पहासू/छतारी/बुलंदशहर । देश की लोकप्रिय नेता और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के पहासू और छतारी नगर में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान के लिए रोड शो कर जनसंपर्क किया।
प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए पहासू और छतारी में हजारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और लोग एक झलक देखने के लिए लालायित रहे । प्रियंका गांधी ने इस दौरान युवाओं, महिलाओं और किसानों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना ।
प्रियंका गांधी ने शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र से नौजवान कांग्रेस प्रत्याशी जियाउर्रहमान को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर की लड़ाई लड़ रही है। भाजपा को सिर्फ कांग्रेस रोक सकती है। पहासू और छतारी में प्रियंका गांधी और जियाउर्रहमान पर लोगों ने फूल बरसाकर अभिनंदन किया ।
प्रियंका गांधी ने इस दौरान ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के बैंड और पार्टी का घोषणा पत्र भी वितरित किया ।
शिकारपुर से कांग्रेस प्रत्याशीजियाउर्रहमान ने कहा कि प्रियंका गांधी ही देश मे किसान, गरीब, मजदूर और नौजवानों की उम्मीद हैं । उन्होंने कहा कि मुझ जैसे मिडिल क्लास परिवार के बेटे को टिकट देकर प्रियंका गांधी जी ने जो सम्मान शिकारपुर विधानसभा को दिया है उसका हमेशा ऋणी रहूंगा।
रोड शो के दौरान जियाउर्रहमान खुशी से रो पड़े।






प्रेस रिलीज़-
One comment on “जिया के लिए प्रियंका गांधी ने मांगे वोट, जनसंपर्क में उमड़ा सैलाब, देखें तस्वीरें”
Upar Likhe khabar /post me kuch sabse GAZAB ki baate hai. :-
“देश की लोकप्रिय नेता”
“उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर की लड़ाई लड़ रही है।”
“कांग्रेस प्रत्याशी जियाउर्रहमान ने कहा कि प्रियंका गांधी ही देश मे किसान, गरीब, मजदूर और नौजवानों की उम्मीद हैं”
Bahut GAZAB hai….