संजय भाटी-
Hindenburg ने बाबा Ramdev का नाम भी नहीं लिया और पतंजलि का शेयर 25% गिर गया . क्या बाबा ने भी कुछ काला कर रखा है?
सौरभ जैन-
बाबा रामदेव की कंपनी के शेयर 25 तारीख़ के बाद से रोज लोअर सर्किट पर बंद हो रहे हैं.
पर मजे की बात है की लोग इस पर बात नहीं कर रहे, क्योंकि सारे न्यूज़ में बाबा के विज्ञापन चलते हैं, आपको किसी न्यूज़ चैनल या वेबसाइट में पतंजलि के शेयर के बारे में न्यूज़ नहीं मिलेगी.
दूसरी मजे की बात यह है की बाबा के शेयर की लोअर सर्किट 5% है जो लगभग सभी कम्पनियों से कम है. इस कारण से गिरावट नजर नहीं आ रही है, पर पिछले एक माह में बाबा की कंपनी के शेयर में 25% से अधिक की गिरावट आई है
रूचि सोया में जो बाबा ने गड़बड़ की है वो सबको पता होगी जिससे SBI को लगभग 5000 करोड़ का घाटा हुआ है.
पर इस पर भी बात होनी चाहिए की 2014 के बाद से तेजी से बढ़ने वाले बाबा और दिवाला (adani) इतना नीचे क्यों गिर रहे हैं शेयर मार्केट में क्योंकि एथिक्स के मामले से तो इनकी गिरावट दूरबीन से भी नजर नहीं आने वाली.
रामदेव ने किसी भी कॉर्पोरेट के मुकाबले media को अधिक विज्ञापन और पैसा दिया है और इंडिया टीवी तो यह मान कर चाहिए की बाबा का ही चैनल है.