प्रवीण सिंह-
कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टो ने फीचर कैटेगरी में पुलित्जर पुरस्कार जीता है। यह फीचर फोटो कोविड कवरेज पर है।
सना को यह पुरस्कार रॉयटर्स के उनके साथी अदनान आबादी, अमित दवे और अफगानिस्तान में मारे गए दानिश सिद्दीकी के साथ मिला है।