Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

राष्ट्रीय सहारा से दो ने नाता तोड़ा

देहरादून : दैनिक समाचारपत्र ‘राष्ट्रीय सहारा’ छोड़ कर जाने वालो का सिलसिला कब थमेगा, ये तो उसका प्रबन्धन भी नहीं जानता है । बहरहाल, ताजा मामला देहरादून से छपने वाले राष्ट्रीय सहारा का है । आठ साल हो गया अखबार को शुरू हुए । इन आठ वर्षों में जितने लोग इससे जुड़े नहीं, दोगुने से ज्यादा लोगों ने इसको अलविदा कह दिया है । वैसे भी अच्छे लोग यहां टिके नहीं क्योकि इन्हें टिकाऊ लोग मसलन कमलेश्वर, नामवर सिंह नहीं, रणविजय और मनोज तोमर चाहिए ।

<p>देहरादून : दैनिक समाचारपत्र 'राष्ट्रीय सहारा' छोड़ कर जाने वालो का सिलसिला कब थमेगा, ये तो उसका प्रबन्धन भी नहीं जानता है । बहरहाल, ताजा मामला देहरादून से छपने वाले राष्ट्रीय सहारा का है । आठ साल हो गया अखबार को शुरू हुए । इन आठ वर्षों में जितने लोग इससे जुड़े नहीं, दोगुने से ज्यादा लोगों ने इसको अलविदा कह दिया है । वैसे भी अच्छे लोग यहां टिके नहीं क्योकि इन्हें टिकाऊ लोग मसलन कमलेश्वर, नामवर सिंह नहीं, रणविजय और मनोज तोमर चाहिए ।</p>

देहरादून : दैनिक समाचारपत्र ‘राष्ट्रीय सहारा’ छोड़ कर जाने वालो का सिलसिला कब थमेगा, ये तो उसका प्रबन्धन भी नहीं जानता है । बहरहाल, ताजा मामला देहरादून से छपने वाले राष्ट्रीय सहारा का है । आठ साल हो गया अखबार को शुरू हुए । इन आठ वर्षों में जितने लोग इससे जुड़े नहीं, दोगुने से ज्यादा लोगों ने इसको अलविदा कह दिया है । वैसे भी अच्छे लोग यहां टिके नहीं क्योकि इन्हें टिकाऊ लोग मसलन कमलेश्वर, नामवर सिंह नहीं, रणविजय और मनोज तोमर चाहिए ।

अब बात मुद्दे की। अभी तक नौकरी छोड़ने वाले सम्पादकीय के थे, अब अन्य विभाग के लोग भी खूंटा तोड़ कर भागने लगे हैं । प्रसार विभाग के यशवीर और इलेक्ट्रीशियन मनोज कुमार ने ‘राष्ट्रीय सहारा’ से खुद को अलग कर लिया है। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

मनोज ने बाकायदा नोटिस देने के बाद संस्थान छोड़ा है, हालांकि प्रबन्धन ने काफी मान मनौवल की थी लेकिन वे जाने पर अड़ गए थे। गनीमत है कि मजीठिया के कारण अखबारों में भरती नहीं हो रही है वरना सहारा में तो सुनामी आ जाए।

एक पत्रकार के पत्र पर आधारित

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. sanjay singh

    March 23, 2015 at 10:40 am

    ab baari hai delhi ke national bureau ki wahan se bhi prateek mishra jane ki taiyari mein hain. jugaad mein lage hain. naukari to sabhi khoj rahe hain magar mile tab to

  2. सहारा करमी

    March 25, 2015 at 9:08 am

    दो नही तीन ने सहारा छोडा । तीसरे मारकेटिन्ग के पुरी जी है । दो छोड़ने वाले है

  3. आईना सच का

    March 28, 2015 at 6:07 am

    मुश्किलो में ही इंसान की पहचान होती हैं। जब तूफान आता हैं तो कमज़ोर साथ छोड़ देते हैं और मजबूत वृक्ष जमे रहते हैं।
    कोई भी स्थिति लंबे समय तक नही रहती। सहारा फिर पहले से ज्यादा मज़बूत होगा।

  4. आईना सच का

    March 28, 2015 at 6:15 am

    स्थिति ये नही रहेगी समय के साथ सहारा पहले से भी अधिक मज़बूती से खड़ा होगा। ऐसा समय भी आता हैं और इसी में पहचान होती हैं कमज़ोर और मज़बूत वृक्षो की,, जो वक़्त पर टिके रहे।

  5. sahara karmi

    April 7, 2015 at 1:33 pm

    5 months ki salary naa mile to nakaara aur nikkhatu hi ban jata hai karamchari ,, ram babu jaise comment to ram babu jaise log jo leg puller hai kar sakte hai

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement