Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

दूसरी तिमाही में जागरण के मालिकों ने 91 करोड़ रुपये से ज्यादा का लाभ कमाया लेकिन कर्मचारियों को मजीठिया वेज बोर्ड देने में नानी मर रही है

30 सितंबर को खत्म हुए वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे बताते हैं कि जागरण प्रकाशन लिमिटेड यानि जेपीएल ने शुद्ध मुनाफा 91.27 करोड़ रुपये कमाया है. इस बाबत दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी खबर प्रकाशित की गई है. लेकिन इन जागरण के मालिकों को जब कानून के मुताबिक सही सही सेलरी देने की बात कही जाती है तो इनकी नानी मरने लगती है.

<p>30 सितंबर को खत्म हुए वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे बताते हैं कि जागरण प्रकाशन लिमिटेड यानि जेपीएल ने शुद्ध मुनाफा 91.27 करोड़ रुपये कमाया है. इस बाबत दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी खबर प्रकाशित की गई है. लेकिन इन जागरण के मालिकों को जब कानून के मुताबिक सही सही सेलरी देने की बात कही जाती है तो इनकी नानी मरने लगती है.</p>

30 सितंबर को खत्म हुए वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे बताते हैं कि जागरण प्रकाशन लिमिटेड यानि जेपीएल ने शुद्ध मुनाफा 91.27 करोड़ रुपये कमाया है. इस बाबत दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी खबर प्रकाशित की गई है. लेकिन इन जागरण के मालिकों को जब कानून के मुताबिक सही सही सेलरी देने की बात कही जाती है तो इनकी नानी मरने लगती है.

सोचिए ये लोग जब एक तिमाही में 91 करोड़ कमा रहे हैं तो साल भर में यानि चार तिमाहियों में कितने कमा लेते होंगे. और, ये तो वो मुनाफा है जिसे कागजों पर दिखाया गया है, यानि नंबर एक में. जागरण ग्रुप नंबर दो में माल काटने और पैसा कमाने का उस्ताद रहा है. पेड न्यूज से लेकर ब्लैकमेलिंग तक की हरकतों के जरिए ये लोग खरबों रुपये की ब्लैक मनी इकट्टा किए हुए हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर जागरण के मालिकों के सभी ठिकानों पर एक साथ छापा पड़ जाए तो इतने पैसे निकलेंगे कि गिनने वाले महीनों गिनते ही रह जाएंगे. पर सत्ता, नेता, न्यायपालिका, नौकरशाहों से तगड़ी सांठगांठ के कारण जागरण के मालिक न सिर्फ ब्लैक मनी रखने के बावजूद प्रसन्न घूम रहे हैं, कानूनन जो सेलरी इंप्लाइज को देनी चाहिए उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद न देकर मजे में हैं. यानि इनकी जेब में हर कोई है, इसलिए इनका बाल बांका तक नहीं हो पाता. पढ़िए वो मूल खबर जो जागरण द्वारा लाभ कमाने से संबंधित है और जिसे खुद जागरण वालों ने अपनी वेबसाइट पर छापा है…

Jagran Prakashan Limited reports Q2 net profit at Rs 91.27 crore

Advertisement. Scroll to continue reading.

New Delhi: Jagran Prakashan Ltd (JPL), the publisher of leading Hindi daily Dainik Jagran, yesterday reported a consolidated net profit of Rs 91.27 crore for the second quarter ended September 30. The company had posted a net profit of Rs 56.60 crore in the July-September quarter of FY15, Jagran Prakashan said in a BSE filing. On a consolidated basis, JPL’s total income from operations during the quarter was Rs 519.50 crore, against Rs 436.27 crore in the year-ago period.

Revenue from advertisement was Rs 388.96 crore during the second quarter of FY16. It was Rs 306.93 crore in the same period last fiscal. Commenting on the performance, JPL CMD Mahendra Mohan Gupta said, “It gives me immense pleasure to report that the company has for the first time crossed the mark of Rs 500 crore in turnover in a quarter.”  

Advertisement. Scroll to continue reading.

The company said its results are not comparable with the corresponding quarters and H1 period as it had acquired SBHPL Crystal and MBL.

“The result for the quarter and half year ended September 30, 2015 include the results of SBHPL Crystal and MBL, with effect from June 11, 2015, which have been acquired from the said date and accordingly are not comparable with the corresponding quarter and half year ended September 30, 2014,” JPL said.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The company’s consolidated net profit for the first half of FY16 was Rs 271.22 crore. It was Rs 111.68 crore in the same period a year ago. Its total income from operations on a consolidated basis during the first half of the current fiscal was Rs 1,000.65 crore. It was Rs 876.56 crore in the same period a year ago.सApart from Dainik Jagran, the group publishes papers such as Naidunia, Midday, INext, City Plus, Punjabi Jagran, Josh and Sakhi.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement