डीएवीपी ने अखबार की कापियां नियमित जमा न करने वाले 152 अखबार सस्पेंड किए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने डेढ सौ अखबारों और पत्रिकाओं के प्रकाशन को स्थगित करने का आदेश जारी किया है. आरोप है कि इन अखबारों-पत्रिकाओं के प्रकाशकों ने अपने-अपने अखबार-पत्रिका के प्रकाशन के बाद इसकी एक-एक कापी सूचना विभाग के आफिसों में जमा नहीं कराया.
प्रकाशन का लगातार प्रमाण न मिलने के कारण मोदी राज में बने प्रिंट मीडिया एडवरटिजमेंट पालिसी-2016 के क्लाज-25B के तहत इन सभी पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन सस्पेंड कर दिया गया है. देखें आदेश और अखबारों-पत्रिकाओं की लिस्ट-




कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें:
Comments on “मोदी सरकार ने डेढ़ सौ से ज्यादा अखबारों-पत्रिकाओं पर गिरा दी गाज, देखें लिस्ट”
बिलकुल ठीक किया।बिना किसी प्रकाशन के अखबारों पत्रिकाओं के प्रकाशनाधिकार समाप्त होने ही चाहिए।फर्जी पत्र और पत्रकारों पर उचित नियन्त्रण बहुत जरूरी है।
अच्छा प्रयास है प्रकाशन बंद होने चाहिए
यह अच्छा प्रयास है । अनियमित समाचार पत्रों को सस्पेंड किया जाना ।