आजतक के एंकर रोहित सरदाना का निधन

Share the news

बहुत ही दुखद खबर है। आजतक के चर्चित एंकर और राइट विंग पत्रकार रोहित सरदाना की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि रोहित कोरोना से संक्रमित थे। मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती थे। डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। अचानक इसी दौरान इन्हें हार्ट अटैक आ गया और बचाया न जा सका।

रोहित के निधन की सूचना मिलते ही आजतक में मातम फैल गया है। किसी को इस मौत को लेकर यक़ीन नहीं हो रहा है।

कुछ प्रतिक्रियाएं देखें-

सुधीर चौधरी- अब से थोड़ी देर पहले @capt_ivane का फ़ोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। ये भगवान की नाइंसाफ़ी है.. ॐ शान्ति!

साक्षी जोशी- आज तक के एंकर रोहित सरदाना के निधन की खबर ने अंदर तक हिला दिया है। ये अत्यंत ही दुखद समाचार है। अब तक विश्वास नहीं हो पा रहा है। ये किसकी नज़र लग गई हमारे देश को। बस अभी निशब्द हूँ।

चित्रा त्रिपाठी- हँसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था @sardanarohit जी.
आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर. कुछ कहने को अब बचा ही नहीं.

राणा यशवंत- रोहित तुम सदमा दे गए यार! बहुत क़ाबू करने के बावजूद ऐसा लग रहा है कि शरीर काँप रहा है। ये ईश्वर की बहुत बड़ी नाइंसाफ़ी है!! ऊपर अगर कोई दुनिया है तो तुमको वहाँ सबसे शानदार जगह मिले। तुम ज़बरदस्त इंसान थे। इससे ज़्यादा अभी कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूँ। उफ़्फ़्फ़्फ़्फ़्फ़्फ़!!

श्याम मीरा सिंह : एंकर रोहित सरदाना नहीं रहे, कुछ देर पहले उन्हें अचानक cardiac arrest आया. हालांकि उनका कोविड का भी इलाज चल रहा लेकिन कोविड को लेकर वे लगभग कंट्रोल वाली स्थिति में थे. उनका इलाज Metro Multispecialty Hospital नोएडा में चल रहा था. उनकी दो प्यारी बच्चियां हैं, भगवान इन बच्चियों को हिम्मत बक्शे. किसी भी मुल्क, मजहब, जाति, नस्ल के बच्चे पिता का ‘न होना’ डिजर्व नहीं करते. पिता की अनुपस्थिति शायद ही भरे.

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “आजतक के एंकर रोहित सरदाना का निधन

  • PARAMENDRA MOHAN says:

    यशवंत जी राइट विंग शब्द हटा दें इस दुखद खबर से । प्लीज़ । विनम्र आग्रह है।

    Reply
  • Sharad Vaish says:

    RIP RohitJi. You will always be remembered as one of the best, transparent and brave news anchor. It is a very big loss not only to the channel but also to millions of your viewers.

    Reply
  • xxxxxxxx xxx says:

    राइट विंग पत्रकार का क्या मतलब है। आप जैसे तुच्छ लोग ही पत्रकारिता को बांट रहे हैं। किसी के निधन पर तो लिखने से पहले सोच लिया होता। या
    शर्मनाक

    Reply
  • Ajay dhawan says:

    बहन चोद अर्णव कब मरेगा। भोसडी वाले को मरना था। मादर चोद मोदी की गांड़ में घुसा हुआ है। है ईश्वर अगर तो कहीं है तो बहन के लौड़े अर्णव की मां चोद दे और यमराज इस गाँडू को ले जाए।

    Reply

Leave a Reply to Sharad Vaish Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *