जी राजस्थान के इनपुट मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे प्रणय चक्रवर्ती ने इस्तीफा दिया है। वे न्यूज़ नेशन के हिस्से बने हैं।
युवा टीवी पत्रकार प्रणय चक्रवर्ती ‘जी राजस्थान’ से 2019 से जुड़े हैं। इनको इनपुट का बैकबोन कहा जाता है, साथ ही प्रोडक्शन मे भी धुरंधर हैं।
वे इससे पहले पटना में आर्यन न्यूज, जी बिहार झारखण्ड और इवेंट कम्पनी के लिए काम किये हैं। प्रणय चक्रवर्ती ने न्यूज़ नेशन जॉइन कर लिया है। मूल रूप में गोपालगंज (बिहार) निवासी प्रणय ने माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी, (भोपाल) से ‘बेचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (BJMC) से पढ़ाई की है.
View Comments
9690056236