Categories: आवाजाही

दैनिक जागरण से राहुल चौहान का इस्तीफा, ईटीवी भारत के साथ की नई पारी की शुरूआत

Share
Share the news

हिंदी अखबार ‘दैनिक जागरण’ में कार्यरत संवाददाता राहुल चौहान ने यहां अपने साढ़े तीन साल के सफर को खत्म कर प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दैनिक जागरण में छह मार्च उनका काम करने का आखिरी दिन था।

राहुल चौहान ने 11 मार्च से अपनी नई पारी की शुरुआत ईटीवी भारत से की है, जहां उन्हें हाई कोर्ट, राऊज एवेन्यू, पटियाला हाउस कोर्ट और कड़कड़डूमा कोर्ट देखने की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल पिछले छह वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

वर्ष 2019 से ‘दैनिक जागरण’ में कार्यरत रहते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक सरोकार से जुड़ी खबरों को कवर किया। इससे पहले वह हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी में राजनीतिक मामलों की रिपोर्टिंग और राजस्थान पत्रिका समूह की डिजिटल डेस्क पर काम कर चुके हैं।

उन्होंने कुछ समय चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसी सी वोटर में भी बतौर रिसर्च एसोसिएट काम किया है। राहुल चौहान ने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर से वर्ष 2017 में मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की डिग्री प्राप्त की है। राजनीतिक और सामाजिक सरोकार से जुड़े मामलों को कवर करने में इनकी गहरी रुचि है।

Latest 100 भड़ास