीनों की साख और आम आदमी से इनका जुड़ाव इन्हें पत्रकारों की भीड़ से अलहदा रखता है. फिर तीनों ही ढाढ़ी वाले हैं गोयाकि ढाढ़ी वालों का समय इस वक़्त ठीक नहीं चल रहा. दीपक चौरसिया तथा अनुरंजन झा पत्रकारिता के राजनीतिक गठजोड़ के मारे हैं तो इनकी बात फिर कभी. फिलहाल तो सर्वाधिक सुर्खियां तरुण तेजपाल द्वारा तहलका की कनिष्ठ पत्रकार के यौन उत्पीड़न की खबर बटोर रही है. 

साधना ग्रुप के डायरेक्टर बने आलोक अवस्थी

श्री न्यूज़ के सीईओ रहे आलोक अवस्थी ने अपनी नई पारी साधना न्यूज़ के साथ शुरू की है। आलोक अवस्थी को प्रभातम ग्रुप का डायरेक्टर बनाया गया  है। आलोक को प्रभातम ग्रुप के चैनेल्स की रीलांचिंग की ज़िम्मेदारी दी गई है। उन पर खास तौर से चैनल को उत्तर प्रदेश में मज़बूती दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी। प्रभातम ग्रुप को उम्मीद है की आलोक अवस्थी के अनुभव का इस्तेमाल करके वो उत्तर प्रदेश में साधना न्यूज़ के पैर जमाने में कामयाब होगा।

एके गांगुली के खिलाफ तेजपाल की तरह स्वतः एफआईआर दर्ज करने की मांग

मैंने बीते 26 नबम्बर को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया था कि वे इंटर्न के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी का नाम सार्वजनिक कर प्रकरण को जांच एजेंसी को सौंप दें. आरोपी का नाम सार्वजनिक हो चुका है अतः मैंने आज पुनः अनुस्मारक भेजकर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया है कि वे अब तो इंटर्न के यौन उत्पीड़न मामले में प्रकरण को जांच एजेंसी को सौंप दें.

निशिकांत ठाकुर और उनके साथियों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की

जागरण के चीफ जनरल मैनेजर निशिकांत ठाकुर और उनके साथ के लोगों ने डॉक्टर से मारपीट की है. घटना बिहार के सहरसा जिले की है. निशिकांत ठाकुर ने कुछ लोगों के साथ सहरसा के एक हास्पिटल में डॉक्टर के लेट आने की वजह से मारपीट की जिसमें डॉक्टर को काफी चोटें आई हैं.

तेजपाल की जमानत अर्जी खारिज, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

महिला सहकर्मी के यौन शोषण के आरोपों में घिरे तरुण तेजपाल को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आज गोवा सेशन कोर्ट के द्वारा 8:15 बजे तेजपाल की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी गई जिसके बाद गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया. अब उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जायेगा. कल पुलिस उनकी रिमांड मांग सकती है. कोर्ट ने अपने आदेश में उन्हें दिन में केवल एक बार अपने वकील और परिवार से मिलने की इजाजत दी है.

तिरूपति से पशुपति तक प्रचंड पराजय के बाद माओवाद

बस्तर का एक धुर नक्सल प्रभावित पहुंच विहीन गांव. नक्सलियों ने स्याही लगी अंगुलियों को काट डालने की धमकी दी हुई है. उसके अलावा पर्चे आदि बांट कर मतदान से दूर रहने की हिदायत या फिर अंजाम भुगतने की धमकी भी बस्तर के आदिवासी बंधुओं को मिली है. लेकिन बावजूद उसके लोगों में कोई डर या परवाह न देख नक्सली नया पैतरा गढ़ते हैं. उस गांव को दुनिया से जोड़ने वाले एकमात्र साधन ‘नाव’ को डुबो दिया जाता है ताकि जनता उस पार जा ही नहीं पाए वोट डालने. फिर भी आदिवासी युवा निकलते हैं. गहरे पानी में पैठ कर नाव को निकाला जाता है. दमदार लोग तैर कर तो बुजुर्ग और महिलायें उस नाव पर बैठ कर मतदान करने निकलती हैं. 

इंसेफेलाइटिस के गढ़ पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मच्छर व जल जनित बीमारियों का प्रकोप जिस तरह बढ़ता जा रहा है, उससे यह पता चलता है कि सरकारी तंत्र के साथ-साथ नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अपने बुनियादी दायित्वों के निर्वहन के प्रति सजग-सचेत नहीं है। राज्य सरकार के विभागों के काम-काज की पोल खुल चुकी है। मच्छरों के उन्मूलन की जिम्मेदारी निभाने वाले राज्य सरकार के विभाग किस तरह से निष्क्रिय हो गये हैं, वह बढ़ती हुई इन बीमारियों का प्रकोप से अन्दाजा लगया जा सकता है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अपने बुनियादी दायित्यों के निर्वहन के प्रति सजग-सचेत नज़र नहीं आ रहे हैं। मच्छरों के उन्मूलन की जिम्मेदारी निभाने वाले राज्य सरकार के विभाग जिस तरह निष्क्रिय व नाकारा साबित हो रहे हैं, इससे स्पष्ट पता चलता है, कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) की बीमारी कहर बरपा रही है, उनमें मच्छरों का प्रकोप कम होने के बजाय बढ़ रहा है। जबकि इस स्थिति से राज्य सरकार और उसका स्वास्थ्य विभाग भली भांति अवगत है कि गोरखपुर समेत आस-पास के अन्य जिलों में इंसेफेलाइटिस दिमागी बुखार किस तरह प्रति वर्ष सैकड़ों लोगों की जान ले रहा है। 

पीटीआई ने मुख्यमंत्री के बारे में ही गलत खबर चला दी

देश की सबसे महत्वपूर्ण और विश्वसनीय माने जाने वाली समाचार एजेंसी का हाल बड़ा खराब है. उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा ई-उत्तर प्रदेश कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने किया लेकिन पीटीआई ने अपने हिन्दी संस्करण भाषा पर खबर चला दी कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ई-उत्तर प्रदेश कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री का बयान भी दे दिया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ी तथा छोटी सूचना कम्पनियों के पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है.

पूर्व मंत्री के गनर ने की पत्रकार के साथ मारपीट

तरनतारन: पंजाब के पूर्व मंत्री जत्थेदार रणजीत सिंह के गनर जसविंदर सिंह ने पत्रकार हरिंदर सिंह से मारपीट की. गनर ने पत्रकार की आंख में मु्क्का मार दिया जिससे पत्रकार को ज्यादा चोट आ गई. पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी. शुक्रवार को कबड्डी विश्वकप की तैयारियों के सम्बन्ध में अकाली कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई थी. श्री गुरु अर्जुन देव निवास स्थान पर चल रही इस मीटिंग में किसी बात पर पर पूर्व मंत्री के गनर ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मंत्री जी ने पत्रकारों के लिए अलग-अलग बजट बना रखा है

उत्तर प्रदेश का एक मंत्री ऐसा है जिसके पीछे पूरी प्रदेश सहित उसके गृह जनपद अमेठी की मीडिया घूमती है, आखिर घूमे भी क्यूं ना जब मंत्री जी चैनल और समाचार पत्र में खबर छापने और न छापने पर मीडिया कर्मियों को पैसे बांटते है. दरअसल ये मंत्री है गायत्री प्रसाद प्रजापति, जिन्हें सरकार में भूतत्व एव खनिजकर्म राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. विधायक से मंत्री बनने में जितनी मेहनत गायत्री प्रसाद ने की उससे कम मीडिया वालों ने भी नहीं की हाल ये रहा कि पीपली लाइव फ़िल्म की तरह अमेठी की इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया गायत्री प्रजापति के पीछे पीछे चलने लगी. मंत्री जी से पैसा लेने और उनका ख़ास बनने के चक्कर में कई बार तो प्रदेश मुख्यालय और मंत्री के गृह जनपद अमेठी में प्रिंट और इलक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के बीच कहा सुनी भी हो चुकी है.

टाइम पत्रिका के चुनाव में दिलचस्पी है तो पहले मूट को जानिए

राजनेताओं द्वारा सोशल मीडिया में और ऑनलाइन प्रचार के लिए पब्लिक रिलेशन कंपनियों का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है और यह भी अक्सर सुनने में आता है कि कई कंपनियां अपने ग्राहक को अधिक लोकप्रिय दिखने के लिए फ़र्ज़ी तौर-तरीक़े अपनाती हैं. कोबरा पोस्ट के खुलासे के बाद ऐसी चर्चाओं को अब ठोस आधार भी मिल गया है. 

आईटी कंपनियों द्वारा सोशल साइट्स के दुरुपयोग पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आईटी कंपनियों द्वारा सोशल मीडिया के आपराधिक दुरुपयोग के सम्बन्ध में कोबरापोस्ट के स्टिंग से प्राप्त तथ्यों के आधार पर थाना गोमतीनगर, लखनऊ में एक एफआईआर दर्ज कराया है.

तो अब नामवर सिंह को कोई भी अगवा कर सकता है

इन दिनों पप्पू यादव की किताब द्रोहकाल के पथिक का विमोचन करके नामवर सिंह विवाद के बोफ़ोर्स पर सवार हैं। यह वही नामवर सिंह हैं जिन के ७५ वर्ष के होने पर देश भर में घूम-घूम कर समारोह करवाए थे प्रभाष जोशी ने। जीते जी इतना बड़ा सार्वजनिक सम्मान ७५ का होने पर किसी और हिंदी लेखक का देश भर में हुआ हो, यह मेरी जानकारी में नहीं है। हालांकि नामवर के यह सम्मान समरोह भी हलके विवाद में आए थे तब। लेकिन नामवर को तो जैसे ऐसे विवादों का शगल है। लोग लाख विरोध करें उन को फ़र्क नहीं पड़ता। क्यों कि वह सचमुच के नामवर हैं और रहेंगे भी।

एक था तहलका

देश की सबसे धारदार मैगजीन के एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल अपनी एक गलती के कारण सबसे बड़ी परेशानी में फंस गये हैं। सिर्फ उनकी विरोधी पार्टी भाजपा ही नहीं बल्कि मीडिया के लोग भी उन पर जबरदस्त तरीके से हमला कर रहे हैं। सबको लग रहा है कि तहलका को निपटाने का इससे बेहतर तरीका कोई दूसरा नहीं हो सकता। जाहिर है सबकी कोशिश है कि किसी भी तरह तहलका को खत्म किया जाए या उसकी विश्वसनीयता को ही तार-तार कर दिया जाए। देखना यह है कि इतने हमले झेलने के बाद क्या तहलका संस्थान बचेगा या फिर उसकी धारदार पत्रकारिता अब अतीत का हिस्सा बन जाएगी।

जादूगोड़ा पुलिस ने कमल का मामला उठाने पर सामाजिक कार्यकर्ता को भेजा जेल

अपराधियों को पकड़ने में नाकाम जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन ने पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठाने वाले आजसू नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनू कालिंदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, सोनू कालिंदी का कसूर सिर्फ इतना है कि वे जनता के हित में आवाज़ उठाते रहे हैं.

Rule of Law Yes: Witch Hunting, No- DUJ

The Delhi Union of Journalists (DUJ) and its Gender and Ethics Council, strongly condemn the vigilantism of some BJP workers led by Vijay Jolly. These self appointed custodians of morality arrived at Tehelka’s ex-Managing Editor Shoma Chaudhary’s residence and in full view of TV cameras Jolly painted the word ‘Accused’ on her nameplate, also painting a thick arrow pointing to her name. The fact is that Shoma Choudhary is not an accused in the case of sexual assault by Tehelka owner Tarun Tejpal on a young journalist.

पढ़िए, क्या कहते हैं अरुण पुरी और विनोद मेहता तेजपाल के बारे में

तहलका के पूर्व एडिटर-इन-चीफ तरुण तेजपाल पर अपनी महिला सहकर्मी के द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर मीडिया जगत के दो बड़े दिग्गजों इंडिया टुडे के अरुण पुरी और आउटलुक के विनोद मेहता ने अपनी-अपनी पत्रिका में तेजपाल के बारे में लिखा है. दोनों ने तरुण के अपने साथ काम किए जाने का भी जिक्र किया है.

कानून का चला हथौड़ा, डेन संचालक दीनू के खिलाफ कुर्की का आदेश

वाराणसी। शहर के बहुचर्चित पुष्कर शुक्ला हत्याकांड में कानून का शिकंजा डेन संचालक हत्यारोपी धर्मेन्द्र कुमार सिंह 'दीनू' पर कस गया है। लगभग एक साल से कानून को धोखा दे रहे दीनू के खिलाफ सीजेएम वाराणसी ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया है। कुर्की का आदेश जारी होने से पुष्कर शुक्ला हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल केबल आपरेटर पुष्कर शुक्ला की हत्या 16 दिसंबर 2012 को शिवपुर थाना क्षेत्र के इंद्रपुर इलाके में पीट पीट कर दी गई थी।

क्या नकली नोटों का भी धंधा करते हैं समृद्ध जीवन वाले

भुवनेश्वर : लाइव इंडिया न्यूज चैनल, अखबार, पत्रिका संचालित करने वाले समूह समृद्ध जीवन परिवार की कोआपरेटिव सोसाइटी, के दो वरिष्ठ अधिकारियों को नकली नोटों का रैकेट चलाने के शक में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने समृद्ध जीवन के कैशियर के पास से पांच-पांच सौ के 57 नकली नोट बरामद किये गए हैं. ये नकली नोट लेकर समृद्ध जीवन समूह का कैशियर स्टेट बैंक में जमा करने गया था जहां स्टेट बैंक के कर्मचारी ने नकली नोट पहचान लिए.

पत्रकारों की भगदड़ में बिहार डायरी के प्रकाशन में हो सकता है विलंब

पटना : दिसंबर का महीना सरकारी प्रकाशन विभाग के महत्वपूर्ण होता है। इसी महीने में विभागीय डायरी का भी प्रकाशन होता है। बिहार में बिहार विधान सभा, बिहार विधान परिषद और बिहार सरकार की डायरी अलग-अलग प्रकाशित होती है। सभी में अपनी-अपनी जरूरत के लोगों और संस्थाओं के नंबर प्रकाशित होते हैं। 

जीएम द्वारा नोटिस ना लेने पर हिन्दुस्तान के पीड़ित कर्मचारियों ने सीईओ को भेजा पत्र

हिन्दुस्तान, कानपुर प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से निकाले गए कर्मचारियों संजय दूबे, नवीन कुमार, पारस नाथ साह एवं अंजनी प्रसाद ने हिन्दुस्तान के सीईओ को पत्र लिखकर कानपुर जीएम द्वारा पीड़ितों के पत्रों को ना स्वीकार किये जाने की शिकायत करते हुए मामले में न्याय दिये जाने की मांग की है. इन चारों कर्मचारियों को पहले इनके मूल काम से अलग करके इन्हें दूसरे डिपार्टमेंट में ट्रांसफर कर दिया गया. बाद में इन्हें सेवा से अलग कर दिया गया. 

मुझे राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है: सु्ब्रत रॉय

कोलकाता : आजकल हर कोई जब किसी भी गलत गतिविधि में फंसता है तो मामले को राजनीतिक रंग देकर बचने की कोशिश करता है चाहे आसाराम हो या तरुण तेजपाल. आज इसी कड़ी में सहारा प्रमुख सु्ब्रत रॉय का नाम भी आ गया है. सुब्रत रॉय ने कोलकाता में आज कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है. सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा है कि मैं एक भावुक व्यक्ति हूं. मैने प्रधानमंत्री पद के लिए विदेशी मूल का मुद्दा उठाया था और किसी भारतीय के ही पीएम होने की बात की थी जिसकी कीमत मेरी कम्पनी को चुकानी पड़ रही है.

खनन माफिया के खिलाफ लिखने वाले पत्रकार की डंपर से कुचलकर हत्या

अवैध खनन के खिलाफ लगातार मुहिम चलाने वाले वाले पत्रकार अब्दुल सईद की डम्पर से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में जबर्दस्त तनाव फैल गया. घटना के विरोध में गुस्साई भीड़ ने बाजार बन्द करवा दिया तथा षणयंत्रकारियों को गिरफ्तार करने के लिए धरना दिया. डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है.

लॉ इंटर्न के यौन उत्पीड़न के आरोपी जज का नाम है एके गांगुली

एक लॉ इंटर्न के यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच कर रही कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में रिटायर्ड जज एके गांगुली का नाम आरोपी के रूप में लिया है. मामले की जांच कर रही तीन-सदस्यीय समिति ने कल ये रिपोर्ट कोर्ट में मु्ख्य न्यायाधीश को सौंप दी. इससे पहले समिति ने छह बैठकें की. घटना के संदर्भ में पहली बार न्यायाधीश के नाम का खुलासा किया गया है.

इंडिया टीवी के रिपोर्टर अंकित जौहर पर जानलेवा हमला

शाहजहाँपुर में दिन के ठीक 10 बजे इंडिया टीवी के रिपोर्टर अंकित जौहर पर अपने आफिस जाते वक्त जानलेवा हमला हुआ है. प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए गुंडों ने बीच सड़क पर अंकित को रोककर हाकी और लात घूंसों से बुरी तरह पिटाई की. जब अंकित बेहोश हो गए तो गुंडे अंकित को मरा समझ कर भाग गए. 

अजय कुमार की वजह से मैं आत्महत्या के कगार पर

पटना स्थित एक एडवरटाइजिंग कम्पनी के चेयरमैन अजय कुमार पर भागलपुर के एक व्यक्ति ने आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने का आरोप लगाया है. भागलपुर निवासी शोभना नंद मजूमदार ने एम्पल मीडिया के चेयरमैन अजय कुमार पर उनका पैसा हड़पने का आरोप लगाया है. मजूमदार ने पुलिस और मीडिया को संबोधित एक ई-मेल लिखकर उसे अजय कुमार को भेजने के बाद कई जगहों पर भेजा है.

तरुण तेजपाल को लेकर पुलिस गोवा रवाना

अपने सहकर्मी के यौन शोषण के आरोपी तहलका के संपादक तरुण तेजपाल पूरे वाकये के बाद आज पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आए. वे गोवा कोर्ट में पेश होने के लिए आज दिन में 2:30 बजे एयरपोर्ट से रवाना हो गए. सूचना मिलते ही गोवा पुलिस की टीम भी एयरपोर्ट पहुंच गई. हालांकि कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक होने की वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन पुलिस उन्हें साथ लेकर गोवा जा रही है.

हिन्दुस्तान के पत्रकार पर लड़की ने लगाया यौन शोषण का आरोप

हिन्दुस्तान, बदायूं में कार्यरत पत्रकार श्याम मिश्रा पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़ता दलित परिवार की है और डिग्री कालेज में पढ़ाई कर रही है. पीड़िता ने कोर्ट में याचिका देकर पत्रकार पर यौन शोषण करने और दलित के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर जांच किए जाने की मांग की है.

तहलका के मेनहोल पर से ढक्कन उठा तो या खुदा यह कैसे कैसे निकले तेजपाल

पिछले दिनों एक ऐसी घटना घटी जो ऊपर से देखने पर मात्र यौन शोषण की लगती है लेकिन असल में वह राजनीति, मीडिया और अपराध की साझी दुनिया की भयावह तस्वीर पेश करती है. यह घटना अंग्रेजी और हिन्दी में प्रकाशित होने वाली एक पत्रिका तहलका के मालिक संस्थापक और मुख्य सम्पादक तरुण तेजपाल से सम्बधित है. तेजपाल ने अपनी पुत्री समान ही नहीं बल्कि अपनी पुत्री की सखी पर, जो तहलका में ही काम करती थी, गोवा के एक पांच सितारा होटल की लिफ़्ट में ही ७-८ नवम्बर को अर्ध रात्रि में दो बार यौन शोषण का प्रयास किया.

राजीव कुमार, वेद प्रकाश यादव, धनंजय तिवारी, पवन मिश्र की नई पारी

चंदौली से खबर है कि राजीव कुमार श्री टाइम्स के साथ जुड़ गए हैं. उन्हें चन्दौली का जिला संवाददाता नियुक्त किया गया है. इसके पहले राजीव बतौर ब्यूरो राष्ट्रीय सहारा, पंजाब केसरी, युनाइटेड भारत आदि अखबारों मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे मुगलसराय से प्रकाशित अखबार स्पीक द वर्ल्ड में बतौर उपसम्पादक काम कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री के शाही भोज में पत्रकारों को कीड़े वाले खाने की सौगात

देहरादून। उत्तराखण्ड के 13 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री द्वारा विकास पुस्तिका के आयोजन के उपलक्ष्य में आयोजित किए शाही भोज में पत्रकारों को खिलाए गए खाने में कीड़े निकलने से हड़कम्प मच गया। शाही भोज का इंतजाम सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग द्वारा देहरादून के प्रसिद्ध कैटरर्स कुमार द्वारा किया गया था। उत्तराखण्ड की मीडिया पर आपदा के दौरान सरकार की चरण वन्दना किए जाने के पूर्व में ही बातें सामने आ चुकी हैं।

बाहुबली वो है जो पराक्रम से रचनात्मक कार्य करे एवं समाज को बदले: राम बहादुर राय

1950 में हमने जिस लोकतंत्र को अपनाया वह अपना है या नहीं यह बुनियादी सवाल है। 1950 के संविधान में एक नागरिक की परिभाषा है। इस संविधान में एक नागरिक सिर्फ एक वोटर है। भारतीय समाज में नागरिक, एक स्वतंत्र व्यक्ति नहीं, बल्कि जाति, धर्म एवं समुदाय में रहने वाला और उससे प्रभावित होने वाला है। नागरिकता इस बात को ध्यान में रखकर परिभाषित की जानी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार और यथावत पाक्षिक पत्रिका के संपादक रामबहादुर राय ने 27 नवम्बर, 2013 को मालवीय स्मृति भवन, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में ‘साथी’ संस्था द्वारा प्रकाशित हिन्दी मासिक पत्रिका ‘‘पाँचवाँ स्तंभ’’ के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर ‘‘लोकतंत्र में मतदाता एवं पांचवां स्तंभ (स्वैच्छिक क्षेत्र)’’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में कहा।

सोनभद्र के पत्रकार सुल्तान शहरयार पर स्थानीय अखबार ने लगाए गंभीर आरोप

सोनभद्र से निकलने वाले एक स्थानीय साप्ताहिक अखबार कूटचक्र में  महेन्द्र अग्रवाल ने सोनभद्र के पत्रकार सुल्तान शहरयार खान के बारे में एक खबर लिखी है जिसमें शहरयान खान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. महेन्द्र अग्रवाल कूटचक्र के सम्पादक भी हैं.

​सचिन ने ‘विराट वैभव’ छोड़ा, भविष्य त्यागी ‘जिया न्यूज’ से जुड़े

हिंदी दैनिक समाचार पत्र विराट वैभव को झटका देते हुए चीफ सब एडिटर सचिन कुमार ने भी विराट वैभव का दामन छोड़ दिया है। सुनीत निगम के इस्तीफे के बाद सचिन कुमार ही डेस्क इंचार्ज थे। सचिन चार साल से विराट वैभव के साथ जुड़े थे.

भास्कर के ब्यूरो चीफ पर मंत्री ने लगाया गलत रिपोर्टिंग का आरोप

हरियाणा के सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने दैनिक भास्कर, पानीपत के चरखी दादरी ब्यूरोचीफ सोमेश चौधरी पर उनके बारे में गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाया है. मंत्री ने भास्कर के पानीपत संस्करण के प्रधान संपादक शिव कुमार विवेक को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है तथा ब्यूरो चीफ पर कार्रवाई करने की मांग की है.

विनय पाण्डेय, विजय मौर्य, और राजन कैंथ के बारे में सूचनाएं

न्यूज एक्सप्रेस से खबर है कि विनय पाण्डेय चैनल के साथ नई पारी शुरु करने जा रहे है. वे एक दिसम्बर से न्यूज एक्सप्रेस में बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर ज्वाइन करेंगे. अभी तक वे समाचार प्लस चैनल में काम कर रहे थे. वहां वे असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर थे.