Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

एंकर रोहित पुनेठा की पत्रकार पत्नी का कोरोना से निधन, शादी और मृत्यु की तस्वीर देख भावुक हुए लोग

रोहित पुनेठा-

दुल्हन बना के लाया था और आज अपनी रश्मि को दुल्हन के रूप में ही विदा कर दिया हमेशा के लिए.. मुझे माफ कर देना रश्मि मैं तुम्हें बचा नहीं सका.. लेकिन सारी उम्र तुमसे सिर्फ तुम्हीं से प्यार करूंगा..

Advertisement. Scroll to continue reading.

वो निर्दयी जिसे लोग भगवान कहते हैं.. वो हाथ तो छुड़ा सकता है पर साथ नहीं.. मुझे पता है तुम मुझे और अथर्व को इतना प्यार करती हो कि कहीं जा ही नहीं सकती.. तुम्हारी मौजूदगी मैं महसूस कर सकता हूं.. पर अथर्व के सवालों के जवाब नहीं हैं मेरे पास।

सैकड़ों प्रतिक्रियाओं में से कुछ चुनिंदा देखें-

Rana yashwant- नियति बहुत निष्ठुर रही तुम्हारे साथ। असल में यह उसकी नाइंसाफ़ी थी। इस कठिन घड़ी में तुम जितनी मज़बूती से खड़े रहे, उदाहरण हो।अब तुम्हारे सामने बेटे के लिए माता और पिता दोनो की ज़िम्मेदारी निभाने की चुनौती है, लेकिन मैं विश्वास से कह रहा हूँ तुम वहाँ भी मिसाल गढ़ोगे। दिवंगत आत्मा को शांति मिले !!

Advertisement. Scroll to continue reading.

Akhilesh Pathak- ज्यादा कुछ भी बोलना बेमानी है। शब्द अपना अर्थ खो चुके हैं। ईश्वर आपको यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

Mukesh k gajendra- हे ईश्वर, अचानक ये कैसे हो गया भाई, बहुत ही दुखद, कुछ समझ नहीं आ रहा क्या लिखूं क्या कहूं? स्तब्ध हूं, निःशब्द हूं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Akshay singh gaur- बहुत दुखद! ये खबर किसी सदमे से कम नहीं है. यकीन नहीं हो रहा कि रश्मि आज हम सबके बीच नहीं है. रोहित भाई हिम्मत रखो. संकट का समय है. अथर्व को अब सबसे ज्यादा तुम्हारी ज़रूरत है. भगवान जहां भी हैं रश्मि को अपने चरणों में स्थान दें.

Neelam shukla devangan- Ufff वो शब्द ही नहीं जो इस दुखद घड़ी में बोला जा सके…बस भगवान आपको बहुत ताकत और साहस दे….क्योंकि अब अथर्व के पापा और मम्मी आप ही हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sugandha srivastava- इस बीमारी ने परिवार उजाड़ दिए है, रोहित आपके इस नुकसान की कोई भरपाई नहीं है, शब्द नहीं है लिखने के लिए.. हिम्मत नहीं है दोस्त. अपने आप को सम्भालो. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति दें.

Gaurav Bhardwaj- रोहित जी very sad to here about Rashmi. हम दोनों दिल्ली मीडिया चैनल S1 में इंटर्न रह चुके है साथ में!इस तरह उसके चले जाने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. ईश्वर आपको औऱ आपके परिवार को इस असीम क्षति को सहने की हिम्मत दे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Bilal pathan- भाई निशब्द हूँ. ये ऊपर वाला पता नहीं हम लोगो के साथ ऐसा क्यू कर रहा है. हमारे अपनो को हमसे जुदा कर रहा है. कल ही मैंने एक अपने को खोया है.
ऊपर वाला तुम्हें हिम्मत ताक़त दे.

Namita Sachdeva- So sad and Unfortunate…. May god give u all the Strength to deal with this Loss.. Although its easier said than done…. But Be strong Rohit punetha.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement