जयपुर से सूचना है कि राजस्थान पत्रिका ने एडिटोरियल विभाग सहित सभी कर्मचारियों से जबरन एक हलफनामा साइन कराया है कि वे मजीठिया वेज बोर्ड लागू करने के नाम पर बढ़ाए गए वेतन-भत्तों से खुश हैं। गौरतलब है कि मजीठिया सिफारिशों की धज्जियां उड़ाते हुए पत्रिका ने सिर्फ 1000 से 3000 रुपए ही बढ़ाए हैं। जैसा कि अन्य संस्थानों में हुआ है, नौकरी खोने के डर से पत्रिका कर्मियों ने इस हलफनामे पर साइन कर दिए हैं।
एक पत्रिका कर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित।
यदि आपको भी कुछ कहना है तो हमें bhadas4media@gmail.com पर मेल करें।
Comments on “मजीठिया के नाम पर चवन्नी बढ़ा, पत्रिका ने भी जबरन साइन कराया हलफनामा”
purane bhadas me jo comment the wo plz yaha dale…
not only in Jaipur but also in all group these chaore have take signature on in simple xerox paper which has not importance in the view of supreme court.