Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

कल्पेश याग्निक के मुश्किल वक्त में भास्कर समूह ने उनका साथ न दिया!

Sheetal P Singh : अब तक की पुलिस जाँच और मीडिया में हुई रिपोर्टस से पता चला है कि मृत्यु से करीब सप्ताह भर पहले इंदौर के आला पुलिस अफ़सर को कल्पेश ने एक शिकायत सौंपी थी जिसमें उन्हे यौन उत्पीड़न के एक मामले में फँसा दिये जाने का संदेह था! उक्त पुलिस अफ़सर ने यह बात भास्कर के मालिकों को बता दी थी!

भास्कर मैनेजमेंट ने इस बात पर कल्पेश को मौखिक नोटिस पर रख दिया था कि ऐसी किसी भी परिस्थिति में संस्थान उन्हे लात मारकर बाहर करने में पल भर न लगायेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिस रात वे छत से कूदे उसके अगले दिन की सभी एडीशनों के संपादकों की बैठक में उन्हे अनिमंत्रित कर दिया गया था! करीब बीस वर्ष तक जिस संस्थान में उन्होंने शीर्षस्थ संपादकीय पद पर काम किया उसने उनकी कठिनाई के समय उनकी जगह अपनी इमेज की हिफाजत को सर्वोपरि रखा! यही पूँजीवाद है।

कल्पेश याग्निक प्रकरण यानि सच से भागता हिंदी समाज, नारी और नर के संबंधों में परिवर्तित होती परिभाषाएँ… लगातार बदलती कल्पेश याग्निक आत्महत्या / असमय मृत्यु प्रकरण की कथा में नई पात्र शामिल हो चुकी है। Bhadas4media.com का दावा है कि उनके पास कई महीनों पहले से कल्पेश और एक स्त्री के फोन वार्तालाप के टेप हैं जो उनके विवाहेत्तर संबंध और उससे उत्पन्न consequences में कल्पेश के बेतरह उलझने और परेशान होने के स्पष्ट संकेत देते हैं। ऐसे किसी टेप का होना और उसका भड़ास तक पहुँचना इस मामले में ‘अपराध’ की उपस्थिति सुनिश्चित करता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हमारे चारों तरफ़ ऐसी ख़बरों की भरमार है जो यौनिकता से उपजे अपराध पर आधारित हैं। सोशल मीडिया और मीडिया की सफलता का सबसे अचूक अस्त्र यही सब है। नमो और इसी तर्ज की कई मिलियन लाइक्स वाले कई FB accounts के बारे में Alt News ने कल ही पर्दाफ़ाश किया है कि उनकी प्रसार संख्या का मूल उनमें परोसे जाने वाले सेमी पोर्न और अश्लील फोटोशाप में निहित है।

एक बहुचर्चित नामानिगार की अपनी प्रोफ़ाइल से कई गुना ज्यादा लाइक्स उनकी नकली महिला प्रोफ़ाइल पर बरसों बना रहा (प्रोफ़ाइल बंद करने तक) जिसमें एक युवा सुंदर महिला का चित्र प्रोफ़ाइल पिक था। वे एक ही कन्टेंट पहले अपनी प्रोफ़ाइल पर डालते थे और कई घंटों बाद अपनी फेक महिला प्रोफ़ाइल पर बढ़ाते थे। महिला प्रोफ़ाइल पर सुधी पाठक उसी कंटेंट में तमाम गुण खोज लेते थे जो मूल प्रोफ़ाइल पर भिनकते भी न थे!

Advertisement. Scroll to continue reading.

हमारे समाज के अगुआ राजनेता यौनिकता के ज़िक्र तक से आतंकित लगते हैं। आप नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी या केजरीवाल तक से इस पर एक शब्द की उम्मीद नहीं कर सकते! सब के सब एक मध्य युगीन आदर्श के टनों भारी झूठे लबादे के नीचे छिपे हुए हैं!

हिंदी भारत में लोहिया इकलौते थे (वे कभी प्रधानमंत्री की रेस तक नहीं पहुँचे थे) जिन्होंने दुस्साहस करके कहा- ”वायदाखिलाफी और बलात्कार के सिवा नर नारी के सारे संबंध जायज हैं”! उनके बाद अभी कुछ महीनों पहले राज्यसभा से रिटायर होने के दिन अपने विदाई भाषण में देवी प्रसाद त्रिपाठी ने भी इसे ज़ोरदार ढंग से उठाया और उम्मीद जताई कि संसद किसी दिन जरूर इस पर विस्तार से संवाद करेगी (हालाँकि इसके कोई संकेत नहीं मिलते)!

Advertisement. Scroll to continue reading.

हिंदी संसार के संपादकों में भी इस पर बात करने, संवाद चलाने, सच का सामना करने के साहस का अकाल है हालाँकि उनमें बलात्कार और यौन विद्रूपता की ख़बरों की चाट परोसकर सरकुलेशन में रहने की होड़ है। कल्पेश इसी दोहराव के शिकार हुए लगते हैं वरना पचपन बरस भी कोई उम्र है प्रेम कर लेने के ‘गुनाह’ में छत से कूद जाने की?

वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये भी पढ़ें….

कल्पेश याग्निक को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाली महिला पत्रकार सलोनी अरोड़ा पर केस दर्ज

https://www.youtube.com/watch?v=02BGy21-874

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Shyam jatav

    August 19, 2018 at 12:02 pm

    कल्पेश जी ने सलोनी के साथ कुछ तो रिलेशन तभी वह ब्लेकमेल कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement