Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

टाइम्स नाऊ हिंदी चैनल आने से डर गए अर्नब गोस्वामी, देखिए गुलामी के बांड में क्या-क्या तुगलकी प्रावधान है!

साल 2019 में मीडिया जगत में सफल पहचान बनाने वाला रिपब्लिक भारत आजकल अपनी नई तुगलकी नीतियों के कारण चर्चा में बना हुआ है। रिपब्लिक भारत अपने तुगलकी एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट से पत्रकारों का शोषण करने की कवायद शुरू कर चुका है। कॉन्ट्रैक्ट को एकतरफा इस तरह से लिखा गया है कि पत्रकार चाहकर भी अपना बचाव नही कर सकते।

राष्ट्र सर्वोपरी कहने वाला एक बड़ा संस्थान रिपब्लिक भारत जो देश भक्ति का दम भरते नही थकता, वही चैनल आज देश के पत्रकारों को बंधुवा मज़दूर बनाने पर तुला हुआ है। आइए आपको बताते हैं रिपब्लिक भारत के कॉन्ट्रैक्ट में क्या लिखा हुआ है जिससे रिपब्लिक के पत्रकार इस कॉन्ट्रैक्ट का विरोध कर रहे हैं और लगातार रोज़ पत्रकार त्यागपत्र देने को मजबूर है। अभी तक लगभग 10 से 15 त्यागपत्र दिए जा चुके हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कॉन्ट्रैक्ट में क्या लिखा है-

रिपब्लिक भारत के तुगलकी कॉन्ट्रैक्ट में पत्रकार को नौकरी छोड़ते वक़्त संस्थान 90 दिनों का नोटिस पीरियड देगा। जो वरिष्ठ पत्रकार है वो 180 दिन यानी 6 महीनों का नोटिस पीरियड देंगे। इसके साथ ही संस्थान को छोड़ने के बाद 1 साल तक वह ऐसे किसी संस्थान में कार्य नही करेंगे जो रिपब्लिक भारत का प्रतिद्वंदी हो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

रिपब्लिक भारत के खिलाफ अगर कोई दावा ठोंकता है या रिपब्लिक भारत को नोटिस भेजता है और मानहानि का मुकदमा करता है तो संस्थान जांच करेगा। जिस पत्रकार के द्वारा गलती हुई है, वह पत्रकार खुद ही जुर्माने की राशि का भुगतान करेगा। साथ ही वकील भी मय हर्जे खर्चे के साथ खुद ही नियुक्त करेगा। रिपब्लिक भारत जब चाहेगा वह पत्रकार को बिना कोई वजह बताये टर्मिनेट कर सकता है और किसी भी प्रकार का भुगतान भी नहीं किया जाएगा

आपको बता दें इस तुगलकी फरमान का विरोध करने के कारण कई पत्रकार त्यागपत्र दे चुके हैं और लगातार त्यागपत्र देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जबसे मीडिया जगत में टाइम्स का हिंदी चैनल आने की घोषणा हुई है तभी से रिपब्लिक अपने कर्मचारियों को रोकने के लिए तरह तरह के पैंतरे आज़मा रहा है और इसी के चलते ही एकतरफा कॉन्ट्रैक्ट लाया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कांट्रैक्ट के मुताबिक नौकरी छोड़ने के बाद एक साल तक पत्रकार कहीं काम नहीं करेगा। सोचने वाली बात है कि अगर एक पत्रकार मीडिया जगत में काम नही करेगा तो वह क्या करेगा। क्या वह रिक्शा चलाएगा या सब्जी का ठेला लगाएगा, या फिर गरम तेल में पकोड़े तल कर बेचेगा? इसका भी ज़िक्र कॉन्ट्रैक्ट में करना चाहिए था। या फिर क्या एक साल तक रिपब्लिक भारत पत्रकार को भुगतान करेगा जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके? लेकिन रिपब्लिक भारत ने सिर्फ अपना हित ही सोचा। पत्रकारों का हित राष्ट्र के नाम पर ही छोड़ कर आंखे मूंद लिया है।

कॉन्ट्रैक्ट पर महाभारत छिड़ा हुआ है… इसलिए आज पूछता है भारत…

Advertisement. Scroll to continue reading.

1- क्या अर्णब गोस्वामी टाइम्स हिंदी के आने से डर गए है।

2- क्या देशभक्ति का दम भरते भरते पत्रकारों को बंधुआ मजदूर बनाएंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

3-क्या टाइम्स हिंदी की दहशत से रिपब्लिक भारत डरा हुआ है।

आगे की कथा पढ़ें….

Advertisement. Scroll to continue reading.

अर्णब के चैनल ने गुलामी के कांट्रैक्ट पर साइन कराने के लिए दबाव बनाने के वास्ते रोक दी सेलरी?

संबंधित खबरें-

अर्नब गोस्वामी तो अपने मीडियाकर्मियों का खून पीने पर आमादा है, ले आया गुलामी का बांड!

देखें रिपब्लिक भारत की तरफ से कर्मचारियों को क्या मेल भेजा गया है!

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement