Vineet Kumar : राजदीप की इस ट्वीट से पहले मुझे इनकी जाति पता नहीं थी..इनकी ही तरह उन दर्जनों प्रोग्रेसिव मीडियाकर्मी, लेखक और अकादमिक जगत के सूरमाओं की जाति को लेकर कोई आईडिया नहीं है..इनमे से कुछ वक्त-वेवक्त मुझसे जाति पूछकर अपनी जाति का परिचय दे जाते हैं..और तब हम उनकी जाति भी जान लेते हैं.
वैसे तो इस देश में जहाँ अधिकाँश चीजें जाति से ही तय होती है,ऐसे में अपने परिचित क्या,राह चलते किसी भी व्यक्ति की जाति जान लेना बेहद आसान काम है लेकिन उतना ही मुश्किल है किसी प्रोग्रेसिव की जान लेना..वो बताते तो हैं और बरतते भी हैं,बस अपने को उस नॉक पॉइंट को पकड़ना आना चाहिये..और तब आप जो उनकी जाति जानेंगे वो सामाजिक रूप से तो आपके किसी काम का नहीं होगा लेकिन आपकी समझदारी बढ़ाने के बहुत काम आयेगा..आपको क्या लगता है, राजदीप का शुक्रिया अपनी जाति सारस्वत ब्राह्मण बताने पर अदा किया है?
युवा मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार के फेसबुक वॉल से.
Comments on “अपनी जाति बताने के लिये शुक्रिया राजदीप सरदेसाई”
Ye bhi chhatpata rhe the jati batane ke liye!!! Kuchh pandit kewal yadavon ko jatiwadi batate hai
[u][b]दैनिक जागरण के पत्रकार संजय तिवारी ने महिला से की छेड़छाड,
दो लाख रूपये की मांग,मामला दर्ज [/b][/u]
दैनिक जागरण मोदीनगर के पत्रकार संजय तिवारी के खिलाफ महिला के साथ छेड़छाड़ करने व महिला के चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात पुलिस से दिलाये जाने के नाम पर दो लाख रूपये की मांग किये जाने पर गुस्साई महिला आशा शर्मा ने आरोपी पत्रकार संजय तिवारी व उसके अधिवक्ता •ााई निशाकांत तिवारी के खिलाफ कराई एफआईआर ।
[u][b]पत्रकार संजय तिवारी व •ााई निशाकांत तिवारी की गिरफ्तारी को लेकर मोदीनगर तहसील प्रदर्शन [/b][/u]
मोदीनगर दैनिक जागरण के पत्रकार संजय तिवारी व •ााई निशाकांत तिवारी द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ व दो लाख रूपये मांगे जाने के मामले में दर्ज एफआईआर के बाद महिलाओं ने तहसील पर जमकर प्रदर्शन कर आरोपी संजय तिवारी व निशाकांत तिवारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीओ मोदीनगर को सौपा ज्ञापन।