Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

घोटालेबाज़ प्रफुल्ल महेश्वरी की गिरफ्तारी की माँग को लेकर जोरदार प्रदर्शन की तैयारी

नयी दिल्ली : एन.बी.प्लांटेशन के नाम पर जनता के हजारों करोडों रुपए के घोटालेबाज, बैंक से धोखाधडी तथा अन्य कई भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त रहे पूर्व सांसद प्रफुल्ल कुमार महेश्वरी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पत्रकारों, गैर-पत्रकारों, साहित्यकारों, लेखकों, ट्रेड यूनियनों, सामाजिक संगठनों, एवं राजनीतिक दलों से जुडे बुद्धिजीवियों ने संसद के बजट सत्र मे जोरदार प्रदर्श करने का निर्णय लिया है.

<p>नयी दिल्ली : एन.बी.प्लांटेशन के नाम पर जनता के हजारों करोडों रुपए के घोटालेबाज, बैंक से धोखाधडी तथा अन्य कई भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त रहे पूर्व सांसद प्रफुल्ल कुमार महेश्वरी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पत्रकारों, गैर-पत्रकारों, साहित्यकारों, लेखकों, ट्रेड यूनियनों, सामाजिक संगठनों, एवं राजनीतिक दलों से जुडे बुद्धिजीवियों ने संसद के बजट सत्र मे जोरदार प्रदर्श करने का निर्णय लिया है.</p>

नयी दिल्ली : एन.बी.प्लांटेशन के नाम पर जनता के हजारों करोडों रुपए के घोटालेबाज, बैंक से धोखाधडी तथा अन्य कई भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त रहे पूर्व सांसद प्रफुल्ल कुमार महेश्वरी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पत्रकारों, गैर-पत्रकारों, साहित्यकारों, लेखकों, ट्रेड यूनियनों, सामाजिक संगठनों, एवं राजनीतिक दलों से जुडे बुद्धिजीवियों ने संसद के बजट सत्र मे जोरदार प्रदर्श करने का निर्णय लिया है.

यू.एन.आई. बचाओ अभियान के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से पत्रकार ,साहित्यकार ,लेखक ,ट्रेड यूनियन , सामाजिक संगठन एव राजनीतिक दल से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे | इसी माँग को लेकर 25 फरवरी 2013 को यू एन आई मुख्यालय एव आई एन एस बिल्डिंग , दो मार्च 2014 को कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के आवास 10 जनपथ तथा दो दिसंबर 2014 को संसद के समक्ष जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया गया था | प्रदर्शनकारी समाचार एजेंसी यू.एन.आई. पर श्री विश्वास त्रिपाठी के अवैध कब्जे को लेकर काफ़ी उत्तेजित थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अभियान के संयोजक डा0 आर.के.रमन.एव प्रवक्ता सनंत सिंह ने आज यहा यह जानकारी दी | उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम की अगुवाई यू.एन.आई. के वरिष्ठ पत्रकार डा0 समरेन्द्र पाठक करेंगे| उन्होंने कहा कि इस मौके पर यू.एन.आई. उर्दू सेवा में कार्यरत रहे दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार एम.ए.आलगीर को भावभीनी श्रदांजलि अर्पित की जायेगी|

डा0 रमन ने कहा कि यह संस्था आज पूर्व चेयरमेन एवं एन.बी.प्लांटेशन के नाम पर जनता के हजारों करोड रुपए के घोटालेबाज, बैंक से धोखाधडी तथा अन्य कई भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त रहे पूर्व सांसद प्रफुल्ल कुमार महेश्वरी की वजह से माफियाओ के चंगुल में है , जबकि अभिव्यक्ति की आजादी को सशक्त बनाने के लिए देश के प्रथम प्रधानमंेत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की संसद में की गई एक घोषणा के तहत पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री डाक्टर बी.सी.राय की अध्यक्षता में गठित एक समिति की रिपोर्ट के आधार पर 21 मार्च 1961 को यू.एन.आई. की स्थापना की गई थी | उन्होंने कहा कि चिट फंड घोटाले में देश की कई प्रमुख हस्तियां सलाखों के पीछे है , लेकिन नव भारत भोपाल संस्करण के मालिक श्री महेश्वरी कई घोटालों में शामिल होने के बावजूद खुले घूम रहे है|

Advertisement. Scroll to continue reading.

Massive demonstration to be held demanding arrest of ex M.P Prafull Maheshwari

Advertisement. Scroll to continue reading.

New Delhi –Scribes, non editorial staff, litterateurs, writers, trader unions, social organizations and intellectuals associated with different political parties would stage a massive demonstration before Parliament during the budget session demanding arrest of former MP Prafull Kumar Maheshwari in connection with corruption and gross financial irregularities including embezzlement of crores of public money in the name of N.B.Plantation, fraud with the banks and other irregularities.

The decision for the demonstration was taken by the Save UNI Movement to save the prestigious organization from the clutches of land mafias and goons. Save UNI Movement, striving since long to rescue the news agency from further death, is getting wide support from various corners and cross sections of the society.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Apart from journalists and non editorial staff across the country, the intellectuals including litterateurs, writers, representatives of trade unions, social organizations and that of political parties would participate in the demonstration in the noble movement.

Earlier save UNI Movement had staged massive demonstration in support of the said demands before UNI headquarter and INS building on February 25, 2013, in front of the residence of Congress President Sonia Gandhi on March 2, 2014 and at Jantar Mantar on December 2, 2014. The agitationists were aggressive with the illegal hold of one Mr Vishwas Tripathi on UNI

Advertisement. Scroll to continue reading.

Convener of the movement Dr. R. K. Raman and spokesperson Sanant Singh said here today that the movement would be led by a senior journalist of UNI Dr Samrendra Pathak and homage would be paid to Mr M. A. Alamgir , a senior journalist of UNI urdu who died due to the callousness of the UNI management which is under illegal control of Vishwas Tripathi.

Dr Raman said that the prestigious news agency UNI has been illegally captured and is under the clutches of Mafias due to the connivance of the its former chairman Prafull Kumar Maheshwari, guilty of embezzling crores of rupees of common people in the name of N.B. Plantation, accused of committing fraud with bank. Dr Raman said that several prominent personalities of the country were behind the bars for their complicity in different chit fund scam whereas the owner of Bhopal, edition of Navbharat Prafull Kumar Maheshwari is still roaming free despite being neck deep involved in several such cases related to corruption and gross financial irregularities.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Spokesperson
Sanant Singh

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. umesh shukla

    February 17, 2016 at 4:53 am

    NB plantation men hazaron ka paisa duba lekin ink nideshakon par koi karrvai na hona ashchary ki baat hai,in par karrvai ho aur niveshakon ka paisa lautaya jaaye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement