Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

मुंगेर में ‘प्रभात खबर’ की कापियां फूंकी जा रही

मुंगेर (बिहार) : ‘संपादक हरिवंश हाय हाय’  ‘प्रभात खबर के आपराधिक प्रवृत्ति के पत्रकार राणा बिजय शंकर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करो और उसे गिरफ्तार करो’ ‘एनजीओ हक के सचिव  पंकज सिंह को गिरफ्तार करो’  ‘कासिम बाजार के तात्कालिक थाना-प्रभारी दीपक कुमार और सब-इंसपेक्टर सफदर अली को गिरफ्तार करो’ … इन नारों से बिहार के मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय की सड़कें विगत सात दिनों से गूंज रही हैं. प्रतिदिन मुंगेर की सड़कों पर दैनिक प्रभात खबर की प्रतियां सरेआम जलायी जा रही हैं.

मुंगेर (बिहार) : ‘संपादक हरिवंश हाय हाय’  ‘प्रभात खबर के आपराधिक प्रवृत्ति के पत्रकार राणा बिजय शंकर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करो और उसे गिरफ्तार करो’ ‘एनजीओ हक के सचिव  पंकज सिंह को गिरफ्तार करो’  ‘कासिम बाजार के तात्कालिक थाना-प्रभारी दीपक कुमार और सब-इंसपेक्टर सफदर अली को गिरफ्तार करो’ … इन नारों से बिहार के मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय की सड़कें विगत सात दिनों से गूंज रही हैं. प्रतिदिन मुंगेर की सड़कों पर दैनिक प्रभात खबर की प्रतियां सरेआम जलायी जा रही हैं.

मजे की बात यह है कि प्रभात खबर के काले कारनामों को मुंगेर की सड़कों पर चालीस नुक्कड़ सभाओं के आयोजन और लगभग दस हजार पर्चा वितरण के बावजूद भी  दैनिक ‘हिन्दुस्तान’, ‘दैनिक जागरण’ और अन्य सभी अखबार व न्यूज चैनल  के मालिक-संपादक अभूतपूर्व षड़यंत्रकारी चुप्पी साधे हुए हैं. प्रभात खबर के पत्रकार के आपराधिक चरित्र को सबूत के साथ उजागर करने वाले शख्स का नाम नरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा है जो जनता दल यूनाइटेड के जिला सचिव हैं. अपनी सरकार से न्याय नहीं मिलने पर वे इन दिनों सड़कों पर बैनर और माइक के साथ बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से न्याय की भीख मांग रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

दूसरी ओर जिला सचिव के सड़क पर किए जा रहे आंदोलन के बाद जनता दल यू के जिला संगठन में हलचल मच गई है. जनता दल यू के जिला सचिव  नरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा की मांग है कि  मुंगेर के आरक्षी उप-महानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने कार्यालय पत्रांक – 2531, सी0आर0, दिनांक  06 दिसंबर, 2013 के द्वारा  पुलिस अधीक्षक मुंगेर को उनकी गिरफ्तारी के संबंध में जिन सात बिंदुओं पर  जांच का लिखित आदेश दिया गया, पुलिस अधीक्षक मुंगेर की ओर से उन सात बिंदुओं पर अविलंब जांच पूरा कर दोषी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए.

मुंगेर के डीआईजी सुधांशु  कुमार ने वर्णित पत्र में सातवें बिंदु में  लिखा है कि… ”जांचोपरांत  यह भी स्पष्ट हुआ है कि पंकज सिंह के द्वारा ही बिजय शंकर सिंह (पत्रकार, प्रभात खबर) को दूरभाष पर सूचना देकर नरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार करवाया गया था. इस कांड में इनकी साजिश की भी जांच की जाए.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुंगेर से श्रीकृष्ण प्रसाद की रिपोर्ट. संपर्क: 09470400813

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. sajjan kumar

    October 21, 2014 at 7:43 am

    Krishna Prasad Jee & Kashi Babu Apni 420 ki bhi dastan Chhapein. Barsho pahle ek patrakar ka chek hajam karne par mukadma hua tha. Media Jagat Janti hai ki kis prakar galat karyo k liye aapko hindustan se nikala gaya tha.

  2. Guddu Kumar

    October 21, 2014 at 4:10 pm

    Krishna Jee kab tak apni ghinauni harkat jari rakhenge. galat News bhej kar logo ko bebkoof bana rahe hain. aapke pure patrakar pariwar ko Munger ki janta janti hai aur pahle hi nakar chuki hai ab galat khabar bhej kar dusre ko badnam n karein.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement