Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

पंकज कुलश्रेष्ठ की मौत के लिए दैनिक जागरण के साथ-साथ आगरा के डीएम और सीएमओ भी जिम्मेदार हैं!

Vinod Bhardwaj : साथियों, न चाहते हुए भी सुबह की शुरुआत में ही कुछ अप्रिय और कड़वे सवाल मेरे जेहन में कौंध रहे हैं। यदि अपने पत्रकार साथी पंकज कुलश्रेष्ठ को खोने के बाद भी हम इन सवालों को नहीं उठा सकते तो हमें खुद को पत्रकार कहना और मानना बन्द कर देना चाहिए।

क्या सच में पंकज की मौत का जिम्मेदार केवल कोरोना को मानें? दैनिक जागरण के 12 पत्रकार पिछले चार पांच दिन से हिंदुस्तान कॉलेज में क्वारण्टाइन किए गए। एक पत्रकार और एक जागरणकर्मी सिकन्दरा के एक वृद्धाश्रम में क्वारण्टाइन हैं। पांच वरिष्ठ पत्रकारों और गैर पत्रकारों को दफ्तर में ही क्वारण्टाइन करने की डीएम और सीएमओ ने कृपा की ताकि अनवरत अखबार निकलता रहे। बड़ी तादाद में संक्रमितों / संभावित संक्रमितों की आशंका के बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से संस्थान बंद क्यों नहीं करवाया गया? क्या इतना बड़ा संस्थान कुछ दिन अपने संस्करणों की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाता? क्यों मेहरबान रहे डीएम और सीएमओ?

पंकज समेत तीन साथी पत्रकारों ने अस्वस्थ होकर अपने घर में ही रहकर जांच कराई। पंकज कुलश्रेष्ठ के गम्भीर बीमार होने की जानकारी सभी पत्रकारों को थी। पंकज की कोरोना रिपोर्ट ही गुम होकर पांच दिन बाद सामने आई। इस बीच पंकज ने कई बार भर्ती होने को अस्पताल के चक्कर लगाए, पर दैनिक जागरण जैसा नम्बर वन होने का दंभ भरने वाला अखबार अपने ही गम्भीर बीमार पत्रकार को समय से भर्ती कराकर उपचार नहीं दिला सका और अंततः पंकज मृत्यु की गोद में चला गया!

Advertisement. Scroll to continue reading.

साथियों, क्या हमारे पास इस बात का कोई जवाब है कि हम सब इन पीड़ित पत्रकारों और उनके संस्थान का नाम लिखने से बचते रहे! जब मीडिया / सोशल मीडिया सारे कोरोना पीड़ितों के नाम पते डंके की चोट पर लिखकर पाठकों के प्रति अपना तथाकथित धर्म तो निभा रहा था लेकिन पत्रकारों और उनके संस्थान का नाम उजागर न करने पर अड़ा हुआ था, क्यों? क्यों?? क्यों???

जब सोशल मीडिया भी पीड़ित पत्रकारों और उनके संस्थान का नाम नहीं लिखने पर अड़ा रहा तो फिर सोशल मीडिया पर इतने न्यूज ग्रुप बनाकर चलाने की जरूरत ही क्या रही? आखिर हम सब इतनी बड़ी और विस्फोटक जानकारी का पूरा सच लिखने की हिम्मत क्यों नहीं कर पा रहे थे? सच्चाई को सामने लाने और जन जागरण का अलख जगाने का दावा करने वालों ने संस्थान के इतने मीडिया कर्मियों के संक्रमित होने की खबर अंत तक जनता / पाठकों से क्यों छिपाई? आखिर ये पत्रकारिता का कौन सा धर्म था! हम सभी अधर्म में हिस्सेदार बने!

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिलहाल तो यही प्रार्थना है कि परमपिता हम सभी साथियों और हम सबके परिवार की इस संकट की घड़ी में रक्षा करे! जो साथी अस्वस्थ हैं, वे शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौटें।

लेखक विनोद भारद्वाज आगरा के वरिष्ठ पत्रकार हैं. विनोद जी लंबे समय तक दैनिक जागरण आगरा में कार्यरत रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

संबंधित खबरें-

कोरोना से दैनिक जागरण के एक वरिष्ठ पत्रकार का निधन, दर्जन भर संक्रमित पत्रकारों का चल रहा इलाज!

कोरोना के शिकार पत्रकार के परिजनों को सरकार मुआवजा व नौकरी दे : हेमंत तिवारी

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. Rahul Gupta

    May 8, 2020 at 11:29 am

    जो इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किये गए हैं उनकी सलामती भी ज़रूरी है।

  2. Rajeev Saxena

    May 8, 2020 at 1:35 pm

    भाई पंकज को श्रद्धासुमन। एक सहकर्मी रहे और अपने से उम्र में कही छोटे को असमय दुनि‍यां को अलवि‍दा कहते देखना जि‍तना कष्‍टकारी हो सकता इसे मेरे जैसे तमाम महसूस कर रहे होंगे। ईश्‍वर उन्‍हें सदगति‍ दे और परि‍वरी जोनों को इस शोक को सहने की शक्‍ति‍।

    राजीव सक्‍सेना
    रि‍टायर्ड जर्नलि‍स्‍ट
    आगरा, (मो. नं. 9837098028

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement