Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

पत्रिका समूह में तबादलों की बयार, कई संपादक इधर उधर हुए

खबर है कि राजस्थान पत्रिका ने कई संपादकों को इधर उधर किया है. तबादले के दायरे में आए कुछ संपादकों को छह से नौ महीने पहले ही तैनात किया गया था. आखिर इतने कम महीनों में ही क्यों हटाना पड़ा है, यह सवाल चर्चा में है. नौ महीने पहले लगाए गए कोटा में अमित वाजपेयी, जोधपुर में राजेश नैन, उदयपुर में रमेश शर्मा को हटा दिया गया है. अमित वाजपेयी और राजेश नैन को जयपुर मुख्यालय में तलब किया गया है.

<p>खबर है कि राजस्थान पत्रिका ने कई संपादकों को इधर उधर किया है. तबादले के दायरे में आए कुछ संपादकों को छह से नौ महीने पहले ही तैनात किया गया था. आखिर इतने कम महीनों में ही क्यों हटाना पड़ा है, यह सवाल चर्चा में है. नौ महीने पहले लगाए गए कोटा में अमित वाजपेयी, जोधपुर में राजेश नैन, उदयपुर में रमेश शर्मा को हटा दिया गया है. अमित वाजपेयी और राजेश नैन को जयपुर मुख्यालय में तलब किया गया है.</p>

खबर है कि राजस्थान पत्रिका ने कई संपादकों को इधर उधर किया है. तबादले के दायरे में आए कुछ संपादकों को छह से नौ महीने पहले ही तैनात किया गया था. आखिर इतने कम महीनों में ही क्यों हटाना पड़ा है, यह सवाल चर्चा में है. नौ महीने पहले लगाए गए कोटा में अमित वाजपेयी, जोधपुर में राजेश नैन, उदयपुर में रमेश शर्मा को हटा दिया गया है. अमित वाजपेयी और राजेश नैन को जयपुर मुख्यालय में तलब किया गया है.

सीकर में चार महीने पहले लगे अनिल कैले को भी मुख्यालय बुलाया गया है. उदयपुर के रमेश शर्मा को रतलाम भेजा गया है. रतलाम के संपादक राजेश त्रिपाठी को सात महीने पहले ही लगाया था. उनको भी हटा कर सीकर भेजा गया है. अजमेर के मनीष उपाध्याय को जोधपुर भेजा गया है. वे भी आठ महीने पहले ही भेजे गए थे. उदयपुर में पत्रिका की हालत खराब होने के कारण नीहार कोठारी ने अपने खास आदमी राजेश कसेरा को उदयपुर भेजा है. अजमेर में उपेन्द्र शर्मा को भेजा गया है. खंडवा के मुधेश सक्सेना को और सतना के प्रदीप पांडे को भी हटा दिया गया है. पांडे को कोटा भेजा गया है. सक्सेना अभी ठंडे बस्ते में रहेंगे. पत्रिका समूह की तरफ से पहले ही अपने छह संपादकों को संपादक से मैनेजर बनाया जा चुका है.  इसी समूह के न्यूज टुडे से शैलेंद्र तिवारी का तबादला कर दिया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. prem.mishra

    December 12, 2014 at 9:41 am

    jabalpur patrika me log kab se tabadla chah rahe hain lekin aalok mishra fuss sabit ho rahe hain.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement