शम्भू नाथ शुक्ला-
कल मुझे पता चला कि अपने Ravish Kumar जी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मैंने फ़ौरन फ़ोन किया तो उन्होंने बताया जी। यह सुन कर मैं तो सन्न रह गया। वे काफ़ी सजग रहते थे और मुझे भी कहते रहते थे कि मैं घर पर ही रहूँ।
बताया, कि कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा गए थे। लौटे तो चपेटे में आ गए। लेकिन फिर भी इस पत्रकार की हिम्मत देखिए, कि जिस किसी ने भी उन्हें मदद के लिए फ़ोन किया तत्काल हर संभव उसे मदद मुहैया कराई।
मैंने उनसे कहा, कि मैं पास में ही हूँ, कोई भी ज़रूरत पड़े तो निसंकोच बताइएगा। बोले, नहीं सर, अब ठीक होता जा रहा हूँ। सुन कर बहुत अच्छा लगा। एक रवीश ही हैं, जो व्यवस्था से लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ़ पीड़ितों की मदद भी करते हैं। ईश्वर उन्हें लंबी आयु दे और सदैव स्वस्थ रखे।
Ndtv प्राइम टाइम पर रवीश के न दिखने से कई लोग परेशान हैं-
वीर विनोद छाबड़ा- ये रवीश कहाँ हैं? पिछले कई दिनों से एनडीटीवी देखना भी अच्छा नहीं लग रहा है. बाकी चैनल तो मैं देखता नहीं. दिमाग ख़राब होता है. रवीश को देखने-सुनने का मतलब है ज्ञानवर्धन. असलियत का पता चलता है. आख़िर कहाँ हैं रवीश? कहीं इलेक्शन कमीशन ने तो उन पर बोलने का प्रतिबन्ध तो नहीं लगा दिया? वैसे रवीश डरने वाले तो नहीं हैं लेकिन कोरोना ने बड़े बड़ों के छक्के छुड़ा दिए हैं. इसलिए ऐसा तो नहीं कि आइसोलेशन में चले गए हों? या एनडीटीवी का प्रबंधन से उनकी कुछ खटपट हो गयी हो? तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. रवीश जी आज जब कोरोना ने कश्मीर से कन्यकुमारी तक सबको अपनी गिरफ़्त में ले लिया है तो ऐसे में आपकी सख्त ज़रूरत है. देश को बताएं कि वास्तविकता क्या है? इस कोरोना की दूसरी लहर का आख़िर जनक कौन है?
Comments on “रवीश कुमार भी कोरोना की चपेट में आए!”
Yah gaddar Congressi apna baap udav kejriwaal sa kuch nahi puchya gaya
Abe sharma SHaram kr suar. Amit Shah Or Modi ka kutta bhi nahi puchega tereko. Kyun chat raha hai itna MC.