Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

‘साधना न्यूज’ ने निवेश के लिए अब ‘लोकायत’ को फांसा

साधना न्यूज के चक्कर में जो फंसता है, वो बाद में रोता है. बावजूद इसके, फंसने वालों की कमी नहीं है. कुछ महीनों पहले भोपाल की एक पार्टी का काफी पैसा साधना न्यूज में फंस गया था. यही नहीं, निवेश करने वाली पार्टी के लोगों का स्टिंग आपरेशन भी करने की तैयारी साधना वालों ने कर रखी थी ताकि वे जब पैसे मांगें तो उन्हें ये स्टिंग दिखा दिया जाए. इसके लिए एक कालगर्ल को एंकर बनाकर होटल में भेजा गया था. लेकिन निवेश करने वाला एलर्ट हो चुका था, इस कारण बच गया था. बाद में उसका काफी पैसा साधना में फंसा रह गया.

<p>साधना न्यूज के चक्कर में जो फंसता है, वो बाद में रोता है. बावजूद इसके, फंसने वालों की कमी नहीं है. कुछ महीनों पहले भोपाल की एक पार्टी का काफी पैसा साधना न्यूज में फंस गया था. यही नहीं, निवेश करने वाली पार्टी के लोगों का स्टिंग आपरेशन भी करने की तैयारी साधना वालों ने कर रखी थी ताकि वे जब पैसे मांगें तो उन्हें ये स्टिंग दिखा दिया जाए. इसके लिए एक कालगर्ल को एंकर बनाकर होटल में भेजा गया था. लेकिन निवेश करने वाला एलर्ट हो चुका था, इस कारण बच गया था. बाद में उसका काफी पैसा साधना में फंसा रह गया.</p>

साधना न्यूज के चक्कर में जो फंसता है, वो बाद में रोता है. बावजूद इसके, फंसने वालों की कमी नहीं है. कुछ महीनों पहले भोपाल की एक पार्टी का काफी पैसा साधना न्यूज में फंस गया था. यही नहीं, निवेश करने वाली पार्टी के लोगों का स्टिंग आपरेशन भी करने की तैयारी साधना वालों ने कर रखी थी ताकि वे जब पैसे मांगें तो उन्हें ये स्टिंग दिखा दिया जाए. इसके लिए एक कालगर्ल को एंकर बनाकर होटल में भेजा गया था. लेकिन निवेश करने वाला एलर्ट हो चुका था, इस कारण बच गया था. बाद में उसका काफी पैसा साधना में फंसा रह गया.

ताजी सूचना ये आ रही है कि एक नई पार्टी साधना न्यूज में निवेश करने जा रही है. साधना न्यूज आ रही खबर के मुताबिक साधना न्यूज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय लोकायत ने निवेश किया है. चैनल में राष्ट्रीय लोकायत की क्या भूमिका रहेगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक राष्ट्रीय लोकायत अब प्रिंट के बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपनी दखल देने जा रहा है. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

दिल्‍ली से प्रकाशित राष्‍ट्रीय समाचार पाक्षिक ‘लोकायत’ हिंन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में निकलती है. इसके समूह संपादक एम.के. तिवारी काफी सालों से इलेक्ट्रानिक मीडिया में आने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने 2011 में भी साधना चैनल में निवेश करने का मन बनाया था, लेकिन उस समय उनकी बात नहीं बन पाई थी, तीन साल के इंतजार के बाद साधना प्रबंधन से लोकायत के बीच आपसी समझौता हो गया है.  बताया यह भी जा रहा है कि लोकायत प्रबंधन ने सिर्फ छत्तीसगढ़ को लेकर समझौता किया है, अभी उनका मध्यप्रदेश में कोई दखल नहीं रहेगा. राष्‍ट्रीय समाचार पाक्षिक ‘लोकायत’ छत्तीसगढ़ बेस कई प्रोग्राम लेकर आने वाला है, जिसे जल्द ही साधना न्यूज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पर लांच करने की तैयारी चल रही है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Mayank jain

    October 25, 2016 at 4:14 pm

    Chutiye mera naam Mayank jain hai aur mene liya hai ye channel smja……!!aur aab aese rumours tune likhe naa Tera video chaluga ……!!

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement