हैदर नकवी-
कानपुर आउटर पुलिस ने विडीओ बनाने वाले एक सिपाही को लाइन हाज़िर कर दिया है। हालाँकि सिपाही का कहना है उसने विडीओ वाइरल नहीं किया।
इस मामले की जाँच सी ओ सदर ऋषिकेश यादव कर रहे हैं। इसमें फोरेंसिक्स की मदद ली जाएगी।
जाँच को आइ जी कानपुर रेंज प्रशांत कुमार मॉनिटर कर रहे हैं।
पुलिस की जाँच इस पर केंद्रित है किसने विडीओ वाइरल किया। पत्रकारों की भी मुख्य माँग यही है।
पुलिस ने एक विडीओ भी जारी किया है जिसमें पत्रकार अपने कपड़े फाड़ते खुद दिख रहे हैं। साथ में ये भी कह रहे हैं पुलिस की मौजूदगी में उन्हें मारा गया।
देखें ये वीडियो-
One comment on “पत्रकार को पीटने, नंगा कर वीडियो बनाने और वायरल करने के मामले में एक सिपाही लाइन हाज़िर, जाँच जारी”
पत्रकार को प्रताड़ित करने वाले सभी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई होनी चाहिए।
यदि संबंधित पत्रकार किसी मामले में दोषी है तो विधि सम्मत कानूनी कार्यवाई करें ।
यूनियन ऐसी घटना की भर्त्सना करती है।