Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पत्रकार रमेश ठाकुर ने ‘कालगर्ल’ होने का आरोप लगाया तो लड़की बोली- ‘अश्लील चैट करता था’

पत्रकार रमेश ठाकुर पर एक लड़की ने बदनाम करने का आरोप लगाया है. उसने वो चैट सार्वजनिक कर दिया है जिसमें रमेश ठाकुर लड़की से अश्लील बातें कर रहे हैं. इससे पहले लड़की पर रमेश ठाकुर ने मदद मांगने के नाम पर पुलिस व पत्रकार को भ्रमित करने, पैसे मांगने, चीटिंग करने समेत कई किस्म के गंभीर आरोप लगाए थे. बाद में जब ये आरोप लड़की तक पहुंचे तो उसने पत्रकार पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया और पूरे चैट को सार्वजनिक कर दिया.

<p>पत्रकार रमेश ठाकुर पर एक लड़की ने बदनाम करने का आरोप लगाया है. उसने वो चैट सार्वजनिक कर दिया है जिसमें रमेश ठाकुर लड़की से अश्लील बातें कर रहे हैं. इससे पहले लड़की पर रमेश ठाकुर ने मदद मांगने के नाम पर पुलिस व पत्रकार को भ्रमित करने, पैसे मांगने, चीटिंग करने समेत कई किस्म के गंभीर आरोप लगाए थे. बाद में जब ये आरोप लड़की तक पहुंचे तो उसने पत्रकार पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया और पूरे चैट को सार्वजनिक कर दिया.</p>

पत्रकार रमेश ठाकुर पर एक लड़की ने बदनाम करने का आरोप लगाया है. उसने वो चैट सार्वजनिक कर दिया है जिसमें रमेश ठाकुर लड़की से अश्लील बातें कर रहे हैं. इससे पहले लड़की पर रमेश ठाकुर ने मदद मांगने के नाम पर पुलिस व पत्रकार को भ्रमित करने, पैसे मांगने, चीटिंग करने समेत कई किस्म के गंभीर आरोप लगाए थे. बाद में जब ये आरोप लड़की तक पहुंचे तो उसने पत्रकार पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया और पूरे चैट को सार्वजनिक कर दिया.

पत्रकार रमेश ठाकुर का कहना है कि लड़की खुद को दिल्ली निवासी और देहरादून में बीबीए की पढ़ाई करने वाली बता रही थी. उसने फेसबुक पर संपर्क कर खुद को छेड़छाड़ की पीड़ित बताया और मदद मांगी. रमेश के मुताबिक उनने देहरादून के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर मामले के बारे में जानकारी दी. रमेश का कहना है कि एसएसपी ने लड़की से संपर्क किया और उसके बताए जगह पर पुलिस पहुंची लेकिन वहां लड़की नहीं मिली.

Advertisement. Scroll to continue reading.

रमेश के मुताबिक इसके कुछ देर बाद फिर लड़की का फोन आया. उसने बताया कि वह वहां से जान बचाकर भाग गई है. उसने खुद के फोन को दिल्ली से 497 रुपये से रिचार्ज कराने की मदद मांगी ताकि वह पैरेंट्स से संपर्क कर सके. रमेश ने बताया कि उन्होंने लड़की का फोन रिचार्ज करा दिया. उसके बाद उसने कोई संपर्क नहीं किया. पुलिस काफी समय तक परेशान रही. रमेश आगे बताते हैं कि 24 जनवरी को रात चार बजे फिर लड़की ने फोन किया. लड़की ने बताया कि उसका फोन टूट गया है और 6500 सौ रुपए किसी तरह भिजवा दो.

रमेश के मुताबिक वह समझ गए कि लड़की चीट कर रही है. उन्होंने दिल्ली साइबर सेल में संपर्क कर पूरी कहानी बताई. साइबर सेल ने लड़की के फोन नंबर को ट्रैक किया तो पता चला उसकी लोकेशन दिल्ली की है. रमेश यहीं आगे नहीं रुकते. वह आरोप लगाते हैं कि लड़की के नंबर की डिटेल निकाली तो पता चला कि यह किसी स्कार्ट यानी कालगर्ल का नंबर है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उधर, लड़की ने भड़ास से संपर्क कर आरोप लगाया कि उसके साथ पत्रकार रमेश ठाकुर गंदी बातें करता था. वह जब उसकी गंदी बातों के जाल में नहीं आई तो उसने बदनाम करने के वास्ते एक गंदी कहानी गढ़ी और ह्वाट्सएप समेत कई जगहों पर भेज दिया. लड़की ने रमेश ठाकुर के चैट के कुछ अंश सार्वजनिक किए हैं जिससे पता चलता है कि पत्रकार रमेश ठाकुर वाकई अश्लील बातें कर रहे हैं. लड़की ने जो मैसेज भड़ास को भेजा है, वह नीचे दिया जा रहा है: 

bhaiya mjhe esne bdnam kar dia plz help me.

Advertisement. Scroll to continue reading.

kal raat ko isne mjhse bat k. me mana nahi kar rahi k maine help mangi, bt isne mjhe kaha kbhi apni nangi pic do or dost k naam par mjhe bolta mere sath rat guzaro, malamal kar dunga.

agar mjhe aisa karna hota na me ye msg nh karti but isne mjhe ye sab karne par majbur kia sir.

Advertisement. Scroll to continue reading.

meri koi galti nh h.

wait.

Advertisement. Scroll to continue reading.

mere iski kch chat h. me send karti hu.

ye dekho chat.

Advertisement. Scroll to continue reading.

isko kya kahoge jo isne mjhse kaha.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. अशोककुमार शर्मा

    January 25, 2016 at 3:48 am

    शाबास यशवंत सिर्फ आप ही ये हौसला कर सकते हैं. वैसे उस मक्कार (पत्रकार?) का ब्योरा भी होना चाहिए कहां का है ? मुझे इस तरह के एक मामले की जानकारी है कि पंजाब केसरी जालंधर के एक दो बच्चों के बाप शादीशुदा पत्रकार ने खुद को कुंवारा बताकर उत्तराखंड की एक विवाहिता महिला लेखिका से ऑनलाइन आशिकी की और उसे घर से भागने पर उकसाया. उसके पति ने सारे मामले की मुझे जानकारी देकर मदद माँगी. जब मैंने इस मामले में जालंधर में श्री विजय कुमार से बात करके कार्रवाई चालू कराई तो भारतीय पुलिस सेवा के एक अफसर से संपर्क करके मुझे दबाव में लेने का प्रयास किया. मजेदार बात ये है कि जब उसने उत्तरखंड की महिला पर आरोप लगाया तो चैट तथा मोबाइल रिकार्ड से पता चला था कि उस लेखिका के ब्लॉग तथा फेसबुक पर शादीशुदा लिखा होने पर भी उस पत्रकार ने उसे सच्ची महब्बत का झांसा दिया. चैट रिकार्ड में आपत्तिजनक बातें और पहल पाए जाने पर बेशर्म ने ये कहा कि निजी मामलों का पत्रकारिता से लेना देना नहीं है. लडकी ही चरित्रहीन थी..
    आपको दुआएं और आशीष..
    अशोक

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement