Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

प्रहलाद पटेल का सवाल और रजत शर्मा की शाहखर्ची

यशवंत सर

मैं पहली बार कुछ भड़ास मीडिया पर लिख रहा हूं और मेरा नाम मदन झा है। मैं वर्तमान में एक न्यूज चैनल में काम करता हूं और पूर्व में कई बड़े अखबारों में भी काम कर चुका हूं। मैं यह बताना चाहता हूं कि हाल ही में दमोह सांसद प्रहलाद पटेल जी ने जो मीडिया कर्मियों से सबंधित मुद्दा उठाया है वह एक कड़वा सच है, जिसे हमारे जैसे युवा एवं देश के सभी पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। अभी हाल ही में इंडिया टीवी के रजत शर्मा जी ने आपकी अदालत के 21 वर्ष पूरे होने पर जो कार्यक्रम किया, यह तमाम उन पत्रकारों के मुंह पर जूता मारने जैसा है जो जिलों और कस्बों में कड़ी मशक्कत कर रिपोर्ट कवरेज करते हैं और जिसका उन्हें सही मुआवजा तक नहीं दिया जाता है।

<p>यशवंत सर<br /><br />मैं पहली बार कुछ भड़ास मीडिया पर लिख रहा हूं और मेरा नाम मदन झा है। मैं वर्तमान में एक न्यूज चैनल में काम करता हूं और पूर्व में कई बड़े अखबारों में भी काम कर चुका हूं। मैं यह बताना चाहता हूं कि हाल ही में दमोह सांसद प्रहलाद पटेल जी ने जो मीडिया कर्मियों से सबंधित मुद्दा उठाया है वह एक कड़वा सच है, जिसे हमारे जैसे युवा एवं देश के सभी पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। अभी हाल ही में इंडिया टीवी के रजत शर्मा जी ने आपकी अदालत के 21 वर्ष पूरे होने पर जो कार्यक्रम किया, यह तमाम उन पत्रकारों के मुंह पर जूता मारने जैसा है जो जिलों और कस्बों में कड़ी मशक्कत कर रिपोर्ट कवरेज करते हैं और जिसका उन्हें सही मुआवजा तक नहीं दिया जाता है।</p>

यशवंत सर

मैं पहली बार कुछ भड़ास मीडिया पर लिख रहा हूं और मेरा नाम मदन झा है। मैं वर्तमान में एक न्यूज चैनल में काम करता हूं और पूर्व में कई बड़े अखबारों में भी काम कर चुका हूं। मैं यह बताना चाहता हूं कि हाल ही में दमोह सांसद प्रहलाद पटेल जी ने जो मीडिया कर्मियों से सबंधित मुद्दा उठाया है वह एक कड़वा सच है, जिसे हमारे जैसे युवा एवं देश के सभी पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। अभी हाल ही में इंडिया टीवी के रजत शर्मा जी ने आपकी अदालत के 21 वर्ष पूरे होने पर जो कार्यक्रम किया, यह तमाम उन पत्रकारों के मुंह पर जूता मारने जैसा है जो जिलों और कस्बों में कड़ी मशक्कत कर रिपोर्ट कवरेज करते हैं और जिसका उन्हें सही मुआवजा तक नहीं दिया जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस कार्यक्रम पर खर्च किया गया खुद के चैनल में कार्यरत पत्रकारों व कर्मचारियों में बांट देते तो शायद वो ताउम्र जिंदगी भर याद रखते और कितनों का तो भला हो जाता, लेकिन रजत शर्मा जैसे लोग अब पत्रकारों के खुदा हैं, उन्हें कौन कहे। हां ये जरूर हो सकता है कि अगर यूपी या बिहार में कोई मंत्री अपना जन्मदिन मना ले तो वो जरूर हायतौबा का विषय बन जाएगा। खैर छोड़िए मेरे जैसे लिखने वाले कई लोगों ने इन तमाम मुद्दों  और विषयों पर चर्चा किए, लेकिन लोहा लेने वाला कोई आगे नहीं आया, लेकिन चिंगारी जहां जली है वहां तो हवा दीजिए ताकि कुछ कर सकें।

बड़ी उम्मीदें हैं और बड़ी ही शिकायतें हैं कौन सुने मन की बात। काश मोदी होता तो शायद अपने मन की बात रेडियों प्रसारण के माध्यम से ही कह पाता, लेकिन मैं तो वो भी नहीं हूं। बातें और दिल में भड़ास तो न जाने कितने हैं, लेकिन शायद यह कॉलम पढने के बाद कई लोग अलग अलग प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन प्रतिक्रिया कुछ भी हो, लेकिन प्रहलाद पटेल जी का उठाया मुद्दा जीवन और मृत्यु के बाद पत्रकारों के लिए तीसरा सबसे बड़ा सच है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मदन झा

9329021253

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें…

बंद होते न्यूज चैनलों और हजारों पत्रकारों की बेरोजगारी के मसले को प्रहलाद सिंह पटेल ने लोकसभा में उठाया

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. kulwant Happy

    December 20, 2014 at 7:04 am

    जब तक आप अपनी क्षमता को नहीं पहचानेंगे। तब तक आपका मोदी होना भी कुछ मायने नहीं रखता। पत्रकारों की बुरी दशा के लिए पत्रकार ही जिम्मेदार हैं। जब आप अपनी बात रखते हैं, तो कड़े शब्दों में क्यों नहीं, निवेदन के रूप में क्यों,

  2. kulwant Happy

    December 20, 2014 at 7:07 am

    हकों के लिए लड़ने के लिए यशवंत होना पड़ता है। जेल को कभी कभी जानेमन बनाना पड़ता है।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement