जयपुर से संचालित फर्स्ट इंडिया न्यूज़ को अलविदा कहकर रामकोमल पांडेय ने नई पारी की शुरूआत NEWS 18 राजस्थान (हैदराबाद) से शुरू कर दी है। रामकोमल पांडेय अप्रैल 2021 में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के साथ जुडे थे।
उन्होंने बतौर बुलेटिन प्रोड्यूसर यहाँ पर अच्छा काम किया। संपादक सैय्यद उमर और सुंधाशु माथुर दोनों के कार्यकाल में बढ़िया परफ़ॉर्म किया।
रामकोमल पांडेय फर्स्ट इंडिया न्यूज़ में नेशनल डेस्क संभालते थे। NEWS 18 में रामकोमल बुलेटिन प्रोड्यूसर के तौर पर जुडे हैं।
रामकोमल पांडेय के करियर की शुरूआत 2011 में सुदर्शन न्यूज से हुई थी। 2012 का यूपी चुनाव का काम जनता टीवी में संभाला। उसके बाद 2013 में खबर फास्ट न्यूज चैनल (रोहतक, हरियाणा) से जुडे और 2014 का लोकसभा चुनाव का काम संभाला।
2014 के बाद रामकोमल ने पंजाब का रूख किया और 3 महीने तक पंजाब के KBC न्यूज चैनल में 3 महीने तक हरियाणा चुनाव का जिम्मा संभाला। उसके बाद K NEWS के साथ जुडे और 2017 में यूपी चुनाव का जिम्मा संभाला।
2019 में लखनऊ से संचालित होने वाले लाइव टुडे के साथ जुडे और 2 साल तक वहां पर सेवाएं दी। रामकोमल गोंडा के रहने वाले हैं।
View Comments
राम कोमल जी को शुभकामनाये