पी7 न्यूज चैनल से सूचना आ रही है कि कल देर रात हड़ताली मीडियाकर्मियों और प्रबंधन के बीच समझौता हो गया. ये समझौता असिस्टेंट लेबर कमिश्नर शमीम अख्तर, सीओ द्वितीय अनूप सिन्हा और सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ. समझौते पर प्रबंधन की तरफ से केसर सिंह, शरद दत्त, विधु शेखर और उदय सिन्हा ने हस्ताक्षर किए. समझौते के मुताबिक प्रबंधन अपने स्टाफर और कांट्रैक्ट पर कार्य करने वाले कर्मियों को नवंबर खत्म होने से पहले अक्टूबर की सेलरी मिल जाएगी. 15 दिसंबर तक नवंबर की सेलरी मिल जाएगी. 30 दिसंबर तक फुल एंड फाइनल पेमेंट का आधा हिस्सा मिल जाएगा. 15 जनवरी को बाकी सारे ड्यूज क्लीयर कर देंगे.
हड़ताली कर्मियों के दबाव में प्रबंधन तीन महीने की सेलरी बतौर कंपनसेशन देने के लिए राजी हुआ है. प्रबंधन की कोशिश थी कि सिर्फ एक महीने की सेलरी कंपनसेशन के रूप में दी जाए लेकिन कर्मियों ने साफ कर दिया कि वे तीन महीने से कम कंपनसेशन नहीं लेंगे. अंततः कर्मचारियों की एकता और दबाव के कारण प्रबंधन को झुकना पड़ा. प्रबंधन ने साफ कर दिया कि उनकी मंशा अब चैनल चलाने की नहीं है. 30 नवंबर तक वह सब कुछ बाइंड अप कर देंगे. 30 नवंबर तक चैनल कर्मी चाहें तो आफिस आ सकते हैं.
प्रबंधन और कर्मियों के बीच हुए समझौते को बाकायदा लीगल डाक्यूमेंट पर लिखा गया और दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए. असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने मीडियाकर्मियों की तरफदारी करते हुए प्रबंधन पर दबाव डाला कि वह कर्मियों के हितों की कतई अनदेखी ना करे और सारे ड्यूज दे. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह मौके पर इसीलिए आए हैं ताकि समझौते को लीगल रूप दिया जा सके जिससे कोई पक्ष बाद में मुकर ना जाए.
Comments on “पी7 न्यूज प्रबंधन अपने कर्मियों को 15 जनवरी तक फुल एंड फाइनल पेमेंट दे देगा, बवाल खत्म”
mukundsahi adharchodhai…..harami ka pilla…..sale