Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

नईदुनिया इंदौर में रूमनी घोष को फिर मिला सिटी का जिम्मा, आक्रामक रवैये से कई रिपोर्टर परेशान

नईदुनिया इंदौर में बतौर न्यूज एडीटर (सिटी) रूमनी घोष ने वापसी की है. वे रोज रिपोर्टर्स की मार्निंग मीटिंग और शाम को डेस्क कर्मियों की मीटिंग ले रही हैं और अपना पूरा दबदबा दिखा रही हैं. तीन साल पहले दैनिक भास्कर से हटाई गईं रुमनी को श्रवण गर्ग नईदुनिया में ले आए. दिलीप ठाकुर के स्थान पर सिटी चीफ बनाई गईं रूमनी को दो साल बाद पद से हटाकर भोपाल भेज दिया गया. वहां दो महीने के बाद प्रबंधन ने उन्हें वापस बुला लिया.

<p>नईदुनिया इंदौर में बतौर न्यूज एडीटर (सिटी) रूमनी घोष ने वापसी की है. वे रोज रिपोर्टर्स की मार्निंग मीटिंग और शाम को डेस्क कर्मियों की मीटिंग ले रही हैं और अपना पूरा दबदबा दिखा रही हैं. तीन साल पहले दैनिक भास्कर से हटाई गईं रुमनी को श्रवण गर्ग नईदुनिया में ले आए. दिलीप ठाकुर के स्थान पर सिटी चीफ बनाई गईं रूमनी को दो साल बाद पद से हटाकर भोपाल भेज दिया गया. वहां दो महीने के बाद प्रबंधन ने उन्हें वापस बुला लिया.</p>

नईदुनिया इंदौर में बतौर न्यूज एडीटर (सिटी) रूमनी घोष ने वापसी की है. वे रोज रिपोर्टर्स की मार्निंग मीटिंग और शाम को डेस्क कर्मियों की मीटिंग ले रही हैं और अपना पूरा दबदबा दिखा रही हैं. तीन साल पहले दैनिक भास्कर से हटाई गईं रुमनी को श्रवण गर्ग नईदुनिया में ले आए. दिलीप ठाकुर के स्थान पर सिटी चीफ बनाई गईं रूमनी को दो साल बाद पद से हटाकर भोपाल भेज दिया गया. वहां दो महीने के बाद प्रबंधन ने उन्हें वापस बुला लिया.

उन्हें इंदौर में मालवा निमाड़ का काम देखने को कहा गया. बाद में उन्हें इस काम से भी अलग कर दिया गया. श्रवण गर्ग की नईदुनिया से विदाई के बाद रूमनी को एक बार फिर सिटी की वर्किंग में शामिल किया गया है. दूसरी बार सिटी में आने का मौका मिलने के बाद रूमनी काफी एक्टिव हो गई हैं. वे पहले दिन से ही आक्रमक रुख अपनाए हुए हैं. वहीं कुछ रिपोर्टर इन दिनों रूमनी के आक्रामक व्यवहार से काफी परेशान हैं. ये लोग नईदुनिया छोडने का मन बना चुके हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. shorit

    December 18, 2014 at 9:03 am

    she is a brilliant reporter and team leader. her behavior is very helpful so this news is wrong and manipulated by someone dishonest worker.

  2. anil jain

    December 18, 2014 at 10:43 am

    रूमनी घोष का व्यवहार कितना घटिया है यह उनके साथ काम करने वाले या कर चुके लोग ही बता सकते है। वे बहुत घटिया भाषा मे बात करती है और झुठ भी बोलती है।

  3. pradeep jain

    December 20, 2014 at 4:55 am

    she is not a team leader. She is a shouter and asks her reporters to bring a story which does not exists. Very sad that an enthusiastic reporter turned into a hollow city chief. Who is responsible? I think system is responsible for it which turned and shaped her carrier this way. She lacks the depth which is required for this post. Spending much time in the office can never earn plus points.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement