Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

ओंकारेश्वर, राघवेश और विद्याशंकर के नेतृत्व में नोएडा फिल्म सिटी से एक नया चैनल लांच होने की चर्चा

नोएडा फिल्म सिटी से जल्द ही एक नेशनल चैनल शुरू होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि ये चैनल महुआ की उसी बिल्डिंग से लॉन्च होगा जहां पहले इंडिया टीवी चलता था। जानकारी के मुताबिक ओंकारेश्वर पांडेय इस चैनल के एडिटर इन चीफ, राघवेश अस्थाना सीईओ और विद्याशंकर तिवारी मैनेजिंग एडिटर होंगे। विद्याशंकर तिवारी करीब ढाई दशक से मीडिया से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत दैनिक जागरण से की। इसके बाद वे लंबे समय तक राष्ट्रीय सहारा में चीफ रिपोर्टर रहे और दिल्ली एनसीआर में धारदार रिपोर्टिंग की।

<p>नोएडा फिल्म सिटी से जल्द ही एक नेशनल चैनल शुरू होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि ये चैनल महुआ की उसी बिल्डिंग से लॉन्च होगा जहां पहले इंडिया टीवी चलता था। जानकारी के मुताबिक ओंकारेश्वर पांडेय इस चैनल के एडिटर इन चीफ, राघवेश अस्थाना सीईओ और विद्याशंकर तिवारी मैनेजिंग एडिटर होंगे। विद्याशंकर तिवारी करीब ढाई दशक से मीडिया से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत दैनिक जागरण से की। इसके बाद वे लंबे समय तक राष्ट्रीय सहारा में चीफ रिपोर्टर रहे और दिल्ली एनसीआर में धारदार रिपोर्टिंग की।</p>

नोएडा फिल्म सिटी से जल्द ही एक नेशनल चैनल शुरू होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि ये चैनल महुआ की उसी बिल्डिंग से लॉन्च होगा जहां पहले इंडिया टीवी चलता था। जानकारी के मुताबिक ओंकारेश्वर पांडेय इस चैनल के एडिटर इन चीफ, राघवेश अस्थाना सीईओ और विद्याशंकर तिवारी मैनेजिंग एडिटर होंगे। विद्याशंकर तिवारी करीब ढाई दशक से मीडिया से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत दैनिक जागरण से की। इसके बाद वे लंबे समय तक राष्ट्रीय सहारा में चीफ रिपोर्टर रहे और दिल्ली एनसीआर में धारदार रिपोर्टिंग की।

इसके बाद वे अमर उजाला में लंबे समय तक ब्यूरो चीफ रहे। 2009 में उन्होंने नेशनल एटूजेड न्यूज चैनल की कमान संभाली और उसे लीड किया। वर्तमान में वे हिंदी दैनिक सन स्टार न्यूज पेपर के कार्यकारी संपादक है। ओंकारेश्वर पांडेय सहारा टीवी की शुरुआती टीम में कोर कमेटी के सदस्य व प्रमुख एंकर रहे हैं। वे राष्ट्रीय सहारा के दिल्ली और पटना में स्थानीय संपादक, द संडे इंडियन के प्रबंध संपादक समेत हिंदी, अंग्रेजी और भोजपुरी भाषाओं में विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के छह बार संपादक रह चुके हैं। फिलहाल वे दैनिक सन स्टार के समूह संपादक हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कहते हैं कि ओंकारेश्वर पांडेय और विद्या शंकर तिवारी सन स्टार के साथ ही इस चैनल का कार्य भी देखेंगे। खबर है कि सन स्टार के विस्तार की योजना पर भी काम चल रहा है। संभवतया सन स्टार के कुछ संस्करण बिहार और अन्य राज्यों से जल्द शुरु हो सकते हैं। 

भड़ास को मिले एक पत्र पर आधारित.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. rajesh sharma

    July 17, 2015 at 7:37 am

    charcha nhi hai bhai ..15 august tak damakdar tarike se launch ho jayega 50 % desk employees final bhi ho chuke hai ..kuch channel band hone ki vajah se kafi bheed jut rhi hai is bade national channel ke liye kyo kimedia ki is halat mai sun tv jaise bade group ka channel aana ragiestan mai pani milne ka saaman hoga …all the best all of u …

  2. Ajay

    July 17, 2015 at 7:51 pm

    सूञो के हवाले से खबर है कि एक नया रिजनल चैनल H block से भी आ रहा है जिसकी कमान वशिष्ठ पञकार नितिन व पशान्त सक्सेना के हाथो मे है जिसका काम काफी तेजी से चल रहा है

  3. देवेश वशिष्ठ

    July 18, 2015 at 8:56 am

    सच में अगर विद्याशंकर जी चैनल ला रहे हैं तो वो जबर्दस्त ही होगा। मैंने तिवारी सर के साथ करीब चार साल काम किया है और उनसे सुलझा हुआ और गहरा इंसान मुझे मीडिया में अभी नहीं मिला। बहुत बधाई।

  4. Sudhir mishra

    July 18, 2015 at 8:29 pm

    दोस्तो मैने राघवेश सर के साथ और नितिन सर व प्रशान्त सर के साथ भी काम किया है
    पहले तो राघवेश सर को दिल से बधाई चैनल लाने के लिये

    दूसरे चैनल के लिये नितिन सर व प्रशान्त सर के लिये बधाई सर ये आप का चैनल एच ब्लाक के किस विल्डिग से आ रहा है सर
    सर प्रशान्त सर से बात करना तो सम्भव तो नही क्यो कि उन्होने गुस्सा बहुत आती है पर नितिन सर बात बताईयेगा

  5. Rohan srivastava

    July 19, 2015 at 8:08 pm

    प्रशान्त सर आप को बधाई मैने पशान्त सर के साथ कई चैनलों मे काम किया उन्होने मुझे चार चैनलों मे उन्होने ँमुझे नौकरी दी काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है किसी काम ने कभी हार नही मानते बेस्ट आफ लक सर

  6. Raj Kumar Gupta

    July 20, 2015 at 4:51 pm

    ओम्कारेश्वर और विद्याशंकर ये दोनों नाम एक सिक्के के दो पहलू है, शायद आप लोगो ने हिंदी का एक मुहावरा सुना होगा कि “राम मिलाय जोड़ी एक अँधा एक कोडी”. दोनों लोग अपने आपको बहुत हे ज्ञानी पत्रकार समझते है, लेकिन आप जरा इनका पिछला इतिहास देखें तो कुछ भी ऐसा नहीं दिखता जो कुछ पत्रकारिता को इन लोगों ने कुछ दिया हो. एक ने सहारा में कुछ नहीं किया और जब सहारा के बाद चुटिया वाले अरिंदम चौधरी के मीडिया हाउस में गए तो साक्षात कामरूप का रूप धारण कर लिया जिसके चर्चे अक्सर आप लोगो ने सुने होंगे, रही दूसरे जनाब की बात तो बेचारे a2z के पूर्व मालिक विजय कपूर से.

    दोस्तों आज ऐसे ही लोगो के कारण मीडिया सिसक रही है. मैं आज आप लोगो को बता दू कि पहले तो ये चैनल आ नहीं पायेगा अगर आएगा भी तो बिहार इलेक्शन के बाद बंद हो जायेगा इसका कारण प्रमोटर का बिहार में इलेक्शन लड़ना है और ये लोग उसके दलाल है और क्या बताऊ आप लोगो को वक़्त आने पर आप खुद जान जायेंगे। गॉड ब्लेस्स यू अल्ल.

  7. rahul garg

    July 21, 2015 at 7:39 am

    raj kumar gupta ji lagta hai ya to aap journalist nhi hai ya fir hai bhi to aap ne sayad aapni media life mai kuch nhi ukada hai…sun tv group ka yeh channel chaega ya nhi wo to alag baat hai ..but vidya shanker tiwari or Onkareshwar Pandey ji such mai un acche journalist mai ek hai ..jinki ki vajaj se aaj bhi media mai kaam karne ka maan bana hua hai ..or ha.tumari najar se vidya shanker tiwari ji mai ek kami ho sakti hai ki unhe sayad bada journalist na banati ho wo yeh ki na to wo kabhi kishi daaru party mai sarik hote hai or na hi kabhi kishi bhi ladki ka unhone job career banaya hai ..unhone ladka ho ladki sabhi ko ek najar se dekha hai or jo bhi mehnati laga ushe aage badaya mai bhi unme se ek hu tumari gatiya soch per sharam aa rhi hai bhai …bagwan tumhe satbuddi de ….Raj kumar gupta ji

  8. SANTOSH SINGH

    July 22, 2015 at 2:03 am

    MUBARAK HO SIR

  9. Nighat

    July 22, 2015 at 10:13 am

    Raghwesh asthana ek doobe hue channel ka channel head hai, iske pehle inka koi bhi channel head karne ka anubhav nahi hai. Yeh channel agar Mahuaa ke staff chalayenge toh Onkareswar ji aur Tiwari ji ki chutti tay hai. Suna hai asthana ne har jagah apne log bithane shuru kar diye hai…..matlab complete hijack ka plan hai. upar wala he bachaye inke owner ko ab.

  10. सुनील

    July 23, 2015 at 4:39 am

    ओम्मकरेश्वेर अस्थाना और तिवारी भले ही फूंके
    हुए कारतूस हों। लेकिन। बदनाम दलाल और तलचट्टू नहीं है। खासकर ओमकरेश्वेर और तिवारी को पहली दफा किसी चैनल को लॉन्च करने की ज़िम्मेदारी मिली है। अब सवाल उठता है की उनकी टीम कैसी हो। सवाल इसलिए भी की। आनेवाले चैनल के बाहेर वैसे लोगों की भीड़ सबसे ज़्यादा हो रही है। जिन्हें चैनलों को बंद कराने मालिकों के खिलाफ मुकदमा करना स्ट्रिंगर्स से वसूली करना और ……….आप समझ गए होंगे।। खबर है की। पी7 न्यूज़ को बंद कराणे और 500 से ज़्यादा स्टाफ को सड़क पर लाने वाले ये लोग अब आनेवाले इस नए चैनल पर नज़र जमाए बैठे हैं। भाई साहेब। अग़र ये लोग यहाँ कामयाब हो गये तो तो। चैनल का डूबना तय है। खबर तो ये भी है की। कोई मुकुंद शाही नाम का internatinol ठग और उसका कुनबा जैसे। ऑगस्ट अरुणाचल संदीप शर्मा चन्दन जजवादे त्रिपाठी बंधू और कोई ठाकुर नाम के फ़र्ज़ी लोग आजकल फिल्मसिटी में कुछ ज़्यादा दिखाई दे रहे हैं। खबर तो यह भी है की। मुकुंद Etv हैदराबाद ऑफिस में काम कर रहे कई जूनियर स्टाफ की noukri पक्की करने के नाम पैर हज़ारों ठगी कर दिल्ली भाग कर आया है। क्योंकि हैदराबाद में उस7की तलाश की जा रही है। इसलिए अब ये और इनके साथी ओमकरेश्वेर को चुना लगाने की फ़िराक में है। भगवन भला करे आनेवाले इस नए चैनल का।

  11. Nishant

    July 23, 2015 at 7:21 am

    यशवंत जी, कृपया ओम्कारेश्वर जी की ख़बर में सुधार करें : ओम्कारेश्वर जी कभी भी सहारा टीवी की लॉन्चिंग टीम के सदस्य और मुख्य एंकर नहीं थे क्योकि जिस समय सहारा टीवी लांच हुआ था ये जनाब राष्ट्रीय सहारा में डेस्क पर थे. ये कभी सहारा टीवी में कोई अहम भूमिका नहीं निभा पाए. कुछ समय के लिए तेल बाज़ी करके एंकर बने थे लेकिन बाद को वह से भी ये अपने व्यवहार के कारन हटा दिए गये.
    रही इनके टीवी एक्सपीरियंस तो वो बिलकुल जीरो है. ये वो लोग है कि जब इन लोगो को कुर्सी मिल जाती है तो अपनी औकात भूल जाते है व्यवहार ऐसा करते हैं जैसे आजतक के मैनेजिंग एडिटर बन गए हो. ५-६ महीने बाद लाला जब लात मारता हैं तो इन लोगो को सब अपने लगते है.

  12. kaushal

    July 23, 2015 at 3:18 pm

    ओंकारेश्वर पांडे जी कुदरतन गंभीर पृवत्ति के पत्रकार और इंसान हैं,जिन्होंने उन्हें करीब से देखा है वो उनके बारे में गलत राय बना ही नहीं सकता..लेकिन इतना अवश्य है कि उन्हें भर्तियां देखभाल के करनी चाहिए क्योंकि बंद हो चुके चैनलों के कुछ अनपढ़ और जाहिल पत्रकार वहां चक्कर काट रहे हैं,अगर पांडे जी इन लोगों की मीठी-मीठी बातों में आ गई तो चैनल की बर्बादी तय है..

  13. Praveen jha

    July 25, 2015 at 1:46 pm

    Dosto media ek aisa jagah hai jaha hamsab samaj ko sahi rasta dikhane ke liye aate hai . Kintu aaj hamsab khud apne sahkarmi ko bina jane kuch bhi likh dete hai , jo bahut galat hai. Jaha tak rahi baat vidya shankar tiwari ji ka to jo log unke sath kaam kiye hai wo kabhi unke baare mai galt rai nahi rakh sakte mujhe bhi unke sath kai saal kaam karne ka mauka a2z news mai mila thaa aur jatak wo rahe channel aur waha ke staff ko kabhi koi problem nahi hua. Wo bahut hi suljhe imaandar aur good personality hai unki.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement