लखनऊ से बहुत जल्द एक नया ग्रुप समाचार जगत में दबे पांव अपनी आमद दर्ज कराने वाला है. एक तरफ जब जीएसटी के दबाव की वजह से ढेरों अखबार बंद हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ‘पारदर्शी संदेश मीडिया’ नामका एक ग्रुप मीडिया जगत में प्रवेश करने की हिम्मत जुटा रहा है. शायद ‘पारदर्शी संदेश मीडिया’ ग्रुप यह संदेश देना चाहता है कि जब स्टेडियम से भीड़ भागती है तो कुछ लोग स्टेडियम में प्रवेश करने की जद्दोजहद में भी लगे नजर आ जाते हैं. इन्हें ही मीडिया पर्सन या ‘संदेश वाहक’ या चतुर्थ स्तम्भ कहा जाता है.
यह ग्रुप डिजिटल मीडिया के साथ प्रिंट मीडिया में भी अपनी दस्तक देगा. इस ग्रुप को उत्तर प्रदेश के हर जिले में पत्रकारों की तलाश है. सूत्रों के अनुसार दीपावली तक इनका अखबार पाठकों तक पहुंच सकता है. डिजिटल मीडिया की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बस कंटेंट राइटर्स की तलाश है.
हालांकि सूत्रों के अनुसार इस ग्रुप को अब तक मार्केट में आ जाना चाहिए था लेकिन बताते हैं कि इस ग्रुप की पालिसी धीरे-धीरे चलकर अपनी मजबूत पहचान बनाने की है. इस ग्रुप में कई महत्वपूर्ण लोग जुड़ चुके हैं. जनमोर्चा में रहे जाहिद खान को इस प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण किरदार दिया गया है.
समूह संपादक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार स्नेह मधुर नियुक्त किये गये हैं जो एक जमाने में माया, अमृत प्रभात, हिंदुस्तान, वायस आफ अमेरिका, नई दुनिया, के- न्यूज़ चैनल और पायनियर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इनके अलावा पुराने धुरंधर पत्रकारों में राघवेंद्र, मनीष, योगेश, संजय श्रीवास्तव, सुधीर शुक्ल, मजहर, अशफाक भी जुड़ चुके हैं.
Comments on “लखनऊ से जल्द लांच होगा यह अखबार, पढ़ें कौन कौन पत्रकार जुड़ गए”
जुडना है कन्नौज से जिला ब्यूरो के लिए
Auraiya se Welcom
Groups Editor ke leye Aap Senior Editor Husain Afsar sir ko jod sakte hai.