Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

अमर उजाला में प्रभात सिंह के इस्तीफे और पंचोली के नोएडा बुलाए जाने की चर्चा

अमर उजाला में इन दिनों कई खबरें तेजी से फैल रही हैं. पहली खबर प्रभात के इस्तीफे की है. चर्चा है कि गोरखपुर समेत कई यूनिटों के संपादक रह चुके प्रभात सिंह ने अमर उजाला नोएडा में लंबे समय से उपेक्षित रखे जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है. सूत्र बताते हैं कि प्रभात पिछले काफी दिनों से इस्तीफे की तैयारी किए हुए थे. वे कश्मीर घूमने गए थे. इन दिनों वह फोन बंद रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा राजुल माहेश्वरी को सौंप दिया है. यह पता नहीं चल पाया है कि उनका इस्तीफा कुबूल कर लिया गया है या नहीं.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>अमर उजाला में इन दिनों कई खबरें तेजी से फैल रही हैं. पहली खबर प्रभात के इस्तीफे की है. चर्चा है कि गोरखपुर समेत कई यूनिटों के संपादक रह चुके प्रभात सिंह ने अमर उजाला नोएडा में लंबे समय से उपेक्षित रखे जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है. सूत्र बताते हैं कि प्रभात पिछले काफी दिनों से इस्तीफे की तैयारी किए हुए थे. वे कश्मीर घूमने गए थे. इन दिनों वह फोन बंद रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा राजुल माहेश्वरी को सौंप दिया है. यह पता नहीं चल पाया है कि उनका इस्तीफा कुबूल कर लिया गया है या नहीं.</p>

अमर उजाला में इन दिनों कई खबरें तेजी से फैल रही हैं. पहली खबर प्रभात के इस्तीफे की है. चर्चा है कि गोरखपुर समेत कई यूनिटों के संपादक रह चुके प्रभात सिंह ने अमर उजाला नोएडा में लंबे समय से उपेक्षित रखे जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है. सूत्र बताते हैं कि प्रभात पिछले काफी दिनों से इस्तीफे की तैयारी किए हुए थे. वे कश्मीर घूमने गए थे. इन दिनों वह फोन बंद रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा राजुल माहेश्वरी को सौंप दिया है. यह पता नहीं चल पाया है कि उनका इस्तीफा कुबूल कर लिया गया है या नहीं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उधर एक अन्य चर्चा अमर उजाला लखनऊ के संपादक पंचोली को लेकर है. कहा जा रहा है कि उन्हें प्रबंधन नोएडा बुला रहा है. नोएडा में पंचोली को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. वे नोएडा से ही लखनऊ के संपादक का अतिरिक्त कार्यभार भी देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि यशवंत व्यास का खेमा नोएडा में पूरी तरह काबिज है. पंचोली ने लखनऊ यूनिट को पटरी पर लाकर एक बड़ा काम किया है जिसका इनाम प्रबंधन उन्हें देना चाहता है. देखना है कि आगे आने वाले दिनों में पंचोली को लेकर प्रबंधन क्या फैसला करता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. SHARAD SHASHANK

    April 18, 2017 at 6:41 pm

    प्रभात सर का ज्ञान का भण्डार, उनका मस्तमौला व्यवहार और समय-समय पर सख्ती उन्हें अन्य लोगों से अलग रखती है. उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके साथ आप कभी बोर नहीं हो सकते. हंसी, मजाक और प्यारी सी डांट के साथ वो बहुत कुछ बता देते कि काम कैसे करना है. प्रभात सर आपके आशीर्वाद का आकांक्षी. 🙂

  2. Monu singh

    April 20, 2017 at 8:33 pm

    Prabhat ko Bahar Kiya gaya hai.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement