राजस्थान पत्रिका में उठापटक का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब संपादकों पर गाज गिरी है।
तीन संपादकों को इधर-उधर किये जाने की खबर है।
पत्रिका मध्यप्रदेश के राज्य संपादक जिनेश जैन को हटा कर नोयडा निक्स में लगा दिया गया है।
इनके स्थान पर इंदौर के संपादक विजय चौधरी को भोपाल भेजा गया है। चौधरी अभी छह महीने पहले ही अपने घर इंदौर आए थे।
वहीं कोटा के संपादक राजेश त्रिपाठी को इंदौर भेजा गया है।
अजमेर से कान्हाराम मुंडियार को कोटा भेजा गया है।
Comments on “पत्रिका के संपादकों का तबादला : जिनेश जैन, विजय चौधरी, राजेश त्रिपाठी व कान्हाराम मुंडियार की जिम्मेदारी बदली”
पत्रिका समूह को बेचने की तैयारी के लिए ही ये सब किया जा रहा है। बहुत सारे एडिशन बंद कर दिए गए है। कहते है एक पीढ़ी बनाती है दूसरी बढ़ाती है और तीसरी निपटा देती है। पत्रिका में तीसरी पीढ़ी का काम चल रहा है। अखबार और डिजिटल को अलग अलग कर रहे है। ताकि अच्छा पैसा मिल सके। अभी समस्या ये आ रही है कि अच्छा पैसा देने वाली पार्टी नही मिल रही है। अमरीका के कुछ nri से बात हुई है। उम्मीद इस साल के अंत तक पत्रिका का मालिक बदल जायेगा। ब्रजेश चौधरी पूर्व पत्रिका कर्मचारी। जोधपुर
sahi kaha bhai ho to yahi raha hai patrika me