पटना के सभी क्राइम रिपोटर मंगलवार को बेहद गुस्से में भरे थे। पत्रकार पहले गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष जुटे। अर्से बाद बड़ी जुटान थी जिसमे प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े सभी क्राइम रिपोर्टर मौजूद थे। दरअसल, सोमवार को पटना पुलिस कार्यालय में ईटीवी के साथी संजय और हिन्दुस्तान के मित्र अपूर्वा के साथ कतिपय पुलिस अधिकारियों का आचरण बेहद आपत्तिजनक रहा था।
पटना की सिटी एसपी पूर्वी सयाली धुरत सबला राम, सिटी एसपी पश्चिम राजीव मिश्र के साथ ही एएसपी फुल्वारिशारिफ राजेश कुमार भी ने दोनों पत्रकारों के साथ बुरा बर्ताव किया और माफ़ी मांगने को मजबूर किया था. हालाँकि यह कोई पहला मामला नहीं जब सिटी एसपी पूर्वी ने पत्रकारों को निशाना बनाया था. हाल के दिनों में पटना में पत्रकारों के साथ पुलिस का बर्ताव कई बार अपमानजनक रहा है. खैर इन्ही मुद्दों को लेकर क्राइम रिपोर्टरों का ग्रुप गांधी मैदान के जुटान के बाद एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचे।
अपनी बातें मजबूती से रखी। साफ कहा कि यह व्यवहार मंजूर नहीं है। कार्रवाई होनी चाहिए। स्वयं मनु महाराज ने कबूला कि वे दुखी हैं। घटना के बाद से ही अधिकारियों से लगातार बातचीत की है। आवश्यक एक्शन भी लेंगे। सभी पुलिस अधिकारियों को प्रेस के साथ व्यवहार की शिष्टता बनाये रखने को आदेश जारी किया जाएगा। बैठक में सिटी एसपी (वेस्ट) राजीव मिश्रा भी थे, जिन्होंने सोमवार की घटना पर खेद जताया। आगे की बैठक में सभी संबंधित पक्ष मौजूद रहेंगे। एसएसपी को २४ घंटे की मोहलत दी गई है कारवाई करने के लिए. इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर, न्यूज़ २४ के स्थानीय ब्यूरो चीफ अमिताभ ओझा, सहारा समय के ब्यूरो चीफ आशुतोष कुमार के अलावा नीतीश सोनी, रुपेश कुमार, कुलदीप भरद्वाज, मरगूब आलम, संजय कुमार, राजन कुमार सहित पटना के कई पत्रकार उपस्थित थे.
Comments on “पटना के पत्रकारों का गुस्सा भड़का, एसएसपी के पास जाकर आपत्ति दर्ज कराई”
Hamarey Sathi Sanjay ji aur Apurva ji ke sath Police walon ne kya Ashobhniya Bartao kiya, ye to aapney Likha hi nahi… Hum sabhi ye bhi janna chahtey hain ki Aakhir Kis Wajah se Policewalon ne Aapke sath Aisi Ashisht-ta ki…..!