यूपी के चैनलों की तेजतर्रार एंकर प्राची पराशर ने अब नई पारी की शुरुआत रजत शर्मा के चैनल इंडिया टीवी से की है।
इससे पहले उन्होंने एबीपी गंगा में लॉन्चिंग से लेकर अभी तक सीनियर एंकर की भूमिका निभाई। उन्हें कई शानदार शोज़ और ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए खूब सराहना मिली।
प्राची इससे पहले ज़ी मीडिया, समाचार प्लस और एपीएन न्यूज़ में लंबी पारी खेल चुकी हैं। जानकारी ये भी है कि जल्द ही प्राची इंडिया टीवी में किसी नए बड़े शो की जिम्मेदारी मिल सकती है।