Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

फरार पत्रकार रमन ठाकुर के परिजनों को परेशान कर रही है नोएडा पुलिस, पढ़ें पत्रकार की पत्नी का पत्र

पांच पत्रकारों पर गैंगस्टर लगाकर उनमें से चार को भेजने वाली नोएडा पुलिस इन दिनों पांचवें फरार पत्रकार रमन ठाकुर के परिजनों का उत्पीड़न करने में जुटी हुई हैं. रमन ठाकुर की पत्नी कल्याणी ठाकुर ने एक मेल भेजकर पूरे प्रकरण के बारे में भड़ास4मीडिया को अवगत कराया है. पढ़िए पत्रकार रमन ठाकुर की पत्नी का पत्र-

आदरणीय महोदय !

Advertisement. Scroll to continue reading.

तिथि 28/12/2019 की शाम को कई जिप्सियों में भरकर पुलिस मेरे घर आई और मेरे घर वालों के साथ बदतमीजी करते हुए मेरे निरपराध ससुर श्री सुरेश ठाकुर और देवर राहुल ठाकुर को उठा के ले गए।।

तब से उनका कोई अता-पता नहीं चल रहा था कि क्यों और कहाँ ले गए उन्हें। फोन भी बंद आ रहा था उनका।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जब मैंने बीटा 2 थाना के थाना प्रभारी को कॉल कर के मदद करने की गुहार लगाई तो उन्होंने मुझसे अशिष्टता से बात करते हुए फोन काट दिया। एसएसपी ने फोन किए जाने पर बात करना भी जरूरी नहीं समझा।

हम किंकर्तव्यविमूढ़ हो कर कल शाम तक भूखे प्यासे उनकी प्रतीक्षा करते रहे क्योंकि और कोई विकल्प नहीं था हमारे पास। फिर शाम को मेरे देवर और ससुर जी को उनके साथी पत्रकार लोग छुड़ा कर घर लाये।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरी 2 साल की छोटी सी बच्ची का रोते-रोते बुरा हाल था। हम लोगों को रोते और परेशान देख उसकी तबियत खराब हो गयी। उसने 3 दिनों से कुछ नहीं खाया।

महोदय मैं आठ महीने से गर्भवती हूँ और घर में अभी मेरे अलावा मेरी बूढ़ी सास हैं। मेरा भी स्वथ्य ठीक नहीं है। मैं चल भी नहीं पाती हूँ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पति को देखे हुए 4 महीने से ऊपर हो गए।

महोदय एक पत्नी के लिये अपने पति और परिवार का साथ कितना जरूरी है और वो भी गर्भावस्था, में ये आप भलीभांति जानते होंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऐसे में मैं किसी तरह स्वयं को सम्भाल रही थी। ऊपर से इतना अवसाद पुलिस के द्वारा हमें दिया जा रहा है।

हमलोग बहुत ही परेशान हैं। पूरी रात मेरी बीमार वृद्ध सास और मैं सो नहीं पाए। भोजन नहीं कर पाए। मैं डिप्रेशन का शिकार हो गयी हूँ। ऐसे में यदि हमें कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? अवश्य हीं एसएसपी वैभव कृष्ण और पुलिस विभाग।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उनकी नजर में अपराधी मेरे पति रमण ठाकुर हैं (जो कि अब तक साबित नहीं हुआ है) तो वो उन्हें पकड़े न। उनके पिता और भाई की क्या गलती है? उनके परिवार को परेशान करने का क्या औचित्य है?

मेरे पति पिछले 14 वर्षों से पत्रकार हैं। कभी उनपे कोई गम्भीर आरोप नहीं लगा। लेकिन 30 जनवरी 2019 से अब तक उनपे आरोप पे आरोप लग रहे हैं। महोदय क्या खबर लिखना गैंगस्टर अपराध के अंतर्गत आता है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

जो लोग वास्तविक अपराधी हैं, आतंकवादी हैं, उनके साथ भी पुलिस इतना बुरा व्यवहार नहीं करती जितना हमारे साथ कर रही है। परिवार को कोई टॉर्चर नहीं करती पुलिस। हम जैसे मध्यमवर्गीय और सम्मानित लोगों के साथ पुलिस ऐसे पेश आ रही है जैसे हम कितने बड़े खानदानी क्रिमिनल्स हैं।

महोदय जनता को यदि किसी असामाजिक तत्व से कष्ट होता है तो वो पुलिस और प्रशासन की शरण लेता है। यदि पुलिस ही हमलोगों को सताएगी तो हम कहाँ जायँ किससे गुहार लगाएं? इसलिए बहुत आशा के साथ आप की शरण में हूँ। कृपया शीघ्र उचित कार्यवाही करें। इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये ग्रेटर नोएडा e413 बीटा 1 की घटना है। पुलिस अभी कुछ देर पहले भी आई थी हमें डराने और परेशान करने, जबकि उन्हें पता है कि हमारी कंडीशन नहीं है ये सब झेलने की। मेरा फोन ले के गए और बहुत देर बाद वापस किया।

kalyani thakur
[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन्हें भी पढ़ें-

पांच पत्रकारों को गैंगस्टर बनाकर जेल भेजने वाले नोएडा के पुलिस कप्तान के कथित सेक्स वीडियोज-चैट हुए वायरल!

IPS वैभव कृष्ण प्रकरण में CBI जांच की नूतन ठाकुर ने की मांग, पढ़ें CM को लिखा पत्र

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement