Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

आरटीआई कार्यकर्ता को पुलिस से सूचना मांगना पड़ा भारी, सिपाही ने थाने में बंधक बना की मारपीट, गाली-गलौज

एक पुलिस वाले के सम्बन्ध में सूचना मांगने पर आरटीआई कार्यकर्ता मनीष कुमार सिंह को भदोही जिले के ओराई थाने में बुला कर प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है।

मनीष सिंह ने 24 जुलाई को थाना औराई में कार्यरत एक सिपाही जितेन्द्र यादव द्वारा एक व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने के समय घड़ी रख लेने की सम्भावना के मद्देनज़र सीओ औराई से आरटीआई में कुछ सूचनाएँ मांगी थीं।

<p>एक पुलिस वाले के सम्बन्ध में सूचना मांगने पर आरटीआई कार्यकर्ता मनीष कुमार सिंह को भदोही जिले के ओराई थाने में बुला कर प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है। <br /><br />मनीष सिंह ने 24 जुलाई को थाना औराई में कार्यरत एक सिपाही जितेन्द्र यादव द्वारा एक व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने के समय घड़ी रख लेने की सम्भावना के मद्देनज़र सीओ औराई से आरटीआई में कुछ सूचनाएँ मांगी थीं।</p>

एक पुलिस वाले के सम्बन्ध में सूचना मांगने पर आरटीआई कार्यकर्ता मनीष कुमार सिंह को भदोही जिले के ओराई थाने में बुला कर प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है।

मनीष सिंह ने 24 जुलाई को थाना औराई में कार्यरत एक सिपाही जितेन्द्र यादव द्वारा एक व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने के समय घड़ी रख लेने की सम्भावना के मद्देनज़र सीओ औराई से आरटीआई में कुछ सूचनाएँ मांगी थीं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सीओ औराई ने उन्हें इस सम्बन्ध में कार्यालय बुलाया था और जब 24 अगस्त को वे सीओ से मिलकर वापस जाने लगे तो जितेन्द्र यादव ने उन्हें थाने पर बुला कर अन्य पुलिसवालों के साथ गाली-गलौज की, मारा-पीटा, थाने में जबरदस्ती बैठा दिया और उनका मोबाईल छिन कर स्वीच आफ कर दिया।

बहुत मुश्किल से सीओ की जानकारी में बात आने पर उनकी जान बची। मनीष द्वारा यह प्रकरण बताये जाने पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने सीओ से बात कर घटना की पुष्टि की और उन्होंने आईजी जोन वाराणसी को पत्र लिख कर इसे अत्यंत गंभीर घटना बताते हुए इसमें तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आईजी जोन वाराणसी को लिखे पत्र की प्रतिः

सेवा में,
      पुलिस महानिरीक्षक,
      वाराणसी ज़ोन,
      वाराणसी। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

विषय- श्री मनीष कुमार सिंह,सूचना कार्यकर्ता,निवासी-ग्राम-गोतवां, पोस्ट-जमुआ बाजार, जिला-मीरजापुर, उत्तर प्रदेश को भदोही में आरटीआई मांगने पर पुलिस थाने में प्रताड़ित किये जाने 

महोदय,
      कृपया निवेदन है कि मैं अमिताभ ठाकुर निवासी 5/426, विराम खंड, गोमती नगर, लखनऊ हूँ और वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक, नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद पर कार्यरत हूँ. मैं यह पत्र आपको निजी हैसियत में एक आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुझे श्री मनीष कुमार सिंह, सूचना कार्यकर्ता, निवासी-ग्राम-गोतवां, पोश्ट-जमुआ बाजार, जिला-मीरजापुर, उत्तर प्रदेश मो० -9621800325, ईमेल- [email protected] द्वारा पुलिस अधीक्षक, संत रविदास नगर को प्रेषित पत्र संख्या-02/02 दिनांक 24.08.2014 की प्रति उनके द्वारा ईमेल के जरिये प्राप्त हुआ है. (पत्र की प्रति संलग्न). इस पत्र के अनुसार श्री मनीष सूचना कार्यकर्ता हैं जिन्होंने जन सूचना अधिकारी, कार्यालय सन्तरविदास नगर भदोही के यहाँ सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना प्राप्त करने हेतु पत्र संख्या 37 जनसूचना दिनांक-24/07/2014 द्वारा आवेदन किया था.

उन्हें उपरोक्त आवदेन पर सूचना प्रदान करने हेतु क्षेत्राधिकारी औराई कार्यालय से मो० नम्बर-8931057498 द्वारा दिनांक 23.08.2014 को फोन करके दिनांक 24.8.2014 को बुलाया गया. श्री मनीष दिनांक 24.08.2014 को समय लगभग 11.00 बजे क्षेत्राधिकारी औराई से मिले और क्षेत्राधिकारी औराई ने उनके आवेदन पत्र दिनांक 24.07.2014 पर की गयी कार्यवाही की मौखित जानकारी दी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आवेदनपत्र के अनुसार क्षेत्राधिकारी औराई से मिलकर जैसी ही वे उनके कार्यालय के बाहर आये तो वहा पर मौजूद एक पुलिसकर्मी श्री जितेन्द्र यादव मो० -8115960014 ने कहा कि तुमको थानाध्यक्ष औराई बुला रहे हैं, वहां थाने में पहुचते ही सिपाही श्री जितेन्द्र यादव उन्हें गाली देते हुए माट-पीट करने लगे और कहने लगे, बहुत बड़का पत्रकार बनता है, मेरे खिलाफ आरटीआई फाइल करता हैं चल तुझे मैं आज बताता हॅू. श्री जितेन्द्र यादव ने उन्हें ले जाकर कथित रूप से थाने में जबरदस्ती बैठा दिया और उनका  मोबाईल छिन कर स्वीच आफ कर दिया.

थानाध्यक्ष की अनुपस्थिती में उन्हें थाने में जबरजस्ती बैठाया गया और थाने के ज्यादातर पुलिसकर्मीयों द्वारा उन्हें भला-बुरा कहा गया. किसी तरह क्षेत्राधिकारी को सूचना होने पर उन्होने श्री मनीष को छुड़वाया और श्री जितेन्द्र यादव से उनका मोबाईल दिलवाया परन्तु क्षेत्राधिकारी औराई ने उक्त सिपाही के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की.
 
श्री मनीष का यह पत्र प्राप्त होने के बाद मैंने स्वयं श्री मनीष से फोन से बात की जिन्होंने पूरी घटना की मुझसे फोन पर पुष्टि की. फिर मैंने क्षेत्राधिकारी ओराई, जनपद संत रविदासनगर से उनके फोन पर बात की और उन्होंने मुझे भी यह कहा था कि श्री मनीष उनके पास एक आरटीआई प्रार्थनापत्र के सन्दर्भ में आये थे. उन्होंने मुझे यह भी कहा था कि उन्होंने अपने स्तर से श्री जीतेन्द्र से श्री मनीष को उनका मोबाइल वापस दिलवाया था और उन्हें अपने स्तर से श्री जीतेन्द्र को डांट-फटकार भी लगाई थी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उपरोक्त तथ्यों से प्रथमद्रष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि श्री मनीष की बातों में काफी कुछ तथ्यात्मक सच्चाई है. मैं निवेदन करना चाहूँगा कि यदि श्री मनीष की कही बातें सही हैं तो यह अपने आप में एक अत्यंत गंम्भीर घटना मानी जाएगी जहां एक व्यक्ति को एक पुलिसकर्मी द्वारा मात्र इस आधार पर प्रताड़ित किया गया कि उसने उस पुलिसवाले के खिलाफ आरटीआई मांगने की हिम्मत और गुस्ताखी की. यह भी कहना चाहूँगा कि यदि यह घटना सही है तो मात्र मोबाइल वापस दिलाया जाना और डांट-डपट किसी भी प्रकार से पर्याप्त नहीं माना जाएगा क्योंकि श्री मनीष ने जैसा कि मुझे भी फोन पर बताया कि श्री जीतेन्द्र ने थाने में बुला कर श्री मनीष को गाली-गलौज किया, उनसे माट-पीट की, उन्हें आरटीआई फाइल करने पर बुरी तरह जलील किया, थाने में जबरजस्ती बैठा दिया और उनका मोबाईल छिन कर स्वीच आफ कर दिया.

यदि जैसा श्री मनीष कह रहे हैं कि उन्हें थाने में जबरदस्ती बैठाया गया और थाने के ज्यादातर पुलिसकर्मीयों द्वारा उन्हें भला-बुरा कहा गया और वह भी मात्र इसलिए कि श्री मनीष ने एक पुलिसवाले के खिलाफ आरटीआई मांगने की गलती की थी तो यह अपने आप में अत्यंत ही गंभीर और व्यापक प्रश्न लिए प्रकरण है और यह मात्र श्री मनीष और श्री जीतेन्द्र का मामला नहीं है बल्कि पुलिस और प्रशासन के कुछ अधिकारियों द्वारा इस प्रकार का आरटीआई मांगने वाले को प्रताड़ित करने, उनके साथ आपराधिक कृत्य करने और सीधे-सीधे अपने पद का दुरुपयोग कर ऐसा कुकृत्य करने के व्यापक प्रश्नों से जुड़ा प्रकरण है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अतः मैं आपसे निवेदन करूँगा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कम से कम अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से कराते हुए मामले में श्री मनीष कुमार सिंह को न्याय दिलाने की कृपा करें ताकि इस के माध्यम से लोगों में सही सन्देश जाए और पुनः कोई पुलिसकर्मी अपनी राजकीय सत्ता अथवा अपने शासकीय अधिकारों का दुरुपयोग करने का अनुचित कृत्य ना कर सके.

पत्र संख्या- AT/Insurance/HZG
दिनांक- 04/08/2014

Advertisement. Scroll to continue reading.

भवदीय,

(अमिताभ ठाकुर)
5/426, विराम खंड,
गोमती नगर, लखनऊ
#094155-34526

Advertisement. Scroll to continue reading.

XXXXXX

पत्र संख्या-02/02 दिनांक 24.08.2014

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रेषक- मनीष कुमार सिंह, सूचना कार्यकर्ता एवं संवाददाता जनवार्ता हिन्दी दैनिक, निवासी-ग्राम-गोतवां, पोस्ट- जमुआ बाजार, जिला-मीरजापुर, उत्तर प्रदेश, पिन-231314 मो- 9621800325, ईमेल- [email protected]

सेवा में
      पुलिस अधीक्षक,
      सन्तरविदास नगर, भदोही।

Advertisement. Scroll to continue reading.

विषय- क्षेत्राधिकारी औराई कार्यालय बुलाकर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के सम्बन्ध में।

महोदय,
      निवेदन है कि प्रार्थी सूचना कार्यकर्ता है प्रार्थी ने जन सूचना अधिकारी, कार्यालय सन्तरविदास नगर भदोही के यहाँ सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना प्राप्त करने हेतु पत्र संख्या 37 जनसूचना दिनांक-24/07/2014 द्वारा आवेदन किया हुआ है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रार्थी के उपरोक्त आवदेन पर सूचना प्रदान करने हेतु क्षेत्राधिकारी औराई कार्यालय से मो० नम्बर-8931057498 द्वारा दिनांक 23.08.2014 को फोन करके आज दिनांक-24.8.2014 को बुलाया गया। प्रार्थी आज दिनांक 24.08.2014 को समय लगभग 11.00 बजे क्षेत्राधिकारी औराई से मिला और क्षेत्राधिकारी औराई ने मेरे आवेदन पत्र दिनांक 24.07.2014 पर की गयी कार्यवाही की मौखित जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी औराई से मिलकर जैसी ही मैं उनके कार्यालय के बाहर आया तो वहा पर मौजूद एक पुलिसकर्मी जितेन्द्र यादव मो० -8115960014 ने कहा की तुमको थानाध्यक्ष औराई बुला रहे हैं चल के मिल लिजिए, तो मैंने जीतेन्द्र यादव से कहा कि चलिए मैं अपनी मोटरसाइकिल से आता हूँ, तो जितेन्द्र यादव ने कहा की नही क्षेत्राधिकारी औराई कार्यालय के पिछे से ही एक शॉर्टकट रास्ता हैं इधर से चलिए। क्षेत्राधिकारी औराई कार्यालय के पीछे पहुंचते की सिपाही जितेन्द्र यादव मुझे गाली देते हुए माट-पीट करने लगा और कहने लगा बहुत बड़का पत्रकार बनता हैं मेरे खिलाफ आरटीआई फाइल करता हैं चल तुझे मैं आज बताता हॅू।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जितेन्द्र यादव ने मुझे ले जाकर थाने में जबरजस्ती बैठा दिया और मेरा मोबाईल छिन कर स्विच ऑफ कर दिया। थानाध्यक्ष की अनुपस्थिती में मुझे थाने में जबरजस्ती बैठाया गया और थाने के ज्यादातर पुलिसकर्मियों द्वारा मुझे भला-बुरा कहा गया। किसी तरह क्षेत्राधिकारी को सूचना होने पर उन्होने मुझे छुड़वाया और जितेन्द्र यादव से मेरा मोबाईल दिलवाया। परन्तु मेरे द्वारा क्षेत्राधिकारी औराई से अनुरोध करने के बाद भी उन्होने उक्त सिपाही के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।

सिपाही जितेन्द यादव ने प्रार्थी से साथ मार-पीट की जिसके लिए धारा 323 भा0द0स0, गाली-गलौझ जिसके लिए-504 भा0द0स0, धमकी जिसके लिए धारा 506 भा0द0स0, जबरजस्ती बिना कारण थाने में बन्धक बनाये रखना जिसके लिए धारा 362 भा0द0स0, द्वारा अपने पद का गलत इस्तेमाल करना धारा 166 भा0द0स0 व पुलिस सेवा नियमावली के तहत दोषी हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अतः दोषी के खिलाफ उपर्युक्त व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही करने की कृपा करें।

प्रार्थी

Advertisement. Scroll to continue reading.

(मनीष कुमार सिंह)

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. BHIM SEN

    October 6, 2019 at 1:01 pm

    ठीक मनीष कुमार सिंह जैसा बर्ताव मेरे साथ भी हो रहा है मैंने भी जिला अधिकारी महोदय से लेखपाल की भ्रष्टाचार व फोन पर लेखपाल द्वारा अभद्रता से संबंधित शिकायत की थी उसकी शिकायत का किसी प्रकार से कोई निस्तारण नहीं किया बल्कि थाना उमेदपुर भूटा बरेली के पुलिस प्रशासन द्वारा मुझे काफी पीड़ित किया गया तब मैंने दिनांक 3 अप्रैल 2019 को आरटीआई के तहत की गई कार्रवाई की सूचना मांगी जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा और अधिक मानसिक एवं शारीरिक पीड़ा पहुंचाई गई इस संबंध में 12 फरवरी 2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां थाना उमेदपुर भूटा बरेली पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत की गई जिसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई यह देखकर दिनांक 17 मई 2019 को द्वितीय अपील राज्य सूचना आयोग में भेजे जाने से बौखलाए दरोगा श्री हरकेश सिंह जो वर्तमान समय में थाना उमेदपुर भुता बरेली में तैनात है द्वारा लेखपाल श्री जितेंद्र कुमार के माध्यम से फर्जी एफ आई आर 12 जुलाई सन 2019 दर्ज को कराई गई जिसमें मुझ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया क्योंकि राज्य सूचना आयोग से दोनों नोटिस आ चुके हैं जिसमें हरकेश सिंह दरोगा जी बार-बार मुझसे जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं मेरे पास पुलिस तथा लेखपाल की दबंगई के काफी वीडियो ऑडियो रिकॉर्डर है जिन्हें कोई अधिकारी देखने व सुनने को तैयार नहीं है अतः आपसे निवेदन है कि मेरी सच्चाई जानने की कोशिश की जाए ,धन्यवाद! भीमसेन- (प्रबंधक )श्याम प्यारी आसे राम जूनियर हाई स्कूल भुता बरेली स्थाई पता ग्राम सरकड़ा पोस्ट केसरपुर जिला व तहसील बरेली मोबाइल नंबर 97585 92446

    • Sanjay

      March 19, 2022 at 10:08 pm

      हमने तो पुलिस नहीं सुन रही है उनके वरिष्ठ अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो आप कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं मानवाधिकार आयोग पर शिकायत कर सकते हैं और उसके साथ ही मानवाधिकार आयोग से संबंधित सभी अधिकारियों पर आरटीआई लगा सकते हैं यदि आपके पास सबूत है तो आप पुलिस के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा सकते हैं हालांकि थाने में नहीं होगा कोर्ट की मदद से होगा लेकिन आप करवा सकते हैं

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement