समीरात्मज़ मिश्रा-
यूपी के संभल में पत्रकार संजय राणा मंत्री गुलाब देवी से सवाल पूछने लगे। सवाल भी ऐसे कि … ‘सड़क नहीं बनी, बारात घर नहीं बना, आपने कहा था ये सब बनवाने के लिए….. इत्यादि’..
इस ‘जघन्य अपराध’ के लिए संजय राणा पर एफआईआर दर्ज हुई और तत्काल उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया।
कुछ लोग इस गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि संजय राणा ने ‘कितना बड़ा अपराध’ किया है।
भाई, पत्रकारिता कर रहे हो तो उसके बेसिक नियम तो जान लेते!
पत्रकार होकर सरकार से सवाल नहीं पूछा जाता! सवाल विपक्ष से और जनता से पूछा जाता है। यही पत्रकार और पत्रकारिता का धर्म है, नियम है!
और जब आप ‘नियम विरुद्ध’ काम करोगे, तो एफआईआर होगी ही, जेल जाओगे ही।
क़ानून का शासन है, मज़ाक़ थोड़ी न है।
देखें संबंधित वीडियो-
https://twitter.com/ranvijaylive/status/1635326357210296320?s=46&t=uBG8l1-ANDQc5HRIoqfJGg
https://twitter.com/pmishra_journo/status/1635445705769914369?s=46&t=uBG8l1-ANDQc5HRIoqfJGg