Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

कथित रिपोर्टर ने गाड़ियां बेचने के नाम पर बीस लाख हड़पे

झांसी। नवाबाद थाने में गाड़ियां बेचने के नाम पर बीस लाख रुपये हड़पने पर एक दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में नई दिल्ली निवासी सैय्यद अरशद ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट निवासी इमरान मलिक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के जामिया नगर में अपने चाचा के पास रहता था। वहां पति- पत्नी पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करते थे। वह उनके संपर्क में आ गया। उसने दंपति से चार लाख कीमत पर दो मारुति डिजाइर कार खरीद ली, मगर दोनों गाड़ियां उसे ट्रांसफर नहीं की गई।

<p>झांसी। नवाबाद थाने में गाड़ियां बेचने के नाम पर बीस लाख रुपये हड़पने पर एक दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में नई दिल्ली निवासी सैय्यद अरशद ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट निवासी इमरान मलिक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के जामिया नगर में अपने चाचा के पास रहता था। वहां पति- पत्नी पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करते थे। वह उनके संपर्क में आ गया। उसने दंपति से चार लाख कीमत पर दो मारुति डिजाइर कार खरीद ली, मगर दोनों गाड़ियां उसे ट्रांसफर नहीं की गई।</p>

झांसी। नवाबाद थाने में गाड़ियां बेचने के नाम पर बीस लाख रुपये हड़पने पर एक दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में नई दिल्ली निवासी सैय्यद अरशद ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट निवासी इमरान मलिक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के जामिया नगर में अपने चाचा के पास रहता था। वहां पति- पत्नी पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करते थे। वह उनके संपर्क में आ गया। उसने दंपति से चार लाख कीमत पर दो मारुति डिजाइर कार खरीद ली, मगर दोनों गाड़ियां उसे ट्रांसफर नहीं की गई।

इसके बाद उसने दो फोरचूनर व एक फोर्ड गाड़ी का सौदा साढ़े पंद्रह लाख रुपये में कर लिया। दंपति ने यह कहकर उनसे पूरा पैसा ले लिया कि उन्हें किसी काम से झांसी जाना है, लौटकर गाड़ियां दे देंगे, मगर वह झांसी से लौटकर नहीं आए तो उन्होंने दंपति से संपर्क किया। दंपति ने यह कहकर झांसी बुलाया कि उन्हें पचास हजार रुपये की आवश्यकता है। वह झांसी आया और उन्होंने नवाबाद क्षेत्र में दंपति को पैसा दे दिया। इस बार फिर उनसे दिल्ली में गाड़ी देने की बात कही गई। इसके बाद से उनका दंपति से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट निवासी इमरान मलिक, जो खुद को रिपोर्टर बताता है, ने पहले भी झाँसी में कई लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है। गाड़िया बिकवाने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा चुका है। अपने आप को पत्रकार बताने वाला इमरान मलिक मीडिया की धमकी देकर लोगों को धमकाता रहा और जहां बस नहीं चला वहां परिवार की महिलाओं को पुलिस और जिला अधिकारी के पास भेज कर ज्ञापन दिलवा देता और कहला देता कि सूदखोर उसको परेशान कर रहे हैं। कई लोगों को तो अपने नवजात बच्चे की बीमारी का हवाला देखर ठगी की। कई लोगों ने जब उसकी तलाश और वसूली की कोशिश की तो इमरान मलिक झाँसी छोड़ कर कुछ महीनों के लिए अपने चाचा के पास दिल्ली चला गया और वहां भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया। अपने सहयोगी तथाकथित हिस्ट्रीशीटर पत्रकार जो अपने आप को दो न्यूज चैनलों का पत्रकार बताता है, उसके साथ एसएसपी से भी मिला और न्यूज़ चैनल का दबाव बनाया।

झांसी से आशीष कुमार की रिपोर्ट.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. sundar singh yadav

    December 3, 2014 at 11:36 am

    😮 😮

    kabar jordaar hai… jhansi me jitne bhi kate hai sabhi yahi tarika apna rhe hai….

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement