अमेठी : कांग्रेस सांसद और अमेठी में ‘भूपति भवन’ के वारिस संजय सिंह और उनकी पहली पत्नी गरिमा सिंह के स्वामित्व का विवाद अब खूनी खेल में बदलता नजर आ रहा है। कोर्ट में पेश होने के लिए संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता रविवार को लखनऊ से अमेठी के लिए रवाना हुए। इससे पहले ही वहां ग्रामीणों ने भूपति भवन को घेर लिया। पुलिस वालों ने जब उग्र ग्रामीणों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की तो उन्होंने भी जवाब में फायरिंग और पथराव शुरू कर दिया है।
इस दौरान एक विजय मिश्रा नाम के पुलिसकर्मी को गोली लग गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। साथ ही कई ग्रामीण भी बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ-साथ आरएएफ को तैनात कर दिया गया। यही नहीं अमेठी में भूपति भवन के बाहर चल रहे हिंसक संघर्ष को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों पर पीएसी के जवानों के लाठियां भांजनी शुरू कर दीं। इसके चलते एक टीवी चैनल के पत्रकार राजू मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ के मीडिया कर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया है।
Comments on “अमेठी राजघराना संघर्ष में टीवी पत्रकार राजू मिश्रा गंभीर रूप से घायल”
Very bad and sad incident.–Hari Ram Tripathi