Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

जागरण की चाल नाकाम, राज्यपाल बोले- ”यस आई नो, आपकी डीएम अच्छा काम करती हैं”

बुलंदशहर में राज्यपाल से मिलकर डीएम बी. चन्द्रकला के सेल्फी प्रकरण को एक बार फिर से हवा देने की दैनिक जागरण की चाल आज उस समय नाकाम हो गयी, जब राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा, “यस आई नो, आपकी डीएम अच्छा काम करती हैं।” उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रामनाईक आज बुलंदशहर के खुर्जा स्थित एनआरईसी कालेज के बार्षिकोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट पहुँचे थे।

<p>बुलंदशहर में राज्यपाल से मिलकर डीएम बी. चन्द्रकला के सेल्फी प्रकरण को एक बार फिर से हवा देने की दैनिक जागरण की चाल आज उस समय नाकाम हो गयी, जब राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा, "यस आई नो, आपकी डीएम अच्छा काम करती हैं।'' उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रामनाईक आज बुलंदशहर के खुर्जा स्थित एनआरईसी कालेज के बार्षिकोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट पहुँचे थे।</p>

बुलंदशहर में राज्यपाल से मिलकर डीएम बी. चन्द्रकला के सेल्फी प्रकरण को एक बार फिर से हवा देने की दैनिक जागरण की चाल आज उस समय नाकाम हो गयी, जब राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा, “यस आई नो, आपकी डीएम अच्छा काम करती हैं।” उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रामनाईक आज बुलंदशहर के खुर्जा स्थित एनआरईसी कालेज के बार्षिकोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट पहुँचे थे।

दरअसल, डीएम बी0 चन्द्रकला के सेल्फी प्रकरण पर दैनिक जागरण बीते 20 दिनों से पीत पत्रकारिता कर रहा है। जागरण के एक से दो पन्ने केवल डीएम के विरोध की फर्जी खबरों से भरे होते है। एक तरह से जागरण ने सरकारी सब्सिडी के कागज के अखबार को डीएम से अपनी निजी रंजिश के पोस्टर में तब्दील कर दिया है। बीते दिनों ऐसे भी फोटो जागरण में डीएम के विरोध के बहाने छपे है जो बाकी अखबारों में किसी और मुद्दों से संबधित थे। दैनिक जागरण ने डीएम संग जबरन सेल्फी प्रकरण में आरोपी की हिमायत करते हुए डीएम पर दबाब बनाया था और पूरे मामले को साम्प्रदायिक तूल देने की कोशिश की थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस मामले पर दैनिक जागरण के ब्यूरोचीफ सुमनलाल कर्ण ने अपने कृत्य का विस्तार करते हुए आज राज्यपाल से मिलने का समय लिया और दो बुजुर्ग और दो-तीन असक्रिय पत्रकारों के साथ राज्यपाल से डीएम का विरोध करते हुए मिले। जिले में चल रही पीत पत्रकारिता के विरोध यूएनआई संवाददाता कुँवर मुहम्मद शोएब और ईटीवी संवाददाता नरेन्द्र प्रताप के संयुक्त नेतृत्व में इलैक्ट्रोनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। जागरण की करतूतों की फाइल जब राज्यपाल को सौंपी गयी तो राज्यपाल के मुँह से निकला- यस आई नो, आपकी डीएम अच्छा काम करती हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि दैनिक जागरण जनता में मीडिया के खिलाफ जहर भरने का काम कर रहा है। दैनिक जागरण के कृत्यों से अच्छा काम करने वाले पत्रकार भी जनता के बीच ताने सुन रहे है और बिना वजह के प्रताड़ित हो रहे है। डीएम से निजी रंजिश को जागरण ने पत्रकारों को बदनाम करने का जरिया बना रखा है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इस मामले में समुचित कार्रवाई का अनुरोध किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा कि वह इस फाइल पर अपना कवरिंग लेटर लगाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजेंगे और साथ ही यह संस्तुति भी करेंगे कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाये जिससे अच्छे अधिकारी बैखौफ होकर अपना काम कर सके।  प्रतिनिधिमंडल में यूएनआई से कुँवर मुहम्मद शोएब, ईटीवी से नरेन्द्र प्रताप, न्यूज नेशन से नदीम खान, आईबीएन-7 से तुषार तिवारी, समाचार प्लस से कपिल शर्मा, हिन्दुस्तान से उस्मान, श्री-न्यूज से अली शरर, अर्लीमॉर्निग समाचार पत्र के ब्यूरोचीफ जहीर खान, न्यूज वर्ल्ड इंडिया से समीर अली, बुलंद सुनामी के ब्यूरोचीफ विक्रम भटनागर, बुलंदशहर केसरी के संपादक आकाश शर्मा, पंजाब केसरी के ब्यूरोचीफ इकबाल सैफी, न्यूज वर्ल्ड के ब्यूरोचीफ साजिद सैफी और न्यूज वर्ल्ड इंडिया के संपादक और सामाजिक कार्यकर्ता और चक्रपाणि ‘चक्र’ शामिल थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. मुनेश कुमार

    February 21, 2016 at 3:19 pm

    मिलना जागरण समेत अन्य पत्रकारों को था। भनक लगी और फील्डिंग जुटाने में एक चैनल का पत्रकार जुट गया। जिस कॉलेज में राज्यपाल आये, उसमे बाकी सब पत्रकारगण तो लगभग शांत थे, यही पत्रकार ज्यादा अंदर बाहर चक्कर लगा रहा था। दैनिक जागरण के पक्ष में जो पत्रकार राज्यपाल से मिले, उनका विरोध केवल एक खबर पर मुकदमा करने को लेकर था। लेकिन यह पत्रकार मुद्दे को भटकाकर बार बार नारी अस्मिता से जोड़ रहा है। डीएम को निशक्त बताकर अखबार को नारी विरोधी बता रहा है। यशवंत जी आप 3 फ़रवरी से अबतक की जागरण बुलंदशहर की खबर पढ़िए, उसमे जागरण ने भी सेल्फ़ी लेना गलत ठहराया है। लेकिन उन शब्दों को दबवाकर यह पत्रकार नारी अस्मिता के पीछे है। सवाल है कि जिस पत्रकार के घर अनजान मर्दों को भेजने की धमकी दी गयी, उस पत्रकार की माँ बहन की अस्मिता नहीं है क्या सर? और जो महिला गैर मर्द भेजने की धमकी देती हैं क्या वो निशक्त हैं? अगर उनके पास गैर मर्द थे तो सेल्फ़ी लेने वाला एक युवक कैसे नहीं रूका? श्रीमान जी आपके यहाँ ऊपर छपा पूरा आलेख पड़ा उसमे भी वहीँ रो पीट रहा है। संपादक जी, आधार नहीं होने की वजह से जब उसके चैनल में खबर कम चल रही है तो वह अपनी भड़ास निकालने के लिये आपका इस्तमाल कर रहा है। आप भी प्रकरण को गंभीरता से देखिये, अगर मानदंडों पर गलत लगे तो आप कुछ भी करिये और करवाइये।। अंत तक विरोध मुकदमे का है, सेल्फ़ी में सजा देने का काम पुलिस का और खबर लिखने का पत्रकारों का। लेकिन एक चापलूस ने मुद्दे को भटकाकर कुछ लोगों को गुमराह कर दिया है।।

  2. Vikram singh

    February 21, 2016 at 11:29 pm

    Bulandshahr main jo dalali kare, prashasan ki chatukarita kare, adhiikariyon ke sath selfie khichwae , chaklaghar chalane waliyon se mahina le,thekedaron se,bda ke JE aadiyon se ugaahi kare paise de de kar channel laane wale patrakar, jo prashasan ke chakutikarita kiye bina khabar chaape, khabar chalaye, tv channels k head office main kaam kiye hue log,aaj tak samay news 24 main kaam karne wale patrakaar asakriya

  3. Bhuvnesh mathuriya

    February 22, 2016 at 3:36 pm

    Jo ho raha hai achha ho raha hai

  4. Arun Chaudhary

    February 22, 2016 at 5:34 pm

    यशवंत जी जिन लोगों को अपने साथ लेकर डीएम की पैरवी राज्यपाल से इस महान पत्रकार ने की है और जिनको ब्यूरो चीफ का तमगा दिया है और संवाददाता जैसे अलंकार दे रहा है उनमे से ज्यादातर तो पत्रकारिता का क भी नहीं जानते, बुलंदशहर के वास्तविक पत्रकार इनके पुराने कामों से अच्छी तरह से वाकिफ है। कोई बाजारों में चप्पल और चूड़ी बेचता था तो कोई बसों में फिल्टर पानी की बोतले तो कोई गुप्त रोग की दवाई बेचता है। ऐसे लोगों ने ही तो पत्रकारिता को गर्त में पहुंचा दिया है। कृपया जो नाम दिए है आप इनके वारे में अपने सूत्रों से जानकारी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement