Categories: आवाजाही

रोहित पोखरियाल भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल में Anchor/Producer बने

Share
Share the news

पत्रकार रोहित पोखरियाल ने अपनी नई पारी का ऐलान कर दिया है। रोहित पोखरियाल ने भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल में बतौर Anchor/Producer ज्वाइन किया है।

रोहित पोखरियाल इससे पहले जी हिंदुस्तान में एंकर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। चाहे up चुनाव में ग्राउंड एंकरिंग हो या दिल्ली जहांगीरपुरी दंगे हो रोहित ने अपनी तेज तर्रार एंकरिंग से सभी को प्रभावित किया।

रोहित को पत्रकारिता में लगभग 10 सालो का अनुभव है। रोहित पोखरियाल जी हिंदुस्तान, सहारा समय, Wion समेत कई चैनलों से जुड़े रहे हैं।

Latest 100 भड़ास