Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

UPSACC : रात भर चली मतगणना, आज सुबह आया रिजल्ट, प्राशु मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित (देखें लिस्ट)

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता संवाददाता समिति का चुनाव हो गया. कल वोट पड़े और रात भर चली मतों की गिनती के बाद आज सुबह परिणाम घोषित कर दिया गया. राज्य मुख्यालय के 438 पत्रकारों ने अपने मतों का प्रयोग किया था. कल शाम से शुरू होकर आज सुबह 4 बजे तक चली मतगणना के बाद परिणाम आज सुबह घोषित हुआ. अध्यक्ष पद पर प्रांशु मिश्रा निर्वाचित घोषित किए गए हैं. नरेंद्र श्रीवास्तव और संजय शर्मा उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष बने हैं.

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता संवाददाता समिति का चुनाव हो गया. कल वोट पड़े और रात भर चली मतों की गिनती के बाद आज सुबह परिणाम घोषित कर दिया गया. राज्य मुख्यालय के 438 पत्रकारों ने अपने मतों का प्रयोग किया था. कल शाम से शुरू होकर आज सुबह 4 बजे तक चली मतगणना के बाद परिणाम आज सुबह घोषित हुआ. अध्यक्ष पद पर प्रांशु मिश्रा निर्वाचित घोषित किए गए हैं. नरेंद्र श्रीवास्तव और संजय शर्मा उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष बने हैं.

नीरज श्रीवास्तव ने सचिव के पद पर बाजी मारी है. अजय श्रीवास्तव और अमितेश श्रीवास्तव संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए हैं. अशोक मिश्रा को कोषाध्यक्ष के पद पर सफलता मिली है. कोषाध्यक्ष पद पर 8 वोट से अशोक मिश्रा की हुई जीत के बाद कोषाध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी एस.एम्. पारी ने कोषाध्यक्ष पद के लिए पुनर्मतगणना की मांग की है. इस मांग पर आज पुनः पुनर्मतगणना की जाएगी. कार्यकारिणी सदस्य के लिए हुए चुनाव में अभिषेक रंजन, मुदित माथुर, अनूप श्रीवास्तव, दीपक गिडवानी, हरीश कांडपाल, काशी प्रसाद यादव, काजिम रजा, आशीष श्रीवास्तव विजयश्री हासिल करने में सफल हुए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. rahulआशीष सुदर्शन

    September 1, 2015 at 8:40 am

    उप्र मान्यता प्राप्त समिति के चुनाव मंे आदरणीय संजय शर्मा सर ने उपाध्यक्ष पद पर जो जीत हासिल की है, उससे मै बेहद खुश हूं, बल्कि इस बात को लेकर बेहद आश्वस्त भी हूं कि उनको जो यह नयी जिम्मेदारी मिली है,उसे वह बेहद ईमानदारी के साथ निभायंेगे, और उन पत्रकार साथियों की आवाज भी बंुलद करेगंे, जिनके पीछे किसी बहुत बड़े बैनर या फिर किसी बड़े मीडिया घराने का नाम ना जुड़ा हो। वो ऐसे पत्रकारों की आवाज बनेगें जो वाकई किसी भी दर्द से गुजरे हो पर अपने स्वाभिमान व पत्रकारिता के उसूलों से तनिक भी समझौता नहीं किया है। संजय शर्मा ऐसे पत्रकार साथियों के सच्चे हमदर्द बनेगे मुझे ऐसी ही उम्मीद है। जहां तक मै जानता हूं कि संजय सर खबरों के मामले में कोई समझौता नहीं करते हैं, वह खबरों के लिए जीते हैं। संजय सर उन निरीह पत्रकारांे के लिए जीते है, जिनके लिए वह अखबार हाथ खड़े कर लेते हैं जहां पर पत्रकार अपनी पूर्ण कालिक सेवाएं दे रहे होते हैं। मै नमन करता हूं पत्रकारिता की ऐसी विभूती को।

    आशीष सुदर्शन (पत्रकार)
    लखनऊ
    9580187600

  2. mukesh tripathi

    September 1, 2015 at 6:52 pm

    pranshu bhai ko president banne par hardik shubhkamnaye

  3. mukesh tripathi

    September 1, 2015 at 6:53 pm

    pranshu bhai ko hardik subhkamnaye

  4. purushottam apsnora

    September 2, 2015 at 1:25 am

    nai karykarini ko badhai our bahut bahut shubh kamna.

  5. Tushar

    September 3, 2015 at 7:44 pm

    बधाई आप सभी को…
    तुषार शर्मा .9235223300

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement